टाईगर के हमले से बाल बाल बचा युवक, पेड़ में चढ़कर बचाई जान, दोनो हाथियों का हंगामा जारी रात भर किए तोड़फोड़


अनूपपुर

तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलमा के केरहा गांव के नजदीक जंगल में मवेशी चराते एक युवक अचानक सामने आए टाईगर के डर से पेड़ में चढ़ घबडा कर फोन करने पर और लोगों के आने पर बाल बाल बच सका वही दोनों हाथियों ने रात भर ग्राम पंचायत गोबरी के विभिन्न मोहल्ले में चहल कदमी करते हुए मकानो में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह फिर से 23 वें दिन गोबरी के जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं।

15 जनवरी बुधवार की शाम वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलमा के केरहा गांव के समीप स्थित सूरपानी नामक वनाधिकार जंगल के समीप केरहा निवासी बजरंग सिंह का 26 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह अपने 15-20 मवेशियों को लेकर चरा रहा था तभी अचानक जंगल के बीच से एक टाईगर अचानक निकल कर एक बैल पर हमला करने की कोशिश कर रहा था जिसे देख महेंद्र ने तेजी से हो-हल्ला किया जिस पर टाईगर खड़ा हो गया इसके बाद उसकी तरफ आते देख घबराकर युवक एक पेड़ में चढ़ गया जिसके बाद टाइगर भी पेड़ के आसपास जाकर बैठ गया घबराकर युवक ने फोन से गांव में सूचना दी जिसके कुछ देर बाद गांव के लोगों के आने पर हो-हल्ला करने पर टाईगर वहां से चला गया युवक को घबराए हुए स्थिति में ग्रामीणों ने घर लेकर आया यह कौन सा टाईगर है इसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है वही मंगलवार की देर शाम वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरी के जंगल में ठहरे दोनों नर हाथियों ने देर रात होने पर जंगल से निकलकर ठेंगरहा गांव से ग्राम पंचायत पगना के बरटोला,कछराटोला में विचरण करते हुए ठेंगरहा गांव के किनारे से भदराखार टोला में जाकर रात भर चहल कदमी करते हुए कुछ लोगों के मकानो में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे तथा खेतों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को रात भर अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह फिर से 23 वें दिन अपने स्थाई तौर पर बनाए घर गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जो बुधवार की रात किस ओर जाएंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

समाचार 01 फ़ोटो 01

टाईगर व हाथियों के विचरण से दहला जिला, प्रशासन ग्रामीणों के बचाव के लिए नही पर पा रहा है कोई उपाय

*निगरानी दल गस्ती कराकर ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने की कर रहे हैं अपील*

अनूपपुर 

जिले में वर्तमान समय दो नर हाथियों के साथ मादा टाइगर के निरंतर विचरण से अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्रामीण निरंतर परेशान एवं दहशत की स्थिति में जीने को मजबूर हैं, वन्य प्राणियों से निजात मिले इस संबंध में प्रशासन कोई उपाय नहीं कर पा रहा है,जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र के साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण रात-रात भर जाग कर अपने टोला,मोहल्ला एवं गांव पर निरंतर नजर बनाए रखते हैं, वही प्रशासन एवं वनविभाग भी प्राकृतिक तौर पर विचरण कर रहे वन्यप्राणियों को आबादी वाले क्षेत्र से दूर करने हेतु निगरानी दल के माध्यम से गस्ती करा कर ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने की बात कर रहे हैं।

अनेकों ग्रामों के ग्रामीणों में विगत माह अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील एवं अमरकंटक वन परिक्षेत्र में 2 दिसंबर को आई एक मादा टाइगर कुछ दिनों तक ग्राम पंचायत लपटी के मेढाखार के आबादी वाले क्षेत्र में भैंस के बच्चे का शिकार कर, कुछ दिन ठहरने बाद छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के विभिन्न अंचलों में विचरण करने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में विचरण कर रही थी, जिसे चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में वनविभाग के द्वारा रेस्क्यू कर कॉलर आईडी पहनाकर अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र में स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ा गया, कुछ दिन रहने बाद फिर से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्षेत्र में वितरण करते हुए 8-10 दिन पूर्व अमरकंटक क्षेत्र के जलेश्वर एवं उमरगोहान इलाके के जंगल में ठहरते हुए जैतहरी से अनूपपुर, तहसील,वन परीक्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में निरंतर विचरण कर रही है, मादा टाइगर को देर रात आबादी वाले क्षेत्रों में विचरण करते आने पर ग्राम पंचायत ताराडांड के बैरहनीटोला,ताराडांड तिराहा,ग्राम पंचायत लखनपुर के पचडीपानी आदि क्षेत्रों में देखा ग्रामीणों ने गया वहीं ग्राम पंचायत लखनपुर के अगरियानार क्षेत्र में जंगल के बीच बसे ग्राम पचडीपानी के बैगा बहुल्य बस्ती में रात मादा टाइगर पहुंचकर फूल सिंह बैगा के एक माह के बछड़े का को पकड़कर घसीट कर बरमसिया की ओर ले गई इस बीच ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर यह आगे की ओर चली गई। वहीं विगत 22 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य से आए दो प्रवासी नर हाथी कई दिनों से वन परिक्षेत्र,थाना,तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत गोबरी में स्थित गोबरी गांव के जंगल में दिन में ठहरने/विश्राम करने के बाद देर रात होने पर गोबरी,पगना,बांका ठेंगश्रहा,गोसरी के भदराखार टोला,मोहल्ला में अचानक पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखे तथा खेतों में लगे विभिन्न प्रजाति के अनाजों को अपना आहार बना रहे हैं, दोनों वन्यप्राणियों की निरंतर उपस्थित एवं विचरण के कारण क्षेत्र के साथ अनेको ग्रामों के ग्रामीण डरे एवं सहमे हुए हैं जिन्हें दोनों वन्यप्राणियों से निजात मिल सके का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है, वहीं जिला प्रशासन एवं वनविभाग गश्ती दल का गठन कर ग्रामीण एवं ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने के संबंध में मुनादी एवं अन्य माध्यमों से सजग कर रहे हैं, रात दोनों हाथियों ने गोबरी पंचायत के ठेंगरहा एवं भदराखार टोला,मोहल्ला में तीन ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ एवं 6 ग्रामीणों के खेतों में लगी सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए सुबह फिर से विगत 3 वर्षों से बना कर रखें रहवास स्थल गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम का पुष्पराजगढ़ में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

अनूपपुर

पुष्पराजगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय द्वारा भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष पद पर युवा भाजपा नेता हीरा सिंह श्याम को मनोनीत किया गया। भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा युवा नेता को जिले की कमान सौंपी गई जिससे निश्चित रूप में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से पहली बार बने भाजपा के जिला अध्यक्ष की खुशी में पूरे क्षेत्र में जगह जगह पटाखे फोड़े गये मिठाइयां बाटते हुये खुशी जाहिर करते हुऐ तहसील मुख्यालय में स्वागत वंदन किया गया।

*माँ नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुँचे*

जिले की कमान मिलने की घोषणा के दूसरे दिन नवनियुक्त नर्मदा पुत्र भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम सपरिवार माँ नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक पहुँच कर माँ नर्मदा का आशीर्वाद लेकर साधु संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया जँहा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम नगर आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

*स्व सहायता समूह भवन में हुई सभा*

नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत में पूरे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता स्व सहायता समूह भवन में एकत्रित होकर बाजे गाजे के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया तत्त्पश्चात पूरा काफिला नगर भ्रमण करते हुए सभा स्थल से दुर्गा मंदिर परिषर तक जगह जगह स्वागत किया गया।

*सांसद  की सौजन्य से मुलाकात*

भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह के निवास पहुँचकर उनसे सौजन्य मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिये उक्त अवसर पर सांसद द्वारा नव नियुक्त अध्यक्ष को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें मिठाई खिलाई।

*स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिग्राम ईश्वर नायक अरुण चौकसे जनपद अध्यक्ष मिथलेश मरावी इंद्राणी सिंह कन्ना नायक सौरभ श्याम दरोगा सिंह प्रमोद मरावी प्रवीन सिंह उमेश पाठक श्यामनारायण शुक्ला विजय राठौर राजेन्द्र चतुर्वेदी अर्जुन सिंह दिनेश राठौर गोपाल मरावी विक्की द्विवेदी सोनू द्विवेदी रोशन मानिकपुरी जागेश्वर चंद्रवंशी फग्गू नायक सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*पुष्पराजगढ़ को मिला भाजपा का कमान*

हीरा सिंह श्याम ने अपने विचार ब्यक्त करते हुऐ कहा की बड़े सौभाग्य की बात है की अनूपपुर जिला बनने के बाद पहली बार पुष्पराजगढ़ क्षेत्र को जिला अध्यक्ष पद से नवाजा गया है। मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं जो इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी ने मुझे संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है जो भी संगठनात्मक दृष्टि से कमी होगी उसे सुधारने पूरा प्रयास करूँगा सभी कार्यकर्ता एक साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर संगठन को मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।

समाचार 03 फ़ोटो 03

स्कूल में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अदंर किया पर्दाफास, चोरी हुआ सामान बरामद

अनूपपुर

संतराम प्रजापति पिता छोटेलाल प्रजापति निवासी ग्राम लरकेनी थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग. हाल शासकीय हाई स्कूल मुण्डा द्वारा पुलिस चौकी वेंकटनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की कोई अज्ञात चोर शासकीय हाई स्कूल मुण्डा के दरवाजा के ताला का कुन्दा व खिड़की का राड़ काटकर स्कूल के अदंर प्रवेश कर स्कूल के अदंर कमरे से एलईडी टीवी, डीटीएच, रिसीवर, कंप्यूटर सेट, कीबोर्ड, माउस, मोनिटर, सीपीयू, यूपीएस, बायोमेट्रिक, सीसीटीवी केमरा सेट, केमरा ,मोनिटर, डीवीआर, एम्पलीफायर, माईक सेट , इन्डकसन, 05 नग सिलिगं फेन ,झालर सेट, लेमिनेटर मशीन , बिजली फिटिंग के समान, टेवलेट एसर कंपनी का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है । सूचना पर अपराध धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्परता दिखाते हुये डॉग स्कॉट की मदद से संदेही आरोपी अजय सिंह राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र 21 वर्ष  एवं अजीत राठौर पिता राधैश्याम राठौर उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी ग्राम मुण्ड़ा से पूछंताछ की गई जो स्कूल का ताला का कुदां व खिड़की का राड़ काटकर स्कूल के अदंर घुसकर स्कूल से उपरोक्त बीच चोरी करना तथा चोरी का माल मुण्ड़ा जगंल एवं मुण्ड़ा चुहिरा टोला मुक्तिधाम परिसर में झाडियो में छिपाकर रखना बताए। मेरोरेन्डम के आधार पर बताये अनुसार आरोपियो के द्वारा निकालकर प्रस्तुत करने पर विधिवत जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर 125 सीसी सहित कुल मसरूका 3 लाख रूपये का जप्त कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है ।  

समाचार 04 फ़ोटो 04

मंत्री की टिप्पणी से नाराज तहसीलदार हड़ताल पर, राजस्व कार्य हुए प्रभावित

अनूपपुर

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा महिला तहसीलदार पर की गई की टिप्पणी के विरोध में तीसरे दिन भी प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर हैं, जिसके बाद राज्य में समस्त राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो गए हैं। अनूपपुर जिले के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए। नायब तहसीलदार संघ के प्रभारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार जाट के अनुसार, 10 जनवरी को राजस्व मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से महिला तहसीलदार का अपमान किया, जिससे पूरे विभाग में रोष व्याप्त है। तहसीलदारों का कहना है कि वे जनता के राजस्व संबंधी सभी काम पूरी निष्ठा से करते हैं और इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। विरोध स्वरूप सभी तहसीलदारों ने सामूहिक बैठक कर तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

जिला कांग्रेस प्रभारी का जिला युवा कांग्रेस अनूपपुर ने किया भव्य स्वागत

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर का पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी नियुक्त होने के बाद आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय अनूपपुर में प्रथम आगमन पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना का सामतपुर तालाब के पास तिराहे पर भव्य एवं जोरदार तरीके से स्वागत किया गया और गाजे बाजे के साथ पैदल मार्च कर जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें। तत्पश्चात प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना ने जिला कांग्रेस कमेटी संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा कांग्रेस के सभी विंगो के पदाधिकारियों से एक एक कर चर्चा की और संगठन द्वारा जिले में किए गए समस्त कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा प्रभारी जी से युवा कांग्रेस द्वारा जिले में युवाओं की बोलने की प्रतिभा को निखारने के लिए चलाए जा रहे यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के पोस्टर का लॉन्च कराया गया और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी सुखेन्द्र सिंह बन्ना के साथ प्रदेश महासचिव पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, संगठन महामंत्री मनोज मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी, नागेन्द्रनाथ सिंह, सेवादल एहसान अली, मयंक त्रिपाठी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई रफी अहमद, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस नदीम अली अशरफी एवं कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

समाचार 06 फ़ोटो 06

दो भाइयों ने मिलकर माँ के आशिक़ का किया हत्या, नाजायज संबंध के कारण पिता ने की थी आत्महत्या

शहडोल

जिले के अंतिम छोर स्थित सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम मीठी में नाजायज संबंधों के चलते नाई की हत्या करने वाले दोनों सगे भाइयों को सीधी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की मां से नाई के नाजायज संबंध के चलते पिता ने 12 साल पहले सुसाइट कर लिया था। तब से दोनों भाइयों में बदले की आग में जल रही थी। 12 साल बाद मौका मिलते ही नाजायज रिश्ते का दोनों भाइयों ने मिलकर अंत कर दिया।

शहडोल जिले के ग्राम मीठी के रहने वाले नाई का काम करने वाले चोखे लाल नापित का गत दो दिन पहले गांव के ही रहने वाले दो सगे भाई आरिफ और शाकिर ने मिलकर हत्या कर दी। फिर शव को बाइक में रखकर 8 किलोमीटर दूर जंगल के झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए थे। सीधी पुलिस ने आरोपी के झींक बिजुरी ससुराल से घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों के मां से नाई चोखे लाल का नाजायज संबंध होने के कारण उसके पिता ने लगभग 12 साल पहले सुसाइट कर ली थी। इसके बाद भी नाई चोखेलाल का आरोपियों की मां से संपर्क बना रहा और आनाजान भी लगा रहा। यह बात तब से उन दोनों भाइयों को खटक रही थी। इसी बात का बदला लेने के लिए दोनों ने 12 साल इंतजार किया और जब वो बड़े हुए मौका देखकर वारदात को अंजाम दे दिया। मामले में सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि, नाई की हत्या करने वाले दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया

समाचार 07 फ़ोटो 07

वयस्क बाघ को टाईगर रिजर्व मे छोड़ा, माँ की मौत के बाद किया गया था रेस्क्यू

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बाड़े मे पल रहे बाघ को गत दिवस संजय गांधी टाईगर के जंगल मे छोड़ दिया गया। बताया गया है कि करीब दो साल पहले संजय टाईगर रिजर्व मे मां की मौत के बाद अपनी बहन के सांथ भटक रहे शावक को लाकर मगधी रेंज के बहेरहा बाड़े मे रखा गया था। पूरी तरह वयस्क हो जाने पर उसे वापस संजय गांधी टाईगर रिजर्व के मोहन रेंज मे छोड़ा गया। इससे पूर्व बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा की उपस्थिति मे वन्यप्राणी चिकित्सकों एवं दल ने इस नर बाघ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे विशेष वाहन द्वारा संजय टाइगर रिजर्व सीधी रवाना किया गया। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा डॉ. राजेश तोमर पशु चिकित्सक, संजय टाइगर रिजर्व सीधी की टीम एवं दीपक राज परिक्षेत्र अधिकारी मगधी विभागीय अमले के साथ उपस्थित थे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

संदिग्ध अवस्था मे मिला बृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी

उमरिया

जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिया के मदईतलाब के करीब 61 वर्षीय स्थानीय वृद्ध बहादुर पिता धमदु अगरिया का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। खबर यह भी है कि मृतक के सर सहित शरीर मे कई जगह गहरे जख्म है। जिससे प्राथमिक दृष्टि से कयास लगाए जा रहे है कि वृद्ध साज़िश का शिकार हुआ है और निर्ममता से आरोपियों ने हत्या कर दी है। घटना के बाद मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर मर्ग की कायमी की है। इस पूरे मामले में खबर यह है कि मृतक  मंगलवार की दोपहर 3 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से ही उसका अता-पता नही था। बुधवार को मदईतालाब के करीब सड़क के बगल में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। घटना के बाद मानपुर पुलिस एक्टिव मोड पर है, कई से पूछताछ की जा रही है। सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द इस अंधी कत्ल का खुलासा करेगी और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लेगी। घटना के बाद पूरा गांव शोकाकुल है,वही परिवार का रोरोकर बुरा हाल है।

समाचार 09 फ़ोटो 09 

गोवंश को ठंड से बचाने युवा हल्दी मिलाकर खिला रहे गुड़

उमरिया

जिले जिले में जगह-जगह बेसहारा घूमते हुए गौवंशो का संरक्षण कर उनकी चिंता करने में युवा टीम उमरिया के सदस्य गण सबसे आगे हैं। सर्दी में गौवंश को बचा कर उनको मकर संक्रांति पर गुड़ और हल्दी मिलाकर उनका भंडारा भी गौ सेवकों ने कराया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा टीम उमरिया के द्वारा पांच साल से मूक पशुओं  की सेवा में तत्पर हैं और लगातार मूक पशुओं के लिए युवाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के अभियान आयोजित कर रहे। युवाओं की टोली ने गायों के लिए मकर संक्रांति में 30 किलो गुड़ और हल्दी भंडारा कराया। हल्दी और गुड़ गोवंश को भी ठंड से बचने में मदद करता है। युवाओं की टोली ने जगह-जगह घूम कर 100 गोवंश को हल्दी और गुड़ खिलाने का कार्य किया गया।इस अभियान की नगरवासियों ने काफी सराहना भी कर रहे है। इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अनीता रौतेल,चाँदनी पनिका,महक सोनी,खुशबू बर्मन,एकता सोनी , एवं सभी उपस्थित रहे।

अमरकंटक के संतो व बाबाओ ने प्रयागराज में शाही स्नान के साथ पवित्र गंगा में लगाई डुबकी


समाचार

पवित्र नगरी अमरकंटक सदी विशालतम महाकुंभ प्रयागराज में पवित्र नगरी अमरकंटक के संत बीतराग परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज महामृत्युंजय आश्रम के संत महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज तथा शांति कुटी आश्रम के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी राम भूषण दास जी महाराज ने अपने-अपने शिष्यों भक्तों अनुयायियों तथा श्रद्धालुओं के साथ शाही सवारी गाजे बाजे  विशाल जुलूस के साथ पतित पावनी पुण्य सलिला मां गंगा के पवित्र त्रिवेणी संगम में पुण्य डुबकी लगाई  स्नान दर्शन पूजन  अर्चना की गई इस दौरान इन संतों के साथ भारी संख्या में साधु संत आचार्य पुरोहित पंडित तथा भक्त श्रद्धालु गण साथ रहे ।  स्थानीय कल्याण सेवा आश्रम के प्रमुख तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज उदासीन अखाड़ा के साथ शाही स्नान किया

प्रयागराज महाकुंभ से स्थानीय पत्रकार उमाशंकर पांडे मुन्नू तथा श्रवण उपाध्याय ने खबर दी है कि शाही स्नान के दौरान मार्ग के किनारे खड़े भक्त श्रद्धालु गण शाही स्नान के लिए जा रहे संतों का पुष्पों के साथ स्वागत करते रहे तथा विनम्र प्रार्थना कर आशीर्वचन लिया तथा  संतों ने भी भक्ति श्रद्धालुओं का उपस्थित जनसमूह का हृदय से आशीर्वाद दिया है । शाही स्नान के दौरान मार्ग के दोनों और लाखों की संख्या में साधु संतों का जय घोष करते रहे भजन कीर्तन करते रहे हाथ जोड़कर श्रद्धा नववत होते रहे यह नजारा देखने लायक था । प्रयागराज के विशाल महाकुंभ का मकर संक्रांति के साथ 45 दिनों तक चलने वाला  कल्पवास का धार्मिक आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है अभी इसके साथ चार और प्रमुख तिथियां पर स्नान किया जाएगा अमरकंटक के  संत भी अपने-अपने अखाड़ा के साथ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं के लिए टेंट तंबू लगाकर कल्पवास इन दोनों करेंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget