रात्रि में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार


अनूपपुर 

पुलिस ने रात्रि में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले बुढार जिला शहडोल निवासी  शातिर अपराधी  गोपाल बैगा को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार जप्त किया गया हैं। वार्ड नंबर 09 बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर निवासी रीतेश दुबे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 12 एवं 13 फरवरी 2025 की दरम्यानी रात सिद्ध बाबा मंदिर, अनूपपुर के सामने स्थित "किरण किराना जनरल स्टोर्स" की दुकान का ताला तोड़कर किराने का सामान एवं नगदी चोरी कर ली गई। इस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 67/2025, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। मौके पर फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग स्कॉट की मदद ली गई । अज्ञात आरोपी की पहचान हेतु पुलिस टीम ने रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार सहित लगभग 50 सी.सी.टी.वी. कैमरों की गहन जांच की गई। 

जांच के दौरान पुलिस टीम को आरोपी गोपाल बैगा पिता गणेश बैगा (उम्र 58 वर्ष, निवासी अतरियाटोला, बुढार, जिला शहडोल) के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग  सीसीटीवी कैमरोंसे मिले मिले। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किरण किराना दुकान से से चोरी गया सामान साबुन, बिस्किट, नमकीन, तेल, सर्फ एक्सेल के पैकेट, राजश्री गुटखा, बीड़ी एवं सिगरेट के पैकेट कुल मूल्य 5500 सौ का सामान जप्त किया।

गिरफ्तार आरोपी गोपाल बैगा थाना बुढार, जयसिंहनगर, शहडोल, सोहागपुर (जिला शहडोल), कटनी एवं डिंडौरी में चोरी एवं नकबजनी के कई मामलों में संलिप्त पाया गया है। आरोपी ट्रेन से यात्रा कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और अपने साथ लोहे की रॉड या गैंती रखकर रेलवे स्टेशन के समीप दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करता था। इसके विरुद्ध डिंडौरी जिले में ट्रैक्टर चोरी के अपराध भी दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 महाशिवरात्रि के अवसर पर अमरकंटक में आयोजित होने वाले मेले में सभी व्यवस्थाएं रहे चाक चौबंद- कलेक्टर

*जिले में नशीली दवाइयों के विक्रय के विरुद्ध की जाए आवश्यक कार्यवाही*


अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय मेले मे सभी व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को सूचीबद्ध करें तथा मेले में कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, फायर सेफ्टी, स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट तथा यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमरकंटक मेला ग्राउंड के पीछे तथा गोंडवाना मेला ग्राउंड में पार्किंग स्थल की व्यवस्था भी बनाई जाए तथा मेले हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा साफ सफाई एवं मेला ग्राउंड में विद्युत व्यवस्था बेहतर हो, अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

*चलाया जाए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम*

कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूलों में नशा मुक्ति के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का कैलेंडर जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए तथा औषधि निरीक्षक को पुलिस बल के साथ जिले में संचालित दवाई दुकानों का निरीक्षण कर नशीली दवाइयां के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। इसी प्रकार बैठक में कलेक्टर ने जिले में अफीम, गांजा तथा अन्य नशीली फसलों का भी निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं समय सीमा की बैठक में की गई कार्यवाहियों की जानकारी देने के निर्देश औषधि निरीक्षक को दिए। बैठक में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन के संबंध में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आईटीआई के प्राचार्य ने उसके उद्देश्य तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में अवगत कराया।  

*ध्वनि विस्तारक यंत्र के विरुद्ध करें कार्यवाही*

बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल जारी हो चुकी है तथा इस दौरान बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। अगर किसी क्षेत्र में रात्रि 10ः00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड वॉल्यूम में बजते मिलता है, तो संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

*अधिकारी चलाएं नाइट क्लीनिंग अभियान*

बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नाइट क्लीनिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के सभी क्षेत्रों में साफ सफाई एवं स्वच्छता बेहतर हो तथा नाइट क्लीनिंग अभियान में चल रही गतिविधियों की जानकारी फोटो सहित व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा जाए। 

*ई-ऑफिस प्रणाली से छुट्टी होगी स्वीकृत*

बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को 31 मार्च तक ई-ऑफिस प्रणाली में शिफ्ट होने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को 31 मार्च से अवकाश ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से स्वीकृत होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय नस्तियों को ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त करें। 

*सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करें*

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण पूरे गंभीरता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी प्रकार कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कॉलोनी में स्थित चिल्ड्रन पार्क के शेष कार्यों को पूर्ण करने, सीएम राईज स्कूल पहुंच मार्ग की स्थिति, ड्रॉप आउट बच्चों के पंजीयन, कुर्की वारंट, संपत्तिकर नोटिस, सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर वर्ग के विकास व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किए गए  प्रावधान - मंत्री दिलीप जायसवाल

*केंद्रीय बजट 2025-26 पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित*


अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय अनूपपुर  में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सतत विकास गोल (एसडीजी) के मानकों को ध्यान में रखकर विश्व स्तर पर भारत को आगे ले जाने के लिए गरीबी को घटाकर शून्य तक ले जाने का प्रयास इस बजट में किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पांच लक्ष्य सामने रखकर यह बजट बनाया गया है। बजट में 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, श्रम शक्ति को और अधिक स्किल्ड बनाना, भारत के किसानों के माध्यम से देश को फूड बॉस्केट के रूप में विकसित करने और आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने जैसे पांच लक्ष्यों को ध्यान में रखकर यह बजट प्रस्तुत किया गया है। इन सभी पांचों लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ हर वर्ग-समाज के कल्याण, विकास व आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर बजट में हर क्षेत्र के लिए प्रावधान किए गए हैं। यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय बजट पर आयोजित संगोष्ठी एवं प्रेस वार्ता में  भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी ,जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरे, मंडल अध्यक्ष शिव रतन वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*ऋण की सीमा 5 लाख करने से हर वर्ग को मिलेगा फायदा*

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि टैक्स स्लैब में दी गई छूट से मध्यम वर्ग को बहुत फायदा मिलेगा। टैक्स स्लैब को बढ़ाकर 12 लाख से अधिक करने के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी छूट मिली है। केंद्रीय बजट में वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज पर या किराये पर टीडीएस के लिए निर्धारित वार्षिक सीमा दो लाख 40 हजार के बढ़ाकर छह लाख किया गया है। इस प्रावधान से देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा। किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना का देश के कई लाख किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसान क्रडिट कार्ड (केसीसी) किसानों के लिए वरदान बन रहा है। इस बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रावधान का मध्यप्रदेश के लाखों किसानों के साथ देश के करोड़ों किसानों को फायदा मिलेगा।

 *2 करोड़ का मिलेगा ऋण*

उद्योगों की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार दस हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। 10 हजार करोड़ के नए फंड से स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के रोजगार को गतिमान किया जा सकेगा। देश में पहली बार एमएसएमई क्षेत्र में 5 लाख महिलाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को रोजगार स्थापित करने दो करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

मेडिकल शिक्षा की 75 हजार नई सीटें बढ़ने का फायदा प्रदेश को मिलेगा। एमपी में 12 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ दो हजार मेडिकल सीटें बढ़ेंगी। कैंसर के इलाज के लिए देश भर में 200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे, जिसमें मध्यप्रदेश स्टार्ट अप में वर्तमान कर्ज सीमा को 10 से बढ़ाकर 20 करोड़ किया है। मध्यप्रदेश में इनकी संख्या करीब 30 हजार है। बजट में 30 हजार स्टार्टअप व 4 लाख एमएसएमई अब ज्यादा कर्ज ले सकेंगे। सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से 2,800 करोड़ रुपए मिलेंगे। केसीसी योजना का लाभ प्रदेश के किसानों को मिलेगा। जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों के लिए मध्यप्रदेश को 800 करोड़ के साथ 20 हजार करोड़ 2028 तक मिल जाएंगे। 120 नए एयरपोर्ट में प्रदेश के कई शहरों का चयन होगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget