श्री नर्मदे हर सेवा न्यास ने संयुक्त रूप से नर्मदा जयंती महोत्सव का किया भव्य आयोजन, लोकसंस्कृति, आस्था का अनूठा संगम


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्यसलिला मां नर्मदा के पावन जन्मोत्सव पर्व पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के तत्वावधान में तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चले इस उत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और लोककला से जुड़े कार्यक्रमों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में रामघाट मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिता प्रमुख रहे। अमरकंटक के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन, पीएमश्री नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि हिमाद्रि मुनि महाराज प्रबंध न्यासी श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में कल्याणिका केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक ने प्रथम स्थान, सरस्वती जनजातीय वनवासी छात्रावास ने द्वितीय स्थान और मां शारदा शक्ति कन्यापीठ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सम्मान अर्जित किया। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 3 फरवरी को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक नीलकमल वैष्णव की लोकगीत संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। 4 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भव्य नर्मदा पूजन एवं हवन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 5 फरवरी को लोकगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ आयोजन का भव्य समापन हुआ।

अमरकंटक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न जिलों से आए लोककला समूहों और कलाकारों ने भी अपनी अनुपम प्रस्तुतियों और प्रदर्शनी से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में पहुंचे आगंतुकों को भी विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। नर्मदा सेवा न्यास प्रतिवर्ष इस पावन अवसर पर भव्य आयोजन करता है, जो आस्था, संस्कृति और लोककला का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं और कलाकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, आगंतुकों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भी भव्य उत्सव आयोजित करने का संकल्प लिया।

जुआ फड से 3 बाइक, 6 मोबाइल सहित 81 हजार जप्त 7 जुआड़ियों पर हुई कार्यवाही


अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक को सूचना मिली कि ग्राम टांकी के लोहरान तालाब के नीचे कोड़ा रोड़ के चगत के जंगल में बरिन्द्र मिश्रा पिता पारसनाथ उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 08 पसान भालूमाडा, राजेश यादव पिता तारा यादव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र० पुलिस लाईन शहडोल, राजेश शुक्ला पिता अवेश शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड कं० 06 पुरानी बस्ती कोतमा, संजीव उपाध्याय पिता महेश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 04 बनिया टोला कोतमा, इन्द्रजीत जयसवाल पिता जियालाल जयसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड 20, सोहागपुर शहडोल, राजीव राय पिता स्व. गुरूप्रसाद राय उम्र 38 वर्ष निवासी राममंदिर मलगा, कमलेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 पुरानी बस्ती कोतमा के फड़ तथा पास से कुल नगदी 81.140 रूपये तथा तास के 52 पत्ते एवं आरोपियों के कब्जे से 06 नग एंड्रायड मोबाइल कीमती 70 हजार रूपये व 03 नग मोटर सायकल कीमती 60 हजार रूपये कुल कीमत 2 लाख 11 हजार 140 रुपए जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 32/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

समाचार 01 फ़ोटो 01 

भाजपा व मंडल कमंडलो ने बतलाई जिला प्रशासन को वीवीआईपी की परिभाषा, महंतो ने कार्यक्रम से बनाई दूरी

*अव्यवस्था के कारण मची अफरा तफरी, महिला जनसंपर्क अधिकारी व पत्रकारों को भागना पड़ा बाहर*

अनूपपुर

जिले के अमरकंटक में माँ नर्मदा की जयंती महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय 3 फरवरी से 5 फरवरी तक का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमे प्रशासन ने पूरी व्यवस्था के लिए बड़ी मात्रा में कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। अमरकंटक में व्यवस्था सही न होने के कारण श्रद्धालुओं में भीड़ पिछले वर्ष के मुताबिक बहुत ही कम देखने को मिली माँ नर्मदा की जयंती महोत्सव के अवसर पर पिछले वर्ष मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण कार्यक्रम प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा, जिस कारण से कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा, मगर इस वर्ष मुख्यमंत्री के न आने के कारण जिला प्रशासन की व्यवस्था खानापूर्ति तक ही देखने को मिली पूरी व्यवस्था फेल नजर आई जगह- जगह जाम की स्थिति देखी गयी। नर्मदा जयंती के अवसर पर हर वर्ष भारी भीड़ देखी जाती थी, लेकिन अव्यवस्था के कारण इस वर्ष पहले व दूसरे दिन श्रद्धालुओं व आमजन की संख्या कम देखी गई। बाबा महाकाल भक्त गायक कलाकार हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति निर्मित होती रही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भीड़ के आगे नतमस्तक नजर आया, इतने बड़े आयोजन , अमरकंटक इस वर्ष के कार्यक्रम में आमजन व श्रद्धालुओं अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

*भाजपा के मंडल कमंडल बने वीवीआईपी*

नर्मदा महोत्सव में भजनों की भजनों की सुमधुर प्रस्तुति के दौरान यह कार्यक्रम भाजपा के पदाधिकारी व मंडल कमंडल के कारण पूरी तरह भाजपामयी दिखा। वीवीआईपी दीर्घा जो पंडाल के सामने बनाया गया था, जिसमें कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जैसवाल, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, विधायक फुन्देलाल सिंह, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शहड़ोल व पूर्व महिला आयोग सदस्य अमिता चपरा, भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर नगरपालिका अध्यक्ष तो वीवीआईपी के श्रेणी में आते हैं मगर इनके अलावा भाजपा के पदाधिकारी व मंडल कमंडल अध्यक्ष व कांग्रेस सहित सैकड़ों बड़े नेता पूरे वीवीआईपी दीर्घा में कब्जा जमाकर पूरे सुमधुर भक्ति गीतों का आनंद लेते नजर आए और आम जनता, श्रद्धालु, पत्रकार अव्यवस्था के शिकार होकर पूरे कार्यक्रम के दौरान धक्का खाते रहे। इन भाजपा कांग्रेस के मंडल कमंडलो को वीवीआईपी की श्रेणी में किसने रखा यह समझ से परे है। प्रशासन की बहुत बड़ी चूक है।

*कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था*

बाबा महाकाल के भक्त सुप्रसिद्ध गायक कलाकार का अमरकंटक के नर्मदा जयंती महोत्सव में हंसराज रघुवंशी द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति स्थान सर्किट हाउस ग्राउंड प्रांगण में रात 8 बजे से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के लिए बहुत ही ज्यादा प्रचार व सुप्रसिद्ध गायक कलाकार होने के कारण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे शहड़ोल संभाग से भक्तजनों के कारण शाम को अमरकंटक में भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम के आयोजकों ने इतने ज्यादा पास बांट दिए और कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था पूरी न होने के कारण भारी भीड़ को प्रशासन कंट्रोल नही कर पाई, कुर्सियां कम पड़ गयी, पास वाले लोग जबरदस्ती बैरीकेट को हटाकर दुसरो के लिए रिजर्व दीर्घा में घुस गई, जिससे उन लोगो को उठकर बाहर जाना पड़ा और असहाय पुलिस भीड़ के सामने मौन होकर देखते रही।

*कार्यक्रम में महंतो ने बनाई दूरी*

नर्मदा महोत्सव में हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम में अमरकंटक के सभी आश्रमों के महंत कार्यक्रम में नही पहुँचे। इतने बड़े आयोजन पर महंतो की दूरी बनाना प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान लग रहा है। जनचर्चा है कि प्रशासन ने सभी आश्रमो से नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम में किसी न किसी रूप में मदद ली, लेकिन कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रण नही दिया गया जिस वजह से महंतो में नाराजगी दिखी और कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी, प्रशासन पार्टी के मंडल को वीवीआईपी दीर्घा में स्थान दे दिया, मगर महंतो को स्थान नहीं दे पाया जो चर्चा का विषय है।

*पत्रकारो से हुई धक्का मुक्की*

कार्यक्रम में पत्रकारो के लिए प्रशासन ने पत्रकार दीर्घा अलग से बनाकर रखा था, पहले तो उस पत्रकार दीर्घा में 10 से 12 अन्य लोग पहले से ही कब्जा जमाए बैठे थे, पत्रकारो को उस दीर्घा में जगह मिल जाने के कारण कार्यक्रम का कवरेज करने लगे, कुछ पल बाद पत्रकार दीर्घा लगभग 100 लोग पुलिस द्वारा लगाई गई बैरीकेट को हटाकर जबरदस्ती पुलिस की मौजूदगी में घुसकर पत्रकारो से बत्तमीजी व धक्का मुक्की करने लगी और भगदड़ की स्थिति में अफरा तफरी निर्मित होने पर पत्रकार वहाँ से जान बचाकर बाहर भागे, जिसमे एक महिला पत्रकार व महिला जिला जनसंपर्क अधिकारी को भी पत्रकार दीर्घा से बाहर भागना पड़ा, अगर वहाँ से नही भागते तो कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती थी।

*खाने व रुकने की नही हुई व्यवस्था*

नर्मदा महोत्सव अमरकंटक में तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहुँचने वाले पत्रकारो को प्रशासन ने पास तो जारी कर दिया मगर खाने व रहने की क्या व्यवस्था कहा पर किसी को कोई भी जानकारी नही दी गई, जिस कारण से पत्रकार पूरे दिन परेशान नजर आए कुछ लोग तो व्यवस्था न होने के कारण वापस घर चले गए कुछ अपने खाने व रहने की व्यवस्था खुद करके रात गुजारनी पड़ी, जब कि प्रशासन ने जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ड्यूटी लगाई थी उनकी रहने खाने की सारी व्यवस्था बनाई थी।

*पत्रकारो की हुई उपेक्षा*

नर्मदा जयंती महोत्सव के प्रथम दिन 3 फरवरी के कार्यक्रम के लिए 2 फरवरी को पत्रकारो को मीडिया पास तो जनसंपर्क विभाग जारी कर दिया मगर अमरकंटक जाने का साधन क्या होगा, रुकने खाने की कहा व्यवस्था है इसकी कोई भी सूचना नही दी गयी, जिस कारण से पत्रकार प्रथम दिन के कार्यक्रम में नही पहुँच सके। जनसंपर्क विभाग व जिला प्रशासन इस रवैये से ऐसा लगता है की उनको अब पत्रकारों को आवश्यकता नही है केवल फार्मेलिटी के लिए पास जारी कर दिए हैं। जब पत्रकारों की उपेक्षा की खबर चली तो दूसरे दिन प्रशासन व जनसंपर्क विभाग हरकत में आया, और पत्रकारो को फोन करजे वाहन की व्यवस्था बात कही, जिस पर कुछ पत्रकारो ने वाहन लेने से मना कर दिया।

*कार्यक्रम खत्म होते लगा जाम*

रात 11 बजे जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ पुलिस वीवीआईपी व अन्य व्यवस्था में फंसी रही, कार्यक्रम से निकलने वाले चारपहिया, दोपहिया व पैदल चलने वालों की भीड़ के कारण जगह जगह सड़क पर काम की स्थिति निर्मित हो गयी जबकि वहाँ पर एक भी पुलिस व यातायात विभाग का एक भी कर्मचारी मौजूद नही दिखा, इसी तरह दोपहर में शोभा यात्रा के दौरान कई जगह जाम की स्थिति निर्मित हुई थी जिससे कई श्रद्धालु कई घंटे जाम में फंसे रहे।

समाचार 02 फ़ोटो 02

जुआ फड से 3 बाइक, 6 मोबाइल सहित 81 हजार जप्त 7 जुआड़ियों पर हुई कार्यवाही

अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक को सूचना मिली कि ग्राम टांकी के लोहरान तालाब के नीचे कोड़ा रोड़ के चगत के जंगल में बरिन्द्र मिश्रा पिता पारसनाथ उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 08 पसान भालूमाडा, राजेश यादव पिता तारा यादव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र० पुलिस लाईन शहडोल, राजेश शुक्ला पिता अवेश शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड कं० 06 पुरानी बस्ती कोतमा, संजीव उपाध्याय पिता महेश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 04 बनिया टोला कोतमा, इन्द्रजीत जयसवाल पिता जियालाल जयसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड 20, सोहागपुर शहडोल, राजीव राय पिता स्व. गुरूप्रसाद राय उम्र 38 वर्ष निवासी राममंदिर मलगा, कमलेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 पुरानी बस्ती कोतमा के फड़ तथा पास से कुल नगदी 81.140 रूपये तथा तास के 52 पत्ते एवं आरोपियों के कब्जे से 06 नग एंड्रायड मोबाइल कीमती 70 हजार रूपये व 03 नग मोटर सायकल कीमती 60 हजार रूपये कुल कीमत 2 लाख 11 हजार 140 रुपए जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 32/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

समाचार 03 फ़ोटो 03

श्री नर्मदे हर सेवा न्यास ने संयुक्त रूप से नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन 

*लोकसंस्कृति और आस्था का अनूठा संगम*

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्यसलिला मां नर्मदा के पावन जन्मोत्सव पर्व पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के तत्वावधान में तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चले इस उत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और लोककला से जुड़े कार्यक्रमों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में रामघाट मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिता प्रमुख रहे। अमरकंटक के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन, पीएमश्री नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री हिमाद्रि मुनि जी महाराज प्रबंध न्यासी श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में कल्याणिका केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक ने प्रथम स्थान, सरस्वती जनजातीय वनवासी छात्रावास ने द्वितीय स्थान और मां शारदा शक्ति कन्यापीठ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सम्मान अर्जित किया। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 3 फरवरी को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक नीलकमल वैष्णव की लोकगीत संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। 4 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भव्य नर्मदा पूजन एवं हवन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 5 फरवरी को लोकगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ आयोजन का भव्य समापन हुआ।

अमरकंटक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न जिलों से आए लोककला समूहों और कलाकारों ने भी अपनी अनुपम प्रस्तुतियों और प्रदर्शनी से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में पहुंचे आगंतुकों को भी विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। नर्मदा सेवा न्यास प्रतिवर्ष इस पावन अवसर पर भव्य आयोजन करता है, जो आस्था, संस्कृति और लोककला का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं और कलाकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, आगंतुकों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भी भव्य उत्सव आयोजित करने का संकल्प लिया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जिला बदर अपराधी गुड्डू उर्फ हरिवंश श्रीवास्तव को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले में अपराधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देशों के तहत, कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले अपराधी गुड्डू उर्फ हरिवंश श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 4 पटोराटोला अनूपपुर को गिरफ्तार किया है। बुधवार कि सुबह  मुखबिर से सूचना मिलने पर टी.आई. कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उप निरीक्षक सदानंद कोल  की पुलिस टीम ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए गए आदतन अपराधी गुड्डू और हरिवंश श्रीवास्तव पिता राम प्रसाद श्रीवास्तव (उम्र 38 साल ) निवासी वार्ड नंबर 4, पटोला टोला अनूपपुर को गिरफ्तार किया।

आदतन अपराधी हरिवंश श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू  को वर्ष 2012 से लेकर अब तक रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, शासकीय कार्य में बाधा, और अवैध हथियार रखने, जुआ एक्ट के  कुल 13 प्रकरणों में आरोपी बनाया गया है। इन मामलों पर न्यायालय में सुनवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के प्रतिवेदन पर न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर ने दिनांक 16 अप्रैल 2024 को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 के तहत आदेश जारी गुड्डू और हरिवंश श्रीवास्तव को को एक वर्ष के लिए जिला अनूपपुर और इससे सटे जिलों (शहडोल, उमरिया, डिंडौरी) की सीमाओं से निष्कासित किया था। गुड्डू और हरिवंश श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक  50/25 के तहत धारा 223 बी.एन.एस. एवं धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

पीआरटी  महाविद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

अनूपपुर

नगर में संचालित पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में विद्यार्थियों को इस पर्व का महत्व एवं उपयोगिता बताई गयी ,विधि विधान से पूजा वंदना, हवन कर सरस्वती जयंती के रूप में मनाया गया। पीले पुष्प एवं बसंती वस्त्र से मां सरस्वती का पूजन किया गया, इस दिन विद्या की देवी सरस्वती का दिन होने के कारण मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है । सांस्कृतिक प्रभारी स्वेता सिन्हा के निर्देशन में छात्रों ने सरस्वती वंदना की। और नृत्य एवं संगीत भी किया गया। कॉलेज के डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी ने बसंत पंचमी संस्कारों की जानकारी दी। संस्कृति में ही संस्कार पलते हैं- देवेंद्र तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों को इस पर्व का महत्व एवं उपयोगिता बताई गयी । उन्होंने कहा भारत में बसंत पंचमी के त्योहार को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे वसंत पंचमी और श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है.बसंत पंचमी का यह त्योहार ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. कॉलेज के प्राध्यापक स्वेता सिन्हा ने सभी छात्रों को बताया कि वाणी, शिक्षा एवं अन्य कलाओं की अधिष्ठात्री देवी मां की आराधना छात्रों को अवश्य करनी चाहिए। इस दिन सरस्वती सिद्ध करके मंत्र साधना में सिद्धि प्राप्त करनी चाहिए। कण्ठ में सरस्वती को स्थापित किया जाता है। स्वर, संगीत, ललित कलाओं, गायन वादन, लेखन यदि इस दिन आरंभ किया जाए तो जीवन में सफलता अवश्य मिलती है। बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने इस अवसर पर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह त्योहार नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक है, जिसे पूरे मनोयोग से मनाना चाहिए।

समाचार 06 फ़ोटो 06

हृदय गति रुकने से प्रोफेसर विष्णु नारायण मिश्र का हुआ निधन

अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक मध्य प्रदेश के गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर विष्णु नारायण मिश्र का अचानक हृदयगति के रुक जाने आकस्मिक निधन हो गया है प्रोफेसर मिश्र कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कार्यक्रम के राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्तव्य देने के लिए गए हुए थे। प्रोफेसर मिश्र अपना संभाषण समाप्त किए ही थे की कुछ देर पश्चात ही उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने तत्काल एंबुलेंस से प्रोफेसर मिश्र को लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय रोग संस्थान में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के प्र.कुलपति प्रोफेसर ब्योमकेश त्रिपाठी को उक्त दुखद समाचार से अवगत कराया, इस आकस्मिक घटना से समूचे IGNTU विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। प्रभारी कुलपति प्रोफेसर ब्योमकेश  त्रिपाठी ने दिवंगत प्रोफेसर मिश्र के परिवार के सदस्यों से संपर्क स्थापित कर सांत्वना दिया तथा दुख की घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। प्रभारी कुलपति की उपस्थिति में समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने दिवंगत प्रोफेसर मिश्रा को भावभीन श्रद्धांजलि दिया, तथा मृत आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया।इसके पश्चात विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

अज्ञात कारणों से तड़प-तड़प कर 8 जानवरो की हुई मौत, जांच जारी

शहडोल 

जिला मुख्यालय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अज्ञात कारणों से मवेशियों की मौत हो गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जहरीले पदार्थ के एक साथ सेवन करने से इतनी अधिक संख्या में मवेशियों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। संभागीय शहडोल के कोतवाली अंतर्गत गोरतरा पैट्रोल पंप के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एक कर दर्जनों गाय बकरी तड़फ तड़फ कर दम तोड़ती रही। देखते ही देखते 6 बकरी, दो गाय के बछड़े की मौत हो गई। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने प्रभावित मवेशियों को इस समस्या से उभारने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। इतनी संख्या में मवेशियों की मौत से मवेशियों प्रेमियों में रोष देखने को मिला।

इस दौरान गोरतरा पैट्रोल पंप के पास रहने वाले मवेशी पालक कामता प्रसाद दुबे ने आंगनबाड़ी का बचा खाना खाने से उनके 6 बकरी और दो बछिया की मौत होने की आशंका जताई है। फिलहाल मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृत मवेशियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी।

समाचार 08

दुकान खाली कराने के लिए तोड़ी दीवार

शहड़ोल

दुकान खाली कराने के लिए दुकान मालिक सुरजीत पर दुकान की दीवार तोड़ने का आरोप लगाया गया हैं। फरियादी समीम बेगम ने की थाने में शिकायत की है। होटल अनमोल पैलेस के संचालक ने समीम बेगम को दुकान किराए पर देने का अनुबंध किया था। किराएदार से गाली गलौच और दुकान की दीवार तोड़ने लग रहा है आरोप, शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget