नगरपरिषद की सह पर, आस्था के नाम पर मेला क्षेत्र में, श्रद्धालुओं, ग्रामीणों व दुकानदारों से की गई जमकर लूट

नप अध्यक्ष की मूक सहमति, सड़क बंदकर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, पुलिस बनी रही मौन*


अनूपपुर

जिले के बरगंवा नगर परिषद के बरगंवा नाथ हनुमान मंदिर मेला ग्राउंड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। यहाँ के लोग मकर संक्रांति को एक त्यौहार के रूप में मनाते है। इस आस्था के केंद्र मेले में दूर-दूर से हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन कर मेला का आनंद उठाते चले आ रहे हैं। मेला की सारी व्यवस्था नगरपरिषद के अध्यक्ष, अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की देख रेख में किया गया था। इस वर्ष के मेला में चारो तरफ अव्यस्था ही अव्यस्था देखने को मिली। व्यवस्था ने नाम व आस्था के नाम पर श्रद्धालुओं व भोले भाले ग्रामीण जनता को जमकर लूटा गया। जिससे मेला व मन्दिर में आने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि इस बार मेला का आयोजन लोगो को लूटने के लिए किया गया है। इससे अच्छी व्यवस्था तो ग्राम पंचायत के समय मे होता था। कम से कम आस्था के नाम पर लोगो को लूटा तो नही जाता था। मेला की व्यवस्था पर नगरपरिषद ने एक मोटी रकम खर्च किया होगा, मगर अव्यस्था पर नगरपरिषद की सारी व्यवस्था की पोल खुलते नजर आईं। इस कारण से परिषद के अध्यक्ष गीता गुप्ता के ऊपर एक न धुलने वाला दाग लग गया है। कही न कही इस अवैध क्रिया कलापो अध्यक्ष की मूक सहमति नजर आ रही है। नगर परिषद बनने के बाद लोगो ने सोचा था कि क्षेत्र का विकास होगा मगर विकास के नाम कुछ और ही नजर आ रहा है। 

*सड़क बंदकर की अवैध वसूली*

बरगंवा नाथ हनुमान मंदिर में जो मेले का आयोजन होता हैं, वह मार्ग चचाई से केल्होरी, सोड़ा फैक्टरी, ओपीएम, अमलाई जाने के लिए मुख्य मार्ग है, उस मार्ग को मेला आयोजन के नाम पर पार्किंग के नाम पर वसूली करने वाले लोग स्टापर लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया था, जिससे उस मार्ग से निकलने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिन लोगो को सोडा फैक्टरी जाना था जिसकी दूरी मेला ग्राउंड से 2 किलोमीटर थी, मगर पार्किंग वालो दादागिरी पर उतारू होकर उन सभी लोगों वापस चचाई के रास्ते अमलाई होकर सोडा फैक्टरी भेजा जिसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ा, जिससे लोगो परेशान हुए। जो लोग पार्किंग का शुल्क दे दिए उनको उस रास्ते से आगे जाने दिया गया। यह दोहरा नियम नगर परिषद का नाम मे कालिख पोतने जैसा है। बरगंवा मन्दिर में जो प्रतिदिन बाइक व कार से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की गई। उन सभी वाहनों को जबर्दस्ती पार्किंग में खड़ा कराकर 20 से 50 रुपयो की अवैध वसूली की गई। जबकि वह लोग मेला नही मन्दिर आये थे। मेला वाला रास्ता अगर बन्द करना था तो चचाई, अमलाई, सोडा फैक्टरी व ओपीएम के पास रास्ता डाइवर्ट का बोर्ड लगवाना था, जिससे आम लोगो को सूचना मिल जाती और परेशानी नही होती।

*सड़क बन्द करने का किसने दिया आदेश*

कोई भी सड़क को किसी खास कारण से डाइवर्ट करना होता हैं तो इसकी सूचना कलेक्टर व एसडीएम को देकर उनसे परमिशन लेनी होती है और इसकी सूचना एक से दो दिन पहले लोगो को दी जाती है। सड़क को बंद करने के लिए किससे परमिशन ली गयी नगरपरिषद बताए, अगर परमिशन नही ली गयी तो जबरदस्ती सड़क बन्द कर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालो के ऊपर नगरपरिषद कार्यवाही करेगी या अभयदान देकर उनके क्रिया कलापों पर अपनी मूक सहमति प्रदान करेगी।

*दुकानदारों से गई अवैध वसूली*

सूत्र व नाम न छापने पर दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष मेला क्षेत्र में कोई भी अच्छी व्यवस्था देखने को नही मिली। मेला क्षेत्र में छोटे बड़े दुकान लगाने 50 रुपये से लेकर 2 हजार रुपए की वसूली की गई। व्यवस्था के नाम पर नगरपरिषद ने जमकर वसूली करवाई मगर चारों तरफ अव्यवस्था नजर आई। दुकानदारों से तय कीमत से ज्यादा रुपए लिए गए, जबकि मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले ज्यादातर छोटे दुकानदार थे। मेला में मुँह देखी वसूली की गई, जो लोग खास थे, उनसे कम रुपए और कुछ लोगो को पूरी तरह छूट देकर रुपए ही नही लिए गए। इस तरह का दोहरा व्यवहार नगरपरिषद को शोभा नही देता है।

*पुलिस रही मौन*

मेला में कोई अनहोनी न हो इसलिए चचाई पुलिस की टीम को मेला की व्यवस्था के लिए लगाई गई थी मगर पुलिस वहाँ पर पुतला बनकर मौन खड़ी रहकर खानापूर्ति करते नजर आई। सड़क बन्द कर लोग पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करते रहे, और पुलिस देखती रही, बीमार व्यक्ति को भी 10 किलोमीटर ज्यादा चलकर अपने गंतव्य तक पहुँचना पड़ा। क्या आस्था के नाम पर इस तरह आम जनता के साथ करना कहा तक उचित है। इन लोगो के ऊपर कार्यवाही कौन करेगा यह सवाल प्रशासन के लिए अहम है।

इनका कहना है।

सड़क को बंद करने की परमिशन किसी ने नही दी थी बस मेला क्षेत्र में कोई घटना दुर्घटना न हो इसलिए बंद किया गया होगा। 

राकेश उइके, थाना प्रभारी, चचाई

इस तरह रास्ता बंद करने का किसी को अधिकार नही है, मेला क्षेत्र में अगर अवैध वसूली की गई हैं तो गलत हैं, ऐस लोगो पर जरूर कार्यवाही होनी चाहिए।

*राज तिवारी, उपाध्यक्ष नगर परिषद बरगंवा*



रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 32 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले, 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

*प्रदेश की 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, औद्योगिक इकाइयोें के स्थापित होने से मिलेगा लाभ*


शहडोल

संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित प्रदेश की 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोंधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 32 हजार करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। ये प्रस्ताव खनिज, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, स्टील प्लांट, कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्रों से संबंधित है। औद्योगिक इकाइयोें के स्थापित होने से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह और विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शहडोल क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना की अपार संभावनाएं है, यह उत्तर प्रदेश, और छत्तीसगढ से समीप है। शहडोल, खनिज संसाधनों से समृद्ध है, जिसमें कोयला, बॉक्साइट, फायर क्ले और ग्रेनाइट प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। यहाँ की वन संपदा और जैव विविधता इसे वन आधारित उद्योगों और औषधीय उत्पादों का प्रमुख केंद्र बनाती है। पर्यटन की दृष्टि से अमरकंटक नर्मदा और सोन नदियों का उद्गम स्थल है। धार्मिक और प्राकृतिक आकर्षण का केंद्र है। उमरिया जिले में बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान, सरसी आइलैंड पर्यटकों को आकर्षित करता है, आज आयोजित इस कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ किए गए संवाद से यह स्पष्ट हुआ कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं।स्थानीय एमएसएमई को बड़े उद्योगों के साथ साझेदारी करने के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी वृद्धि को बल मिलेगा एवं कुटीर, ग्रामोद्योग को भी इकोसिस्टम में जुड़ने का अवसर मिलेगा। कान्वलेक्व में 5000 से अधिक लोगों ने सहभागिता की। 50 से अधिक विशिष्ठ अतिथि तथा 3000 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भागीदारी की। जिनमें से अधिकांश ऊर्जा, खनिज, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं पर्यटन क्षेत्र के उद्योगपति हैं। साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश के लिए रुचि रखते हैं। 

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किये। मध्यप्रदेश की अग्रसर औद्योगिक नीति एवं अनुकूल औद्योगिक वातावरण होने के कारण निवेश के निरंतर प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं जो कि हमारी प्रगतिशील औद्योगिक नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 15 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक की गई। जिसमे टोरेंट पावर, रिलायंस, शारदा एनर्जी, जे.एम.एस. माइनिंग, बजरंग पावर एवं इस्पात आदि प्रमुख उद्योगपति शामिल रहे। रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में 102 इकाईयों को 401 एकड़ भूमि आवंटित की गई जिसमें 3561 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश एवं 9561 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है। रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 30 इकाईयों के भूमि पूजन लोकार्पण किये गये। जिसमें लगभग 572 करोड़ के प्रस्तावित निवेश एवं लगभग 2600 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार सृजित होने की संभावना है।

*लोकार्पण एवं भूमिपूजन*

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन चन्नौड़ी, तहसील- जैतपुर, जिला- शहडोल का लोकार्पण राशि 93.40 लाख, औद्योगिक पार्क गोहपारू (दियापीपर) शहडोल का भूमिपूजन किया। यह 16.13 करोड रूपये की लागत से 51 हेक्टेयर  भूमि में विकसित किया जाएगा। एम.एस.एम.ई इकाइयों के लिए 3 नवीन औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की है। जिसमें जिला शहडोल के ब्यौहारी तहसील, मऊ ग्राम, में 37.00 एकड़ क्षेत्रफल, जिला उमरिया के चंदिया तहसील, लोढ़ा ग्राम, में 12.00 एकड क्षेत्रफल, जिला अनूपपुर के बरगवा ग्राम में 11.00 एकड क्षेत्रफल में नवीन औद्योगिक क्षेत्र शामिल है। 

 अरहर के खेत में छुपा था बाघ,  ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती, पैर में लगे कई टांके

*शहडोल से लगे ग्राम पंचायत अमिलिहा के ग्राम भदरा की घटना, वन अमला कर रहा है तलाश*


शहड़ोल

बाघ ने ग्रामीण के ऊपर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया । ग्रामीण की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद गाँव के लोग दौड़े ,जिसके बाद बाघ फिर उसी खेत में जाकर छुप गया । घटना के बाद घायल ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है ।

जानकारी के अनुसार शहडोल से लगे ग्राम पंचायत अमिलिहा के ग्राम भदरा निवासी बिहारी लाल खैरवार 55 वर्ष गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे अरहर के खेत की तरफ जा रहा था । इसी दौरान पहले से अरहर की फसल के बीच छुपकर बैठे बाघ ने ग्रामीण के ऊपर हमला कर दिया । इस हमले में ग्रामीण के पैर बुरी तरह जख्मी हो गये । उसकी चीख पुकार सुनकर गाँव के अन्य लोग वहाँ पहुँचे ,तब तक बाघ फिर से उसी अरहर के खेत में जाकर छुप गया । घटना के बाद घायल ग्रामीण को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल शहडोल लाया गया । उसके पैर में कई टाँके लगे हैं । इस सम्बन्ध में जिला अस्पताल के आरएमओ डाक्टर पुनीत श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में घयाल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया था ,उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है । फिलहाल उसकी हालत सामान्य है।

*लोगो दहशत में*

उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत अमिलिहा चूँकि शहडोल जिले की सीमा से लगा हुआ है ,ऐसी स्थिति में अमिलिहा पंचायत के ग्राम भदरा में अरहर के खेत में बाघ के छुपे होने की जानकारी सामने आने के बाद शहडोल में भी बाघ की दहशत एक बार फिर फ़ैल गयी है । क्यंकि पूर्व में शहडोल वन परिक्षेत्र के अंतरा बीट में बाघ एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार चुका है । वहीँ पडोसी जिला अनूपपुर के जैतहरी के आसपास गाँव में भी बाघ के ग्रामीण ऊपर हमले की जानकारी सामने आई है । ऐसी स्थति में सम्न्भाग के तीनो जिलो में रिहायशी इलाके में बाघ की चहल कदमी से आमजन में दहशत व्याप्त है । अरहर के खेत में बाघ के छुपे होने की खबर गाँव में आग की तरह फैलने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहें हैं ।

*नहीं मिल पा रही सटीक लोकेशन*

शहडोल समेत पडोसी जिले का वन अमला भी बाघ के मूवमेंट व उसकी सटीक लोकेशन का पता लगाने में जुटा हुआ है लेकिन अब तक उसकी सही लोकेशन पता नहीं चल सकी है । बीते दिनों अनुपूपुर जिले के ग्राम खम्हरिया एवं उसके आसपास भाग के ताजा पद चिन्ह मिले थे ,जिससे उसके उक्त क्षेत्र में मूवमेंट का पता चला था । शहडोल के अलावा उमरिया व अनूपपुर जिले में बाघ के रिहायशी क्षेत्र में मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघों की संख्या एक से अधिक है ।बहरहाल वन विभाग ने ज्नागली क्षेत्र से लगे गाँवों में रहने वाले लोगो से सतर्क रहने की अपील की है ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget