सडकों पर यातायात नियमों का लोग करें‌ पालन, दुर्घटनाग्रस्त पत्रकार पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने की अपील


अनूपपुर

जब भी आप सड़क पर वाहन चलाते हैं , आपकी सकुशल यात्रा के लिये यह आवश्यक है कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। नियमों की अवहेलना और जरा सी लापरवाही के कारण कोई व्यक्ति और उसका परिवार दोनों संकट में आ जाते हैं।

अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री पुष्पेन्द्र त्रिपाठी का विगत दिवस एक्सीडेंट हो गया था। एक कार्यक्रम से वो वापस घर जा रहे थे। अज्ञात दो पहिया वाहन चालकों ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हे ठोकर मार दी। उनके बाएं पैर मे संघातिक चोट आई थी। मेडिकल कालेज शहडोल और फिर वहीं के एक प्राईवेट अस्पताल में उनका आपरेशन हुआ। पैर कई जगह से फ्रैक्चर था। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने भाजपा नेता मनोज द्विवेदी और समाजसेवी अमित श्रीवास्तव उनके निज निवास पर पहुँचे। श्री त्रिपाठी ने पूरी घटना और इलाज का व्यौरा देते हुए लोगों से अपील की कि सड़क पर चलते समय अपनी और सामने वाले व्यक्ति की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।‌यातायात नियमों का पालन करने से हादसों को टाला जा सकता है। एक दुर्घटना पूरे परिवार को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रुप से नुकसान पहुंचाती है‌। श्री द्विवेदी और श्री श्रीवास्तव ने उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है।

शेर, भालू, चीता नहीं थम रही है वन्य प्राणियों की मौत, भालू शावक के बाद अब माँ की भी मौत

*नन्हे शावक का अब बांधवगढ में होगी परवरिश* 


उमरिया

शहडोल से रेस्क्यू कर बांधवगढ ला रहे मादा भालू की मौत के बाद पीएम आदि की कार्यवाही कर छपडौर स्थित वन चौकी के बगल से फारेस्ट के उच्च अधिकारियों के समक्ष अंतिम संस्कार कर दिया गया है।आपको बता दे अभी हाल के दिनों में मृत मादा शहडोल स्थित जैतपुर वन परिक्षेत्र में दो नन्हे शावकों को जन्म दी थी। शावकों की बेहतर परवरिश और दूसरे मांसाहार वन्य प्राणियों से सुरक्षित रखने इन दोनों शावकों को रहवासी क्षेत्र में मादा भालू ले कर आ गई थी,जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया था,बताया जाता है कि इस बीच ग्रामीणों ने उसे काफी सताया भी था।जिसकी जानकारी पर वन अधिकारियों ने मादा भालू समेत दोनों शावकों को वन क्षेत्र की ओर हांक दिया था,परन्तु इस बीच किन्ही कारणों से एक नन्हे शावक की मृत्यु हो गई।बताया जाता है कि दहशत की वजह से ग्रामीणों द्वारा पत्थर से हमले में आंशिक घायल हुई मादा भालू कमज़ोर हो रही थी,वही एक नन्हे शावक की मौत उसे और भी दुर्बल और कमज़ोर कर रही थी।बाद में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में वन अधिकारियों ने मादा भालू का रेस्क्यू किया, और ट्रीटमेंट के द्रष्टिकोण से बांधवगढ लाने का प्रयास किया,परन्तु शावकों की देखरेख में अत्यंत दुर्बल हो चुकी मादा भालू रेस्क्यू के बाद पिंजरे में खुद को संभाल न सकी,और उसने पिंजरे में ही दम तोड़ दिया।मादा भालू की मौत के बाद अब एक शेष नन्हा शावक है,जिसे शहडोल वन अमले ने बेहतर इलाज के लिए बांधवगढ में रखा है,जिसे पार्क के विशेषज्ञ चिकित्सको की मदद से रेगुलर निगरानी रखी जायेगी और उसे जल्द पूर्णतः स्वस्थ करने का प्रयास किया जायेगा।बांधवगढ प्रबन्धन के लिए अब नन्हे भालू शावक को जीवित रखना और बेहतर स्वास्थ्य लाभ देना बड़ी चुनौती होगी।सूत्रों की माने तो नन्हा शावक के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार होने के बाद पार्क टीम सुरक्षित मुकुंदपुर भेज देगी।

 जुआ फड़ में छापा तीन गिरफ्तार, पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आमाडांड ओसीएम खदान के पीछे जंगल में आरोपीगण पुरूरू उर्फ राजकुमार चौधरी पिता स्व. बड़कू चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी आमाडांड, लाला उर्फ कृष्णकान्त केवट पिता राधेश्याम केवट उम्र 26 वर्ष निवासी आमाडांड, संतोष प्रजापति निवासी आमाडांड को जुआ खेलते पाये जाने पर तास के 52 पत्ते, नगदी एवं एक मोटर सायकल सहित कुल 45,540 रूपये जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 36/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। जिसमे आरोपी संतोष प्रजापति मौके पर मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया था उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी एवं अग्रिम विवेचना जारी है।           

*वसूली वारंटी गिरफ्तार*

जिले के थाना बिजुरी पुलिस द्वारा न्यायाधीश सुश्री गुंजन गौड प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी नौशाद खान पिता स्व. अब्दुल जलील उम्र 40 वर्ष निवासी बरबसपुर रोड मानपुर जिला उमरिया के 1,35,500/- रुपये का वसूली वारंटी को आरोपी के घर से गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा के समक्ष पेश किया गया, न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटी धारा 279, 337 ताहि के आरोपी गुड्डा पाव पिता जयलाल पाव उम्र 35 वर्ष निवासी बेलगांव बिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय  कोतमा के समक्ष पेश किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget