शिवराज सिंह की जमीन नाम दिए पटवारी और बनी कांग्रेस की सरकार- नीलेश पांडे
निलंबन वापस नहीं हुआ वह आज भी निलंबित हैं - जीतू पटवारी*
अनूपपुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तीन दिनों से अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा के दौरे पर हैं। तीसरे दिन पटवारी कोतमा विधानसभा पहुंचे जहाँ पूर्व कॉन्ग्रेस विधायक सुनील सराफ के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत हुआ। तय समय के अनुसार ठीक 12 बजे जीतू पटवारी कोतमा डिपो के पास पहुंचे जहां फूल माला व ढोल ताशो के साथ उनका स्वागत हुआ जहां पूर्व विधायक सुनील सराफ अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जीतू पटवारी का स्वागत किये। इस अवसर पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता, सेवा दल व महिला कॉन्ग्रेस ने भी पटवारी का भव्य स्वागत किये। जहां से काफिला कोतमा मंगल भवन पहुंचा जहां सुनील सराफ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने प्रदेस कॉन्ग्रेस अध्यक्ष का महामाला से भव्य स्वागत किये। जीतू पटवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किये व कॉन्ग्रेस को मजबूत करने की बात कही।
*संगठन मजबूत करने की तैयारी*
मंगलभवन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पटवारी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2028 के विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हर ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी और नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें 25-25 सदस्य होंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि आप कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का प्रयास करिए, हर कमेटी में 25 सदस्य होंगे, भाजपा तो नफरत फैलाने वाली पार्टी है। भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। हमारा संकल्प है कि हम सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हर मोर्चे में सरकार को घेरेंगे। संगठन की मजबूती, संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा और जातिगत जनगणना ही हमारा लक्ष्य है।
गुड्डू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने किया जीतू पटवारी का भव्य ऐतिहासिक स्वागत
*जेसीबी मशीन व फ्लॉवर गन से की गई पुष्प वर्षा*
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा नेशनल हाईवे में जंगल चौकी, शुक्ला ढाबा के पास गाजे बाजे के साथ, जेसीबी मशीन और फ्लावर गन से पुष्पवर्षा की गई जिससे आसमान में चारों ओर फूल ही फूल नजर आने लगे। तत्पश्चात युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने जीतू पटवारी का माल्यार्पण भव्य तरीके से स्वागत व उनका अभिवादन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं महिला नेत्री रोजमेरी मसीह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी श्रीवास्तव, मंगलदीन साहू, राजकुमार शुक्ला, राजेश जैन, संतोष मिश्रा, सिरमनलाल केवट तथा अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें। स्वागत पश्चात जीतू पटवारी कोतमा मंगल भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक के लिए रवाना हो गए। मंगल भवन पहुंच उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों को संबोधित किया।
*वादा खिलाफी का लगाया आरोप*
अनूपपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पटवारी ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार कर्ज, कमीशन, अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त है। पटवारी ने जल जीवन मिशन में 65% राशि के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना में केवल 35% पैसा ही खर्च किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धान के दाम 3000 रुपए, गेहूं के 2700 रुपए और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने का वादा व 450 रुपये में सिलेंडर देने की बात थी जो पूरा नहीं हुआ।
*निलंबन वापस नहीं लिया, आज भी निलंबित हैं
मीडिया द्वारा पूंछे गए सवाल पर कि जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबन का सामना करना पड़ा इससे लेकर पार्टी में दुविधा बनी हैं इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिन नेताओं का निलंबन किया गया था पार्टी द्वारा बहाली का आदेश नहीं आया तो आप समझदार हैं। आयु से अधिक लोग युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी बने है इस पर कहा कि पार्टी के संविधान अनुसार अगली नियुक्ति होगी।
*पार्टी को मजबूत करने का करे कार्य*
कोतमा मंगल भवन में जीतू पटवारी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आमने-सामने बात किया कि आखिर हम 25 साल से सत्ता से बाहर क्यों हैं। किसकी जिम्मेदारी है कई कांग्रेसी नेताओं ने अपने जवाब में खुले मंच से कहा कि गुटबाजी अनुशासनहीनता चाटुकारिता भाजपाइयों के एजेंट बनकर कार्य करने वाले लोग भीतर घात करते हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी कहीं ना कहीं सत्ता में नहीं आ पा रही उद्बोधन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आप को जिम्मेदार मानकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें । सभी कार्यकर्ता पहुंचकर अपनी-अपनी बात रखें और समस्या का समाधान कैसे होगा अपना राय दें।
*शिवराज सिंह की जमीन नाम दिए पटवारी*
उंक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिस्ठ कॉन्ग्रेस नेता नीलू पांडे ने यह बात कही कि 2018 में जीतू पटवारी का कोतमा नगर के ह्रदय स्थल गांधी चौक में आगमन हुआ था। जहां मैंने अपने भाषण में यह बात कही थी कि आ गए है जीतू पटवारी जो अब शिवराज सिंह की मध्यप्रदेस की सारी जमीन नाप देंगे और प्रदेस में कॉन्ग्रेस की सरकार बनेगी। और 2018 में जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेस में कॉन्ग्रेस की सरकार बनी।
*जमकर दिखी गुटबाजी, नजर नही आये निलंबित नेता*
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आगमन पर सुनील सराफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंगलभवन में कॉन्ग्रेस नेताओ में जमकर गुटबाजी देखने को मिली एक तरफ जहां सुनील सराफ विरोधी जी 23 खेमा प्रदेस अध्यक्ष के आगमन को भी दरकिनार कर उंक्त कार्यक्रम से दूरी बनाते नजर आए। वही कुछ लोग मंगल भवन पहुंचे भी मगर मंच में चढ़ना उचित नही समझे कई कार्यकर्ताओं ने खुलकर बताया गुटबाजी के चलते हीं 2023 के विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस की हार हुई।
*आत्महत्या मामले में सरकार को घेरा*
कोतमा वार्ड नम्बर 9 के व्यवसायी राजू जैसवाल, जीतू पटवारी से मिले व अपने भतीजे संकेत जैसवाल के सायबर जुआ व सूदखोरी में फ़ंसने से 1 वर्ष पूर्व आत्महत्या मामले में अब तक कोई कार्यवाही न होने की बात कही जिसपर जीतू पटवारी ने इस मुद्दे को विधानसभा में क्वेश्चन लगवाने हेतु विधायक फुन्देलाल सिंह को निर्देश दिए। व संकेत जैसवाल के आत्महत्या मामले में दोषियों को सजा दिलवाने की बात कही। उन्होंने यह बात कही की भाजपा सरकार में सारे अपराध होते है। व जुआड़ियों सटोरियो दो नम्बर के कारोबारियों को भाजपा नेताओं का समर्थन रहता है। उन्होंने महादेव एप्प को लेकर सरकार को घेरने की बात कही है।
*दोनों पूर्व विधायको को मिलाया*
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जीतू पटवारी वरिस्ठ कॉन्ग्रेस नेता लक्षमण तिवारी व कॉन्ग्रेस जिला महासचिव ऋषि तिवारी के निवास पहुंचे व जलपान ग्रहण किये उसके बाद पूर्व विधायक मंनोज अग्रवाल के निवास पहुंचे व उनकी माताजी के स्वर्गवास पर सांत्वना दिए इस मौके पर पूर्व विधायक मंनोज अग्रवाल और सुनील सराफ को आपस के मतभेद मिटाकर कॉन्ग्रेस को मजबूत करने एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही। उसके बाद विधायक सुनील सराफ के निवास पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सवाल कोंग्रेसियो के निलंबन की बहाली पर यह बात बोले की अब तो दोनों गले मिल गए है अब काहे का निलंबन।