रेत का अवैध उत्तखनन करते ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति गूजरनाला से एक बिना नंबर का महेन्द्रा कंपनी लाल रंग के ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत गुजर घाट चोलना से लोडकर खूंटाटोला तरफ जाने वाला है। थाना जैतहरी पुलिस ने मुखबिर के बताये उपरोक्त स्थान में टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया तो थाना जैतहरी क्षेत्र के ग्राम चोलना गूजर नाला से खूंटाटोला रोड में आरोपी चालक चूडामन केवट पिता झल्लूराम केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी का अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुये पाये जाने पर चालक आरोपी के कब्जे से एक महिन्द्रा  कंपनी 575 डीआई की बिना नंबर ट्रैक्टर ट्राली में 03 घनमीटर अवैध रेत को जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 27/25 धारा 303 (2), 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ ने वृद्धाश्रम जाकर बांटी कम्बल व खाद्य सामग्री


अनूपपुर

वृद्धाश्रम अनूपपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ अनूपपुर द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर कंबल, मिठाई और तिली के लड्डू तिलकुट, बांट कर एक छोटा सा प्रयास बुजुर्गों के लिए करने का और उनके दिल में हर्ष और उमंग जगह प्रेम पूर्वक  कार्यक्रम  सभी बहनों के सहयोग से संपूर्ण हुआ। साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक उदय प्रकाश जी  दाऊ साहब से सौजन्य  भेंटवार्ता की। शाल और मिठाई देकर मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मीना सिंह, जिला संरक्षिका कुमकुम सिंह बघेल, मंजुला सिंह बघेल, मनीषा राजपूत, आशिमा सिंह एवं  सदस्य रंजीता सिंह सहसचिव मनोरमा सिंह का सहयोग और उपस्थित के लिए सभी को जिला अध्यक्ष अनूपपुर मीना सिंह ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न


अनूपपुर

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर (म.प्र.) के वनस्पति शास्त्र विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला-विषप-प्रयोगशाला उपकरण देखभाल एवं रखरखाव का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में मा सरस्वती के सामने पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य - डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डा० जे० के. सन्त मौजूद रहे। कार्यशाला का संयोजन डा. राधा सिंह सहा. प्रा. (वन. शास्त्र) एवं सह-संयोजन-डा. पी. एस. मलैया सहा.प्रा. (वन. शास्त्र) के द्वारा किया गया। सहयोग एवं प्रबंधन डा. शैली अग्रवाल, डा० रेखा वर्मा, संजीव द्विवेदी, प्रज्ञा तिवारी, सभी अतिथि विद्वान वनस्पति शास्त्र विभाग का रहा। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता  डा० योगिता बसेने -सहा.प्रा. (बायोटेक्नालाजी) पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल रही । प्रथम दिवस डॉ. योगिता बसेने ने प्रयोगशाला उपकरण के देखभाल एवं रखरखाव के संबंध में बारीकियों से सभी को अवगत कराया तत्पश्चात् प्रयोगशाला के उपकरण पीसीआर, एयर सैंपलर, इन्क्यूबेटर पर सभी प्रतिभागियों को प्रयोग करना एवं सिद्धान्तों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। कार्यशाला के दूसरे दिवस वक्ता के रूप डॉ. तरुण सचान एवं डॉ.पी.डी. रावत सहा प्राध्यापक प्रधान मंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शा.महा.  उमरिया (म.प्र.) उपस्थित रहे। डा. तरुण सचान ने सभी प्रतिभागियों को पी.सी.आर., लेमिनार एअर फ्लो, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस,बम कैलोरीमीटर, वाटर डिस्टिलेसन आदि उपकरण के सिद्धान्त एवं प्रयोग करने की प्रक्रिया के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। लाभान्वित छात्रों एवं प्रतिभागियों की संख्या 50 रही। अंत में कार्यक्रम के स‌मापन पर सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक डा.राधा सिंह,(सहायक प्राध्यापक) के द्वारा किया गया। मंच संचालन संजीव कुमार द्विवेदी एवं डा. रेखा के द्वारा किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget