कुर्म वंशीय पटेल समाज के युवक युवती का होगा परिचय सम्मेलन, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल करेंगे पत्रिका का विमोचन


उमरिया

जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र पटेल के द्वारा बताया गया कुर्मी क्षत्रिय  शहडोल अनूपपुर उमरिया संभाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका प्रकासन का कार्यक्रम प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल पटेल स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट शहडोल एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज (वरिष्ठ महिला एवं ग्राम इकाई प्रकोष्ठ) संभाग शहडोल तथा युवा संगठन कार्यक्रम आयोजन समिति संभाग शहडोल के तत्वाधान में किया जा रहा है। युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका प्रकाशन कार्यक्रम दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को स्थान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल पटेल स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट शहडोल मध्य प्रदेश में होगा। सामाजिक पत्रिका में युवक युवती के परिचय संबंधी बायोडाटा तथा तस्वीर प्रकाशित की जाएगी, साथ ही स्वजातीय बंधुओं द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर विज्ञापन स्वजातीय बंधुओं द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर विज्ञापन रचना कविता लेख प्रकाशित होगा। कार्यक्रम विवरण सुबह 10:00 बजे युवक युवती का मंच परिचय हेतु पंजीयन, 12:30 बजे अतिथियों का मंचासीन, 1:00 से 1:30 बजे तक दीप प्रज्वलन समाज का ध्वजगान एवं पत्रिका विमोचन, 1:30 बजे से 2:00 बजे तक अतिथि सम्मान, 2:00 बजे से 5:00 बजे तक युवक युवती का परिचय, 5:00 बजे से 5:30 तक विशिष्ट समाज सेवियों का सम्मान एवं 6:00 बजे आभार प्रेक्षण के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल (पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज) शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. बलदेव प्रसाद पटेल (संभागीय अध्यक्ष शहडोल), अति विशिष्ट अतिथि तेज कुमार गौर (युवा प्रदेषाध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि अनुजा पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया), विशिष्ट अतिथि डॉ वेदप्रकाश (संभागीय सचिव एवं वरिष्ठ सर्जन), विशिष्ट अतिथि डॉ जी. डी. सिंह संभागीय कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ डेंटल सर्जन की गरिमामई उपस्थित में संभागीय प्रथम युवक युवती परिचय सम्मलेन आयोजित होगा। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवक युवतियों का बायोडाटा रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिनका कार्यक्रम में परिचय होगा और साथ ही पत्रिका का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओ महिला युवा पुरुष के उपस्थित होने की विनम्र अपील संभागीय युवा अध्यक्ष प्रदीप पटेल, सचिव इंज. प्रदीप पटेल, कार्यक्रम प्रमुख श्रीनिवास पटेल, युवा जिलाध्यक्ष शहडोल बंश बहादुर पटेल उमरिया युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र पटेल अनूपपुर बंश बहादुर पटेल, उमरिया युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र पटेल, अनूपपुर युवा जिलाध्यक्ष राकेश पटेल द्वारा की गई है। उक्त जानकारी भूपेंद्र पटेल युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं अनूपपुर जिला प्रचार सचिव द्वारा दी गई है।

जुआं फड़ में पुलिस का छापा, 9 आरोपी गिरफ्तार, 11.8 हजार रुपए जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलो में पयारी न. 02 में 9 लोगो को 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 18800 रू जप्त किया है। 

सुनील पाठक पिता राजाराम पाठक, मनोज कुमार दुबे पिता रामखे लावन दुबे, बृजेश कुमार केवट पिता अमरेश लाल केवट, श्रवण कुमार गुप्ता पिता बोड़ो लाल गुप्ता, दौलत सिंह पिता अकालू सिंह सभी आरोपी निवासी पयारी न. 02 को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11300 रुपए जप्त कर उनके  विरुद्ध के अप.क्र 59 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दूसरे मामले पर थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम पयारी न. 02 में चार  लोग  52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 7500 रू जप्त कर उनके  विरुद्ध के अप.क्र 60 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। रमेश कुमार केवट पिता राम जीयावन केवट, जगदीश केवट पिता स्व. मनीराम केवट, योगेन्द्र मिश्रा पिता शंकर मिश्रा, राजेन्द्र केवट पिता मदनमोहन केवट सभी निवासी ग्राम पयारी न. 02 को गिरफ्तार किया है। रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, प्र.आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, आर प्रवीण भगत आरक्षक भानूप्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री को दी चुनौती, कहां हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाए

*जीतू पटवारी तीन दिवसीय दौराबमां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया*


अनूपपुर

जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 12 फरवरी को नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का पूजन कर अभिषेक किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी साथ रहें। जीतू पटवारी ने मां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया। जीतू पटवारी ने कहा कि मां नर्मदा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं। इस दौरान पटवारी मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की।

अनूपपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दौरे पर है। जहां अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे तथा संगठन की विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दौर के पहले दिन की शुरूआत जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक से करते हुए माँ नर्मदा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की।

इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि अमरकंटक की हाथी प्रतिमा को लेकर मान्यता है "यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ती हो जाती हैं। माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया। 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था। क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ? मैं फिर से भाजपा पूछ रहा हूं कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी?" में पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं' अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं।

*भगवान महावीर दुनिया प्रेम-त्याग करना सिखाया*

नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जीतू पटवारी सर्वोदय जैन मंदिर पहुंचे जहां भगवान महावीर को लेकर उन्होंने कहा कि "जैन समाज के भगवान महावीर ने दुनिया को संदेश दिया कि प्रेम करें, त्याग करें, तपस्या करें, समाज में मानवीय अवधारणाओं का ध्यान रखा, जीवों की सेवा और प्रकृति की सेवा की है।" जीतू पटवारी ने कहा कि "मैं जैन समुदाय के लोगों और सभी देशवासियों को आमंत्रित करता हूं कि अमरकंटक मां नर्मदा की जन्म स्थली है, यहां आकर स्नान जरूर करें। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरकंटक में गरीबो को कंबल का कितरण किया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक के लिए निकल गयें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget