जिले में 25 टूरिस्ट गाइडों को मिला मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड से लाइसेंस


अनूपपुर

जिले में पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से कलेक्टर हर्षल पंचोली और नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर के प्रयासों से 25 स्थानीय टूरिस्ट गाइडों को आधिकारिक लाइसेंस प्रदान किए गए हैं। इन्हें राष्ट्रीय जनजातीय विश्विद्यालय अमरकंटक के पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। यह पहल न केवल स्थानीय टूरिस्ट गाइडों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी बल्कि अनूपपुर के समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को भी देश-विदेश के पर्यटकों के सामने प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने में मददगार साबित होगी।

उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिला प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध है। अमरकंटक, जो नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है, अपने धार्मिक और प्राकृतिक महत्व के कारण पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इसी तरह, क्षेत्र के अन्य पर्यटन स्थलों जैसे कपिलधारा, दुग्धधारा आदि की जानकारी को सटीक और रोचक तरीके से पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित गाइडों की आवश्यकता थी। इस नवाचार के तहत चयनित गाइडों को मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा प्रमाणित किया गया है, जिससे उनकी विश्वसनीयता और दक्षता में वृद्धि होगी।

जिला प्रशासन का यह सराहनीय कदम जिले में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।  इन गाइडों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे पर्यटकों को ऐतिहासिक, धार्मिक और भौगोलिक पहलुओं की सटीक जानकारी दे सकें।

इस पहल से अनूपपुर जिले में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही, यह पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने में सहायक साबित होगा, जिससे अनूपपुर को पर्यटन के मानचित्र पर और अधिक पहचान मिलेगी।

सचिव को पद से पृथक करने व सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी


अनूपपुर

केंद्र एवं राज्य सरकार के  निर्देशानुसार वर्तमान में ग्राम पंचायतों में घर- घर सर्वे कार्य किया जाकर पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त सर्वे कार्य का जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा आज ग्राम पंचायत करौंदा टोला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव गजेंद्र अहिरवार द्वारा अभी तक मात्र 6 हितग्राहियों का सर्वे कार्य किया गया है जबकि सर्वे कार्य दिनांक 17 जनवरी से प्रारंभ है। रोजगार सहायक व सर्वेयर अहिरवार के उक्त कृत्य पर सीईओ जिला पंचायत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी माह के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाए जाने संबंधित आदेश जारी किया गया है साथ ही पदीय दायित्वों के निर्वहन एवं कार्य में उदासीनता/लापरवाही बरतने के कारण पद से पृथक करने संबंधित नोटिस अहिरवार को तथा ग्राम पंचायत के सरपंच को धारा 40 के तहत नोटिस जारी किया की गई है।

बाईक से भिड़ी स्कूली वैन बाल-बाल बचे मासूम, दो युवक घायल


उमरिया

जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पड़वार मे गत दिवस स्कूली वैन और बाईक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस घटना मे मोटर साईकिल सवार दो युवक जख्मी हो गये। बताया गया है कि गांव मे संचालित सुभाषनी इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन के दिन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी सामने की ओर एक बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है, जिसमे बाईक सवार युवकों के अलावा वैन के कुछ मासूम बच्चे भी रक्तरंजित अवस्था मे दिखाई दे रहे हैं। हलांकि विद्यालय के पदाधिकारी द्वारा दुर्घटना को सामान्य बता कर मामले को घुमाने का प्रयास किया गया। वहीं घायल बाइक सवारों की पहचान कृष्णकांत सोनी पड़वार तथा कुष्ण कुमार सोनी करेला जिला कटनी के रूप मे हुई है। ज्ञांतव्य है कि जिले के कई स्कूल संचालक बच्चों के परिवहन मे अनफिट और कंडम वाहनो का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि स्कूल के संचालकों और यातायात विभाग ने देश और प्रदेश मे हुई स्कूली वाहनो की दुर्घटनाओं से अब तक कोई सीख नहीं ली है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget