उच्च न्यायालय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को ग्रेच्युटी का भुगतान पर चार सप्ताह में मांगा जवाब 


अनूपपुर 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश के प्रांतीय महासचिव कामरेड विभा पांडेय ने वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव के ज़रिये उच्च न्यायालय जबलपुर में मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी भुगतान करने हेतु रिट याचिका दायर किया था, रिट याचिका क्रमांक 3510/10 की सुनवाई न्यायाधीश संजय द्विवेदी के समक्ष हुई, युनियन की ओर से अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव ने बहस किया और ज़ोरदार वकालत करते हुए कहा के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को कथित मिलने वाला मानदेय असल में पगार है और इसी लिए नियमानुसार रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी की विधिवत हक़दार है, जो मध्य प्रदेश शासन नहीं दे रही है लम्बी बहस के बाद न्यायाधीश संजय द्विवेदी ने मध्य प्रदेश सरकार से चार सप्ताह के अंदर जवाब तलब करते हुए आदेश दिया है कि आख़िर सरकार क्यों नहीं ग्रेच्युटी का भुगतान कर रही है। प्रांतीय महामंत्री कॉमरेड विभा पांडेय ने कहा कि मध्य प्रदेश के हज़ारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों के आँसू पोछने का न्यायालय के माध्यम एवं एटक के प्रयास से एक रास्ता तो निकलता दिख रहा है, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव के प्रति हम सारी बहाने शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने ग्रेच्युटी मिलने का एक रास्ता ढूंढने में मदद की है यह हमारी सभी बहनों के हक़ की लड़ाई का परिणाम है, जब जब आवश्यकता पड़ी एटक हमेशा मैदान में रही शासन द्वारा काटी गयी 1500 रूपए का प्रकरण भी एटक न्यायालय में लंबित है कार्यकर्ताओं एवं सहायिका के नियमितिकरण का रिट भी एटक न्यायालय मे दायर करेंगे बस बहनों का समर्थन एवं प्यार मिलता रहे हम आगे बढ़ते रहेंगे।

दूषित गंदा पानी पीने को बीमार पड़ रहे हैं वार्डवासी, नपा कुम्भकर्णी नींद में, जनप्रतिनिधि मौन


शहडोल 

जिले में लोग नाली का पानी पीने को मजबूर है। आलम ये है कि दूषित पानी के कारण शहर में पीलिया बीमारी ने पैर पसार लिया है। ताजा मामला शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र से सामने आया है। जहां वार्ड के लोग नाली का पानी पीने को विवश है।

धनपुरी नगरपालिका के वार्ड नं 8 पुरानी अमराडंडी के लोग गड्ढे में भरे पानी और नाली का पानी पीने को विवश है। सुचारू रूप से पानी सप्लाई नहीं होने से वार्ड के लोगों नाली में लगे टूटे नल से पानी लेना पड़ रहा। लोग नाली में घुसकर पानी भरते है और उसी से अपना निस्तार करते है। इतना ही नहीं गंदगी के बीच गढ़ी भरे पानी में पाइप लगा कर पानी भर रहे। यह कोई एक दिन का काम नहीं है। वार्ड वासियों को रोजाना सुबह होते ही नाली और गड्ढे का पानी पीना पड़ रहा है। जिसका सीधा असर नगर के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा। जिससे बड़ी संख्या में लोग पीलिया से ग्रसित हो रहे है।

वहीं इस पूरे मामले में धनपुरी नगरपालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि, वो सार्वजनिक नल है जिसे लोग बार बार तोड़ देते है। अब उसे नाली में टूटे नल को सुधरवा कर सुरक्षित जगह लगवाया जाएगा। आय के मामले में अपनी अलग पहचान बनाने वाली शहडोल संभाग की धनपुरी नगर पालिका में पैसा की कोई कमी नहीं है। नागरे विकास के गंगा बह रही है। लेकिन पानी सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के चलते लोगों को नाली में लगे नल का और गड्ढे से पानी भरकर पीने को मजबूर है। जिसका सीधे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा। बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि समय रहते लोगों को इस बड़ी समस्या से नगरपालिका आके जिम्मेदार छुटकारा दिला पाते हैं या फिर उन्हें इंतजार है किसी बड़ी घटना का।

कुर्म वंशीय पटेल समाज के युवक युवती का होगा परिचय सम्मेलन, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल करेंगे पत्रिका का विमोचन


उमरिया

जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र पटेल के द्वारा बताया गया कुर्मी क्षत्रिय  शहडोल अनूपपुर उमरिया संभाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका प्रकासन का कार्यक्रम प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल पटेल स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट शहडोल एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज (वरिष्ठ महिला एवं ग्राम इकाई प्रकोष्ठ) संभाग शहडोल तथा युवा संगठन कार्यक्रम आयोजन समिति संभाग शहडोल के तत्वाधान में किया जा रहा है। युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका प्रकाशन कार्यक्रम दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को स्थान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल पटेल स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट शहडोल मध्य प्रदेश में होगा। सामाजिक पत्रिका में युवक युवती के परिचय संबंधी बायोडाटा तथा तस्वीर प्रकाशित की जाएगी, साथ ही स्वजातीय बंधुओं द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर विज्ञापन स्वजातीय बंधुओं द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर विज्ञापन रचना कविता लेख प्रकाशित होगा। कार्यक्रम विवरण सुबह 10:00 बजे युवक युवती का मंच परिचय हेतु पंजीयन, 12:30 बजे अतिथियों का मंचासीन, 1:00 से 1:30 बजे तक दीप प्रज्वलन समाज का ध्वजगान एवं पत्रिका विमोचन, 1:30 बजे से 2:00 बजे तक अतिथि सम्मान, 2:00 बजे से 5:00 बजे तक युवक युवती का परिचय, 5:00 बजे से 5:30 तक विशिष्ट समाज सेवियों का सम्मान एवं 6:00 बजे आभार प्रेक्षण के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल (पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज) शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. बलदेव प्रसाद पटेल (संभागीय अध्यक्ष शहडोल), अति विशिष्ट अतिथि तेज कुमार गौर (युवा प्रदेषाध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि अनुजा पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया), विशिष्ट अतिथि डॉ वेदप्रकाश (संभागीय सचिव एवं वरिष्ठ सर्जन), विशिष्ट अतिथि डॉ जी. डी. सिंह संभागीय कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ डेंटल सर्जन की गरिमामई उपस्थित में संभागीय प्रथम युवक युवती परिचय सम्मलेन आयोजित होगा। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवक युवतियों का बायोडाटा रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिनका कार्यक्रम में परिचय होगा और साथ ही पत्रिका का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओ महिला युवा पुरुष के उपस्थित होने की विनम्र अपील संभागीय युवा अध्यक्ष प्रदीप पटेल, सचिव इंज. प्रदीप पटेल, कार्यक्रम प्रमुख श्रीनिवास पटेल, युवा जिलाध्यक्ष शहडोल बंश बहादुर पटेल उमरिया युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र पटेल अनूपपुर बंश बहादुर पटेल, उमरिया युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र पटेल, अनूपपुर युवा जिलाध्यक्ष राकेश पटेल द्वारा की गई है। उक्त जानकारी भूपेंद्र पटेल युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं अनूपपुर जिला प्रचार सचिव द्वारा दी गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget