मोबाईल व आभूषण चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद


शहड़ोल 

जिले के जैतपुर व खैरहा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का माल भी पुलिस ने चोरों के कब्जे से बरामद कर लिया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक मोबाइल दुकान में बीते दिनों चोरी हुई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, खैरहा के करकटी गांव में स्थित मंदिर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। 

*चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार*

जैतपुर पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार जायसवाल, निवासी ग्राम शाहपुर, अपने हमराह दशरथ साहू के साथ थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर मोबाइल दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर दो मोबाइल फोन एवं 15,000 रुपए नगद चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना स्थल का मुआयना कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस ने अशोक कुमार सेन उर्फ बब्लू, निवासी ग्राम खाम्हीडोल, और सुरेंद्र सिंह कंवर, निवासी ग्राम खाम्हीडोल, को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गए दो मोबाइल और 6,500 रुपए नगद बरामद किए गए।

*आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

खैरहा थाना क्षेत्र के मंदिर से सोने और चांदी के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गेंदलाल बैगा पिता बहोरी बैगा (61) निवासी ग्राम करकटी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि ग्राम करकटी के गुग्घा तालाब के पास स्थित गुग्घा देवी मंदिर से अज्ञात चोर देवी के सिर में लगा चांदी का मुकुट, सोने की नाक की नथुनी और सोने की फुलिया चोरी कर ले गया है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंजीत पटेल (24), निवासी अंबेडकर नगर बुढ़ार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के पास से चोरी गया सामान जिसमें चांदी का मुकुट सोने की नाक की नथुनी और सोने की फुलिया (कीमत लगभग 5,500 रुपए), बरामद कर लिया है।

 तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त, 2 घायल


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

बताया गया कि गुरुवार तड़के ब्यौहारी बस स्टैंड के पास सड़क किनारे दो बसें खड़ी थीं, जो सुबह नंबर लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थीं। इससे पहले रीवा से शहडोल की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया, जिससे चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि घटना सुबह-सुबह घटी, जब सड़क पर कोई मौजूद नहीं था और दुकानें भी बंद थीं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और बस में सो रहे एक परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया है।

पुलिस के अनुसार ट्रक रीवा से शहडोल की ओर आ रहा था और खाली था। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी दीपक कंपनी की दो बसों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि दुकानों में रखा सारा सामान भी बर्बाद हो गया। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का लगाया आरोप

*प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, वादा खिलाफी का लगाया आरोप*


अनूपपुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तीन दिनों से अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा भ्रमण पर हैं। तीसरे दिन गुरूवार को अनूपपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार कर्ज, कमीशन, अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त है। पटवारी ने जल जीवन मिशन में 65% राशि के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना में केवल 35% पैसा ही खर्च किया गया।

जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं को पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण निलंबन का समाना करना पड़ा इससे लेकर पार्टी में दुविधा बनी हैं इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यरक्ष ने कहा कि जिन नेताओं का निलंबन किया गया था पार्टी द्वार बहाली का आदेश नहीं आया तो आप समझदार हैं। आयु से अधिक लोग युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी बने है इस पर कहा कि पार्टी के संविधान अनुसार होगा। जिले के पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर विधानसभा में अलग-अलग बैठक कर कार्यतर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहते हुए कहा कि जब हम विधानसभा चुनाव हारे तब कार्यकर्ता निराश थे। लेकिन अब परिस्थित बदली है। हमने विदिशा के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वाली सीट पर वोट का अंतर कम किया है। प्रदेश में चार साल बाद चुनाव होने है इसलिए अभी ये मान कर चले कि चार महीने बाद चुनाव है। और जी जान से जुट जाए। तब हम 2028 में प्रदेश और 29 में भारत देश में चुनाव जीत पाएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धान के दाम 3000 रुपए, गेहूं के 2700 रुपए और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। चुनावी तैयारियों को लेकर पटवारी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2028 के विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हर ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी और नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें 25-25 सदस्य होंगे। भोपाल के सौरभ शर्मा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वह तो छोटी मछली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जंगल में गाड़ी से 50 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिलने के मामले में मंत्रियों के तार जुड़े हैं, लेकिन किसी का नाम सामने नहीं आया।

जीतू पटवारी ने कहा कि आप कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का प्रयास करिए, हर कमेटी में 25 सदस्य होंगे, भाजपा तो नफरत फैलाने वाली पार्टी है। भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। हमारा संकल्प है कि हम सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हर मोर्चे में सरकार को घेरेंगे। संगठन की मजबूती, संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा और जातिगत जनगणना ही हमारा लक्ष्य है। तीसरे दिन कोतमा विधानसभा जाते समय ग्राम कदमटोला में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली हेतु कामना की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget