समाचार 01 फ़ोटो 01
टाईगर के हमले से बाल बाल बचा युवक, पेड़ में चढ़कर बचाई जान, दोनो हाथियों ने रात भर किए तोड़फोड़
अनूपपुर
तहसील, थाना एवं वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलमा के केरहा गांव के नजदीक जंगल में मवेशी चराते एक युवक अचानक सामने आए टाईगर के डर से पेड़ में चढ़ घबराकर फोन करने पर और लोगों के आने पर बाल बाल बच सका, वही दोनों हाथियों ने रात भर ग्राम पंचायत गोबरी के विभिन्न मोहल्ले में चहल कदमी करते हुए मकानो में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह फिर से 23 वें दिन गोबरी के जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं।
वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलमा के केरहा गांव के समीप स्थित सूरपानी नामक वनाधिकार जंगल के समीप केरहा निवासी बजरंग सिंह का 26 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह अपने 15-20 मवेशियों को लेकर चरा रहा था, तभी अचानक जंगल के बीच से एक टाईगर अचानक निकल कर एक बैल पर हमला करने की कोशिश कर रहा था, जिसे देख महेंद्र ने तेजी से हल्ला किया, जिस पर टाईगर खड़ा हो गया, इसके बाद उसकी तरफ आते देख घबराकर युवक एक पेड़ में चढ़ गया, जिसके बाद टाइगर भी पेड़ के आसपास जाकर बैठ गया घबराकर युवक ने फोन से गांव में सूचना दी जिसके कुछ देर बाद गांव के लोगों के आने पर हल्ला करने पर टाईगर वहां से चला गया, युवक को घबराए हुए स्थिति में ग्रामीणों ने घर लेकर आए, यह कौन सा टाईगर है इसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है, वही देर शाम वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरी के जंगल में ठहरे दोनों नर हाथियों ने देर रात होने पर जंगल से निकलकर ठेंगरहा गांव से ग्राम पंचायत पगना के बरटोला,कछराटोला में विचरण करते हुए ठेंगरहा गांव के किनारे से भदराखार टोला में जाकर रात भर चहल कदमी करते हुए कुछ लोगों के मकानो में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे तथा खेतों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को रात भर अपना आहार बनाते हुए सुबह फिर से 24 वें दिन अपने स्थाई तौर पर बनाए घर गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे।
समाचार 02 फ़ोटो 02
पारंपरिक खेलो व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, आनंद उत्सव का दो दिवसीय आयोजन प्रारंभ
अमरकंटक
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र नगरी अमरकंटक क्षेत्राअंतर्गत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक के छठवीं से 12वीं तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारंपरिक खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के उद्देश्य के तहत दो दिनी आनंद उत्सव का आयोजन नगर परिषद अमरकंटक के द्वारा मेला ग्राउंड में आयोजित हुआ ।
नगर परिषद अमरकंटक के तत्वाधान में दो दिनी 16 एवं 17 जनवरी 25 को आनंद उत्सव आयोजित किए जाने के तारतम्य मे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने संरक्षण संवर्धन हेतु तथा सांस्कृतिक कार्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आनंद उत्सव के तहत नगर के चार विद्यालयों का खेल एवं संस्कृत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ प्रथम दिवस नगर परिषद की अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ किया गया उद्घाटन मैच पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक तथा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमें पीएम श्री शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय 18 / 17 अंको से विजय रहा।उल्लेखनीय है कि आनंद उत्सव के तहत पारंपरिक खेलों में कबड्डी ,खो-खो, बोरा रेस ,रास्सा कसी, कुर्सी रेस पिट्ठू सितोलिया चम्मच दौड़ तथा नींबू दौड़ का खेल होगा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत लोक संगीत नृत्य भजन गायन कीर्तन नाटक आदि आयोजित किया जाना है।
नगर परिषद अमरकंटक द्वारा आयोजित किए जाने वाले आनंद उत्सव का शुभारंभ नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें बधाई दी तथा खेल भावना से खेलने हेतु संदेश दिया । आनंद उत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनों का पुष्प गुच्छ स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह पार्षद विमला दुबे शक्ति पांडे जोहनलाल चंद्रवंशी सुखनंदन सिंह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पार्षद बलिराम केवट तथा पत्रकार धनंजय तिवारी आदि उपस्थित एवं शामिल रहे । लेख है कि प्रत्येक विद्यालय से 25-25 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाना है।
समाचार 03
अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त
जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर पर कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर बिना नंबर के केवई नदी गुलीडाड घाट से अवैध रूप से चोरी से रेत लोड कर परिवहन कर रहा था, सूचना पर मौके से जाकर देखा गया तो एक ट्रैक्टर आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया ट्रैक्टर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप कोल पिता रामलाल कोल उम्र 26 साल निवासी सारंगढ़ का होना बताया, वाहन स्वामी द्वारा केवई नदी गुलीडाड घाट से रेत चोरी कर लोड कर परिवहन करने को कहने पर लोडकर परिवहन करना बताया, मौके से बिना नंबर नीले रंग स्वराज ट्रैक्टर एवं रेत भरी ट्राली कुल कीमती 5 लाख 5 हजार जप्त कर आरोपी पर धारा 305(2) 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत ट्रैक्टर चालक दिलीप कोल एवं ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।
समाचार 04
शराब पीकर यात्री वाहन चलाने पर पक्षीराज बस जप्त
अनूपपुर
प्रगतिशील ढाबा के पास पक्षीराज कंपनी की बस क्रमांक MP18P0 393 को ट्रैफिक थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक आनंद तिवारी द्वारा रोका कर चालक राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया, जिसमें चालक शराब के नशे में पाया गया। चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा बस को जप्त किया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अरहर के खेत में छुपा था बाघ, ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती, पैर में लगे कई टांके
*शहडोल से लगे ग्राम पंचायत अमिलिहा के ग्राम भदरा की घटना, वन अमला कर रहा है तलाश*
शहड़ोल
बाघ ने ग्रामीण के ऊपर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया । ग्रामीण की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद गाँव के लोग दौड़े ,जिसके बाद बाघ फिर उसी खेत में जाकर छुप गया । घटना के बाद घायल ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार शहडोल से लगे ग्राम पंचायत अमिलिहा के ग्राम भदरा निवासी बिहारी लाल खैरवार 55 वर्ष गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे अरहर के खेत की तरफ जा रहा था । इसी दौरान पहले से अरहर की फसल के बीच छुपकर बैठे बाघ ने ग्रामीण के ऊपर हमला कर दिया । इस हमले में ग्रामीण के पैर बुरी तरह जख्मी हो गये । उसकी चीख पुकार सुनकर गाँव के अन्य लोग वहाँ पहुँचे ,तब तक बाघ फिर से उसी अरहर के खेत में जाकर छुप गया । घटना के बाद घायल ग्रामीण को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल शहडोल लाया गया । उसके पैर में कई टाँके लगे हैं । इस सम्बन्ध में जिला अस्पताल के आरएमओ डाक्टर पुनीत श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में घयाल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया था ,उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है । फिलहाल उसकी हालत सामान्य है।
*लोगो दहशत में*
उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत अमिलिहा चूँकि शहडोल जिले की सीमा से लगा हुआ है ,ऐसी स्थिति में अमिलिहा पंचायत के ग्राम भदरा में अरहर के खेत में बाघ के छुपे होने की जानकारी सामने आने के बाद शहडोल में भी बाघ की दहशत एक बार फिर फ़ैल गयी है । क्यंकि पूर्व में शहडोल वन परिक्षेत्र के अंतरा बीट में बाघ एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार चुका है । वहीँ पडोसी जिला अनूपपुर के जैतहरी के आसपास गाँव में भी बाघ के ग्रामीण ऊपर हमले की जानकारी सामने आई है । ऐसी स्थति में सम्न्भाग के तीनो जिलो में रिहायशी इलाके में बाघ की चहल कदमी से आमजन में दहशत व्याप्त है । अरहर के खेत में बाघ के छुपे होने की खबर गाँव में आग की तरह फैलने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहें हैं ।
*नहीं मिल पा रही सटीक लोकेशन*
शहडोल समेत पडोसी जिले का वन अमला भी बाघ के मूवमेंट व उसकी सटीक लोकेशन का पता लगाने में जुटा हुआ है लेकिन अब तक उसकी सही लोकेशन पता नहीं चल सकी है । बीते दिनों अनुपूपुर जिले के ग्राम खम्हरिया एवं उसके आसपास भाग के ताजा पद चिन्ह मिले थे ,जिससे उसके उक्त क्षेत्र में मूवमेंट का पता चला था । शहडोल के अलावा उमरिया व अनूपपुर जिले में बाघ के रिहायशी क्षेत्र में मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघों की संख्या एक से अधिक है ।बहरहाल वन विभाग ने ज्नागली क्षेत्र से लगे गाँवों में रहने वाले लोगो से सतर्क रहने की अपील की है ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 32 हजार करोड़ रूपये के निवेष प्रस्ताव मिले
औद्योगिक इकाइयोें के स्थापित होने से 30 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार- मुख्यमंत्री डॉ.यादव
शहडोल
संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित प्रदेश की 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोंधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 32 हजार करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। ये प्रस्ताव खनिज, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, स्टील प्लांट, कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्रों से संबंधित है। औद्योगिक इकाइयोें के स्थापित होने से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह और विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शहडोल क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना की अपार संभावनाएं है, यह उत्तर प्रदेश, और छत्तीसगढ से समीप है। शहडोल, खनिज संसाधनों से समृद्ध है, जिसमें कोयला, बॉक्साइट, फायर क्ले और ग्रेनाइट प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। यहाँ की वन संपदा और जैव विविधता इसे वन आधारित उद्योगों और औषधीय उत्पादों का प्रमुख केंद्र बनाती है। पर्यटन की दृष्टि से अमरकंटक नर्मदा और सोन नदियों का उद्गम स्थल है। धार्मिक और प्राकृतिक आकर्षण का केंद्र है। उमरिया जिले में बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान, सरसी आइलैंड पर्यटकों को आकर्षित करता है, आज आयोजित इस कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ किए गए संवाद से यह स्पष्ट हुआ कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं।स्थानीय एमएसएमई को बड़े उद्योगों के साथ साझेदारी करने के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी वृद्धि को बल मिलेगा एवं कुटीर, ग्रामोद्योग को भी इकोसिस्टम में जुड़ने का अवसर मिलेगा। कान्वलेक्व में 5000 से अधिक लोगों ने सहभागिता की। 50 से अधिक विशिष्ठ अतिथि तथा 3000 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भागीदारी की। जिनमें से अधिकांश ऊर्जा, खनिज, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं पर्यटन क्षेत्र के उद्योगपति हैं। साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश के लिए रुचि रखते हैं।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किये। मध्यप्रदेश की अग्रसर औद्योगिक नीति एवं अनुकूल औद्योगिक वातावरण होने के कारण निवेश के निरंतर प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं जो कि हमारी प्रगतिशील औद्योगिक नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 15 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक की गई। जिसमे टोरेंट पावर, रिलायंस, शारदा एनर्जी, जे.एम.एस. माइनिंग, बजरंग पावर एवं इस्पात आदि प्रमुख उद्योगपति शामिल रहे। रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में 102 इकाईयों को 401 एकड़ भूमि आवंटित की गई जिसमें 3561 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश एवं 9561 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है। रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 30 इकाईयों के भूमि पूजन लोकार्पण किये गये। जिसमें लगभग 572 करोड़ के प्रस्तावित निवेश एवं लगभग 2600 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार सृजित होने की संभावना है।
*लोकार्पण एवं भूमिपूजन*
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन चन्नौड़ी, तहसील- जैतपुर, जिला- शहडोल का लोकार्पण राशि 93.40 लाख, औद्योगिक पार्क गोहपारू (दियापीपर) शहडोल का भूमिपूजन किया। यह 16.13 करोड रूपये की लागत से 51 हेक्टेयर भूमि में विकसित किया जाएगा। एम.एस.एम.ई इकाइयों के लिए 3 नवीन औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की है। जिसमें जिला शहडोल के ब्यौहारी तहसील, मऊ ग्राम, में 37.00 एकड़ क्षेत्रफल, जिला उमरिया के चंदिया तहसील, लोढ़ा ग्राम, में 12.00 एकड क्षेत्रफल, जिला अनूपपुर के बरगवा ग्राम में 11.00 एकड क्षेत्रफल में नवीन औद्योगिक क्षेत्र शामिल है।
समाचार 07 फोटो 07
लकड़ी से भरा ट्रैक्टर को वन विभाग ने पकड़ा, जबरन ट्रैक्टर छुड़ा कर ले आरोपी, मामला दर्ज
उमरिया
जिले मे इन दिनो अजीब सा माहौल है। एक तरफ रेतचोरों की सीनाजोरी अपने चरम पर है तो वहीं लकड़ी माफिया सरकारी अमले को दबंगी दिखा रहे हैं। हद तो तब हो गई जब कुछ लोग वन विभाग द्वारा जब्त अवैध लकड़ी से भरा ट्रेक्टर जोर-जबरदस्ती के बल पर छुड़वा कर ले गये। इस दौरान उन्होने विभागीय अमले के सांथ धक्का मुक्की और अभद्रता भी की। यह पहला मौका है, जब अवैध गतिविधियों मे लिप्त लोग इस तरीके से दादागिरी दिखा कर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने की जुर्रत कर रहे हैं। हलांकि पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों पर अपराध कायम कर लिया है, परंतु ऐसे तत्वों पर और ज्यादा सख्ती से पेश आने का समय अब आ गया है।
पकड़ी थी अवैध लकड़ी
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल को नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही के पास अवैध जलाऊ लकड़ी से भरा ट्रैक्टर मिला। चालक के पास वैध दस्तावेज न होने पर अधिकारियों ने ट्रेक्टर को फारेस्ट चौकी करकेली मे खड़ा करवा दिया। थोड़ी देर बाद कुछ लोग एक वाहन पर आये और वहां मौजूद संभागीय उडऩदस्ता प्रभारी एसपी त्रिपाठी, उप वन क्षेत्रपाल सुरेंद्र सिंह, उप वन क्षेत्रपाल प्रिंस मिश्र, वन रक्षक भूरा बैगा, नरेंद्र सिंह दाहिया, वाहन चालक, मुराद खान, वन रक्षक, राम रहीस पटेल, चूणामणि शुक्ला सहित अन्य कर्मियों के सांथ विवाद और धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच आरोपी जब्तशुदा ट्रैक्टर को जबरन स्टार्ट करके अपने सांथ ले गये। घटना के बाद संभागीय उडऩ दस्ता प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह निवासी करकेली के विरुद्ध धारा 132, 121 (1), 3 (5) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।।
समाचार 08
ग्रामीणों के साथ मारपीट पर बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के कर्मचारियों पर दर्ज हो मामला
उमरिया।
पड़वार मामले मे कांग्रेस ने जिले की अमरपुर चौकी मे एक ज्ञापन सौंपकर मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन मे कहा गया है कि विगत 8 तारीख को बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के कर्मचारियों ने ग्राम पड़वार स्थित उपार्जन केन्द्र मे धान बेंचने आये ग्रामीणो के साथ मारपीट की। जिससे कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। पार्टी का आरोप है कि इस मामले मे बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के दबाव मे पुलिस ने घटना के शिकार ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस ने सात दिनो के अंदर घटना की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन तथा चौकी का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।
जिले की अमरपुर चौकी के ग्राम पड़वार मे विगत दिनो हुए विवाद को लेकर कांग्रेस की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन मे उल्लेखित तथ्यों की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। पड़वार मे हुए विवाद और उसके बाद से जिले मे चल रहे घटनाक्रम को पुलिस ने बेहद गंभीरता लिया है। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनो अमरपुर चौकी मे जिन लोगों पर मुकदमा पंजीबद्ध हुआ है, उनमे से चार के खिलाफ उमरिया तथा सात पर कटनी जिले मे अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपियों का समर्थन करने वाले कई लोग रेत के अवैध खनन सहित विभिन्न गैरकानूनी कारोबार मे लिप्त बताये गये हैं। इनमे से बहुत सारे व्यक्तियों के ट्रेक्टर रेत की तस्करी करते हुए कई बार जब्त किये जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड की प्रोफाईल तैयार कर रही है ताकि पूरी स्थिति साफ हो सके।
समाचार 09 फ़ोटो 09
युवा टीम ने वेस्ट मटेरियल से बनाएं पतंग पॉलीथीन उपयोग न करने किया प्रेरित
उमरिया
स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सकरी युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा स्वच्छता संरक्षण के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से वेस्ट मटेरियल से पतंग तैयार कर आनंद उत्सव मनाया।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहां की युवा टीम उमरिया द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन कर नई परंपरा की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूकता विकसित करना है। स्वच्छता के लिए किसी आयोजन की आवश्यकता नहीं होती यह हमारे व्यवहार और सभा में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सभी देशवासियों को स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता की अपील की उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वछता हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए इसके लिए हम छोटी-छोटी आदतों में सुधार कर इसे दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं सभी लोग अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखें साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
समाचार 10
भालू से हुई भिड़ंत, हौंसलों ने बचाई ग्रामीण की जान, अस्पताल में भर्ती
उमरिया
कहते हैं यदि हौंसला और जुनून हो तो मौत को भी मात दी जा सकती है। इस कहावत को भगवानदीन ने चरितार्थ कर दिखाया है। उनकी जंगल मे एक भालू से भिड़़ंत हो गई थी। बताया जाता है कि बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटे ग्राम नरवार निवासी भगवानदीन बैगा 32 अपने घर से थोड़ी ही दूर जंगल मे लकड़ी बीनने गया था, इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। युवक ने भी अचानक आई मुसीबत से मुकाबला करने की ठान ली। उसने भालू के पंजों को कस कर पकड़ लिया। इतना ही नहीं वह खुद को बचाने के सांथ उस पर हमले भी करता रहा। थोड़ी देर मे दोनो पस्त हो कर गिर गये, तभी भालू उसे छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। हलांकि इस दौरान भगवानदीन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और ग्रामीण को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है।