46 दिन दोनों नर हाथी वापस गए छत्तीसगढ़ पहुँचे, जिला वासियों ने राहत की सांस


अनूपपुर

विगत 46 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले में आए दो नर प्रवासी हाथी निरंतर विचरण कर शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में वापस चले गए इसके पूर्व हाथियों के द्वारा तीन-चार गांव के ग्रामीण के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी सामग्रियों को अपना आहार बनाया। दोनों हाथी सुबह वन परिक्षेत्र, थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत धनगवां बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करने के बाद देर रात जंगल से निकलकर ग्राम पंचायत कुकूरगोडा के टोला, मोहल्ला एवं ग्राम पंचायत चोलना के बचहा टोला में ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में लगे विभिन्न प्रकार के अनाज को आहार बनाते ग्राम पंचायत चोलना सरपंच के बाडी में लगे ट्यूब बेल के पाइपों को तोड़ते हुए सुबह गूजर नाला पार कर कर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत शिवनी बीट के मालाडांड डिडवा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं हाथियों द्वारा विगत 46 दिनों तक अनूपपुर,जैतहरी एवं राजेंद्रग्राम के इलाके में ग्रामीणों के घरों खेत बांडियों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया हाथियों के निरंतर विचरण से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों में भय का वातावरण निर्मित रहा है जिससे एक बार फिर से हाथियों के वापस चले जाने से राहत मिली है।

जंगल में मिला नवजात बालिका का शव, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

कोतवाली पुलिस थाना को अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर के जंगल में एक पुल के नीचे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झोला में भरकर नवजात शिशु बालिका का शव फेंक दिया गया, पुलिस मौके में पहुँचकर शव बरामद कर कार्यवाही की है, पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस अनूपपुर को सूचना मिली कि अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर गांव के समीप इमली पेड़ पुल के नीचे एक झोला में एक नवजात शिशु बालिका का शव अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेंका गया है। अनूपपुर निरीक्षक कोतवाली अरविंद जैन के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षण किया, जिसमें एक झोला के अंदर नवजात शिशु बालिका जो एक-दो दिन पूर्व की रही है का मृत स्थिति में शव पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखते हुए अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

समाचार 01 फ़ोटो 01

कन्या शिक्षा परिसर कोतमा की प्रभारी अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित

अनूपपुर

कन्या शिक्षा परिसर कोतमा छात्रावास में निवासरत कक्षा सातवीं की 28 छात्राओं द्वारा प्राचार्य को बताया कि प्रभारी छात्रावास अधीक्षक श्रीमती प्रभा मरावी द्वारा आवासीय कक्ष में प्रवेश कर रात्रि लगभग 10:00 बजे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अकारण ही मारपीट की गई है कक्षा आठवीं की छात्रों ने भी इसी प्रकार व्यवहार करने की धमकी के संबंध में प्राचार्य को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कोतमा के प्राचार्य ने उक्त कृत्य के विरुद्ध अभिभावकों के समक्ष थाना कोतमा में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई।  

प्रभारी अधीक्षक माध्यमिक शिक्षक प्रभा मरावी द्वारा किए गए कृत्य पदीय दायित्वो के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता घोतक होने पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के विपरीत होने के कारण घोर कदाचरण की श्रेणी में आने पर प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती प्रभा मरावी मूल पद माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बैहाटोला को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील )नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडमनिया विकासखंड पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर नियत किया गया है निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता होगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

रमेश व त्रिलोचन के राज में पंचायत में चारो ओर भ्रष्टाचार, पंचायत को बना रखा है चारागाह

*बहू रोजगार सहायक, मोबिलाइजर, बेटा मजदूर जीएसटी पे ठेकेदार*

अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन भूतकाल के पिटारे से नया जिन्न भ्रष्टाचार के रूप में निकल रहा है ।रोज सैकड़ो शिकायत कलेक्टर और सीईओ के दरबार में होता रहता है और जांच चलती रहती है कारण बताओं नोटिस जारी होते रहते हैं परंतु भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव से तनिक रिकवरी की राशि वसूल कर इन्हें बख्श दिया जाता है जिससे उनके हौसले और बुलंद होते हैं और लगातार लीपा पोती कर जनहित के राशि को बंदरबात करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। 

*पंचायत को बनाया चारागाह*

जिले के जनपद पंचायत जैतहरी का एक आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत गौरेला जहां पर सरपंच रमेश सिंह परस्ते जो कई बार इस पद पर सुशोभित हो चुके हैं भ्रष्टाचार के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं और उनके साथ सचिव त्रिलोचन द्विवेदी जो अकडूपन से भरपूर जनता से सीधे मुंह बात ना करना इनके फितरत में है इनका रवैया किसी रियासत के महाराजा से कम नहीं।भ्रष्टाचार को लगातार यह जोड़ी अंजाम दे रही है।ग्राम पंचायत में वर्ष 2023 24 में नरेगा मद से आरसीसी पुलिया निर्माण भगवन के खेत के पास जिसकी लगभग लागत 15 लाख,पीसीसी सड़क निर्माण सरपंच के घर से गांव तरफ लगभग लागत 7 लाख रुपए,पंडरीरोड झिरिया टोला में पीसीसी सड़क गोविंद के घर से फूल सिंह के घर तरफ लागत लगभग 6 लाख रुपए,नाली निर्माण सरपंच के घर के पास 70 मी लागत लगभग 3 लाख रुपए से किया गया है,जिसमें लीपापोती करते हुए जमकर भ्रष्टाचार की होली खेली गई है। अन्य व्यय कार्यालय व्यय के नाम पर सैकड़ो फर्जी बिल लगाकर जनहित की राशि को खयानत किया गया है।

*सरपंच बहू कर्मचारी, बेटा मजदूर और ठेकेदार*

ग्राम पंचायत गौरेला के सरपंच रमेश सिंह परस्ते सन 2011 में भी सरपंच थे आदेश था कि किसी भी पदाधिकारी के रिश्तेदार को रोजगार सहायक पद पर नहीं भर्ती किया जाएगा परंतु उनके द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अपनी बहू को रोजगार सहायक पद पर भर्ती कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक उनकी दूसरी बहू भी ग्राम पंचायत में मोबिलाइजर के पद पर पदस्थ है। मामला एक और इनके बड़े पुत्र मोहन सिंह के नाम पर जो रोजगार सहायक सुशीला सिंह के पति हैं और सरपंच के पुत्र उनके नाम पर रोजगार सहायक सुशीला सिंह के द्वारा लगातार 2011 के बाद जब से भर्ती हुई समस्त निर्माण कार्यों में फर्जी तरीके से जॉब कार्ड भरकर लाभ पहुंचाया गया है और वर्तमान वर्ष में भी हजारों रुपए पेमेंट किए गए हैं सरपंच पुत्र और रोजगार सहायक पति मोहन सिंह मजदूर के साथ-साथ जीएसटी पैड करने वाले वेंडर ठेकेदार भी हैं जो ग्राम पंचायत में ईंट गिट्टी रेत सीमेंट राड सब कुछ सप्लाई करते हैं इन महाशय का कहीं पर दुकान भी नहीं है इस तरह सचिव त्रिलोचन द्विवेदी सरपंच का साथ देकर भारी मात्रा में अवैध तरीके से गलत तरीके से नियम विरुद्ध शासन की आंख में धूल झोंक कर भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं।

*ग्रामीणों द्वारा जांच व कार्यवाही की मांग*

आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत होने के कारण सरपंच और सचिव का अत्यधिक दबाव व प्रभाव है उन्हें धमका दिया जाता है कि लाभ नहीं मिलेगा जिससे शिकायत करने से डरते हैं खास मुलाकात के दौरान उन्होंने इस संबंध में खुलासा किया और जिले के न्याय परी कलेक्टर महोदय से समस्त कार्यों की जांच व कार्यवाही की मांग की है। यह संपूर्ण जानकारी यथार्थ व रिकॉर्डेड है इस संबंध में यदि जांच हुई तो सरपंच रमेश सिंह और सचिव त्रिलोचन द्विवेदी के पोल खुलेंगे और कार्यवाही के ढोल बजेंगे।

समाचार 03 फ़ोटो 03

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को बताया पार्टी से  निष्कासित नेता, पार्टी से नहीं है कोई सरोकार

*क्या फर्जी ज्ञापन मामले में हो सकती है युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही?*

अनूपपुर

जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर ने एक प्रेस नोट जारी कर स्पष्ट किया है कि लहसुई कैंप कोतमा निवासी गुड्डू चौहान का युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष होने का दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों को खारिज करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि गुड्डू चौहान को विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पहले ही पद से हटा दिया गया था, और उनकी सदस्यता भी निरस्त कर दी गई थी।प्रेस नोट के अनुसार, प्रदेश कार्यालय से अब तक उनकी बहाली को लेकर कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर उनके अध्यक्ष होने के दावों से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि पार्टी के अनुशासन का पालन करना आवश्यक है, और यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पदाधिकारी बताता है तो यह अनुशासनहीनता मानी जाएगी। पार्टी ने मीडिया से भी आग्रह किया है कि इस तरह की भ्रामक खबरों को बढ़ावा न दिया जाए।

*कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने किया था निष्कासित*

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा दिनांक 15 नवंबर 2023 को अपने पत्र क्रमांक 3377/23 के आधार पर अनूपपुर जिले के 08 कांग्रेसी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध भाजपा के साथ मिलकर पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्तता को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखकर  कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी प्रशांत पाराशर द्वारा श्याम गुड्डू चौहान को भी पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्त पाकर उसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त कर पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

*गुड्डू चौहान ने कलेक्ट्रेट घेराव कर सौंपा ज्ञापन* 

06 फरवरी 2025 को प्राप्त भारतीय युवा कांग्रेस का पत्र क्रमांक 1006/720 के अनुसार गुड्डू चौहान तथा अन्य साथियों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया है।गुड्डू चौहान के साथ कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी उक्त लेटर हेड के साथ गुड्डू चौहान द्वारा अनेकों बार ऐसे कई धरना एवं आंदोलन हेतु ज्ञापन शासन प्रशासन को सौंपे गए है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

युवा कांग्रेस द्वारा ब्राह्मण समाज का खुला विरोध, परशुराम भवन निर्माण में लगाया अडंगा

अनूपपुर

सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा ब्राह्मण समाज के हित में कार्य करते हुए 2 करोड रुपए की लागत से मध्य प्रदेश शासन द्वारा ब्राह्मण समाज के आराध्य परशुराम भवन की स्वीकृति प्रदान कराई जिसका निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद कोतमा को बनाया गया जिसमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय सराफ उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार एवं सीएमओ प्रदीप झरिया तथा पार्षदों की सहमति पर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान कर वार्ड क्रमांक 13 खसरा क्रमांक 414 में शासकीय भूमि का सीमांकन करवा भूमि पूजन कराया गया जिस पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष को ब्राह्मण समाज के हित में शासन का यह कार्य नागवार गुजरा और वह परशुराम भवन निर्माण का खुले तौर पर विरोध करने लगे। परशुराम भवन निर्माण से नगर पालिका क्षेत्र की एक उपलब्धि के साथ-साथ आमजन को अपने छोटे बड़े सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करने के लिए एक स्थान सुनिश्चित हो जाएगी तथा वार्ड क्रमांक 13 एवं वार्ड क्रमण के 8 एवं वार्ड क्रमांक 14 का आर्थिक विकास भी संभव हो पाएगा । व्यक्तिगत स्वार्थ एवं धर्म विशेष के बहकावे में आकर वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पुत्र एवं युवा कांग्रेस के नेता द्वारा परशुराम भवन का विरोध करना शर्मनाक कार्य है ।

*समाज हित में बोर्ड सदैव खड़ा*

व्यक्तिगत स्वार्थ एवं धर्म विशेष के बहकावे में आकर परशुराम भवन निर्माण के विरोध परशुराम कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया एवं जिला प्रभारी भगवान दास मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा कांग्रेस के इस कदम की निंदा की है और कहा है कि यह ब्राह्मण समाज के खिलाफ एक साजिश है। उन्होंने कहा है कि परशुराम भवन का निर्माण ब्राह्मण समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का विरोध नहीं करना चाहिए। विष्णु राजोरिया ने कहा है कि वह इस मामले में ब्राह्मण समाज के साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि यह लड़ाई न केवल ब्राह्मण समाज के लिए है, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए है जो समानता और न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।

समाचार 05

अवैध रेत उत्तखनन पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली किया जप्त 

अनूपपुर

पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की गूजर नाला घाट मे दो ट्रेक्टर के चालक नदी के अन्दर ट्रेक्टर खडा करके रेता चोरी करके लोड कर रहे है और लेकर निकलने वाले है, सूचना पर थाना जैतहरी पुलिस बताये स्थान पर टीम बनाकर उपरोक्त स्थान पर पहुचकर रेड कार्यवाही किया तो गूजर नाला घाट मे दो ट्रेक्टर सी जी 10 ए टी 8287 2. एमपी 65 जेड बी 1497 मे लगी ट्रालियो मे दो व्यक्ति कुछ रेता लोड करके खडे थे, जिसे मौके पर पकड कर नाम पता पूछने पर अपना नाम विशम्भर सिंह पिता गजरूप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मालाडांड, उमाशकर केवट पिता रतिराम केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चोलना डोगरी टोला का होना बताये, कोई दस्तावेज न होने से ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, उपरोक्त आरोपियो के विरुद्ध प्रथक-प्रथक अप.क्र क्रमशः 53,54/25  धारा 303(2) बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीबद्ध किया गया है।

समाचार 06

सचिव को पद से पृथक करने व सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी

अनूपपुर

केंद्र एवं राज्य सरकार के  निर्देशानुसार वर्तमान में ग्राम पंचायतों में घर- घर सर्वे कार्य किया जाकर पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त सर्वे कार्य का जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा आज ग्राम पंचायत करौंदा टोला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव गजेंद्र अहिरवार द्वारा अभी तक मात्र 6 हितग्राहियों का सर्वे कार्य किया गया है जबकि सर्वे कार्य दिनांक 17 जनवरी से प्रारंभ है। रोजगार सहायक व सर्वेयर अहिरवार के उक्त कृत्य पर सीईओ जिला पंचायत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी माह के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाए जाने संबंधित आदेश जारी किया गया है साथ ही पदीय दायित्वों के निर्वहन एवं कार्य में उदासीनता/लापरवाही बरतने के कारण पद से पृथक करने संबंधित नोटिस अहिरवार को तथा ग्राम पंचायत के सरपंच को धारा 40 के तहत नोटिस जारी किया की गई है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

जिले में 25 टूरिस्ट गाइडों को मिला मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड से लाइसेंस

अनूपपुर

जिले में पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से कलेक्टर हर्षल पंचोली और नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर के प्रयासों से 25 स्थानीय टूरिस्ट गाइडों को आधिकारिक लाइसेंस प्रदान किए गए हैं। इन्हें राष्ट्रीय जनजातीय विश्विद्यालय अमरकंटक के पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। यह पहल न केवल स्थानीय टूरिस्ट गाइडों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी बल्कि अनूपपुर के समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को भी देश-विदेश के पर्यटकों के सामने प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने में मददगार साबित होगी।

उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिला प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध है। अमरकंटक, जो नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है, अपने धार्मिक और प्राकृतिक महत्व के कारण पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इसी तरह, क्षेत्र के अन्य पर्यटन स्थलों जैसे कपिलधारा, दुग्धधारा आदि की जानकारी को सटीक और रोचक तरीके से पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित गाइडों की आवश्यकता थी। इस नवाचार के तहत चयनित गाइडों को मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा प्रमाणित किया गया है, जिससे उनकी विश्वसनीयता और दक्षता में वृद्धि होगी।

जिला प्रशासन का यह सराहनीय कदम जिले में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।  इन गाइडों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे पर्यटकों को ऐतिहासिक, धार्मिक और भौगोलिक पहलुओं की सटीक जानकारी दे सकें। इस पहल से अनूपपुर जिले में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही, यह पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने में सहायक साबित होगा, जिससे अनूपपुर को पर्यटन के मानचित्र पर और अधिक पहचान मिलेगी।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सड़क हादसे ने लील ली पांच जिंदगी, दो भीषण हादसे, मृतकों मे तीन महिलायें

*दो थाना क्षेत्र में हुई घटना आश्रितों को आर्थिक सहायता*

उमरिया

जिले मे रफ्तार के कहर ने बीते 24 घंटों के दौरान पांच लोगों की जान ले ली है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है। ये सभी मौतें पाली थाना क्षेत्र मे दो अलग-अलग हादसों मे हुई हैं। पहली घटना सुबह करीब 9 बजे जीरो ढाबा के पास हुई, जहां दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत मे तीन लोगों की मौके पर जान चली गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमे से एक की जिला चिकित्सालय मे सासें थम गई।

जानकारी के मुताबिक सुदर्शन सिंह पिता शोभा सिंह 45, अपनी पत्नी शशिकला सिंह निवासी टकटई थाना नौरोजाबाद, छोटी बहन पार्वती पति गौतम सिंह सैय्याम 48 वर्ष एवं उनकी भांजी चंपा 22 निवासी बुडऩा (तिवनी) के सांथ बेटी के यहां मुंदरिया जाने के लिये ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 5791 पर सवार हुए थे। तभी जीरो ढाबा के पास उनके ट्रक और शहडोल की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3025 के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनो के सामने वाले हिस्सों के परखच्चे उड़ गये। इस दुर्घटना मे शशिकला, पार्वती और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुदर्शन तथा ट्रक चालक नरेन्द्र पिता कमलेश रैदास 22 निवासी चंदिया बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सुदर्शन की सासें भी थम गई। ट्रक चालक नरेन्द्र की हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3025 का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक पीएम के बाद चारों मृतकों के शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। इस मामले मे दोषी चालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।  

दूसरी घटना पाली से शहडोल रोड के बीच हुई, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि निकेश सोनी निवासी वार्ड नंबर 11 अपने पिता भागवत सोनी 65 को इलाज के लिये स्कूटी पर शहडोल ले जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर रितुवन ढाबा के पास उनकी स्कूटी दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमे भागवत सोनी की मौके पर ही मौत हो गई तथा निकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय शहडोल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे मे घायल युवक दहशत मे है और घटना के संबंध मे कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। शाम हो जाने की वजह से मृतक भागवत सोनी का पीएम नहीं हो सका है।

*आश्रितों को आर्थिक सहायता*

एसडीएम पाली टीआर नाग ने बताया कि जिले के एनएच 43 पर जीरो ढाबा के समीप हुई ट्रक दुर्घटना मे 4 लोगों की मौत हो गई है। शासन की ओर से मृतकों के आश्रितों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। मृतकों मे पार्वती सिंह सैयाम व चंपा सिंह निवासी ग्राम बुडऩा, शशिकला पति सुदर्शन सिंह एवं सुदर्शन पिता शोभा सिंह निवासी टकटई थाना नौरोजाबाद शामिल हैं। इन सभी को सोलेशियम फण्ड से उक्त राशि का भुगतान किया जायेगा।

समाचार 09

शिकारियों ने खेत में बिछाया था करंट, बाघ की हुई मौत, जमीन में दफनाया था शव

उमरिया

उमरिया में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पनपथा बफर जोन के जाजागढ़ बीट के आरएफ 394 क्षेत्र में गुरुवार को एक बाघ का शव मिला।प्रारंभिक जांच में पता चला कि ग्राम सुखदास की सीमा पर स्थित भदार नदी किनारे बाघ की मौत खेत में अवैध रूप से बिछाए बिजली के तार की चपेट में आने से हुई है। वन विभाग की जांच में यह बात सामने आई है कि शिकारियों ने बाघ की मौत के बाद शव को जमीन में दबा दिया था। टाइगर रिजर्व प्रशासन को सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से बाघ का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। इस मामले में वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामचरण कोल और पांडू कोल के रूप में हुई है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget