शासकीय अधिवक्ता जीपी एजीपी संघ गठित, अनूपपुर के जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा बने संयुक्त सचिव 


अनूपपुर

प्रदेश भर के शासकीय अधिवक्ता जीपी एवं एजीपी की समस्याओं के समाधान के निमित्त संगठन संरचना का प्रस्ताव विगत दिनों शासकीय अधिवक्ताओं की वर्चुअल बैठक मे स्वीकृत हुआ था उसी अनुक्रम मे प्रदेश स्तरीय मध्यप्रदेश शासकीय अधिवक्ता जीपी एजीपी संघ का गठन किया किया गया है। जिसमे प्रदेश कार्यसमिति के 1अध्यक्ष सहित 5 उपाध्यक्ष 1महासचिव 1कोषाध्यक्ष 1संयुक्त सचिव 4 प्रचार सचिव 1सदस्यता सचिव 6 विधि सलाहकार 6 विशेष आमंत्रित सदस्य तथा 3 संरक्षक मण्डल सदस्य के नामो की घोषणा की गई है जिसमे अध्यक्ष सुखेद्र द्विवेदी जीपी सीधी, उपाध्यक्ष पी एन राजपूत जीपी भोपाल, अभिजीत सिंह राठौर जीपी इंदौर, मनोज सिंह चौहान जीपी दतिया, अजय पालीवाल जीपी छिंडवाडा, मदन मोहन द्विवेदी जीपी बालाघाट, महासचिव रमेश मिश्रा जीपी सतना, कोषाध्यक्ष रजनीश सोनी जीपी कटनी, संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र मिश्रा जीपी अनूपपुर, प्रचार सचिव संजय गौर जीपी हरदा, नितिन मिश्रा जीपी बैतूल, श्रवण खरे जीपी टीकमगढ़, सुरेश वर्मा जीपी रतलाम सदस्यता सचिव, जगदीश प्रसाद दीक्षित जीपी भिंड विधि सलाहकार, विजय शर्मा जीपी ग्वालियर, महेन्द्र सिंह परमार जीपी शाजापुर, सुरेश जेठानी जीपी शहडोल मुकेश जैन जीपी दमोह, भगवती प्रसाद लोधी जीपी अशोकनगर, धर्मेन्द्र पवार जीपी नरसिंहपुर विशेष आमंत्रित सदस्य रविन्द्र कुशवाह एजीपी उज्जैन, संजीव चौहान एजीपी रतलाम, अनिल तिवारी विशेष लोक अभियोजक जबलपुर राजकुमार मिश्रा एजीपी मऊगंज, सुरेश मालवीय एजीपी भोपाल, अनिल द्विवेदी एजीपी छतरपुर संरक्षक मण्डल, मिश्रीलाल चौधरी जीपी उज्जैन, शशि तिवारी जीपी रीवा, दिनेश तिवारी जीपी छतरपुर को बनाया गया है तथा संभागीय मुख्यालय के जीपी संभागीय प्रभारी होकर समन्यवय करेंगे।अनूपपुर जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा के मनोनयन पर स्थानीय अधिवक्ताओं उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

नाबालिग से दुष्कर्म पर आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार का जुर्माना


अनूपपुर

थाना चचाई अन्तर्गत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी 27 वर्षीय रवि उर्फ ब्रजेश पटेल निवासी अनूपपुर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी. गुप्ता अनूपपुर की न्यायालय ने 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। अर्थदण्ड जमा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास का आदेश किया। पैरवी हेमन्त अग्रवाल प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने की।

प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021 में अविवाहित गर्भवती नाबालिग पीडिता जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती हुई, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके आधार पर थाना चचाई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के अन्वेषण में पाया गया कि रवि पटेल ने नाबालिग पीडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ काई बार शारीरिक संबंध बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई। अन्वेषण के दौरान समस्त साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गए, वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी संकलन किया गया, जिससे घटना की पुष्टि हुई, सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने विचारण पश्चात अभियोजन के मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। न्यायालय ने पीडिता को उसके पुनर्वास के लिये 3,00,000 (तीन लाख) रू. प्रतिकर के रूप में दिलाए जाने की अनुशंसा भी की है।

न्यायालय द्वारा आरोपी को दण्ड से दण्डित करते हुए अपने निर्णय में टिप्पणी करते हुए कहां कि आरोपी ने नाबालिग पीडिता की गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाया है, जमानत आवेदन में स्वयं को छुड़ाने के लिये भी पीडिता को बहकाया, जब पीडिता ने बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने कहा कि लड़का होता तो वह उसे अपना लेता, जो आरोपी की दूषित मानसिकता को दर्शित करता है।

हाइवे पर तेज रफ्तार कैप्सूल ने ली पिता-पुत्र की जान, सडक़ पर बिखरा खून और मांस के टुकड़े

*चालक वाहन छोड़ हुआ फरार, पांच दिन मे सात मौतें*


उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैप्सूल की चपेट मे पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अल्लू प्रजापति 50 अपने पुत्र मनीष प्रजापति 23 निवासी ग्राम छपरी (पिनौरा) के सांथ मोटरसाईकिल पर आ रहे थे, तभी जोहिला पेट्रोल पंप के पास कैप्सूल क्रमांक एमपी 18 एच 6507 के चालक ने बड़ी ही लापरवाही पूर्वक उन्हे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैप्सूल पिता-पुत्र पर चढ़ गया, जिससे न केवल उनकी मौके पर ही मौत हो गई बल्कि शव बुरी तरह कुचल गये। एक शव के सिर को छोड़ कोई भी हिस्सा नहीं बच पाया। सडक़ पर केवल मांस और खून ही खून दिखाई दे रहा था। इस हृदय विदारक घटना को आंखों से देखना कठिन था।


*मौके से फरार हुआ चालक*

दुर्घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद के थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा मौके पर पहुच गये। पुलिस द्वारा हालात का जायजा लेने के उपरांत शवो को समेट कर पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की गई। बताया गया है कि हादसे के बाद चालक वाहन को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। इस मामले मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

*जर्जर सडक़ के कारण हुआ हादसा*

प्रत्यक्षदर्शियां के मुताबिक यह हादसा जर्जर सडक़ की वजह से हुआ है। लोगों ने बताया कि बाईक के पीछे राखड़ से भरा एक कैप्सूल आ रहा था। इसी दौरान चालक ने अचानक गड्ढे से बचने के लिये अपने वाहन को मोड़ दिया। जिससे वह मोटरसाईकिल पर चढ़ गया, और बेकसूर पिता-पुत्र की जान चली गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां की सडक़ कई सालों से खराब है, परंतु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यदि रोड ठीक होती तो शायद एक घर के दो चिराग इस तरह से न बुझते।

*पांच दिन मे सात मौतें*

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते पांच दिनो मे यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। इन हादसों मे अब तक 7 लोग मारे जा चुके हैं। इससे पहले 6 फरवरी को जीरो ढाबा के पास दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत मे तीन महिलाओं व एक पुरूष सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दिन पाली से शहडोल के बीच रितुवन ढाबा के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से भागवत सोनी निवासी पाली की मौत हो गई, वहीं उनका बेटा निकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget