रोजगार दो-नशा नहीं के नारे साथ युवा कांग्रेस कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सौपा ज्ञापन

*प्रदर्शनकारियो को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन व हल्का बल का किया प्रयोग*


अनूपपुर

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के आह्वान पर मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में 6 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाना था। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के आहवान पर युवा कांग्रेस जिला अनूपपुर द्वारा भी जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया, राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर से कुछ दूरी पर जिले भर से आए युवा कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं बेरोजगार युवा एकत्रित हुए और फिर पैदल मार्च निकालकर हाथों में युवा कांग्रेस का झंडा लेकर रोजगार दो - नशा नहीं का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ने लगे। वहीं भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने युवाओं को रोकने के लिए पहले से ही बैरीगेटिंग कर रखी थी परन्तु फिर भी जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा नेता बैरीगेटिंग पार करने की कोशिस करने लगे जहां उन्हें रोकने के लिए वाटर केनन से पानी की बौछार का प्रयोग और हल्का बल का भी प्रयोग किया गया। लेकिन सभी दिक्कतों का सामना करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेसी नेता कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंचने में सफल रहें। उनके द्वारा कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर पहुंच राष्ट्रपति के नाम युवाओं को AI की तकनीक से जोड़कर रोजगार देने व नशाखोरी पर रोक लगाए जाने एवं सरकार द्वारा योजना बनाकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कलेक्टर अनूपपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री मोदी सदन में भाषण दे रहे थे की हमें AI तकनीक को बढ़ावा देना चाहिए, तब हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम AI के समर्थन में हैं क्योंकि देश में कंप्यूटर क्रांति युग की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी, इसलिए हम किसी भी नई तकनीक के खिलाफ नहीं है, राहुल गांधी जी ने AI का समर्थन करते हुए कहा इसको लागू करने के लिए देश में युवाओं को अवसर देना होगा, युवाओं को आगे बढ़ाना होगा किसी भी तकनीक को इस देश में लागू करने के लिए बिना युवाओं के संभव नहीं है। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही, युवाओं को अवसर नहीं दे रही, युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं दे रही है। राहुल गांधी कहते है कि युवाओं को अवसर देने के लिए, युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सर्वप्रथम इस देश में नशा बंदी करनी होगी, नशा को समाप्त करना होगा, नशा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि ये सरकार नशा परोस रही है रोजगार और अवसर नहीं दे रही है। हम इस घेराव और ज्ञापन के माध्यम प्रधानमंत्री को बताना और चेताना चाहते हैं कि अगर AI तकनीक व देश को सशक्त बनाना है तो युवाओं को अवसर देना होगा। नशा नहीं रोजगार देना होगा। इस मांग के साथ आज हम लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से आहवान किया कि युवाओं को नशा नहीं रोजगार दीजिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम, सेक्टर, के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा बेरोजगार युवा भारी संख्या में मौजूद रहे।

 छात्राओं को पीटने वाली अधीक्षिका पर नही हुई कार्यवाही, आदिवासी  विभाग की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल

*छात्रावास में रह रही बच्चियों में भय व्याप्त, अभिभावकों में है रोष*


अनूपपुर

कन्या शिक्षा परिषद कोतमा में छात्राओं को पीटने वाली अधीक्षिका प्रभा मरावी पर प्रशासन की बड़ी मेहरबानी सामने आई है । जनजातियां कार्य विभाग व कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली ने कोई कार्यवाही नहीं की है। अधीक्षक पर कार्यवाही के मामले में जिला प्रशासन के रवैया पर छात्रों के अभिभावक काफी रोष में है ।

वही यह भी जानकारी बच्चियों ने बताई की अधीक्षिका के द्वारा ब्यौहारी की किसी महिला को अस्थाई तौर में भृत्य के पद पर भी रखा था जिससे भी उन्हें भय था । हालांकि प्रचार्य के द्वारा उसे महिला भृत्य को हटा दिया गया है । वही छात्रावास में रह रही बच्चियों में अभी भी यह भय व्याप्त है कि कहीं विभाग के द्वारा दोबारा से इस अधीक्षिका को छात्रावास में ना भेज दिया जाए । वहीं छात्रोंओ के परिजन भी गुस्से में है और यह कह रहे हैं कि अगर प्रभा मरावी अधीक्षिका पर विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह अपने बच्चियों को छात्रावास से वापस घर ले जाएंगे । परिजनों का कहना है कि हम अपने जिगर के टुकड़ों को यदि छात्रावास में शिक्षकों के भरोसे भेजे हैं लेकिन जब शिक्षा की हैवान बन जाए तब हम किस पर विश्वास करें ।

यह भी जानकारी मिली है कि कन्या छात्रावास में पुरुष चौकीदार को उनके द्वारा रखा गया है जबकि वह कन्या शिक्षा परिसर है और वहां पर महिला कर्मचारी की ही नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन अधीक्षिका के द्वारा पुरुष चौकीदार को क्यों रखा गया यह भी एक प्रश्न बनकर सामने आ रहा है ।

फिलहाल घटना की पूरी जानकारी कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल को भी दी गई है और उनके द्वारा कार्यवाही करवाने का आश्वासन भी दिया गया है । पूरे मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन का कहना है कि छात्रावास में बच्चियों को अधीक्षिका के द्वारा लोहे की पाइप से मारपीट किया गया है यह बहुत ही निंदनीयकृत है मैं स्वयं थाने में उपस्थित होकर थाना प्रभारी से चर्चा कर मामला बनाए जाने की बात की थी यदि जन जातिय कार्य विभाग के द्वारा अधीक्षक पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है मैं इस संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करूंगा।

*इनका कहना*

मुझे पूरी घटना की जानकारी है मैं थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे ।विभाग के द्वारा अभी तक अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की गई है मैं कलेक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश देता हूँ। 

*दिलीप जायसवाल लघु कुटीर उद्योग राज्य मंत्री*

समाचार 01 फ़ोटो 01

छात्राओं को पीटने वाली अधीक्षिका पर नही हुई कार्यवाही, आदिवासी  विभाग की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल

*छात्रावास में रह रही बच्चियों में भय व्याप्त, अभिभावकों में है रोष*

अनूपपुर

कन्या शिक्षा परिषद कोतमा में छात्राओं को पीटने वाली अधीक्षिका प्रभा मरावी पर प्रशासन की बड़ी मेहरबानी सामने आई है । जनजातियां कार्य विभाग व कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली ने कोई कार्यवाही नहीं की है। अधीक्षक पर कार्यवाही के मामले में जिला प्रशासन के रवैया पर छात्रों के अभिभावक काफी रोष में है ।

वही यह भी जानकारी बच्चियों ने बताई की अधीक्षिका के द्वारा ब्यौहारी की किसी महिला को अस्थाई तौर में भृत्य के पद पर भी रखा था जिससे भी उन्हें भय था । हालांकि प्रचार्य के द्वारा उसे महिला भृत्य को हटा दिया गया है । वही छात्रावास में रह रही बच्चियों में अभी भी यह भय व्याप्त है कि कहीं विभाग के द्वारा दोबारा से इस अधीक्षिका को छात्रावास में ना भेज दिया जाए । वहीं छात्रोंओ के परिजन भी गुस्से में है और यह कह रहे हैं कि अगर प्रभा मरावी अधीक्षिका पर विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह अपने बच्चियों को छात्रावास से वापस घर ले जाएंगे । परिजनों का कहना है कि हम अपने जिगर के टुकड़ों को यदि छात्रावास में शिक्षकों के भरोसे भेजे हैं लेकिन जब शिक्षा की हैवान बन जाए तब हम किस पर विश्वास करें ।

यह भी जानकारी मिली है कि कन्या छात्रावास में पुरुष चौकीदार को उनके द्वारा रखा गया है जबकि वह कन्या शिक्षा परिसर है और वहां पर महिला कर्मचारी की ही नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन अधीक्षिका के द्वारा पुरुष चौकीदार को क्यों रखा गया यह भी एक प्रश्न बनकर सामने आ रहा है ।

फिलहाल घटना की पूरी जानकारी कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल को भी दी गई है और उनके द्वारा कार्यवाही करवाने का आश्वासन भी दिया गया है । पूरे मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन का कहना है कि छात्रावास में बच्चियों को अधीक्षिका के द्वारा लोहे की पाइप से मारपीट किया गया है यह बहुत ही निंदनीयकृत है मैं स्वयं थाने में उपस्थित होकर थाना प्रभारी से चर्चा कर मामला बनाए जाने की बात की थी यदि जन जातिय कार्य विभाग के द्वारा अधीक्षक पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है मैं इस संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करूंगा।

*इनका कहना*

मुझे पूरी घटना की जानकारी है मैं थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे ।विभाग के द्वारा अभी तक अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की गई है मैं कलेक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश देता हूँ। 

*दिलीप जायसवाल लघु कुटीर उद्योग राज्य मंत्री*

समाचार 02 फ़ोटो 02

रोजगार दो-नशा नहीं के नारे साथ युवा कांग्रेस कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सौपा ज्ञापन

*प्रदर्शनकारियो को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन व हल्का बल का किया प्रयोग*

अनूपपुर

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के आह्वान पर मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में 6 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाना था। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के आहवान पर युवा कांग्रेस जिला अनूपपुर द्वारा भी जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया, राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर से कुछ दूरी पर जिले भर से आए युवा कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं बेरोजगार युवा एकत्रित हुए और फिर पैदल मार्च निकालकर हाथों में युवा कांग्रेस का झंडा लेकर रोजगार दो - नशा नहीं का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ने लगे। वहीं भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने युवाओं को रोकने के लिए पहले से ही बैरीगेटिंग कर रखी थी परन्तु फिर भी जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा नेता बैरीगेटिंग पार करने की कोशिस करने लगे जहां उन्हें रोकने के लिए वाटर केनन से पानी की बौछार का प्रयोग और हल्का बल का भी प्रयोग किया गया। लेकिन सभी दिक्कतों का सामना करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेसी नेता कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंचने में सफल रहें। उनके द्वारा कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर पहुंच राष्ट्रपति के नाम युवाओं को AI की तकनीक से जोड़कर रोजगार देने व नशाखोरी पर रोक लगाए जाने एवं सरकार द्वारा योजना बनाकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कलेक्टर अनूपपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री मोदी सदन में भाषण दे रहे थे की हमें AI तकनीक को बढ़ावा देना चाहिए, तब हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम AI के समर्थन में हैं क्योंकि देश में कंप्यूटर क्रांति युग की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी, इसलिए हम किसी भी नई तकनीक के खिलाफ नहीं है, राहुल गांधी जी ने AI का समर्थन करते हुए कहा इसको लागू करने के लिए देश में युवाओं को अवसर देना होगा, युवाओं को आगे बढ़ाना होगा किसी भी तकनीक को इस देश में लागू करने के लिए बिना युवाओं के संभव नहीं है। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही, युवाओं को अवसर नहीं दे रही, युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं दे रही है। राहुल गांधी कहते है कि युवाओं को अवसर देने के लिए, युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सर्वप्रथम इस देश में नशा बंदी करनी होगी, नशा को समाप्त करना होगा, नशा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि ये सरकार नशा परोस रही है रोजगार और अवसर नहीं दे रही है। हम इस घेराव और ज्ञापन के माध्यम प्रधानमंत्री को बताना और चेताना चाहते हैं कि अगर AI तकनीक व देश को सशक्त बनाना है तो युवाओं को अवसर देना होगा। नशा नहीं रोजगार देना होगा। इस मांग के साथ आज हम लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से आहवान किया कि युवाओं को नशा नहीं रोजगार दीजिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम, सेक्टर, के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा बेरोजगार युवा भारी संख्या में मौजूद रहे।

समाचार 03 फ़ोटो 03

दो ट्रक भिड़े, तीन महिलाओ हुई मौत, दोनो ड्राइवर केबिन में फंसे

उमरिया

जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक सवार 3 महिला की जान चली गई, जबकि दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पाली थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार को जीरो ढाबे के सामने दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक में बैठी तीन महिला की मौत हो गई, जबकि दोनों ड्राइवर केबिन में फंस गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थनीय लोगों ने किसी तरह ड्राइवरों का रेस्क्यू किया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचा, जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है, इधर, पुलिस ने मृत महिलाओं के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, फिलहाल, पुलिस मृतिकाओं की पहचान में जुटी हुई है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मधुमक्खियों किया हमला, क्रिकेट टूर्नामेंट में मची भगदड़, खिलाड़ियों ने लेटकर बचाई अपनी जान

शहडोल

संभागीय मुख्यालय से सटे गांव कन्नाबहरा में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भगदड़ मच गई, खिलाड़ियों ने अपनी जान स्टेडियम में लेट कर बचाई । यह भगदड़ किसी भीड़ की वजह से नहीं मची, बल्कि क्रिकेट के बीच अचानक यूके लिप्टिश पेड़ में लगी मधुमक्खियो का झुंड खिलाड़ियों के ऊपर हमला कर दिया,जिससे यहां भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया। और खिलाड़ियों ने इधर-उधर भाग कर और कुछ ने मैदान पर लेट कर अपना बचाव किया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। मधुमक्खियां के काटने से तीन खिलाड़ी बुरी तरीके से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। 

जानकारी के अनुसार कन्नाबहरा ग्राम पंचायत के द्वारा केबीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ है, जिसका फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को होना है। आज गुरुवार की दोपहर चादनिया और नरवार के बीच क्रिकेट खेला जा रहा था, तभी अचानक पास में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ से उड़ी मधुमक्खियां ने खिलाड़ियों पर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के बीच भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया। मधुमक्खियो के हमले से अपना बचाव करने के लिए कुछ तो मैदान से भागने लगे और कुछ खिलाड़ियों ने तो मैदान में ही लेट कर अपना बचाव किया है। इस घटना में तीन खिलाड़ियों को मधुमक्खि ने काट लिया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हुए हैं।घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोगों के साथ-साथ पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घायल खिलाड़ियों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। कन्नाबहरा पंचायत की सरपंच फूलमती से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ है, यह आयोजन गांव के ही एक निजी मैदान में हो रहा है । 9 फरवरी को फाइनल मुकाबला इस टूर्नामेंट का होना है। मधुमक्खी के काटने से तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

यातायात नियमो की उड़ी धज्जियां, कार में बैठकर खतरनाक स्टंट

उमरिया

सोशल मीडिया पर सनसनी बन रहे रील और वीडियो का जुनून अब खतरनाक रूप लेने लगा है। उमरिया जिला मुख्यालय में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां निजी विद्यालय के छात्रों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क को ही स्टंट का मंच बना दिया। वायरल वीडियो में कुछ छात्र चलती कार से हाथ निकालकर लहराते नजर आ रहे हैं, तो कुछ सनरूफ से बाहर निकलकर मस्ती कर रहे हैं। इन खतरनाक हरकतों से न सिर्फ उनकी जान को खतरा था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी यह जोखिम भरा था।

आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ इस कदर बढ़ गई है कि वे अपनी सुरक्षा तक दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते। वायरल वीडियो में दिख रहे छात्र भी शायद कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस तरह के स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं। इस घटना के बाद प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस सतर्क हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस तरह की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है और संबंधित छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल यह उठता है क्या सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए जान जोखिम में डालना सही है, ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि ऐसे स्टंट से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, वरना अंजाम गंभीर हो सकता है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

बोर्ड परीक्षा मे टॉप करने वाले को दिए जाएंगे 5 हजार व प्रशस्ति पत्र, युवा समाजसेवी का अनोखा प्रयास

उमरिया

क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने और मुख्यालय का नाम रोशन करने की पहल पर नगर के युवा समाजसेवी एवं नगर परिषद मानपुर के पार्षद राहुल द्विवेदी ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया है। जिसमे कक्षा 10 वी एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक और विद्यालय स्तर में टॉप करने वाले छात्र/छात्रा को व्यक्तिगत रूप से ₹ 5 हजार एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। मानपुर नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्री द्विवेदी ने कहा कि अगर जिंदगी में लक्ष्य को हासिल करना है, तो जुनून का दामन थामना होगा। श्री द्विवेदी ने शिक्षा को बढ़ावा देने और मुख्यालय का नाम रोशन करने के लिए शासकीय विद्यालयों में छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए उक्त घोषणा की।इससे पहले विद्यालय प्रबंधन द्वारा श्री द्विवेदी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। श्री द्विवेदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से विकासखंड मुख्यालय मानपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर, सीएम राइज स्कूल मानपुर, शासकीय हाई स्कूल सिगुड़ी एवं गोवर्दे में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले और विद्यालय स्तर पर टॉप करने वाले छात्र/छात्रा को 5 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देना प्रस्तावित है।

बता दें कि नगर परिषद मानपुर के पार्षद और युवा समाजसेवी राहुल द्विवेदी बीते 8 वर्षों से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार कई विद्यालयों में छात्रा छात्राओं को लेखन सामाग्री, कापियां ,बैग सहित अन्य पठन पाठन सामग्री का निःशुल्क वितरण करते रहे हैं और समाजसेवा के कार्यो में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी सहभागिता निभाते हैं। वहीँ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कक्षा 10 वी एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले और विद्यालय स्तर पर टॉप करने वाले छात्र/छात्रा को 5 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा/पहल की है। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, एवं समस्त शिक्षक व छात्राएं मौजूद रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बाईक से भिड़ी स्कूली वैन बाल-बाल बचे मासूम, दो युवक घायल

उमरिया

जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पड़वार मे गत दिवस स्कूली वैन और बाईक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस घटना मे मोटर साईकिल सवार दो युवक जख्मी हो गये। बताया गया है कि गांव मे संचालित सुभाषनी इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन के दिन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी सामने की ओर एक बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है, जिसमे बाईक सवार युवकों के अलावा वैन के कुछ मासूम बच्चे भी रक्तरंजित अवस्था मे दिखाई दे रहे हैं। हलांकि विद्यालय के पदाधिकारी द्वारा दुर्घटना को सामान्य बता कर मामले को घुमाने का प्रयास किया गया। वहीं घायल बाइक सवारों की पहचान कृष्णकांत सोनी पड़वार तथा कुष्ण कुमार सोनी करेला जिला कटनी के रूप मे हुई है। ज्ञांतव्य है कि जिले के कई स्कूल संचालक बच्चों के परिवहन मे अनफिट और कंडम वाहनो का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि स्कूल के संचालकों और यातायात विभाग ने देश और प्रदेश मे हुई स्कूली वाहनो की दुर्घटनाओं से अब तक कोई सीख नहीं ली है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

साइबर ठगी से बचने पुलिस का सेफ क्लिक अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम ग्रामीणों को किया जागरूक

उमरिया

मध्यप्रदेश पुलिस ने बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए 1 फरवरी से 11 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है।इसी क्रम में उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत धमोखर विकासखंड मानपुर में युवा टीम संयोजक हिमांशु तिवारी व उनकी पूरी टीम के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को साइबर ठगी अपराध के विषय में विस्तार रूप से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक मंडली ने नाटक के माध्यम से साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। उन्होंने लोगों को अज्ञात नंबरों से आने वाले कॉल, मैसेज और ईमेल से सावधान रहने की सलाह दी। साथ ही, बैंक खातों की गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फर्जी कॉल और एटीएम फ्रॉड से बचने के तरीके भी बताए गए।

महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने ग्रामीणों बताया कि विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा करते हैं, जिससे हैकर्स इन सोशल नेटवर्किंग खातों को आसानी से हैक कर लेते हैं। फिर प्राप्त सूचना का दुरुपयोग करते हैं।साइबर अपराधी ठगी के अलग-अलग रास्ते अपना रहे हैं, जिनमें सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन गेमिंग व ऑनलाइन जॉब आदि शामिल हैं।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को न दें। एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहे व ऐसा पिन न रखें, जिसका आसानी से अनुमान लगाया जा सके। किसी भी तरह के ऑफर व लालच में न आएं और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। वे न केवल खुद सतर्क रहें, बल्कि अपने परिवार और समाज के अन्य लोगों को भी डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।पुलिस ने लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और वाहन चालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

समाचार 09 फ़ोटो 09

पुलिस ने 22 नग भैंस के साथ 1 ट्रक किया जप्त, मामला किया दर्ज

उमरिया

उमरिया पुलिस द्वारा निरंतर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है इसकी कड़ी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसमें अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक पशुओं को भरकर ताला तरफ ले जाया जा रहा है । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा घघडार तिराहे के पास घेराबंदी  कर ट्रक को रोकने की कोशिश की गई परंतु आरोपी चालक ट्रक को तेज रफ्तार से भगा ले गया पुलिस द्वारा ट्रक को पीछा किया गया । आरोपी चालक द्वारा ट्रक को आगे जंगल में कच्चे रास्ते के किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गया । ट्रक में भरे 22 नग भैसो को सुरक्षार्थ स्थान पर पहुंचाकर ट्रक को थाना कोतवाली में जप्त कर खड़ा किया गया है । फरार ट्रक चालक के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है ।उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget