कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का लगाया आरोप

*प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, वादा खिलाफी का लगाया आरोप*


अनूपपुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तीन दिनों से अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा भ्रमण पर हैं। तीसरे दिन गुरूवार को अनूपपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार कर्ज, कमीशन, अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त है। पटवारी ने जल जीवन मिशन में 65% राशि के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना में केवल 35% पैसा ही खर्च किया गया।

जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं को पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण निलंबन का समाना करना पड़ा इससे लेकर पार्टी में दुविधा बनी हैं इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यरक्ष ने कहा कि जिन नेताओं का निलंबन किया गया था पार्टी द्वार बहाली का आदेश नहीं आया तो आप समझदार हैं। आयु से अधिक लोग युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी बने है इस पर कहा कि पार्टी के संविधान अनुसार होगा। जिले के पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर विधानसभा में अलग-अलग बैठक कर कार्यतर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहते हुए कहा कि जब हम विधानसभा चुनाव हारे तब कार्यकर्ता निराश थे। लेकिन अब परिस्थित बदली है। हमने विदिशा के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वाली सीट पर वोट का अंतर कम किया है। प्रदेश में चार साल बाद चुनाव होने है इसलिए अभी ये मान कर चले कि चार महीने बाद चुनाव है। और जी जान से जुट जाए। तब हम 2028 में प्रदेश और 29 में भारत देश में चुनाव जीत पाएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धान के दाम 3000 रुपए, गेहूं के 2700 रुपए और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। चुनावी तैयारियों को लेकर पटवारी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2028 के विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हर ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी और नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें 25-25 सदस्य होंगे। भोपाल के सौरभ शर्मा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वह तो छोटी मछली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जंगल में गाड़ी से 50 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिलने के मामले में मंत्रियों के तार जुड़े हैं, लेकिन किसी का नाम सामने नहीं आया।

जीतू पटवारी ने कहा कि आप कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का प्रयास करिए, हर कमेटी में 25 सदस्य होंगे, भाजपा तो नफरत फैलाने वाली पार्टी है। भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। हमारा संकल्प है कि हम सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हर मोर्चे में सरकार को घेरेंगे। संगठन की मजबूती, संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा और जातिगत जनगणना ही हमारा लक्ष्य है। तीसरे दिन कोतमा विधानसभा जाते समय ग्राम कदमटोला में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली हेतु कामना की।

 महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से अनूपपुर निवासी एक 24 वर्षीय युवती को परेशान करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनूपपुर नगर निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर उर रहमान से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर मित्रता करने के बाद दो युवक उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए। कोतवाली टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में महिला सहायक उपनिरीक्षक हुरूननिशा, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, रीतेश सिंह एवं आरक्षक शुभम वर्मा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन नामदेव (25 वर्ष), निवासी मानपुर, जिला उमरिया एवं संजीवन राठौर (21 वर्ष), निवासी जैतहरी अनूपपुर को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि युवती ने इंस्टाग्राम पर दोनों आरोपियों को फॉलो कर फ्रेंडशिप की थी, जिसके बाद आरोपी उसे बार-बार परेशान करने लगे।

पुलिस द्वारा चोरो से बरामद तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात न्यायालय आदेश पर फरियादी को सौंपे


अनूपपुर

दीपक सोनी उम्र 31 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 13, पुलिस कॉलोनी रोड, बस्ती रोड, अनूपपुर, ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन के लिए गया था, घर पर ताला लगा हुआ था। अगले दिन लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। इस शिकायत पर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 378/24, धारा 331(4) और 305 (A) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शेख रशीद, रितेश सिंह, महिला आरक्षक अंकिता सोनी और आरक्षक अब्दुल की टीम ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी सोनू सिंह उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम छपराटोला, ग्राम लखनपुर, थाना कोतवाली, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया। चोरी के जेवरात खरीदने में शामिल राजेश सोनी (उम्र 48 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 15, सोनी मोहल्ला, पुरानी बस्ती, अनूपपुर, और उसकी पत्नी सुधा सोनी उम्र 45 वर्ष को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए, जिनमें पायल, पाजेब, करधन, हाथ की मेहंदी, बच्चों के हाथ और पैर के चूड़े, गले की चेन, ब्रेसलेट, बड़ों के कंगन और चूड़े, और सोने के कान के 5 जोड़ी टॉप्स शामिल हैं।

न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर चेनवती ताराम द्वारा उक्त प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा जप्तशुदा सोने चांदी के जेवरात प्रकरण के प्रार्थी दीपक कुमार सोनी को सुपुर्दनामा पर दिये जाने का आदेश जारी करने पर थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा उक्त सोने चांदी के जेवरात प्रकरण के प्रार्थी दीपक कुमार सोनी पिता छविलाल सोनी उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 03 पुरानी बस्ती अनूपपुर को सौंप दिये गये। घर का रात्रि में ताला तोड़कर चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात वापस पाने पर दीपक सोनी द्वारा अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget