मैदान में युवक का मिला शव, ठंड से मौत की आशंका, पुलिस जांच में में जुटी


शहडोल 

जिले में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। इस भीषण ठंड के बीच जिले के बुढार थाना क्षेत्र के एकांत इलाके के खुले मैदान में एक अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में 24 घंटे से अधिक समय से  शव पड़ा रहा। सड़क किनारे  युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से युवक की मौत हुई होगी। 

लोगों ने किया नजरअंदाज 

इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने युवक को पड़ा देख नजरअंदाज कर दिया यह सोचकर कि युवक शराब के नशे में धुत्त होकर पड़ा होगा। लेकिन जब 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवक के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों ने इसकी जानकारी बुढार पुलिस को दी।

*ठंड से मौत की आशंका*

मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से ग्रामीण की मौत हुई होगी। वहीं इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी का कहना है कि एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत का कारण पता लग सकेगा।

प्रलेस की बैठक पंडित शम्भूनाथ शुक्ल लाइब्रेरी में हुई संपन्न, शंकर शर्मा को दी श्रद्धांजलि 

*एक राजनेता के अलावा साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों में उनका योगदान अविस्मरणीय है*


अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर की जनवरी माह की बैठक, स्थानीय पंडित शम्भूनाथ शुक्ल लाइब्रेरी में विगत दिवस संपन्न हुई, जिसमें प्रलेस के सदस्यों के अलावा अनूपपुर के गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे ।इस कार्यक्रम में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रलेस अनूपपुर के कवि और लेखकों की रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए एक संकलन प्रकाशित किया जाएगा ताकि सभी की रचनाएँ एक ही पुस्तक में संग्रहित की जा सके। यह पुस्तक शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी ।

इस कार्यक्रम में अनूपपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार,राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी दिवंगत शंकर प्रसाद शर्मा के साथ ही डॉक्टर मनमोहन सिंह, अनूपपुर के प्रथम विधायक जुगल किशोर गुप्ता, कवि विनोद भावुक, प्रलेस कोतमा के सदस्य अविनाश अग्रवाल की दादी और पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल की माँ यशोदा देवी अग्रवाल तथा पत्रकार राज कुमार की माँ श्रीमती नैना देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।शंकर प्रसाद शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए क्षणों तथा उनके द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की ।सर्वप्रथम शर्मा जी की छवि पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया गया ।प्रलेस के सचिव रामनारायण पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि शंकर प्रसाद शर्मा,जो कि शंकर बाबू के नाम से प्रसिद्ध थे, प्रलेस अनूपपुर के संरक्षक रह चुके हैं । एक राजनेता के अलावा साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों में उनका योगदान अविस्मरणीय है, उनके पिता राधिका प्रसाद व माता यशोदा देवी बाहर से आकर अनूपपुर में बस गए थे । उमेश सिंह ने बताया कि एक बार रात दो बजे मुझे दवा की ज़रूरत थी तो उन्होंने घर से दुकान आ कर दवा दी और पैसा भी नहीं लिया । बासुदेव चटर्जी ने कहा कि नई पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि पुराने लोग इस क्षेत्र के लिए क्या कर गए हैं, अनूपपुर का विकास ऐसे ही नहीं हो गया है, इसके लिए लोगों को बहुत तपस्या करनी पड़ी है और उन लोगों में से शर्मा जी एक हैं । नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह ने कहा कि जब शर्मा जी ग्राम पंचायत के पहले सरपंच बने उस समय मेरे पिता जी सेक्रेटरी थे ।हम बिहार से हैं और जब हम बिहार जाते थे तो अपनी गाय उनके घर पर छोड़ कर जाते थे ।और शुरुआत में हमारे चिठ्ठियां उनके पते पर आती थीं ।पी एस राउत राय ने कहा कि वे बैंक के डायरेक्टर थे पर उनकी सादगी देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वे बैंक के डायरेक्टर होंगे । उनके व्यवहार को भुलाया नहीं जा सकता ।छत्तीसगढ़ बिलासपुर से विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए तापस कुमार हाजरा ने कहा कि जब मैं अनूपपुर आया तो मैंने शंकर बाबू और भाईलाल पटेल का काफी नाम सुना था जब इनसे मिला तो इनका व्यवहार देखकर समझ ही नहीं आ रहा था कि ये लोग एक हैं या अलग अलग । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि मुझे उनसे मिलने का कई बार अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होंने अनूपपुर के विकास में मेरी भूमिका के बारे में जानने की कोशिश की और मुझे दिशा निर्देश दिया कि मुझे क्या करना चाहिए । डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव ने उनके द्वारा लिखित साहित्यिक पुस्तकों की चर्चा करते हुए उसमें लिखित कई अंशों को उद्धृत किया और उनके लेखों का ज़िक्र करते हुए उन्हें विद्वान व्यक्ति की संज्ञा दी। बाल गंगाधर सेंगर ने कहा कि पहले मैं बीजेपी में था और अनूपपुर कांग्रेस के विरोध का कोई मुद्दा नहीं था तो एक नारा लगवा दिया कि कांग्रेस के तीन दलाल , शंकर शंभु भाईलाल । बाद में मुझे उनकी दुकान पर दवा लेने जाना पड़ा और मैं झेंपते  हुए गया पर उन्होंने सामान्य व्यवहार किया और मुझे चाय भी पिलाई ।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम खिलावन राठौर ने उन्हें अनूपपुर का गांधी निरूपित करते हुए कहा कि शंकर बाबू के साथ ही भाईलाल पटेल ने मिलकर अनूपपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया और ये दोनों कांग्रेस पार्टी के आधार स्तंभ थे ।नगरपालिका अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मैं उनके बारे में ज़्यादा तो नहीं जानता पर उनके द्वारा अनूपपुर का विकास स्वयं उनकी कहानी कहता है । इसी क्रम में एडवोकेट संतोष सोनी ने उन्हें अनूपपुर के विकास का पर्याय बताते हुए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की बात कही । राजन राठौर ने उनसे हुई मुलाक़ात और चुनाव के समय पार्टी के लिए किए गए प्रयासों और कार्यकर्ताओं के साथ उनके सद्वयवहार की चर्चा की । कार्यक्रम के अंत में प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल ने कहा कि मैं पिछले 65 वर्षों से जानता था । जबसे मैंने होश सँभाला उन्हें अपने काका के रूप में पाया । काका के तौर पर मैं दो लोगों को जानता था एक शंकर काका और दूसरे लल्ला काका यानी चैनलाल शिवहरे । हमारे पिता भाईलाल पटेल और शंकर प्रसाद शर्मा ने घर एक साथ बनाया पर गृह प्रवेश के दिन तक यह तय नहीं था कि कौन किस घर में रहेगा, इन दोनों के बीच इतना गहरा रिश्ता था ।

आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ कंपनी का होगा घेराव - गुड्डू चौहान


अनूपपुर

आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ द्वारा क्षेत्र के किसान भूस्वामी बेरोजगार युवाओ को रोजगार न देना, कार्यरत मजदूर कर्मचारी डाईवरो के साथ एच.पी.सी. भुगतान न कर अनेक तरह से शोषण किये जाने के विरूद्ध युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था। परन्तु कोई निराकरण व सार्थक पहल नहीं किया गया। जिसे लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनों के साथ एसडीएम कार्यालय कोतमा पहुंचे और कंपनी के घेराव धरना आंदोलन की सूचना/अनुमति हेतु निवेदनपत्र/ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि हमने पूर्व में एस.ई.सी.एल. एवं नीलकण्ठ कम्पनी को क्षेत्र के किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवाओ एवं कार्यरत मजदूर कर्मचारी डाईवरो के 15 सूत्रीय मांगो को लेकर कई बार ज्ञापन दिये जाने के बाद एक बार बैठक कर समझौता भी हुआ जिसमें कम्पनी ने हमारी सभी मांगो को जायज माना और लागू करने की बात मानी परन्तु आज दिनांक तक हमारी मांगो पर कोई निराकरण, कोई पहल नही किया गया जिससे हम सब अपने आप को ठगे जाने जैसा महसूस कर रहे है, वही आमाडांड खदान से गोविन्दा साईडिंग जाने आने वाले टिपर डम्फर से आये दिन दुर्घटना घटित होती है जिससे कई लोगों की जाने भी जा चुकी है इस पर भी कम्पनी का रूख बहुत ही उदासीन रहा है जबकि कई घरो के चिराग इस दुर्घटना से बुझ गये है। जब भी ऐसी दुर्घटना होती है तब ही मात्र कहा जाता है कि हम स्पीट कन्ट्रोल करेंगे एवं सडको पर पानी का छिडकाव करायेंगे और सडको का सुधार करायेंगे, वैकल्पिक रास्ता बनायेंगे व ब्रेकर बनाकर लाईट लगाई जायेंगी। फिर कुछ दिन बाद ऐसा कुछ नही किया जाता है यहा तक की मृतक के परिवार को सही मुआवजा न ही रोजगार दिया जाता है। अंत में चेताते हुए लेख किया गया कि हम क्षेत्र के किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवा इस वादा खिलाफी के विरूद्ध दिनांक 18 जनवरी 2025 को आमाडांड खुली खदान में नीलकण्ठ कम्पनी के खिलाफ धरना आंदोलन व घेराव करने जा रहे है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नीलकण्ठ कम्पनी एवं एस.ई.सी.एल. प्रबंधन की होगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget