विद्यालयो के बच्चों की प्रतिभा को दबाने की साजिश, नही कराए जा रहे है कार्यक्रम, कार्यवाही की मांग


अनूपपुर

संध्या संस्कृत कमेटी के महासचिव नूर मोहम्मद तन्हा ने बताया है कि ग्राम पंचायत बदरा द्वारा सन 2004 से अभी तक संध्या संस्कृत कमेटी के द्वारा बदरा पकरिया सकोल में जितने भी शासकीय अर्ध शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालय हैं, उनके छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाता रहा है, कमेटी द्वारा ऐसे सामाजिक कर करने का मतलब सिर्फ छात्र-छात्राओं में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक बौद्ध को बढ़ाना है, जिन बच्चों को अपनी प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिए अवसर नहीं मिलता है, उन बच्चों को एक सांस्कृतिक मंच देकर उनकी प्रतिभा को सामने लाने का कार्य कमेटी करती है, कमेटी का यही मुख्य उद्देश्य रहा है, इसका लाभ भी अनेक बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर कई मंच पर मिला है, सन 2025 में 4 जनवरी को बच्चों का यह रंगमंच कार्यक्रम संपन्न होना था, स्कूल के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों की एक मीटिंग हुई जिसमें 12 जनवरी 2025 को कार्यक्रम संपन्न करने पर सहमति दी गई, लेकिन शासकीय विद्यालयों खासकर कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल बदरा, विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल कई प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय स्कूल बदरा, सकोला, पकरिया द्वारा कार्यक्रम सूची जमा नहीं की गई, जिससे कमेटी को मजबूर होकर कार्यक्रम की तारीख बढ़ाकर 20 जनवरी 2025 तक किया गया, लेकिन शासकीय स्कूलों द्वारा अभी तक सूची नहीं जमा की गई इससे सब पता चलता है कि इस क्षेत्र के जितने भी शासकीय विद्यालय हैं वे स्कूल के बच्चों के साथ भेदभाव एवं बच्चों की प्रतिभा को कुचलना की साजिश रच रहे हैं इन्हें कोई भी कार्य न करना पड़े पर हाथ मे हाथ रखकर सिर्फ कुर्सी तोड़ रहे हैं, इसी तरह से इन विद्यालयों में अव्यवस्था फैली है। कलेक्टर से इस क्षेत्र के सभी अभिभावकों का निवेदन है कि ऐसे शासकीय स्कूलों की जांच कराई जाए एवं रंगमंच के कार्यक्रम इन स्कूलों में भी संपन्न कराया जाए, जो सालों साल कोई भी कार्यक्रम संपन्न नहीं करते हैं और बच्चों का बौद्धिक ज्ञान अधूरा रह जाता है ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

भाजपा लिखी गाड़ी से 7 लाख का 73 किलो गांजा जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

*उडीसा से ला रहे थे गांजा, आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ*



अनूपपुर 

जिले के 5 युवको को 73 किलोग्राम गांजे के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान के दौरान 73 किलोग्राम गांजा, दो चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर), पांच मोबाइल फोन, और अन्य सामग्री जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अनूपपुर जिला मध्यप्रदेश के निवासी हैं। दो गाड़ियों में से एक मे जिसका नंबर एमपी 18 जेड डी 6287 है उस पर नंबर प्लेट के ऊपर जिला महामंत्री भाजपा समर्थक मंच युवामोर्चा लिखा हुआ है। अनूपपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर ने ऐसे किसी भी संगठन की भाजपा की संबद्धता होने से इनकार किया है। लेकिन इस तथाकथित संगठन के द्वारा अपने बैनर और फ्लेक्सी में भाजपा के नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल करने पर और भाजपा संगठन द्वारा इस पर आपत्ति नही दर्ज कराने के कारण भाजपा के साथ संबद्धता पर सवाल तो खड़ा होना लाजमी है।

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उक्त मामले में भरत बैगा पिता दरबारू बैगा उम्र 31 वर्ष पता पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, बसंत बैगा पिता दस बैगा उम्र 46 वर्ष पता पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, अबुल हसन पिता मोहम्मद सफीक मंसूरी उम्र 25 वर्ष पता कोतमा बस स्टैंड, अनूपपुर रोड, वार्ड नंबर 5, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर पप्पू नापित पिता दुलारे नापित उम्र 31 वर्ष पता रामपुर खाड़ा, थाना अमलाई, जिला शहडोल, हजरत अली उर्फ गोलू पिता हैदर अली उम्र 30 वर्ष पता जमडी, पोस्ट जमड़ी, थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गांजा उड़ीसा से लाया गया था और इसे अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था। तस्करी का मुख्य स्रोत उड़ीसा का व्यापारी है जिसका नाम जांच में सामने आया है। उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 21 लाख से अधिक का सामान जप्त किया गया है जिसमें गांजा 73 किलोग्राम कीमत 7,35,000 रुपए वाहन 2 चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर) कीमत 14,00,000 रूपये मोबाइल फोन 5 कीमत 32,000 रुपए कुल कीमत 2168840 रुपए है।  खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी कर सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया और विधिवत कार्यवाही करते हुए खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है और अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।

सब्जी मंडी दुकान में बैठे व्याहपारी के बैग में 2 लाख 78 हजार अज्ञात चोर ने किया पार


शहडोल

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी से एक व्यापारी का पेसौ से भरा बैग चोरी हो गया जिसके बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है,गंज सब्जी मंडी में व्यापारी की आढ़त की दुकान है। दुकान में बैठे व्यापारी के बैग में 2 लाख 78 हजार नगद थे, जिस बैग को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। व्यापारी को जब नगद की जरूरत पड़ी तब उसने अपने बैग की तलाश की लेकिन नगद रुपए से भरा बैग वहां था ही नहीं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चुनिया के रहने वाले व्यापारी कन्हैया पटेल पिता तेजमणि पटेल का सब्जी का बड़ा व्यापार है। और सब्जी मंडी में उनकी आढ़त की दुकान है,गुरुवार की सुबह वह अपनी दुकान में बैठकर व्यापार कर रहे थे। और घर से एक बैग लेकर दुकान पहुंचे थे जिसमें दो लाख 78 हजार नगद रुपए थे। पैसों से भरा बैग अचानक दुकान से चोरी हो गया। व्यापारी कन्हैया पटेल ने पुलिस से बताया कि वह अपनी दुकान में पैसों से भरा बैग लेकर घर से आए थे,और उन्हें जब दुकान में नगद रुपए की जरूरत पड़ी तो वह अपने बैग को देखने लगे लेकिन बैग वहां से गायब था। इसके बाद काफी तलाश करने पर नगद रुपए से भरा बैग का पता नहीं चला, और उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। 

थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र तिवारी ने इस संबंध में बताया कि नगद रुपए से भरा बैग चोरी होने की शिकायत आई है, इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है। आखिरकार बैग कहां से चोरी हुआ है, और किसने चोरी किया है इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है, थाना प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही मामले पर खुलासा किया जायेगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget