एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर 

*युवाओं ने रक्तदान को महादान मानते हुए बढ़ चढ़कर किया रक्तदान*


अनूपपुर

व्यापार के साथ समाज में प्रेरणादायक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली रेत कारोबारी एसोसिएट कॉमर्स द्वारा रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया जिसमें जिला अस्पताल अनूपपुर में एसोसिएट कॉमर्स द्वारा लगभग 100 यूनिट रक्तदान कराने का पुण्य कार्य किया गया है। एसोसिएट कॉमर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं माइनिंग ऑफिसर सुश्री आशा लता वैद्य की प्रेरणा पर किया गया। जिसमें एसोसिएट कॉमर्स के सभी युवा साथियों ने बेझिझक अपना हाथ आगे बढ़ते हुए रक्तदान किया आयोजित रक्तदान शिविर के संबंध में लाइब्रेरियन भाई लाल पटेल ने बताया कि किसी भी कारोबारी कंपनी के द्वारा जिला अस्पताल में स्वयं आकर लगभग 100 यूनिट के करीब रक्तदान किया गया जो अपने आप में अन्य बहुआयामी व्यापारिक संस्थाओं के लिए ऐसे सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाने की प्रेरणा देगा।

*जिला अस्पताल को दिए गए दो हॉट वॉटर गीजर*

इसके साथ ही एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचने वाले मरीजों को ठंड में गर्म पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए दो हॉट वॉटर गीजर एवं दो पानी की केन भी सहयोगार्थ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर परस्ते की उपस्थिति में भेंट की गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस आर परस्ते ने कहा कि गायनिक वार्ड में हॉट वॉटर गीजर की माहती आवश्यकता थी जिसे एसोसिएट कॉमर्स ने पूरा किया है यहां भर्ती गर्भवती व गर्भधात्री माताओं को अब गर्म पानी सहजता से उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान एसोसिएट कॉमर्स के सहयोगीयों ने कहा कि आने वाले समय में कलेक्टर के मार्गदर्शन में वह जल्दी ही जिले में एक विशाल विकलांग शिविर का आयोजन करते हुए असहाय बच्चों को उपकरण का वितरण करायेंगे, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर परस्ते के द्वारा अस्पताल में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर की कमी होने की बात कहने पर एसोसिएट कॉमर्स के सहयोगियों ने जल्द कंपनी की ओर से सामाजिक सहभागिता के लिए प्रदान करने की बात कही।

डर के कारण ग्रामीण बैगा, महुआ के पेड़ पर टांग कर रखे हैं अनाज की बोरी,  दहशत में है लोग

*21 दिनों से हाथी मचा रहे है तांडव प्रशासन नही दिला नही निजात*


अनूपपुर 

निरंतर दो वर्षों से अनेको वार छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाले हाथियों के समूह द्वारा वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योटार के राजस्व ग्राम कुसुमहाई अंतर्गत पाड़ाडोंल टोला में बैगा एवं गोंड जनजाति समाज के दो परिवार हाथियों के द्वारा निरंतर दो वर्षों के मध्य किए जा रहे नुकसान से भयभीत होने एवं डर के कारण अपने अनाज एवं दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों को घर के पास स्थित महुआ के पेड़ में रस्सी के सहारे टांग कर रखे हैं।

विदित है कि विगत दो वर्षों के मध्य छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र जैतहरी सहित जिले के अन्य हिस्सों में एक,तीन,पांच एवं दो की संख्या में हाथियों का समूह विचरण करते हुए आहार की तलाश में पहुंच जाता है, जो हर बार धनगवां बीट के जंगल से गुजरते हुए आने तथा जाने के समय ग्राम पंचायत क्योटार के राजस्व ग्राम कुशमहाई अंतर्गत पाडाडोल मोहल्ला जो जंगल एवं राजस्व भूमि के मध्य स्थित है, एक बैगा परिवार एवं एक गोंड परिवार ईट वाले कच्चा मकान बनाकर खेती-बाड़ी एवं मजदूरी का काम कर जीवकोपार्जन करते है, जिसमें विगत कई वर्षों पूर्व अनूपपुर तहसील एवं जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धुरवासिन के बैगानटोला से आए धनुहार बैगा जनजातीय के देवलाल पिता स्व,बाबूलाल बैगा एवं लालबहादुर सिंह पिता दादूराम सिंह गोंड के यहां मकानो में तोड़फोड़ कर मकान के अंदर रखें विभिन्न तरह के खाने-पीने की सामग्रियों को खा जाते हैं जिससे निरंतर परेशान दोनों परिवार अपने अनाजों एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों को बचाने के उद्देश्य से घर के पास स्थित महुआ के पेड़ में अनाज एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों को रस्सी के सहारे पेड़ के ऊपर टांग कर रख कर बचाने की कोशिश कर रहे हैं, हाथियों द्वारा दो वर्षों के मध्य इन दोनों ग्रामीणों के ईंट,मिट्टी से बने घरों में चार वार तोड़फोड़ कर नुकसान करने पर प्रशासन द्वारा देवलाल बैगा को एक बार सहायता राशि मात्र दी जबकि लालबहादुर सिंह गोंड के चार बार निरंतर तोड़े गए घर का मुआवजा की राशि वर्तमान समय तक नहीं मिलने से भटक रहा है माना जा रहा है कि विगत 20 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य से आए दो प्रवासी नर हाथी जब भी वापस जाएंगे तो उसी रास्ते का उपयोग करते हुए फिर से उनके घरों में तोड़फोड़ कर सकते हैं, इस कारण डर एवं भय के चलते दोनों ने अपने सामानों को पेड़ में टांग रखा है, हाथियों के निरंतर विचरण एवं तोड़फोड़ करने से आहत दोनों ग्रामीणों के पास अब तक प्रशासन एवं जिले का जिम्मेदार कोई भी जनपतिनिधि देखने-सुनने तक नहीं पहुंचा है।

विपत्तिग्रस्त परिवार की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक/सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल जिले की वरिष्ठ पत्रकार विजय उरर्मलिया के साथ स्थल पर पहुंचकर हाथियों से पीड़ित दोनों परिवार से मिलकर उनकी मजबूरी को सुना तथा जाना है जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

जंगल में लकड़ी लेने गया पति, पत्नी ने शराब का कर लिया सेवन, गुस्साए पति ने कर दी हत्या


अनूपपुर

अनूपपुर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने पति के जंगल जाते ही शराब पी ली। इस बात से युवक इतना खफा हुआ कि उसने बीवी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई ने पुलिस को फोन कर सारी बात बताई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

*भाई ने पुलिस को दी की की खबर*

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि मामला 8 जनवरी का है। ललन सिंह मरावी ने डायल 100 में अपनी बहन सुधरतिया बाई की हत्या की सूचना दी थी। मृतका के भाई ने बताया कि उसके जीजा अहिमान सिंह ने पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

*शराब पी लेती थी पत्नी तो कर दी हत्या* 

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लकडी लेने जंगल गए था। उसी दौरान पत्नी ने शराब पी ली। जिसे लेकर वह नाराज हो गया। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि गहमा-गहमी में पति ने लाठी और डंडों से पीट-पीट कर पत्नी की की हत्या कर दी।  

*पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल*

मृतका के पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में चोट और ज्यादा खून बहना बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजेन्द्रग्राम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। बताया जाता है कि शराबी पति ने नशे में चूर होकर पत्नी से मारपीट की। कहीं ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां नशेड़ी पति से तंग आकर पत्नी ने उसकी हत्या कर दी हो। लेकिन अनूपपुर में इस बार मामला कुछ उलट है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget