समाचार 01 फ़ोटो 01

नगरपरिषद की सह पर, आस्था के नाम पर मेला क्षेत्र में, श्रद्धालुओं, ग्रामीणों व दुकानदारों से की गई जमकर लूट

नप अध्यक्ष की मूक सहमति, सड़क बंदकर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, पुलिस बनी रही मौन*

अनूपपुर

जिले के बरगंवा नगर परिषद के बरगंवा नाथ हनुमान मंदिर मेला ग्राउंड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। यहाँ के लोग मकर संक्रांति को एक त्यौहार के रूप में मनाते है। इस आस्था के केंद्र मेले में दूर-दूर से हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन कर मेला का आनंद उठाते चले आ रहे हैं। मेला की सारी व्यवस्था नगरपरिषद के अध्यक्ष, अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की देख रेख में किया गया था। इस वर्ष के मेला में चारो तरफ अव्यस्था ही अव्यस्था देखने को मिली। व्यवस्था ने नाम व आस्था के नाम पर श्रद्धालुओं व भोले भाले ग्रामीण जनता को जमकर लूटा गया। जिससे मेला व मन्दिर में आने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि इस बार मेला का आयोजन लोगो को लूटने के लिए किया गया है। इससे अच्छी व्यवस्था तो ग्राम पंचायत के समय मे होता था। कम से कम आस्था के नाम पर लोगो को लूटा तो नही जाता था। मेला की व्यवस्था पर नगरपरिषद ने एक मोटी रकम खर्च किया होगा, मगर अव्यस्था पर नगरपरिषद की सारी व्यवस्था की पोल खुलते नजर आईं। इस कारण से परिषद के अध्यक्ष गीता गुप्ता के ऊपर एक न धुलने वाला दाग लग गया है। कही न कही इस अवैध क्रिया कलापो अध्यक्ष की मूक सहमति नजर आ रही है। नगर परिषद बनने के बाद लोगो ने सोचा था कि क्षेत्र का विकास होगा मगर विकास के नाम कुछ और ही नजर आ रहा है। 

*सड़क बंदकर की अवैध वसूली*

बरगंवा नाथ हनुमान मंदिर में जो मेले का आयोजन होता हैं, वह मार्ग चचाई से केल्होरी, सोड़ा फैक्टरी, ओपीएम, अमलाई जाने के लिए मुख्य मार्ग है, उस मार्ग को मेला आयोजन के नाम पर पार्किंग के नाम पर वसूली करने वाले लोग स्टापर लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया था, जिससे उस मार्ग से निकलने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिन लोगो को सोडा फैक्टरी जाना था जिसकी दूरी मेला ग्राउंड से 2 किलोमीटर थी, मगर पार्किंग वालो दादागिरी पर उतारू होकर उन सभी लोगों वापस चचाई के रास्ते अमलाई होकर सोडा फैक्टरी भेजा जिसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ा, जिससे लोगो परेशान हुए। जो लोग पार्किंग का शुल्क दे दिए उनको उस रास्ते से आगे जाने दिया गया। यह दोहरा नियम नगर परिषद का नाम मे कालिख पोतने जैसा है। बरगंवा मन्दिर में जो प्रतिदिन बाइक व कार से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की गई। उन सभी वाहनों को जबर्दस्ती पार्किंग में खड़ा कराकर 20 से 50 रुपयो की अवैध वसूली की गई। जबकि वह लोग मेला नही मन्दिर आये थे। मेला वाला रास्ता अगर बन्द करना था तो चचाई, अमलाई, सोडा फैक्टरी व ओपीएम के पास रास्ता डाइवर्ट का बोर्ड लगवाना था, जिससे आम लोगो को सूचना मिल जाती और परेशानी नही होती।

*सड़क बन्द करने का किसने दिया आदेश*

कोई भी सड़क को किसी खास कारण से डाइवर्ट करना होता हैं तो इसकी सूचना कलेक्टर व एसडीएम को देकर उनसे परमिशन लेनी होती है और इसकी सूचना एक से दो दिन पहले लोगो को दी जाती है। सड़क को बंद करने के लिए किससे परमिशन ली गयी नगरपरिषद बताए, अगर परमिशन नही ली गयी तो जबरदस्ती सड़क बन्द कर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालो के ऊपर नगरपरिषद कार्यवाही करेगी या अभयदान देकर उनके क्रिया कलापों पर अपनी मूक सहमति प्रदान करेगी।

*दुकानदारों से गई अवैध वसूली*

सूत्र व नाम न छापने पर दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष मेला क्षेत्र में कोई भी अच्छी व्यवस्था देखने को नही मिली। मेला क्षेत्र में छोटे बड़े दुकान लगाने 50 रुपये से लेकर 2 हजार रुपए की वसूली की गई। व्यवस्था के नाम पर नगरपरिषद ने जमकर वसूली करवाई मगर चारों तरफ अव्यवस्था नजर आई। दुकानदारों से तय कीमत से ज्यादा रुपए लिए गए, जबकि मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले ज्यादातर छोटे दुकानदार थे। मेला में मुँह देखी वसूली की गई, जो लोग खास थे, उनसे कम रुपए और कुछ लोगो को पूरी तरह छूट देकर रुपए ही नही लिए गए। इस तरह का दोहरा व्यवहार नगरपरिषद को शोभा नही देता है।

*पुलिस रही मौन*

मेला में कोई अनहोनी न हो इसलिए चचाई पुलिस की टीम को मेला की व्यवस्था के लिए लगाई गई थी मगर पुलिस वहाँ पर पुतला बनकर मौन खड़ी रहकर खानापूर्ति करते नजर आई। सड़क बन्द कर लोग पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करते रहे, और पुलिस देखती रही, बीमार व्यक्ति को भी 10 किलोमीटर ज्यादा चलकर अपने गंतव्य तक पहुँचना पड़ा। क्या आस्था के नाम पर इस तरह आम जनता के साथ करना कहा तक उचित है। इन लोगो के ऊपर कार्यवाही कौन करेगा यह सवाल प्रशासन के लिए अहम है।

इनका कहना है।

सड़क को बंद करने की परमिशन किसी ने नही दी थी बस मेला क्षेत्र में कोई घटना दुर्घटना न हो इसलिए बंद किया गया होगा। 

राकेश उइके, थाना प्रभारी, चचाई

इस तरह रास्ता बंद करने का किसी को अधिकार नही है, मेला क्षेत्र में अगर अवैध वसूली की गई हैं तो गलत हैं, ऐस लोगो पर जरूर कार्यवाही होनी चाहिए।

*राज तिवारी, उपाध्यक्ष नगर परिषद बरगंवा*

समाचार 02 फ़ोटो 02

25 वे दिन जिले में दो हाथियों ने जमाया डेरा, गश्ती दल व ग्रामीणों को देते हैं चकमा, ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश

अनूपपुर

विगत 25 दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आए दो नर हाथी दिनो में जंगलों में विश्राम करने बाद देर रात होते ही आहार की तलाश में ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीणो के घरों में तोड़फोड़ कर खेत,बांडी में लगे फसलों को आहार बना रहे हैं वहीं दिनभर गश्ती दल द्वारा हाथियों पर जंगलों में ठहरने दौरान निरंतर निगरानी करते हुए संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों को सचेत व सावधान रहने की बात करते हैं तभी बीच-बीच में दोनों नर हाथी गश्ती दल एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए एक नए ग्रामीण क्षेत्रों में आहार की तलाश में पहुंच जाते हैं हाथियों के निरंतर विचरण एवं नुकसान करने से ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनती जा रही है शुक्रवार की सुबह से दोनों हाथी राजेंद्रग्राम के ग्राम पंचायत एवं वन बीट पटना के लाघाटोला के समीप जंगल में ठहरे एवं विश्राम कर रहे हैं जो देर रात होने पर किस ओर हंगामा करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

दोनों नर हाथी जो पिछले वर्षो अपने तीन अन्य साथियों के साथ पांच की संख्या में छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर,शहडोल एवं उमरिया के साथ डिंडोरी जिले के जंगलों एवं ग्रामीण अंचलों मे विचरण चुके हैं के एक साथी की अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के कांसा गांव में करंट लगने से मौत होने तथा एक नर हाथी बड़े हाथी त्रिदेव का वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोबरी गांव के जंगल तथा दूसरे छोटे हाथी का शहडोल जिले के जैसिंहनगर तहसील अंतर्गत रेस्क्यू कर कान्हा एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रखा गया था जिसमें से एक छोटा हाथी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा कॉलर आईडी लगाकर पास के ही जंगल में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर छोड़ दिया गया रहा है वही त्रिदेव नामक हाथी वर्तमान समय तक कान्हा टाइगर रिजर्व में रखा गया है संभवत एक बार फिर से आए दोनों दर हाथी अपने बिछड़े हाथी  साथियों की तलाश करते हुए गुमे हुये स्थलों में पहुंचने की कोशिश करते हैं जहां से हाथी बिछड़ गए रहे हैं।

गुरुवार की रात फिर से ग्राम पंचायत एवं वन बीट पटना के छुलहाटोला,बधार के बड़काटोला बधार,पटना,हर्षवाह गाव में रात भर चार ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों एवं बाड़ियों में लगे अनाज को अपना आहार बनाते हुए शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत पटना के जंगल जो लाघाटोला गांव से लगा हुआ है मे ठहरकर विश्राम कर रहे हैं जो देर रात किस ओर किस गांव,मोहल्ला में पहुंच कर हंगामा, तोड़-फोड़ करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा। ग्रामीणों की विभिन्न तरह की संपत्तियों का नुकसान करने के कारण ग्रामीणों में तेजी से आक्रोश बढ़ता देखा जा रहा है वहीं अनेकों ग्रामों के ग्रामों में हाथी विचरण दौरान हाथी गश्ती दल में लगे वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ग्रामीणो के द्वारा गुस्सा कर बहस एवं वाद-विवाद करते देखें जाते हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

आनंद उत्सव का शानदार समापन, पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद का आयोजन 

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद अमरकंटक के तत्वाधान में प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता को बढ़ावा देने के तहत पारंपरिक खेलों को संरक्षण संवर्धन के के लिए आनंद उत्सव का दो दिनी आयोजन आज मेला ग्राउंड में प्रतिभागी विजेता बालक बालिकाओं को पुरस्कार शील्ड तथा सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा आनंद उत्सव का आज दो दिन ही आयोजन का शानदार समापन हो गया । 16 जनवरी से 17 जनवरी 25 तक दो दिन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी 

उल्लेखनीय है कि आनंद उत्सव में पारंपरिक खेलों को और अधिक बढ़ावा देने के कार्यक्रम में अमरकंटक नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा छठवीं से 12वीं तक अध्यनरत 25- -25बालक बालिकाओं ने  कबड्डी रस्सा कशी कुर्सी दौड़ गिप्पी गेंद बोरा रेस चम्मच दौड़ नींबू दौड़  खो- खो जैसे खेल का आयोजन किया गया इसमें बालक बालिकाओं ने पूरे उत्साह एवं जोश के साथ हिस्सा लिया । कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक को मिला तथा द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक को मिला रास्ता काशी में प्रथम स्थान पर कल्याण का केंद्रीय शिक्षा निकेतन तथा द्वितीय स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक रहा वहीं कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक तृतीय स्थान पर कल्याण का केंद्रीय शिक्षा निकेतन के प्रतिभागी रहे साथ ही गिप्पी गेंद में प्रथम स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वितीय स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी टीमों को शील्ड एवं पुरस्कार दिया गया। 

आनंद उत्सव  उत्सव के पारंपरिक खेलों में बालक बालिकाओं में इसे लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया सभी प्रतिभागी छात्रों ने जोश उत्साह का प्रदर्शन किया । आनंद उत्सव के समापन समारोह में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह पार्षद विमला दुबे दिनेश द्विवेदी तथा सावित्री सिंह आदि बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया । 

पारंपरिक खेलों आनंद उत्सव में समापन समारोह के अवसर पर चैन सिंह मंडलोई सहायक नोडल अधिकारी गणेश प्रसाद पाठक मदन सिंह गंगा सिंह पूर्णिमा प्रजापति नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पार्षद बलिराम केवट सुनीता मरावी इंद्रवती सिंह मीनू आदि उपस्थित रहे तथा पारंपरिक खेलों को प्रथम दिवस लेकर द्वितीय दिवस तक अपनी सेवाएं देने वाले कमलेश देवकटे सुश्री  हर्षा भलावी नवोदय विद्यालय अमरकंटक सौखी लाल सारीवान हायर सेकेंडरी स्कूल अमरकंटक रवि शंकर तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक सुभाष गुप्ता कल्याणिका  केंद्रीय शिक्षा निकेतन ने खेल आयोजन पूर्ण करने में व्यायाम निर्देशक  तथा कोच के रूप में सेवाएं दी। तथा आनंद उत्सव के पारंपरिक खेल आयोजन में अन्य लोगों के अलावा राम मोगरे जितेंद्र कोल  मेघा सिंह संतोष बघेल देव कुमार लवकेश पनारिया कृष्ण मिश्रा शुभम समाजसेवी संस्था आनंद चौधरी आदि ने अपनी सेवाएं बखूबी ईमानदारी से पूर्ण किया तथा लखन द्विवेदी ने शानदार कंमेट्री की।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जंगल मे रेत उत्तखनन, उड़न दस्ता की कार्यवाही, रेंजर ने साठगांठ कर खनिज विभाग को किया सुपुर्द

शहडोल

जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र बीट जयसिंहनगर में रेत की ट्राली से भर दो ट्रैक्टर को वन संरक्षक की उड़न दस्ता टीम ने 10 जनवरी 2025 को जप्त किया बीते दिनों हुई इस कार्यवाही में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 2445, चेचिस क्रमांक b 3076870 वाहन मालिक मुकेश मिश्रा उर्फ माइकल एवं बिना नंबर ट्रैक्टर चेचिस क्रमांक TO 53244101 वाहन मालिक जगन्नाथ तिवारी को जप्त किया गया, उक्त वाहनों को वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर में खड़ा कर परिक्षेत्र सहायक दशरथ प्रजापति को सुपुर्द किया गया था, उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार पांडे के निर्देशन पर की गई थी 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस यह मामले को वन परिक्षेत्र अधिकारी जयसिंहनगर के द्वारा वाहन मालिकों से सांठ गांठ बनाकर प्रकरण को खनिज के सुपुर्द कर दिया गया, इस प्रकरण में वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश पटेल अपने अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते एवं आरोपियों को बचाते नजर आ रहे हैं, अगर मुख्य वन संरक्षक इसकी जांच स्वयं करवाएं तो पता चल जाएगा की रेता जंगल से निकली है या राजस्व से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा सूत्रों के अनुसार यह रेता कन्नड़ी बीट से लगभग 50 ट्राली का उत्खनन एवं परिवहन किया गया हैं। अब देखना यह है कि आरोपियों को बचाने वाले रेंजर पर मुख्य वन संरक्षक क्या कार्यवाही करते हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

जंगली हाथी ने घर की तोड़फोड़, लोगो रात घर से बाहर गुजारनी पड़ी, लोगो मे जमकर आक्रोश

*वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, नुकसान का किया सर्वे*

शहडोल

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के बेड़रा जंगल में एक जंगली हाथी विचरण कर रहा है, इस जंगली हाथी ने कुछ घरों को तबाह कर दिया है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, जंगली हाथी की निगरानी के लिए वन विभाग ने टीमों का गठन कर हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं। बीते एक सप्ताह से यह जंगली हाथी इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जंगली हाथी अपने झुंड से भटक कर यहां पहुंचा है। 

जानकारी के अनुसार ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के बेड़रा जंगल में एक जंगली हाथी पिछले कुछ दिनों से अपना डेरा जमाए हुए हैं। और आसपास स्थित घरों में वह तोड़फोड़ मचा रहा है, जिससे लोगों को रात घरों से बाहर गुजरनी पड़ रही हैं। जिससे गांव के लोगों में काफी गुस्सा भी है। वन विभाग हाथी की निगरानी के लिए तीन टीमों का गठन कर जंगली हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह जंगली हाथी अपने झुंड से भटक कर यहां पहुंचा है। और कुछ दिनों से यह यही भटक रहा है। जानकार बताते हैं कि यह क्षेत्र बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से आए दिन यहां जंगली हाथियों का आना जाना बना रहता है। 

बीती रात्रि इस हाथी ने बेड़रा गांव में पहुंच कर आनंद पिता श्री लाल के घर में तोड़फोड़ की और घर के अंदर रखें गेहूं धान एवं सरसों को हाथी ने खा लिया है। आनंद ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हुए नुकसान का पंचनामा तैयार कर संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दी है। ग्रामीण आनंद ने बताया कि हाथी बीती रात्रि अचानक उनके घर पहुंच गया, जिसकी आवाज सुनकर घर के सभी लोग घर से बाहर निकल गए,और अपनी जान बचाई ,ठंड में लोगों को रात भर घर से बाहर काटनी पड़ी है।

फॉरेस्ट एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपने झुंड से भटक कर एक जंगली हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जिसकी निगरानी के लिए हमने टीमों का गठन किया है।आसपास के गांव में मुनादी कर इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी गई है,कि लोग सतर्क रहें।

समाचार 06 फ़ोटो 06

सब्जी मंडी दुकान में बैठे व्याहपारी के बैग में 2 लाख 78 हजार अज्ञात चोर ने किया पार

शहडोल

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी से एक व्यापारी का पेसौ से भरा बैग चोरी हो गया जिसके बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है,गंज सब्जी मंडी में व्यापारी की आढ़त की दुकान है। दुकान में बैठे व्यापारी के बैग में 2 लाख 78 हजार नगद थे, जिस बैग को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। व्यापारी को जब नगद की जरूरत पड़ी तब उसने अपने बैग की तलाश की लेकिन नगद रुपए से भरा बैग वहां था ही नहीं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चुनिया के रहने वाले व्यापारी कन्हैया पटेल पिता तेजमणि पटेल का सब्जी का बड़ा व्यापार है। और सब्जी मंडी में उनकी आढ़त की दुकान है,गुरुवार की सुबह वह अपनी दुकान में बैठकर व्यापार कर रहे थे। और घर से एक बैग लेकर दुकान पहुंचे थे जिसमें दो लाख 78 हजार नगद रुपए थे। पैसों से भरा बैग अचानक दुकान से चोरी हो गया। व्यापारी कन्हैया पटेल ने पुलिस से बताया कि वह अपनी दुकान में पैसों से भरा बैग लेकर घर से आए थे,और उन्हें जब दुकान में नगद रुपए की जरूरत पड़ी तो वह अपने बैग को देखने लगे लेकिन बैग वहां से गायब था। इसके बाद काफी तलाश करने पर नगद रुपए से भरा बैग का पता नहीं चला, और उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। 

थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र तिवारी ने इस संबंध में बताया कि नगद रुपए से भरा बैग चोरी होने की शिकायत आई है, इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है। आखिरकार बैग कहां से चोरी हुआ है, और किसने चोरी किया है इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है, थाना प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही मामले पर खुलासा किया जायेगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

एमपीटीबी की अपर प्रबंध संचालक ने किया उमरिया जिले के पर्यटन ग्राम रंछा का दौरा

शहडोल

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से अब बांधवगढ़ आने वाले पर्यटकों को रुकने के लिए होमस्टे जैसे बेहतर विकल्प भी तैयार मिलेंगे जहां वे वाइल्डलाइफ के साथ साथ स्थानीय परंपराओं और संस्कृति को भी जान सकेंगे।

*स्टारगेजिंग करेगा रोमांचित*

मप्र टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक श्रीमती विदिशा मुखर्जी ने रँछा के वनराज होमस्टे का अवलोकन किया और होमस्टे संचालक श्री चन्द्रिका सिंह एवं उनके परिवार से मुलाकात की। अवलोकन के दौरान श्रीमती मुखर्जी ने होमस्टे में हितग्राही चन्द्रिका जी के द्वारा अपने हुनर से किए गए छोटे छोटे मगर अनूठे प्रयासों को सराहा। इसके बाद स्टारगेजिंग प्रशिक्षण प्राप्त किए बच्चों द्वारा मैडम को स्टार गेजिंग कराई गई। बच्चों ने मैडम को कई ग्रह, तारे और चाँद को टेलीस्कोप से दिखाया और ग्रहों और नक्षत्रों से जुड़ी रोमांचक कहानियाँ भी सुनाईं।

श्रीमती मुखर्जी ने बच्चों के प्रदर्शन की खूब सराहना की और उन्हें ईपीए गतिविधि में टेलीस्कोप दिए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटरों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने के लिए भी कहा, जिससे कि वे इस कार्य को बेहतर रूप से शुरू कर सकें और आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिले।विदिशा मुखर्जी, अपर प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना है और स्थानीय समुदाय को इसके लाभों से जोड़ना है। 

समाचार 08 फ़ोटो 08

अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर, मंडल गोहपारू में हुई आतिशबाजी, बांटी गई मिठाइयां

शहड़ोल

शहडोल जिले की नव नर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर मंडल गोहपारू में हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी व मिठाई बाटी गई। आपको बता दें शहडोल जिले में पहली बार किसी महिला को जिले का नेतृत्व करने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ है इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। गोहपारू मंडल के ऊर्जावान नेता रामनारायण मिश्रा ने श्रीमती अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही गोहपारु मंडल के वरिष्ठ पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य दुर्गा प्रसाद तिवारी, अंत्योदय समिति केअध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, गजेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश चतुर्वेदी, प्रहलाद सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह चंदेल, पूर्व जिला मंत्री श्रीमती श्याम बाई सिंह, अरुण कुमार तिवारी, भैया लाल यादव, श्रवण पांडे, दीपक तिवारी, बाबूलाल यादव सहित मंडल के समस्त बूथ अध्यक्षों ने श्रीमती चपरा के बनने में शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा में युवा टीम के उत्कृष्ट कार्य पर कलेक्टर, प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

उमरिया

शासन के निर्देशानुसार  25 नवंबर से “ हम होंगे कामयाब पखवाडा”  की शुरूवात की गई है जो 10 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा एवं लैंगिक समानता को बढावा देना है । शासन की मंशानुरूप उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व महिला एवं बाल विकास विभाग जिला अधिकारी मनमोहन सिंह कुशराम के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा भी  ‘‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ के अंतर्गत उमरिया जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचार,नुक्कड़ नाटक,जागरूकता रैली,दीवार लेखन,विद्यालय व महाविद्यालय में जागरूकता अभियान  के तहत बालक बालिकाओं को सायबर फ्रॉड, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, महिला संबंधी अपराध के संबंध जानकारी देते हुये जागरूक किया जा रहा है । 

कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं को बाल अपराध एवं पाक्सो एक्ट के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी , साथ ही बाल विवाह के होने वाले दुष्परिणाम और इसके संबंध में बने कानून/अधिनियम के बारे में जानकारी दी जा रही है।इसी क्रम में युवा टीम लीडर हिमांशु तिवारी व उनकी टीम के द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत कर बाल विवाह के दुष्प्रभाव व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम , मुख्य कार्यालय अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, सहायक संचालक महिला एवं बाल विभाग विभाग दिव्या गुप्ता,महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा" में  युवा टीम उमरिया को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशंसा पत्र प्राप्त के दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,चाँदनी देवी,खुशी पाठक उपस्थित रहे।

अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर, मंडल गोहपारू में हुई आतिशबाजी, बांटी गई मिठाइयां


शहड़ोल

शहडोल जिले की नव नर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर मंडल गोहपारू में हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी व मिठाई बाटी गई। आपको बता दें शहडोल जिले में पहली बार किसी महिला को जिले का नेतृत्व करने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ है इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। गोहपारू मंडल के ऊर्जावान नेता रामनारायण मिश्रा ने श्रीमती अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही गोहपारु मंडल के वरिष्ठ पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य दुर्गा प्रसाद तिवारी, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, गजेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश चतुर्वेदी, प्रहलाद सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह चंदेल, पूर्व जिला मंत्री श्रीमती श्याम बाई सिंह, अरुण कुमार तिवारी, भैया लाल यादव, श्रवण पांडे, दीपक तिवारी, बाबूलाल यादव सहित मंडल के समस्त बूथ अध्यक्षों ने श्रीमती चपरा के बनने में शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।

जंगल मे रेत उत्तखनन, उड़न दस्ता की कार्यवाही, रेंजर ने साठगांठ कर खनिज विभाग को किया सुपुर्द


शहडोल

जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र बीट जयसिंहनगर में रेत की ट्राली से भर दो ट्रैक्टर को वन संरक्षक की उड़न दस्ता टीम ने 10 जनवरी 2025 को जप्त किया बीते दिनों हुई इस कार्यवाही में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 2445, चेचिस क्रमांक b 3076870 वाहन मालिक मुकेश मिश्रा उर्फ माइकल एवं बिना नंबर ट्रैक्टर चेचिस क्रमांक TO 53244101 वाहन मालिक जगन्नाथ तिवारी को जप्त किया गया, उक्त वाहनों को वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर में खड़ा कर परिक्षेत्र सहायक दशरथ प्रजापति को सुपुर्द किया गया था, उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार पांडे के निर्देशन पर की गई थी 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस यह मामले को वन परिक्षेत्र अधिकारी जयसिंहनगर के द्वारा वाहन मालिकों से सांठ गांठ बनाकर प्रकरण को खनिज के सुपुर्द कर दिया गया, इस प्रकरण में वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश पटेल अपने अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते एवं आरोपियों को बचाते नजर आ रहे हैं, अगर मुख्य वन संरक्षक इसकी जांच स्वयं करवाएं तो पता चल जाएगा की रेता जंगल से निकली है या राजस्व से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा सूत्रों के अनुसार यह रेता कन्नड़ी बीट से लगभग 50 ट्राली का उत्खनन एवं परिवहन किया गया हैं। अब देखना यह है कि आरोपियों को बचाने वाले रेंजर पर मुख्य वन संरक्षक क्या कार्यवाही करते हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget