श्रमजीवी पत्रकार संघ के राजेश पयासी जिलाध्यक्ष व दीपक सिंह बने महासचिव, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर की नवीन जिला कार्यकारिणी घोषित हो गई है प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में कार्यकारी महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने अनूपपुर जिले की नवीन कार्यकारिणी घोषित की। दैनिक कीर्ति क्रांति के जिला ब्यूरो राजेश पयासी को नवीन जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और दैनिक भास्कर के संवाददाता दीपक सिंह को महासचिव नियुक्त किया गया है। इनके नियुक्ति पर जिले में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंडल के पूर्व,  सहसंयोजक मनोज द्विवेदी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, वर्तमान अध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित सभी पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया का आभार व्यक्त करते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी है। साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारी से यह निवेदन किया है कि संगठन और पत्रकारों के हित में जितना हो सके पूरी ऊर्जा के साथ काम करें।

कार्यकारणी राजेश पयासी ब्यूरो चीफ दै.कीर्तिक्रांति जिला अध्यक्ष , जिले के उपाध्यक्ष के तौर पर बिजुरी के पत्रकार कमलेश मिश्रा संवाददाता  दै.भास्कर उपाध्यक्ष, हिमांशु बियानी संवाददाता अंचलधारा ,ज्ञानचंद्र जायसवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है, महासचिव दीपक सिंह संवाददाता दै.भास्कर को बनाया गया है आकाश नामदेव संवाददाता मेट्रो टूडे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिले में सचिव पदों में  साथी दीपेश जैन संवाददाता नवभारत कोतमा ,रवि ओझा संवाददाता न्यूज 18, दुर्गा शुक्ला संवाददाता पत्रिका ,हेतराम वर्मा संवाददाता पब्लिक एप ,सुनील गुप्ता संवाददाता ind24,  इस कार्यकारणी में संयुक्त सचिव विजय जायसवाल संवाददाता राजएक्सप्रेस ,विनोद द्विवेदी, संवाददाता राजएक्सप्रेस,अजय ताम्रकार संवाददाता पत्रिका, बिलाल अहमद, संवाददाता टीवी 24, अजय जायसवाल संवाददाता दबंग दुनिया संयुक्त सचिव, जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण ओटवानी संवाददाता अमर कीर्ति , राजकुमार तिवारी संवाददाता जबलपुर एक्सप्रेस  ,प्रमोद शुक्ला संवाददाता नवस्वदेश  सुरेश शर्मा पत्रिका भालूमाड़ा संवाददाता हरिभूमि, अखिलेश नामदेव को बनाया गया है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी है।

स्कूल में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अदंर किया पर्दाफास, चोरी हुआ सामान बरामद

अनूपपुर

संतराम प्रजापति पिता छोटेलाल प्रजापति निवासी ग्राम लरकेनी थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग. हाल शासकीय हाई स्कूल मुण्डा द्वारा पुलिस चौकी वेंकटनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की कोई अज्ञात चोर शासकीय हाई स्कूल मुण्डा के दरवाजा के ताला का कुन्दा व खिड़की का राड़ काटकर स्कूल के अदंर प्रवेश कर स्कूल के अदंर कमरे से एलईडी टीवी, डीटीएच, रिसीवर, कंप्यूटर सेट, कीबोर्ड, माउस, मोनिटर, सीपीयू, यूपीएस, बायोमेट्रिक, सीसीटीवी केमरा सेट, केमरा ,मोनिटर, डीवीआर, एम्पलीफायर, माईक सेट , इन्डकसन, 05 नग सिलिगं फेन ,झालर सेट, लेमिनेटर मशीन , बिजली फिटिंग के समान, टेवलेट एसर कंपनी का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है ।


सूचना पर अपराध धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्परता दिखाते हुये डॉग स्कॉट की मदद से संदेही आरोपी अजय सिंह राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र 21 वर्ष  एवं अजीत राठौर पिता राधैश्याम राठौर उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी ग्राम मुण्ड़ा से पूछंताछ की गई जो स्कूल का ताला का कुदां व खिड़की का राड़ काटकर स्कूल के अदंर घुसकर स्कूल से उपरोक्त बीच चोरी करना तथा चोरी का माल मुण्ड़ा जगंल एवं मुण्ड़ा चुहिरा टोला मुक्तिधाम परिसर में झाडियो में छिपाकर रखना बताए। मेरोरेन्डम के आधार पर बताये अनुसार आरोपियो के द्वारा निकालकर प्रस्तुत करने पर विधिवत जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर 125 सीसी सहित कुल मसरूका 3 लाख रूपये का जप्त कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है ।  

वयस्क बाघ को टाईगर रिजर्व मे छोड़ा, माँ की मौत के बाद किया गया था रेस्क्यू



उमरिया

जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बाड़े मे पल रहे बाघ को गत दिवस संजय गांधी टाईगर के जंगल मे छोड़ दिया गया। बताया गया है कि करीब दो साल पहले संजय टाईगर रिजर्व मे मां की मौत के बाद अपनी बहन के सांथ भटक रहे शावक को लाकर मगधी रेंज के बहेरहा बाड़े मे रखा गया था। पूरी तरह वयस्क हो जाने पर उसे वापस संजय गांधी टाईगर रिजर्व के मोहन रेंज मे छोड़ा गया। इससे पूर्व बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा की उपस्थिति मे वन्यप्राणी चिकित्सकों एवं दल ने इस नर बाघ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे विशेष वाहन द्वारा संजय टाइगर रिजर्व सीधी रवाना किया गया। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा डॉ. राजेश तोमर पशु चिकित्सक, संजय टाइगर रिजर्व सीधी की टीम एवं दीपक राज परिक्षेत्र अधिकारी मगधी विभागीय अमले के साथ उपस्थित थे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget