अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही, पुलिस ने 4 ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

मुखबिर सूचना मिली की हंसिया नाला ग्राम अंजनी मे एक ट्रेक्टर का चालक नदी के अन्दर ट्रेक्टर खडा करके रेता चोरी करके लोड कर रहे है और लेकर निकलने वाला है तब मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर उपरोक्त स्थान पर रेड कार्यवाही किया तो हंसीया नाला ग्राम अंजनी मे पुलिस को दूर से ही आते देख चालक  मालिक जंगल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, ट्रैक्टर में चोरी का रेता करीब 02 घन मीटर रेता लोड था, मौके से न्यू हालैंड ट्रेक्टर माडल 3230 जो बिना नम्बर का है जिसका इंजन नम्बर S325M35133 एवं चेचिस नम्बर NHN32300ZC5964  को जप्त कर पुलिस अपने कब्जे ले लिया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र क्रमशः 68/25  धारा 303(2) बीएनएस , 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीबद्ध किया गया है।

वही थाना बिजुरी जिला अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। ग्राम छतई में महिंद्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रेक्टर क्र. CG16CR8098 के चालक के द्वारा केवई नदी छतई घाट से अवैध रुप से रेत का उत्खनन कर रहा था जो मौके पर ट्रेक्टर मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317 (5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनसंधान मे लिया गया है।

वही सहायक खनिज अधिकारी शहडोल ने जानकारी दी है खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु टोल प्लाजा (बुढार रोड) के पास बाहन (ट्रेक्टर) क्रमांक MP18AB7726 में खनिज रेत का परिवहन करते पकड़कर थाना सोहागपुर में खड़ा किया गया एवं ग्राम खरला तहसील जैतपुर के कसेड़ नाला में वाहन (ट्रेक्टर) क्रमांक MP18AB7840 में खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर (थाना दूर होने से) ग्राम अमलाई में राकेश सिंह चंदेल के क्रेशर पर सुरक्षार्थ खडा करवाया गया। इस प्रकार कुल 02 वाहनों को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।



जुआं के फ़ड़ में पुलिस की कार्यवाही, 5 जुआड़ी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर रजा नर्सरी के पास भालूमाडा में 05 लोगों को 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 1410 रू जप्त कर उनके विरुद्ध के अप.क्र 69/2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। जिसमे आरोपी  गौरव मिश्रा पिता दिनेश मिश्रा उम्र 23 वर्ष, सूरज यादव पिता महादेव यादव उम्र 25 वर्ष, पुष्पेन्द्र शर्मा पिता स्व. रामकृष्ण शर्मा उम्र 32 वर्ष, आलोक वर्मा पिता अनिल वर्मा उम्र 22 वर्ष, छोटू प्रजापति पिता बरदानी प्रजापति उम्र 20 वर्ष सभी निवासी भालूमाडा थाना भालूमाडा गिरफ्तार किए गए हैं।

अवैध कोयला खदान ढहने से पति-पत्नी की मौत, जेसीबी से निकाले गए शव, माफिया के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा


शहड़ोल

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खदान धंसने से दंपती की दबकर मौत हो गई। इनकी पहचान ओमकार यादव उर्फ ​​भौतू (40) और उसकी पत्नी पार्वती यादव (36) के रूप में हुई है। हादसा शाम करलाल को धनगवां गांव में हुआ। खनन माफिया ने इसे छिपाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने हंगामा किया तो मामला सामने आया।

सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। देर रात जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद अन्य मजदूर भाग गए। बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया- दंपती खदान में घुसकर कोयला निकाल रहे थे। इसी दौरान मिट्टी ढहने से दोनों दब गए। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूर भाग गए। सूचना गांव में पहुंची तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों को शक था कि खदान में कई मजदूर दबे हुए हैं। इस पर अधिकारियों नेई जेसीबी से खुदाई कराई। हालांकि दंपत्ति के अलावा कोई और शव नहीं मिला।

*क्षेत्र की सभी खदानें जेसीबी से ध्वस्त*

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में चल रही ऐसी सभी खदानों को बंद करने के आदेश दिए। तुरंत हरकत में आते हुए प्रशासनिक अमले ने जेसीबी की मदद से खदानों को बंद करने का काम शुरू किया, जो पूरी रात चलता रहा।

*लंबे समय से चल रहा है अवैध खनन* 

ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी को बताया कि गांव में पिछले कई महीनों से अवैध कोयला खदानें चल रही हैं। रोजाना कई मजदूर सुरंग में घुसकर कोयला निकालते हैं। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा- धनगवां गांव में मिट्टी ढहने से दंपत्ति की मौत हो गई। मौके पर अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। अवैध खदानों को बंद करने और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget