पुलिस ने 22 नग भैंस के साथ 1 ट्रक किया जप्त, मामला किया दर्ज


उमरिया

उमरिया पुलिस द्वारा निरंतर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है इसकी कड़ी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसमें अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक पशुओं को भरकर ताला तरफ ले जाया जा रहा है । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा घघडार तिराहे के पास घेराबंदी  कर ट्रक को रोकने की कोशिश की गई परंतु आरोपी चालक ट्रक को तेज रफ्तार से भगा ले गया पुलिस द्वारा ट्रक को पीछा किया गया । आरोपी चालक द्वारा ट्रक को आगे जंगल में कच्चे रास्ते के किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गया । ट्रक में भरे 22 नग भैसो को सुरक्षार्थ स्थान पर पहुंचाकर ट्रक को थाना कोतवाली में जप्त कर खड़ा किया गया है । फरार ट्रक चालक के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है ।उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

मधुमक्खियों ने किया हमला, क्रिकेट टूर्नामेंट में मची भगदड़, खिलाड़ियों ने लेटकर बचाई अपनी जान


शहडोल

संभागीय मुख्यालय से सटे गांव कन्नाबहरा में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भगदड़ मच गई, खिलाड़ियों ने अपनी जान स्टेडियम में लेट कर बचाई । यह भगदड़ किसी भीड़ की वजह से नहीं मची, बल्कि क्रिकेट के बीच अचानक यूके लिप्टिश पेड़ में लगी मधुमक्खियो का झुंड खिलाड़ियों के ऊपर हमला कर दिया,जिससे यहां भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया। और खिलाड़ियों ने इधर-उधर भाग कर और कुछ ने मैदान पर लेट कर अपना बचाव किया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। मधुमक्खियां के काटने से तीन खिलाड़ी बुरी तरीके से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। 

जानकारी के अनुसार कन्नाबहरा ग्राम पंचायत के द्वारा केबीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ है, जिसका फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को होना है। आज गुरुवार की दोपहर चादनिया और नरवार के बीच क्रिकेट खेला जा रहा था, तभी अचानक पास में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ से उड़ी मधुमक्खियां ने खिलाड़ियों पर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के बीच भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया। मधुमक्खियो के हमले से अपना बचाव करने के लिए कुछ तो मैदान से भागने लगे और कुछ खिलाड़ियों ने तो मैदान में ही लेट कर अपना बचाव किया है। इस घटना में तीन खिलाड़ियों को मधुमक्खि ने काट लिया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हुए हैं।घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोगों के साथ-साथ पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घायल खिलाड़ियों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। कन्नाबहरा पंचायत की सरपंच फूलमती से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ है, यह आयोजन गांव के ही एक निजी मैदान में हो रहा है । 9 फरवरी को फाइनल मुकाबला इस टूर्नामेंट का होना है। मधुमक्खी के काटने से तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं।

दो ट्रक भिड़े, तीन महिलाओ हुई मौत, दोनो ड्राइवर केबिन में फंसे


उमरिया

जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक सवार 3 महिला की जान चली गई, जबकि दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पाली थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार को जीरो ढाबे के सामने दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक में बैठी तीन महिला की मौत हो गई, जबकि दोनों ड्राइवर केबिन में फंस गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थनीय लोगों ने किसी तरह ड्राइवरों का रेस्क्यू किया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचा, जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है, इधर, पुलिस ने मृत महिलाओं के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, फिलहाल, पुलिस मृतिकाओं की पहचान में जुटी हुई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget