जंगली हाथी ने घर की तोड़फोड़, लोगो रात घर से बाहर गुजारनी पड़ी, लोगो मे जमकर आक्रोश
जंगली हाथी ने घर की तोड़फोड़, लोगो रात घर से बाहर गुजारनी पड़ी, लोगो मे जमकर आक्रोश
*वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, नुकसान का किया सर्वे*
शहडोल
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के बेड़रा जंगल में एक जंगली हाथी विचरण कर रहा है, इस जंगली हाथी ने कुछ घरों को तबाह कर दिया है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, जंगली हाथी की निगरानी के लिए वन विभाग ने टीमों का गठन कर हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं। बीते एक सप्ताह से यह जंगली हाथी इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जंगली हाथी अपने झुंड से भटक कर यहां पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के बेड़रा जंगल में एक जंगली हाथी पिछले कुछ दिनों से अपना डेरा जमाए हुए हैं। और आसपास स्थित घरों में वह तोड़फोड़ मचा रहा है, जिससे लोगों को रात घरों से बाहर गुजरनी पड़ रही हैं। जिससे गांव के लोगों में काफी गुस्सा भी है। वन विभाग हाथी की निगरानी के लिए तीन टीमों का गठन कर जंगली हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह जंगली हाथी अपने झुंड से भटक कर यहां पहुंचा है। और कुछ दिनों से यह यही भटक रहा है। जानकार बताते हैं कि यह क्षेत्र बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से आए दिन यहां जंगली हाथियों का आना जाना बना रहता है।
बीती रात्रि इस हाथी ने बेड़रा गांव में पहुंच कर आनंद पिता श्री लाल के घर में तोड़फोड़ की और घर के अंदर रखें गेहूं धान एवं सरसों को हाथी ने खा लिया है। आनंद ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हुए नुकसान का पंचनामा तैयार कर संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दी है। ग्रामीण आनंद ने बताया कि हाथी बीती रात्रि अचानक उनके घर पहुंच गया, जिसकी आवाज सुनकर घर के सभी लोग घर से बाहर निकल गए,और अपनी जान बचाई ,ठंड में लोगों को रात भर घर से बाहर काटनी पड़ी है।
फॉरेस्ट एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपने झुंड से भटक कर एक जंगली हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जिसकी निगरानी के लिए हमने टीमों का गठन किया है।आसपास के गांव में मुनादी कर इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी गई है,कि लोग सतर्क रहें।