मोबाईल व आभूषण चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद
मोबाईल व आभूषण चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद
शहड़ोल
जिले के जैतपुर व खैरहा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का माल भी पुलिस ने चोरों के कब्जे से बरामद कर लिया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक मोबाइल दुकान में बीते दिनों चोरी हुई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, खैरहा के करकटी गांव में स्थित मंदिर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है।
*चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार*
जैतपुर पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार जायसवाल, निवासी ग्राम शाहपुर, अपने हमराह दशरथ साहू के साथ थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर मोबाइल दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर दो मोबाइल फोन एवं 15,000 रुपए नगद चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना स्थल का मुआयना कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस ने अशोक कुमार सेन उर्फ बब्लू, निवासी ग्राम खाम्हीडोल, और सुरेंद्र सिंह कंवर, निवासी ग्राम खाम्हीडोल, को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गए दो मोबाइल और 6,500 रुपए नगद बरामद किए गए।
*आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
खैरहा थाना क्षेत्र के मंदिर से सोने और चांदी के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गेंदलाल बैगा पिता बहोरी बैगा (61) निवासी ग्राम करकटी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि ग्राम करकटी के गुग्घा तालाब के पास स्थित गुग्घा देवी मंदिर से अज्ञात चोर देवी के सिर में लगा चांदी का मुकुट, सोने की नाक की नथुनी और सोने की फुलिया चोरी कर ले गया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंजीत पटेल (24), निवासी अंबेडकर नगर बुढ़ार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के पास से चोरी गया सामान जिसमें चांदी का मुकुट सोने की नाक की नथुनी और सोने की फुलिया (कीमत लगभग 5,500 रुपए), बरामद कर लिया है।