दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी चोर गिरफ्तार


अनूपपुर

असीम अती पिता मुख्तार अती उम्र 38 वर्ष ग्राम पकरिहा श्रमिक नगर थाना कोतमा जिला अनूपपुर ने 17 फरवरी 2025 को थाना में रिपोर्ट किया कि सेमरिहा चौराहा के पास मनसुख लाल अगरिया के किराये के मकान में अती पोल्ट्री ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित कर रहा है, उक्त दुकान में दिनांक 16 फरवरी 2025 की दरम्यानी रात्रि को पीछे दीवाल में सेंधमारी कर करीबन 8 हजार रुपये दुकान के बिक्री की राशि लोहे के बक्से में रखा था, बक्से से चोरी कर भाग गए संदेह है की शीतल अगरिया अपने साथियो के साथ चोरी किया हैं रिपोर्ट पर अपराध क्र. 61/2025 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान संदेही शीतल अगरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर शीतल अगरिया पिठा लल्लू अगरिया 19 वर्ष, सुन्दर यादव उर्फ टिक्कू यादव पिता रामविशाल यादव 27 वर्ष, अजीत पाव पिता लखन पाठ उम्र 22 वर्ष सभी निवासी रजबांध थाना बुढार जिला शहडोल के साथ मुर्गा पार्टी करने के लिए पैसा चोरी करना छीनी हथौड़ी से दुकान के पीछे की दीवाल तोड़कर लाकर से पैसा चोरी करना बताया। तीनो आरोपियो को पकड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाने वाला सामान छीनी हथौडी, चोरी के 2000 रूपये आरोपी उपरोक्त से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।


 

अवैध पशु तस्करी पर 4 लाख के 24 मवेशी जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिलपुर में आम के पेड़ के नीचे कुछ बाहरी व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से मवेशियों को बांधकर रखा गया है। सूचना पर मौके से कोतमा पुलिस पहुंची तो 24 नग मवेशी भैंस पड़ा को आम के पेड़ के नीचे ग्राम सिलपुर में बांधकर रख पाया गया था, जिसका कोई स्वामी मौके पर उपस्थित नहीं मिला। अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उक्त 24 नग मवेशी पड़ा को बिना चारा पानी के बांध कर रख पाया गया, जिसे मौके से जप्त किया गया, जप्त मवेशियों की कीमत 4 लाख बताई जा रही हैं। अपराध धारा 11 घ, पशु क्रूरता अधिनियम, 6, 6 क, 6 ख (1) 9, 10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पाए जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 64/25 कायम कर विवेचना में लिया गया। 

कुत्तों के हमले से नर चीतल की मौत, किया गया दाह संस्कार


अनूपपुर

जिले के राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र अंतर्गत पटना बीट के जंगल में दोपहर, आवारा कुत्तों के द्वारा 3 वर्ष उम्र के नर चीतल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किए जाने पर, घटना स्थल पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी पर अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर शाकाहारी वन्यप्राणी नर चीतल के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर राजेंद्रग्राम लाकर पशु चिकित्सक लोकेश मोहवे,डॉक्टर रितु तिवारी,परिक्षेत्र सहायक बेनिवारी सत्यदेव सिंह,वन्यजीव संरक्षण अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,वनरक्षक बीट पटना नागेंद्र सोनी,बीट करौंदी वनरक्षक प्रकाशशेखर परतेती,पटवारी हल्का लखौरा शेष नारायण सिंह,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मरावी की उपस्थिति एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मृत चीतल के शव का पंचनामा कर, शव परीक्षण कराने बाद पूरे सम्मान से कफन,फूलमाला अगरबत्ती अर्पित करते हुए अंतिम संस्कार किया गया। आवारा कुत्तों द्वारा बीट पटना के कक्ष क्रमांक पी,एफ,184 के जंगल में यह चीतल विचरण कर रहा था के दौरान घर कर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget