पीठ में बैठाकर नन्हें शावक के साथ रिहायशी इलाके में मार्निंग वॉक पर निकली मादा भालू


शहड़ोल

नन्हें शावक के साथ मार्निंग वॉक पर मादा भालू, नन्हे शावक को अपने पीठ पर बैठाकर रिहायशी इलाके सुबह सुबह घूमती रही मादा भालू। रिहायशी इलाके में वन्य जीव भालू को देख क्षेत्र में हलचल मच गई। शावक के साथ भालू को देख लोग रोमांचित हुए। परिवार के साथ रिहायशी इलाके में घूम रहे भालू को देखने लोगों का हुजूम लग गया। इस रोमांचित पल को स्थानीय लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। शावक के साथ मार्निंग वॉक पर निकले भालू के फैमिली का वीडियो वायरल हुआ है। जैतपुर वन परिक्षेत्र के बहगढ़ के क्रिकेट मैच ग्राउंड के पास शावक के साथ भालू दिखा। उमरिया के बांधवगढ़ नेशनल पार्क और सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व का क्षेत्र शहडोल जिले के साथ में लगे होने के कारण यहां अक्सर रिहायशी इलाकों में वन्य प्राणी आते है। इनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल की चहलकदमी देखी जाती हैं। वन्य प्राणी अक्सर भोजन की तलाश में जंगल से निकल कर आबादी वाले क्षेत्र में आते है।

पटवारियों का सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी


अनूपपुर

म.प्र. पटवारी संघ तहसील अनूपपुर का 6 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक सामूहिक अवकाश तथा दिनांक 10 फरवरी 2025 से वर्तमान तक लगातार हडताल जारी है। जिले के सभी पटवारी हडताल पर बैठे हैं। 6 फरवरी 2025 सें तहसीलदार पाण्डेय द्वारा हमे हड़ताल से वापस लाने हेतु निम्नानुसार दबाव डाला जा रहा है। उक्त हड़ताल हेतु टेंट लगाने की अनुमति चाही गई थी किंतु आज दिनांक तक अनुमति भी प्रदान नहीं की गई है। 6 फरवरी 2025 को ज्ञापन देने के पश्चात तहसीलदार पाण्डेय द्वारा द्वेशवश पटवारियों की सेवा पुस्तिका लाल स्याही अंकित कर अन्य कार्यवाही एवं पत्रों को चस्पा कर दिया गया है ताकि भविष्य में पटवारियों के पदोन्नति एवं क्रमोन्नति में व्यवधान पैदा हो। इस प्रकार की द्वेशपूर्ण कार्यवाही जारी है। 13 फरवरी 2025 को हमारे तीन पटवारी साथियों को तहसीलदार पाण्डेय द्वारा कार्यवाही करने एवं अन्य प्रकार से दबाव बनाकर हड़ताल से वापिस करा लिया गया है एवं लगातार अन्य पटवारी साथियों को कॉल करके प्रलोभन देकर या कार्यवाही करने की बात कहकर हडताल से वापस आने का दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व में भी म०प्र०पटवारी संघ तहसील इकाई नईगढ़ी जिला रीवा द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 एवं 25 जुलाई 2023 को तहसीलदार अनुपम पाण्डेय द्वारा किये जा रहे तानाशाही एवं अभ्रदता को परेशान होकर उन्हे तहसील से हटाये जाने हेतु कलेक्टर जिला रीवा को ज्ञापन दिया गया था एवं हड़ताल की गई थी ।

खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही 


शहडोल

जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु समयलाल गुप्ता प्र.खनि निरीक्षक जिला शहडोल द्वारा  08 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि को थाना जयसिंहनगर के सामने ट्रैक्टर क्रमांक MP540A2445, में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना जयसिहनगर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । तथा दिनांक 11 फरवरी 2025 को तहसील ब्यौहारी अन्तर्गत फारेस्ट बैरियर (मानपुर रोड़) के पास वाहन क्रमांक MP19HA6518 खनिज रेत का अवैध परिवहन करतें पकड़ा गया एवं पपौध रोड व्यौहारी में वाहन क्रमाक क्रमशः (1) MP19HA4217, (2) MP19HA4218, (3) MP18H5105 में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना ब्यौहारी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । इस प्रकार कुल 04 वाहनों में अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget