यातायात नियमो की उड़ी धज्जियां, कार में बैठकर खतरनाक स्टंट


उमरिया

सोशल मीडिया पर सनसनी बन रहे रील और वीडियो का जुनून अब खतरनाक रूप लेने लगा है। उमरिया जिला मुख्यालय में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां निजी विद्यालय के छात्रों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क को ही स्टंट का मंच बना दिया। वायरल वीडियो में कुछ छात्र चलती कार से हाथ निकालकर लहराते नजर आ रहे हैं, तो कुछ सनरूफ से बाहर निकलकर मस्ती कर रहे हैं। इन खतरनाक हरकतों से न सिर्फ उनकी जान को खतरा था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी यह जोखिम भरा था।

आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ इस कदर बढ़ गई है कि वे अपनी सुरक्षा तक दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते। वायरल वीडियो में दिख रहे छात्र भी शायद कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस तरह के स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं।

इस घटना के बाद प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस सतर्क हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस तरह की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है और संबंधित छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल यह उठता है क्या सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए जान जोखिम में डालना सही है, ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि ऐसे स्टंट से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, वरना अंजाम गंभीर हो सकता है।

अज्ञात कारणों से तड़प-तड़प कर 8 जानवरो की हुई मौत, जांच जारी


शहडोल 

जिला मुख्यालय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अज्ञात कारणों से मवेशियों की मौत हो गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जहरीले पदार्थ के एक साथ सेवन करने से इतनी अधिक संख्या में मवेशियों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। संभागीय शहडोल के कोतवाली अंतर्गत गोरतरा पैट्रोल पंप के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एक कर दर्जनों गाय बकरी तड़फ तड़फ कर दम तोड़ती रही। देखते ही देखते 6 बकरी, दो गाय के बछड़े की मौत हो गई। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने प्रभावित मवेशियों को इस समस्या से उभारने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। इतनी संख्या में मवेशियों की मौत से मवेशियों प्रेमियों में रोष देखने को मिला।

इस दौरान गोरतरा पैट्रोल पंप के पास रहने वाले मवेशी पालक कामता प्रसाद दुबे ने आंगनबाड़ी का बचा खाना खाने से उनके 6 बकरी और दो बछिया की मौत होने की आशंका जताई है। फिलहाल मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृत मवेशियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी।

जिला बदर अपराधी गुड्डू उर्फ हरिवंश श्रीवास्तव को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले में अपराधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देशों के तहत, कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले अपराधी गुड्डू उर्फ हरिवंश श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 4 पटोराटोला अनूपपुर को गिरफ्तार किया है। बुधवार कि सुबह  मुखबिर से सूचना मिलने पर टी.आई. कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उप निरीक्षक सदानंद कोल  की पुलिस टीम ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए गए आदतन अपराधी गुड्डू और हरिवंश श्रीवास्तव पिता राम प्रसाद श्रीवास्तव (उम्र 38 साल ) निवासी वार्ड नंबर 4, पटोला टोला अनूपपुर को गिरफ्तार किया।

आदतन अपराधी हरिवंश श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू  को वर्ष 2012 से लेकर अब तक रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, शासकीय कार्य में बाधा, और अवैध हथियार रखने, जुआ एक्ट के  कुल 13 प्रकरणों में आरोपी बनाया गया है। इन मामलों पर न्यायालय में सुनवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के प्रतिवेदन पर न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर ने दिनांक 16 अप्रैल 2024 को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 के तहत आदेश जारी गुड्डू और हरिवंश श्रीवास्तव को को एक वर्ष के लिए जिला अनूपपुर और इससे सटे जिलों (शहडोल, उमरिया, डिंडौरी) की सीमाओं से निष्कासित किया था। गुड्डू और हरिवंश श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक  50/25 के तहत धारा 223 बी.एन.एस. एवं धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget