जिले में तीन दिवसीय संगठनात्मक दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी


अनूपपुर 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी संगठनात्मक दौरे पर 11, 12 एवं 13 फरवरी 2025 को अनूपपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों से अपील की है कि आधिकारिक संख्या में सभी स्थानों पर पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करें एवं संगठन के मजबूती के लिए उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 11 फरवरी को प्रातः  5.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.30 बजे शाहपुरा जिला डिंडोरी पहुंचेंगे।वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके पश्चात डिंडोरी आगमन होगा यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के पश्चात डिंडोरी से रात्रि 8.00 बजे प्रस्थान कर 9.30 बजे अनूपपुर जिले के अमरकंटक आगमन होगा।जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

12 फरवरी को प्रातः 10,।00 बजे अमरकंटक से प्रस्थान कर 11.00 बजे पुष्पराजगढ़ आगमन होगा।वहां पर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के पश्चात दोपहर 3.00 बजे अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।दोपहर 4.00 बजे अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम अनूपपुर में करेंगे।13 फरवरी 2025 को प्रातः 10.00 बजे अनूपपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन करेंगे। 11.00 बजे अनूपपुर से कोतमा के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.00 बजे कोतमा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे।कोतमा से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान कर 4 00 बजे शहडोल पहुंचेंगे।शहडोल में 4.00 बजे पत्रकार बंधुओ से चर्चा करने के पश्चात 4.30 बजे जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे।रात्रि 8.00 बजे शहडोल से कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं कटनी से रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।उन्होंने अनूपपुर जिला सहित शहडोल जिले के सभी कांग्रेस जनों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सभी कार्यक्रमों में सहभागिता की अपील की है।

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, दो बच्चों की हुई, मौत, माता-पिता गंभीर घायल


शहडोल

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के सेझहरी मोड के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बाईक में बैठे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है, माता-पिता बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं ,जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक बच्चों और घायलों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सड़क पर पड़े दोनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना शहडोल रीवा मुख्य मार्ग की है।

जानकारी के अनुसार देवलौंद थाना क्षेत्र के सेझहरी मोड के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार किसी भारी भरकम अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें सवार पति पत्नी बुरी तरीके से घायल हुए हैं,एवं उसमें बैठे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। हादसा इतना खतरनाक है कि दोनों शवो का कुछ हिस्सा सड़क पर चिपक गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी लाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बाइक सवार पति-पत्नी एवं उनके दो बच्चे सतना से ब्यौहारी की ओर आ रहे थे, तभी सेझहरी मोड के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारो को कुचल दिया और वाहन मौके से फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक पुत्री और एक पुत्र है। दोनों की उम्र 10 वर्ष के भीतर लग रही है।

थाना प्रभारी डीके दहिया से जब संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना में दो लोग घायल हुए हैं। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हुई है, पुलिस टीम मौके पर पहुंच कार्यवाही कर रही है । मृतक और घायलों की पहचान करने में पुलिस टीम जुटी हुई है।ऐसी जानकारी लग रही है कि यह सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

चोरो ने किराना दुकान में लगाई सेंध, लाखो का सामान किया पार


शहडोल 

जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन घरों और दुकानों के ताले तोड़कर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। अब एक बार फिर सिंहपुर थाना क्षेत्र के सिगुड़ी गांव में एक किराना दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर हजारों रुपए नगद और लाखों का किराना सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब मालिक अपनी दुकान पर पहुंचा, तब उसे चोरी की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सिगुड़ी गांव में स्थित किराना दुकान में चोरी की गई है। दुकान मालिक राजकुमार सिंह ने बताया कि चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे।  इसके बाद गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये का किराना सामान चोरी कर लिया। सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और पीछे की दीवार में बड़ा छेद था। इसके बाद उसने चोरी की सूचना सिंहपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि दुकान से नगद रुपये और किराना का सामान चोरी हुआ है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget