राजनीतिक द्वेष या झूठी शिकायत पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला बैरंग वापस लौटा

*कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर राजनीतिक द्वेष का आरोप*


शहड़ोल

नगरपालिका के वार्ड नंबर 7 में नगर पालिका परिषद के कर्मचारी और राजस्व अमले की टीम बुलडोजर, ट्रैक्टर आदि वाहनों के साथ यहां हो रहे निर्माण कार्य को रोकने और अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गई, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के द्वारा मनमानी की जा रही है, और झूठी शिकायत पर नगर पालिका की टीम यहां पर अतिक्रमण हटाने आई है, मौके पर वैसी स्थिति है ही नहीं, इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी और स्थानीय लोगों के बीच जमकर कहा सुनी भी हुई, कांग्रेस नेताओं ने नगर पालिका प्रशासन पर कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी रही महिला के खिलाफ द्वेषवश कार्यवाही करने का आरोप लगाया, हालांकि स्थानीय जनों के द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों को जब मौके की सच्चाई से अवगत कराया गया तो पालिका की टीम और साथ आया ट्रैक्टर तथा बुलडोजर बिना कोई कार्यवाही किये ही वापस लौट गया, यह बताया गया कि नगर पालिका प्रबंधन को किसी के द्वारा झूठी शिकायत दी गई थी, लेकिन मौके पर तस्दीक करने के बाद बिना किसी कार्यवाही के बुलडोजर और अमले को वापस लौटना पड़ा।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पालिका के द्वारा राजस्व व नपा के हक की भूमि बताकर जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए बुलडोजर पहुंचा था, वह निजी स्वामित्व की भूमि है और करीब 5 दशक पूर्व से परिवार यहां पर निवासरत है, यह भी बताया गया कि करीब 5 दशक पूर्व जब कोल इंडिया के द्वारा इस क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा था तो इसी भूखंड के कुछ हिस्से को कोल प्रबंधन ने अधिग्रहण करने के बाद मुआवजा भी दिया था, ऐसी स्थिति में उनकी भूमि जो दशकों से उनके पुरखों के नाम पर थी आज नपा या राजस्व की कैसे हो गई, इस मामले में यह भी बताया गया कि कुछ लोगों के द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण नपा प्रबंधन को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता कुछ और है स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के अध्यक्ष और सीएमओ से इस संदर्भ में जांच करने के बाद कार्यवाही की मांग भी की।

जब नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा तो दर्जनों लोग वहां पर पहुंच गए, कांग्रेस के पूर्व नपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह और कांग्रेस नेता इबरार खान के साथी पूर्व पार्षद व भाजपा नेता अनिल यादव और अन्य दर्जनों लोग भी मौके पर थे उन्होंने बताया कि लगभग ढाई साल पहले नपा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार गए थे और वर्तमान पार्षद उसको लेकर अपने मन में खुन्नस रखते हैं यही कारण है कि परिषद को गुमराह करके राजनीतिक द्वेष के फेर में वर्तमान पार्षद के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस नेत्री को निशाना बनाया गया।

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन तीन पर पुलिस की कार्यवाही, 2 ट्रैक्टर व 1 मेटाडोर किया जप्त


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। ग्राम सोनमौहरी में आयशर कंपनी के नीला रंग के ट्रेक्टर इंजन न. E60767 व चेचिस न.926514156064 के चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था जौ मौके चालक के फरार होने पर, ट्रेक्टर को मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/25 धारा 303(2), 317 (5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

जिले के थाना बिजुरी अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। ग्राम छतई में महिन्द्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रेक्टर क्र. CG16CP2688 के चालक राजकुमार साहु पिता विष्णु प्रसाद साहु उम्र 31 वर्ष निवासी सेमरिया थाना केल्हारी छ.ग. के द्वारा ग्राम पिपरिया केवई नदी घाट से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, मौके में चालक राजकुमार साहु को ट्रेक्टर मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक राजकुमार साहू एवं वाहन स्वामी विष्ण प्रसाद साहु के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317 (5), 3(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की गई।

दूसरे मामले में सरई थाना करनपठार के अंतर्गत देहात ग्राम पयारी भ्रमण के दौरान जरिये मोबाईल पर मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम पथखई जिला शहडोल तरफ से एक लाल पीले रंग की 912 डग्गी जिसका नम्बर MP 18 GA 4518 है । रेत अवैध रूप से चोरी का लोड करके परिवहन करते हुये सरई तरफ आ रहा है । मुखबिर के बाताये अनुसार हुलिया की डग्गी पथखई घाट तरफ से आते दिखाई दी जिसे अहिरगंवा चौराहा पर स्टापर को लागकर एक्त डग्गी को रोक कर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर नाम अशोक कुमार बंशकार पिता जमुना  प्रसाद बंशकार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बमुरा तथा बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम हरि लाल कोल पिता पुसउआ कोल उम्र 30 वर्ष निवासी बमुरी का होना बताया, पथखई के पास बमुरा के नाले से चोरी का रेत डग्गी में लोड करके तरंग बेचने हेतु लेकर जाना बताया चालक आरोपी के द्वारा मौके पर वाहन के कागजात एवं ड्रायविंग लाईसेन्स प्रस्तुत नही किया। आरोपीगणो के कृत्य अपराध क्रमांक 48/25 धारा 303(2), 317(5), 3(5) बी. एन. एस. 4/21 खनिज अधि. 130/177(3), 3/181 मो. व्ही एक्ट का पाये जाने से पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

समाचार 01 फ़ोटो 01

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर पुलिस ने की कार्यवाही,  ट्रैक्टर व मेटाडोर किया जप्त

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। ग्राम सोनमौहरी में आयशर कंपनी के नीला रंग के ट्रेक्टर इंजन न. E60767 व चेचिस न.926514156064 के चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था जौ मौके चालक के फरार होने पर, ट्रेक्टर को मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/25 धारा 303(2), 317 (5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।       

दूसरे मामले में सरई थाना करनपठार के अंतर्गत देहात ग्राम पयारी भ्रमण के दौरान जरिये मोबाईल पर विश्वस्थ मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम पथखई जिला शहडोल तरफ से एक लाल पीले रंग की 912 डग्गी जिसका नम्बर MP 18 GA 4518 है । रेत अवैध रूप से चोरी का लोड करके परिवहन करते हुये सरई तरफ आ रहा है । मुखबिर के बाताये अनुसार हुलिया की डग्गी पथखई घाट तरफ से आते दिखाई दी जिसे अहिरगंवा चौराहा पर स्टापर को लागकर एक्त डग्गी को रोक कर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर नाम अशोक कुमार बंशकार पिता जमुना  प्रसाद बंशकार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बमुरा तथा बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम हरि लाल कोल पिता पुसउआ कोल उम्र 30 वर्ष निवासी बमुरी का होना बताया, पथखई के पास बमुरा के नाले से चोरी का रेत डग्गी में लोड करके तरंग बेचने हेतु लेकर जाना बताया चालक आरोपी के द्वारा मौके पर वाहन के कागजात एवं ड्रायविंग लाईसेन्स प्रस्तुत नही किया। आरोपीगणो के कृत्य अपराध क्रमांक 48/25 धारा 303(2), 317(5), 3(5) बी. एन. एस. 4/21 खनिज अधि. 130/177(3), 3/181 मो. व्ही एक्ट का पाये जाने से पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मां नर्मदा उद्गम मंदिर पहुँचे पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री

अनूपपुर

जिले के मां नर्मदा की उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल प्रवास पर पहुँचे। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में  मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुरोहितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में मनरेगा लेबर बजट सहित अन्य प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन

अनूपपुर

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक शनिवार 15 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा उपाध्यक्ष पार्वती राठौर सदस्य भारती केवट, यशोदा कोदू सिंह, नर्मदा सिंह, दरोगा सिंह, भूपेंद्र सिंह, रंजीत सराटी, राम जी रिंकू मिश्रा, भुवनेश्वरी सिंह, किरण चौधरी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने पालन प्रतिवेदन तथा एजेंडा वीडियो के संबंध में जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत डीपीडीपी वर्ष 2025-26 के प्रस्ताव का अनुमोदन, जिले के जनपद पंचायतों का बीपीडीपी वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के प्रस्ताव का अनुमोदन, जिला पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्व अनुमोदित डीपीडीपी के संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन, जिला पंचायत अंतर्गत 15 वें वित्त अंतर्गत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के प्रशासनिक व्यय की जानकारी एवं चर्चा, जिला पंचायत अंतर्गत महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लेवर बजट का अनुमोदन तथा अन्य बिंदु पर चर्चा कर अनुमोदन प्रदान किया गया। इस संबंध में जिला पंचायत के पदाधिकारीयो को अधिकारियों ने बिंदुवार जानकारी से अवगत कराया। बैठक में 15 वें वित्त आयोग निधि की आबद्ध राशि के उपयोग संबंधी दिशा निर्देश वर्ष 2024- 25 के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

समाचार 04 फ़ोटो 04

दो परीक्षा केन्द्रो में संपन्न हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 296 परीक्षार्थी हुए शामिल

अनूपपुर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष- 2025 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 16 फरवरी को जिले के दो परीक्षा केन्द्रो में तथा दो पालियो में प्रातः 10 से दोपहर 12:00 तक एवं दोपहर 2:15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गई इस संबंध में परीक्षा प्रभारी एवं अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया है कि कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में परीक्षा को संपन्न करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।  अनूपपुर जिले में प्रारंभिक परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित किए गए थे इनमें  शासकीय तुलसी महाविद्यालय तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थे परीक्षा केन्द्र में केंद्राध्यक्ष सहित आवश्यक अमले की तैनाती की गई थी। परीक्षा केन्द्रो में परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही पेयजल, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था की गई थी तथा प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आवश्यक प्रबंध के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल भी तैनात किया गया था। 

परीक्षा प्रभारी एवं अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया है प्रथम पाली में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज 400 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 328 परीक्षार्थी उपस्थित थे 72 अनुपस्थित रहे इसी तरह शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 359 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 288 छात्र उपस्थित रहे 71 अनुपस्थित रहे उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली में भी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 320 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 80 अनुपस्थित रहे शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 359 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 286 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

समाचार 05 फोटो 05

राजनीतिक द्वेष या झूठी शिकायत पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला बैरंग लौटा

*कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर राजनीतिक द्वेष का आरोप*

शहड़ोल

नगरपालिका के वार्ड नंबर 7 में नगर पालिका परिषद के कर्मचारी और राजस्व अमले की टीम बुलडोजर, ट्रैक्टर आदि वाहनों के साथ यहां हो रहे निर्माण कार्य को रोकने और अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गई, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के द्वारा मनमानी की जा रही है, और झूठी शिकायत पर नगर पालिका की टीम यहां पर अतिक्रमण हटाने आई है, मौके पर वैसी स्थिति है ही नहीं, इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी और स्थानीय लोगों के बीच जमकर कहा सुनी भी हुई, कांग्रेस नेताओं ने नगर पालिका प्रशासन पर कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी रही महिला के खिलाफ द्वेषवश कार्यवाही करने का आरोप लगाया, हालांकि स्थानीय जनों के द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों को जब मौके की सच्चाई से अवगत कराया गया तो पालिका की टीम और साथ आया ट्रैक्टर तथा बुलडोजर बिना कोई कार्यवाही किये ही वापस लौट गया, यह बताया गया कि नगर पालिका प्रबंधन को किसी के द्वारा झूठी शिकायत दी गई थी, लेकिन मौके पर तस्दीक करने के बाद बिना किसी कार्यवाही के बुलडोजर और अमले को वापस लौटना पड़ा।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पालिका के द्वारा राजस्व व नपा के हक की भूमि बताकर जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए बुलडोजर पहुंचा था, वह निजी स्वामित्व की भूमि है और करीब 5 दशक पूर्व से परिवार यहां पर निवासरत है, यह भी बताया गया कि करीब 5 दशक पूर्व जब कोल इंडिया के द्वारा इस क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा था तो इसी भूखंड के कुछ हिस्से को कोल प्रबंधन ने अधिग्रहण करने के बाद मुआवजा भी दिया था, ऐसी स्थिति में उनकी भूमि जो दशकों से उनके पुरखों के नाम पर थी आज नपा या राजस्व की कैसे हो गई, इस मामले में यह भी बताया गया कि कुछ लोगों के द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण नपा प्रबंधन को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता कुछ और है स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के अध्यक्ष और सीएमओ से इस संदर्भ में जांच करने के बाद कार्यवाही की मांग भी की।

जब नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा तो दर्जनों लोग वहां पर पहुंच गए, कांग्रेस के पूर्व नपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह और कांग्रेस नेता इबरार खान के साथी पूर्व पार्षद व भाजपा नेता अनिल यादव और अन्य दर्जनों लोग भी मौके पर थे उन्होंने बताया कि लगभग ढाई साल पहले नपा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार गए थे और वर्तमान पार्षद उसको लेकर अपने मन में खुन्नस रखते हैं यही कारण है कि परिषद को गुमराह करके राजनीतिक द्वेष के फेर में वर्तमान पार्षद के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस नेत्री को निशाना बनाया गया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

सरपंच की मनमानी, शिकायत पर बदली रोड की जगह! ग्रामवासियों में आक्रोश, बिना तकनीकी स्वीकृति के हो रहा निर्माण कार्य

 शहडोल

जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पपौंध में सरपंच द्वारा किया गया एक अजीबो गरीब फैसला चर्चा का विषय बन गया है। आम नागरिकों द्वारा गुणवत्ता संबंधी शिकायत पर सरपंच ने न केवल निर्माण कार्य को प्रभावित किया, बल्कि स्वीकृत सड़क को ही दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया। यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और निर्माण कार्यों में मनमानी का एक बड़ा उदाहरण बन गया है। 

*गुणवत्ता पर सवाल उठते ही बदल दिया स्थान*

 सरपंच की इस मनमानी का मामला ग्राम पंचायत पपौंध के वार्ड क्रमांक 15 , 16 टगरा टोला से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक चतुर्वेदी के घर से विद्याधर के घर तक 200 मीटर की सड़क का निर्माण होना था, जिसके लिए जनपद पंचायत द्वारा ₹6,89,000 की स्वीकृति दी गई थी। इस परियोजना के तहत बेस निर्माण के लिए सूखी गिट्टी, रेत और मुरम का इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन जैसे ही ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, सरपंच ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए पूरी सड़क को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरपंच को उनकी शिकायत इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने मौके पर पहले से डाली गई रेत, गिट्टी और मुरम को ऊटवाकर सड़क को किसी और स्थान पर बनवाने का निर्णय ले लिया। यह घटना पंचायत स्तर पर मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही की गंभीर तस्वीर पेश करती है। 

*सीएम हेल्पलाइन में शिकायत*

 ग्रामवासियों ने इस मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन (30939577) पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में स्पष्ट किया गया कि स्वीकृत स्थान पर निर्माण न करके, सड़क को कंछेदी के घर से जहां तक संभव हो वहां तक बनाया जा रहा है। तकनीकी स्वीकृति के बिना इस तरह से परियोजना की जगह बदलना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है।

*बिना निरीक्षण के बदल दी परियोजना*

पंचायतों में निर्माण कार्यों को लेकर तकनीकी स्वीकृति और निरीक्षण की एक तय प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया में ग्राम पंचायत के सचिव, एसडीओ (उपयंत्री), इंजीनियर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) की अहम भूमिका होती है। लेकिन इस मामले में इन सभी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। एसडीओ और इंजीनियर ने निरीक्षण क्यों नहीं किया,बिना तकनीकी स्वीकृति के सड़क की जगह कैसे बदली गई,क्या सरपंच को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अधिकारियों की मिलीभगत न होती, तो बिना स्वीकृति के सड़क की जगह नहीं बदली जा सकती थी। लेकिन यहां तो सरपंच ने जैसे ही ग्रामीणों की शिकायत सुनी, तुरंत पूरी परियोजना को स्थानांतरित कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कि पंचायत स्तर पर कोई निगरानी तंत्र काम नहीं कर रहा और सरकारी धन का उपयोग नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है। 

 *कमीशन के खेल में चल रहा निर्माण*

यह पहली बार नहीं है जब पंचायतों में इस तरह की मनमानी और भ्रष्टाचार देखने को मिली हो। लेकिन इस मामले ने ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकारियों की भूमिका को बेनकाब कर दिया है। आमतौर पर पंचायतों में निर्माण कार्य स्थानीय मजदूरों से कराया जाना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिले। लेकिन यहां मशीनरी और फ्लोरी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। जिम्मेदारों का गोल-गोल जवाब स्वीकृत रोड को अन्यत्र बनाए जाने वाली जगह की तकनीकी स्वीकृति नहीं ली गई है। इस मामले पर जब ग्राम पंचायत के सचिव श्रीएवं इंजीनियर श्री दुबे से बात की गई तो दोनों का जवाब अलग आलग रहा है, एस्टीमेट और स्वीकृत रोड की छाया प्रति मांगने पर पास में नहीं होना का कर टालते दिखे ऊपर से रोड का स्टीमेट नहीं हैं लेकिन भुगतान जरूर दो लाख रुपए के लगभग हो चुके हैं मामले की जांच होने पर भ्रष्टाचार की लकीरें अपने आप दिखने लगेंगे। अगर इस मामले की जल्द जांच नहीं हुई, तो यह ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण बनकर रह जाएगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए और जांच कराई जाए।

समाचार 07 फ़ोटो 07

युवाओं की टोली ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को टीबी के खिलाफ किया जागरूक,। लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं जांच 

उमरिया

जिले को टीबीमुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.बी चौधरी व क्षय उन्मूलन नोडल अधिकारी डॉ.मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान लोगों के टीबी के लक्षणों की जानकारी देकर जांच कराने की सलाह दी जा रही है। क्षय उन्मूलन नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी ने कहा कि क्षय उन्मूलन के लिए सभी संभावित टीबी मरीजों की समय से जांच और उपचार हो सके, इसके लिए जरूरी है कि आप सभी अपने आसपास रहने वाले लोगों को टीबी के लक्षणों के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को दो सप्ताह से अधिक खांसी आ रही हो, बुखार बना हो, बलगम में खून आ रहा हो, सीने में दर्द हो या लगातार वजन कम होने की समस्या हो तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करानी चाहिए। यदि किसी को भी टीबी की पुष्टि होती है, तो संबंधित रोगी का तत्काल उपचार शुरू किया जाता है।

वालंटियर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को रोग से बचाव जानकारी दी जा रही है।किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी का होना, लगातार बुखार होना, रात में पसीना आना और वजन बढ़ना-घटना आदि टीबी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, वजन घटना, खांसी के साथ खून आए तो इसको नजर अंदाज न करें, बल्कि तुरंत बलगम की जांच कराएं।टीबी रोग निकलता है तो इसकी दवा करें, नियमित दवा खाने से ये रोग ठीक हो सकता है।बच्चे इस दिशा में सावधानी बरतें, जो लक्षण बताए गए हैं, अगर किसी को ऐसी शिकायत मिले तो अपने परिवार के लोगों को बताएं, जिससे जांच के साथ दवाएं शुरू कर जा सके। 

समाचार 08 फ़ोटो 08

बर्निग बनी इनोवा कार, बाल-बाल बचे विदेशी पर्यटक

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व भ्रमण पर आये सैलानियों को ले जा रही एक कार मे अचानक आग भडक़ उठी। गनीमत यह रही कि घटना के तुरंत बाद दोनो पर्यटक वाहन का दरवाजा खोल कर बाहर आ गये, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया है कि नीदरलैण्ड के दो पर्यटक पतौर स्थित तथास्तु रिसोर्ट मे ठहरे हुए थे। जो नाईट सफारी की ऑन लाईन बुकिंग के लिये होटल की इनोवा कार क्रमांक एमपी 18 डी 3354 पर ताला की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ताला मोड़ पर शार्ट सर्किट की चिंगारी से कार मे आग फैल गई। खतरे को भांपते हुए दोनो पर्यटक बेहद होशियारी से बिना समय गंवाये दरवाजा खोल कर कार के बाहर हो गये। थोड़ी ही देर मे आग ने पूरी तरह इनोवा को अपनी लपेट मे ले लिया। इसी बीच नगर परिषद मानपुर की फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई, परंतु तब तक कार जल कर कबाड़ बन चुकी थी।

समाचार 09 फ़ोटो 09

अवैध खैर की लकड़ी से भरा आटो जप्त

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र मानपुर बफर की खिचकिड़ी बीट मे गत दिवस बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ी बरामद की गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि विशेष रात्रि गश्त के दौरान वन अमले ने पटपरिहा गांव से खिचकिड़ी की ओर जा रहा जा थे, ऑटो को रोक कर तलाशी ली तो उसमे खैर प्रजाति की लकड़ी पाई गई। चालक द्वारा लकड़ी के वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन को जप्त कर लिया गया है। इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget