बेलगाम कानून व्यवस्था,खुलेआम युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला


अनूपपुर

जिले में कानून व्यवस्था बेलगाम नजर आ रही है बदमासो को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। बेखौफ बदमाश ने देर रात चाकूबाजी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न वर्मा ने रमेश शाहू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया है चाकू बाज शत्रुघ्न वर्मा का रमेश साहू के भतीजे के साथ आपसी मतभेद व विवाद की बात बताई जा रही है और इस विषय को लेकर रमेश साहू विवाद में बीच बचाव के हैसियत से घटनास्थल पर गया था जिसके दौरान शत्रुघ्न वर्मा ने हमला कर दिया और रमेश साहू को गंभीर चोट लग गई।आनन फानन में गंभीर अवस्था में रमेश साहू को उपचार हेतु कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया  जिसके दौरान हालत ज्यादा नाजुक होने पर शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां रमेश साहू शहडोल मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है। वर्तमान समय में हमले का प्रमुख कारण विस्तृत जानकारी नहीं लग पाया है कोतमा पुलिस को इस विषय में जैसे ही जानकारी लगी वह तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। उक्त घटना जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है जहां के पीड़ित व आरोपी निवासी हैं।

इनका कहना है।

सभी वार्ड नंबर 8 कोतमा के निवासी हैं हमले की जानकारी मिलने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज में पीड़ित बयान के आधार पर जीरो में कायमी कर थाने में मारपीट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

*सुंदरेश सिंह मरावी,थाना प्रभारी*

सीईओ को हटाने की मांग पर धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि, लगाए गंभीर आरोप  


शहडोल

इस कड़कड़ाती ठंड में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे, तो वहीं इस भीषण ठंड में एमपी के शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद सीईओ को हटाने की मांग को लेकर जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य कलेक्ट्रेट में खुले आसमान के नीचे  धरने पर बैठे है। 

धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि CEO द्वारा DMF फंड द्वारा 50 लाख से अधिक का काम एक मात्र ग्राम पंचायत धनोरा को प्रस्तावित कर दिया गया है। जबकि अन्य सभी ग्राम पंचायतों के प्रस्तावों को दरकिनार किया गया है। इसी बात का विरोध करते हुए सभी सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में प्रभारी CEO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, अपनी मांग को लेकर बैठे हुए हैं।

समाचार 01 फ़ोटो 01

बेलगाम कानून व्यवस्था,खुलेआम युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला

अनूपपुर

जिले में कानून व्यवस्था बेलगाम नजर आ रही है बदमासो को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। बेखौफ बदमाश ने देर रात चाकूबाजी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न वर्मा ने रमेश शाहू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया है चाकू बाज शत्रुघ्न वर्मा का रमेश साहू के भतीजे के साथ आपसी मतभेद व विवाद की बात बताई जा रही है और इस विषय को लेकर रमेश साहू विवाद में बीच बचाव के हैसियत से घटनास्थल पर गया था जिसके दौरान शत्रुघ्न वर्मा ने हमला कर दिया और रमेश साहू को गंभीर चोट लग गई।आनन फानन में गंभीर अवस्था में रमेश साहू को उपचार हेतु कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया  जिसके दौरान हालत ज्यादा नाजुक होने पर शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां रमेश साहू शहडोल मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है। वर्तमान समय में हमले का प्रमुख कारण विस्तृत जानकारी नहीं लग पाया है कोतमा पुलिस को इस विषय में जैसे ही जानकारी लगी वह तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। उक्त घटना जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है जहां के पीड़ित व आरोपी निवासी हैं।

इनका कहना है।

सभी वार्ड नंबर 8 कोतमा के निवासी हैं हमले की जानकारी मिलने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज में पीड़ित बयान के आधार पर जीरो में कायमी कर थाने में मारपीट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

*सुंदरेश सिंह मरावी,थाना प्रभारी*

समाचार 02 फ़ोटो 02 

जंगल में लकड़ी लेने गया पति, पत्नी ने शराब का कर लिया सेवन, गुस्साए पति ने कर दी हत्या

अनूपपुर

अनूपपुर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने पति के जंगल जाते ही शराब पी ली। इस बात से युवक इतना खफा हुआ कि उसने बीवी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई ने पुलिस को फोन कर सारी बात बताई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

*भाई ने पुलिस को दी की की खबर*

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि मामला 8 जनवरी का है। ललन सिंह मरावी ने डायल 100 में अपनी बहन सुधरतिया बाई की हत्या की सूचना दी थी। मृतका के भाई ने बताया कि उसके जीजा अहिमान सिंह ने पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

*शराब पी लेती थी पत्नी तो कर दी हत्या* 

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लकडी लेने जंगल गए था। उसी दौरान पत्नी ने शराब पी ली। जिसे लेकर वह नाराज हो गया। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि गहमा-गहमी में पति ने लाठी और डंडों से पीट-पीट कर पत्नी की की हत्या कर दी।  

*पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल*

मृतका के पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में चोट और ज्यादा खून बहना बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजेन्द्रग्राम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। बताया जाता है कि शराबी पति ने नशे में चूर होकर पत्नी से मारपीट की। कहीं ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां नशेड़ी पति से तंग आकर पत्नी ने उसकी हत्या कर दी हो। लेकिन अनूपपुर में इस बार मामला कुछ उलट है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

डर के कारण ग्रामीण बैगा, महुआ के पेड़ पर टांग कर रखे हैं अनाज की बोरी,  दहशत में है लोग

*21 दिनों से हाथी मचा रहे है तांडव प्रशासन नही दिला नही निजात*

अनूपपुर 

निरंतर दो वर्षों से अनेको वार छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाले हाथियों के समूह द्वारा वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योटार के राजस्व ग्राम कुसुमहाई अंतर्गत पाड़ाडोंल टोला में बैगा एवं गोंड जनजाति समाज के दो परिवार हाथियों के द्वारा निरंतर दो वर्षों के मध्य किए जा रहे नुकसान से भयभीत होने एवं डर के कारण अपने अनाज एवं दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों को घर के पास स्थित महुआ के पेड़ में रस्सी के सहारे टांग कर रखे हैं।

विदित है कि विगत दो वर्षों के मध्य छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र जैतहरी सहित जिले के अन्य हिस्सों में एक,तीन,पांच एवं दो की संख्या में हाथियों का समूह विचरण करते हुए आहार की तलाश में पहुंच जाता है, जो हर बार धनगवां बीट के जंगल से गुजरते हुए आने तथा जाने के समय ग्राम पंचायत क्योटार के राजस्व ग्राम कुशमहाई अंतर्गत पाडाडोल मोहल्ला जो जंगल एवं राजस्व भूमि के मध्य स्थित है, एक बैगा परिवार एवं एक गोंड परिवार ईट वाले कच्चा मकान बनाकर खेती-बाड़ी एवं मजदूरी का काम कर जीवकोपार्जन करते है, जिसमें विगत कई वर्षों पूर्व अनूपपुर तहसील एवं जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धुरवासिन के बैगानटोला से आए धनुहार बैगा जनजातीय के देवलाल पिता स्व,बाबूलाल बैगा एवं लालबहादुर सिंह पिता दादूराम सिंह गोंड के यहां मकानो में तोड़फोड़ कर मकान के अंदर रखें विभिन्न तरह के खाने-पीने की सामग्रियों को खा जाते हैं जिससे निरंतर परेशान दोनों परिवार अपने अनाजों एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों को बचाने के उद्देश्य से घर के पास स्थित महुआ के पेड़ में अनाज एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों को रस्सी के सहारे पेड़ के ऊपर टांग कर रख कर बचाने की कोशिश कर रहे हैं, हाथियों द्वारा दो वर्षों के मध्य इन दोनों ग्रामीणों के ईंट,मिट्टी से बने घरों में चार वार तोड़फोड़ कर नुकसान करने पर प्रशासन द्वारा देवलाल बैगा को एक बार सहायता राशि मात्र दी जबकि लालबहादुर सिंह गोंड के चार बार निरंतर तोड़े गए घर का मुआवजा की राशि वर्तमान समय तक नहीं मिलने से भटक रहा है माना जा रहा है कि विगत 20 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य से आए दो प्रवासी नर हाथी जब भी वापस जाएंगे तो उसी रास्ते का उपयोग करते हुए फिर से उनके घरों में तोड़फोड़ कर सकते हैं, इस कारण डर एवं भय के चलते दोनों ने अपने सामानों को पेड़ में टांग रखा है, हाथियों के निरंतर विचरण एवं तोड़फोड़ करने से आहत दोनों ग्रामीणों के पास अब तक प्रशासन एवं जिले का जिम्मेदार कोई भी जनपतिनिधि देखने-सुनने तक नहीं पहुंचा है।

विपत्तिग्रस्त परिवार की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक/सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल जिले की वरिष्ठ पत्रकार विजय उरर्मलिया के साथ स्थल पर पहुंचकर हाथियों से पीड़ित दोनों परिवार से मिलकर उनकी मजबूरी को सुना तथा जाना है जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

20 फरार गिरफ्तारी, वसूली व स्थाई वारेंटियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

अनूपपुर

जिले के बिजुरी पुलिस ने 5 गिरफ्तारी एवं 1 वसूली वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिसमे वसूली वारंटी हेमू उर्फ हेमराज विश्वकर्मा पिता नानकराम विश्वकर्मा निवासी लतार को कोतमा के प्रकरण क्रंमांक 26/21 धारा 379, 511, 34, विनय बंसल पिता शुभगलाल बंसल उम्र 27 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई को कोतमा के प्रकरण क्रमाक 377/23 धारा 354, 354डी, 354ए, 341, 294, 506, 509, प्रकरण क्रमांक 106/20 धारा 457, 380 ताहि प्रकरण क्रंमाक 25/21 धारा 25बी आर्म्स एक्ट, रामलाल ढोलिया पिता प्रमोदी ढोलिया निवासी डोगरिया खुर्द को प्रकरण क्रमांक 273/22 धारा 34(1) आब. एक्ट, गणेश चक्रधारी पिता हीरालाल चक्रधारी उम्र 32 वर्ष निवासी भगता को प्रकरण क्रमांक 40/24 धारा 125(3) जाफौ को बिजुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

*करण पठार में 7 वारण्टी गिरफ्तार*

जिले के थाना करनपठार के प्रकरण क्रमांक 611/24 धारा 294, 323, 506 का आरोपी स्थाई वारण्टी तेज भान सिंह पिता कोमल सिंह गोड निवासी बघाड चौ. सरई था. करनपठार एवं प्र. क्र. 507/22 धारा 294, 323, 506 34 का स्थाई वारण्टी लल्ला सिंह पिता दनसईया सिंह निवासी कोडार चौ. सरई था. करनपठार एवं आरोपी गिरफ्तारी वारण्टी प्र. क्र. 479/22 धारा 294, 323, 506 34 ताहि. के आरोपी गिरफ्तारी वारण्टी बृजभान सिंह पिता कपूर सिंह गोड , प्र. क्र. 749/22 के आरोपी गिर. वारण्टी राम सिहं पिता राम चरण सिंह दोनो निवासी ग्राम बघाड चौ. सरई  था. करनपठार, प्र. क्र. 360/18 धारा 294, 323, 506 ताहि. के आरोपी गिर. वारण्टी नवल बैगा पिता रतनू बैगा उम्र 30 वर्ष नि. मझौली था. करनपठार एवं वसूली वारण्टी गुलाब सिहं पिता भीरन सिंह गोड उम्र 29 वर्ष निवासी बगदरा, शिवकुमार यादव पिता गुहिरा यादव निवासी फरहदा थाना करनपठार जिला अनूपुपर को थाना करनपठार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय थाना कोतमा पुलिस द्वारा एक फरार स्थाई वारंटी एवं एक 30 हजार का वसूली वारंटी की गिरफ्तारी। एक स्थाई वारंटी प्रकरण क्रमांक 768/19 धारा 138 एन आई ए के वारंटी गंगा यादव पिता रामखेलावन यादव उम्र 35 साल निवासी बरगवां को एवं 30 हजार के वसूली वारंटी प्रकरण क्रमांक 993/24 के वारंटी महेंद्र तिवारी पिता नारायण तिवारी निवासी कोतमा को  गिरफ्तार किया गया उक्त वारंटी द्वारा 30 हजार रुपया जमा करने पर रिहा किया गया तथा स्थाई वारंटी को न्यायालय पेश किया गया।

*रामनगर में 7 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार*

जिले के रामनगर थाना अंतर्गत न्यायालय कोतमा के प्र० कं० 1257/16 अपराध क्रं0 351/16 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी पारस केवट पिता प्यारेलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी आमाडांड, कोतमा प्र० क्रं0 612/18 अपराध क्रं0 118/18 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी पारस केवट पिता प्यारेलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी आमाडांड, कोतमा के प्र० क० 227/15 अपराध कं0 88/15 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी अमित राठौर पिता जगदीश राठौर उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू प्रेमनगर राजनगर, कोतमा के प्र० कं0 691/22 अपराध क्रं0 419/22 में जारी गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी रवि रज्जक पिता नारायण रजक उम्र 22 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड के पास राजनगर, कोतमा के द्वारा प्र० क्रं0 720/17 एवं 138/17 में जारी 02 किता स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी शिब्बू यादव पिता किसन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी खपड़ा दफाई कमलनगर, की तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया तथा कोतमा के प्र० क्रं0 943/17 अपराध कं० 237/17 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी सुरेश यादव पिता रामलाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी कच्ची दफाई झीमर की तलाश कर न्यायालय में पेश किया गया।

समाचार 05 फोटो 05 

आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ कंपनी का होगा घेराव - गुड्डू चौहान

अनूपपुर

आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ द्वारा क्षेत्र के किसान भूस्वामी बेरोजगार युवाओ को रोजगार न देना, कार्यरत मजदूर कर्मचारी डाईवरो के साथ एच.पी.सी. भुगतान न कर अनेक तरह से शोषण किये जाने के विरूद्ध युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था। परन्तु कोई निराकरण व सार्थक पहल नहीं किया गया। जिसे लेकर आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनों के साथ एसडीएम कार्यालय कोतमा पहुंचे और कंपनी के घेराव धरना आंदोलन की सूचना/अनुमति हेतु निवेदनपत्र/ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि हमने पूर्व में एस.ई.सी.एल. एवं नीलकण्ठ कम्पनी को क्षेत्र के किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवाओ एवं कार्यरत मजदूर कर्मचारी डाईवरो के 15 सूत्रीय मांगो को लेकर कई बार ज्ञापन दिये जाने के बाद एक बार बैठक कर समझौता भी हुआ जिसमें कम्पनी ने हमारी सभी मांगो को जायज माना और लागू करने की बात मानी परन्तु आज दिनांक तक हमारी मांगो पर कोई निराकरण, कोई पहल नही किया गया जिससे हम सब अपने आप को ठगे जाने जैसा महसूस कर रहे है, वही आमाडांड खदान से गोविन्दा साईडिंग जाने आने वाले टिपर डम्फर से आये दिन दुर्घटना घटित होती है जिससे कई लोगों की जाने भी जा चुकी है इस पर भी कम्पनी का रूख बहुत ही उदासीन रहा है जबकि कई घरो के चिराग इस दुर्घटना से बुझ गये है। जब भी ऐसी दुर्घटना होती है तब ही मात्र कहा जाता है कि हम स्पीट कन्ट्रोल करेंगे एवं सडको पर पानी का छिडकाव करायेंगे और सडको का सुधार करायेंगे, वैकल्पिक रास्ता बनायेंगे व ब्रेकर बनाकर लाईट लगाई जायेंगी। फिर कुछ दिन बाद ऐसा कुछ नही किया जाता है यहा तक की मृतक के परिवार को सही मुआवजा न ही रोजगार दिया जाता है। अंत में चेताते हुए लेख किया गया कि हम क्षेत्र के किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवा इस वादा खिलाफी के विरूद्ध दिनांक 18 जनवरी 2025 को आमाडांड खुली खदान में नीलकण्ठ कम्पनी के खिलाफ धरना आंदोलन व घेराव करने जा रहे है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नीलकण्ठ कम्पनी एवं एस.ई.सी.एल. प्रबंधन की होगी।

समाचार 06 फ़ोटो 06

एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर 

*युवाओं ने रक्तदान को महादान मानते हुए बढ़ चढ़कर किया रक्तदान*

अनूपपुर

व्यापार के साथ समाज में प्रेरणादायक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली रेत कारोबारी एसोसिएट कॉमर्स द्वारा रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया जिसमें जिला अस्पताल अनूपपुर में एसोसिएट कॉमर्स द्वारा लगभग 100 यूनिट रक्तदान कराने का पुण्य कार्य किया गया है। एसोसिएट कॉमर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं माइनिंग ऑफिसर सुश्री आशा लता वैद्य की प्रेरणा पर किया गया। जिसमें एसोसिएट कॉमर्स के सभी युवा साथियों ने बेझिझक अपना हाथ आगे बढ़ते हुए रक्तदान किया आयोजित रक्तदान शिविर के संबंध में लाइब्रेरियन भाई लाल पटेल ने बताया कि किसी भी कारोबारी कंपनी के द्वारा जिला अस्पताल में स्वयं आकर लगभग 100 यूनिट के करीब रक्तदान किया गया जो अपने आप में अन्य बहुआयामी व्यापारिक संस्थाओं के लिए ऐसे सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाने की प्रेरणा देगा।

*जिला अस्पताल को दिए गए दो हॉट वॉटर गीजर*

इसके साथ ही एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचने वाले मरीजों को ठंड में गर्म पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए दो हॉट वॉटर गीजर एवं दो पानी की केन भी सहयोगार्थ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर परस्ते की उपस्थिति में भेंट की गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस आर परस्ते ने कहा कि गायनिक वार्ड में हॉट वॉटर गीजर की माहती आवश्यकता थी जिसे एसोसिएट कॉमर्स ने पूरा किया है यहां भर्ती गर्भवती व गर्भधात्री माताओं को अब गर्म पानी सहजता से उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान एसोसिएट कॉमर्स के सहयोगीयों ने कहा कि आने वाले समय में कलेक्टर के मार्गदर्शन में वह जल्दी ही जिले में एक विशाल विकलांग शिविर का आयोजन करते हुए असहाय बच्चों को उपकरण का वितरण करायेंगे, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर परस्ते के द्वारा अस्पताल में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर की कमी होने की बात कहने पर एसोसिएट कॉमर्स के सहयोगियों ने जल्द कंपनी की ओर से सामाजिक सहभागिता के लिए प्रदान करने की बात कही।

समाचार 07 फोटो 07

प्रलेस की बैठक पंडित शम्भूनाथ शुक्ल लाइब्रेरी, संपन्न, शंकर प्रसाद शर्मा को दी श्रद्धांजलि 

*एक राजनेता के अलावा साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों में उनका योगदान अविस्मरणीय है*

अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर की जनवरी माह की बैठक, स्थानीय पंडित शम्भूनाथ शुक्ल लाइब्रेरी में विगत दिवस संपन्न हुई, जिसमें प्रलेस के सदस्यों के अलावा अनूपपुर के गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे ।इस कार्यक्रम में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रलेस अनूपपुर के कवि और लेखकों की रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए एक संकलन प्रकाशित किया जाएगा ताकि सभी की रचनाएँ एक ही पुस्तक में संग्रहित की जा सके। यह पुस्तक शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी ।

इस कार्यक्रम में अनूपपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार,राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी दिवंगत शंकर प्रसाद शर्मा के साथ ही डॉक्टर मनमोहन सिंह, अनूपपुर के प्रथम विधायक जुगल किशोर गुप्ता, कवि विनोद भावुक, प्रलेस कोतमा के सदस्य अविनाश अग्रवाल की दादी और पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल की माँ यशोदा देवी अग्रवाल तथा पत्रकार राज कुमार की माँ श्रीमती नैना देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।शंकर प्रसाद शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए क्षणों तथा उनके द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की ।सर्वप्रथम शर्मा जी की छवि पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया गया ।प्रलेस के सचिव रामनारायण पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि शंकर प्रसाद शर्मा,जो कि शंकर बाबू के नाम से प्रसिद्ध थे, प्रलेस अनूपपुर के संरक्षक रह चुके हैं । एक राजनेता के अलावा साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों में उनका योगदान अविस्मरणीय है, उनके पिता राधिका प्रसाद व माता यशोदा देवी बाहर से आकर अनूपपुर में बस गए थे । उमेश सिंह ने बताया कि एक बार रात दो बजे मुझे दवा की ज़रूरत थी तो उन्होंने घर से दुकान आ कर दवा दी और पैसा भी नहीं लिया । बासुदेव चटर्जी ने कहा कि नई पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि पुराने लोग इस क्षेत्र के लिए क्या कर गए हैं, अनूपपुर का विकास ऐसे ही नहीं हो गया है, इसके लिए लोगों को बहुत तपस्या करनी पड़ी है और उन लोगों में से शर्मा जी एक हैं । नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह ने कहा कि जब शर्मा जी ग्राम पंचायत के पहले सरपंच बने उस समय मेरे पिता जी सेक्रेटरी थे ।हम बिहार से हैं और जब हम बिहार जाते थे तो अपनी गाय उनके घर पर छोड़ कर जाते थे ।और शुरुआत में हमारे चिठ्ठियां उनके पते पर आती थीं ।पी एस राउत राय ने कहा कि वे बैंक के डायरेक्टर थे पर उनकी सादगी देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वे बैंक के डायरेक्टर होंगे । उनके व्यवहार को भुलाया नहीं जा सकता ।छत्तीसगढ़ बिलासपुर से विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए तापस कुमार हाजरा ने कहा कि जब मैं अनूपपुर आया तो मैंने शंकर बाबू और भाईलाल पटेल का काफी नाम सुना था जब इनसे मिला तो इनका व्यवहार देखकर समझ ही नहीं आ रहा था कि ये लोग एक हैं या अलग अलग । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि मुझे उनसे मिलने का कई बार अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होंने अनूपपुर के विकास में मेरी भूमिका के बारे में जानने की कोशिश की और मुझे दिशा निर्देश दिया कि मुझे क्या करना चाहिए । डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव ने उनके द्वारा लिखित साहित्यिक पुस्तकों की चर्चा करते हुए उसमें लिखित कई अंशों को उद्धृत किया और उनके लेखों का ज़िक्र करते हुए उन्हें विद्वान व्यक्ति की संज्ञा दी। बाल गंगाधर सेंगर ने कहा कि पहले मैं बीजेपी में था और अनूपपुर कांग्रेस के विरोध का कोई मुद्दा नहीं था तो एक नारा लगवा दिया कि कांग्रेस के तीन दलाल , शंकर शंभु भाईलाल । बाद में मुझे उनकी दुकान पर दवा लेने जाना पड़ा और मैं झेंपते  हुए गया पर उन्होंने सामान्य व्यवहार किया और मुझे चाय भी पिलाई ।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम खिलावन राठौर ने उन्हें अनूपपुर का गांधी निरूपित करते हुए कहा कि शंकर बाबू के साथ ही भाईलाल पटेल ने मिलकर अनूपपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया और ये दोनों कांग्रेस पार्टी के आधार स्तंभ थे ।नगरपालिका अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मैं उनके बारे में ज़्यादा तो नहीं जानता पर उनके द्वारा अनूपपुर का विकास स्वयं उनकी कहानी कहता है । इसी क्रम में एडवोकेट संतोष सोनी ने उन्हें अनूपपुर के विकास का पर्याय बताते हुए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की बात कही । राजन राठौर ने उनसे हुई मुलाक़ात और चुनाव के समय पार्टी के लिए किए गए प्रयासों और कार्यकर्ताओं के साथ उनके सद्वयवहार की चर्चा की । कार्यक्रम के अंत में प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल ने कहा कि मैं पिछले 65 वर्षों से जानता था । जबसे मैंने होश सँभाला उन्हें अपने काका के रूप में पाया । काका के तौर पर मैं दो लोगों को जानता था एक शंकर काका और दूसरे लल्ला काका यानी चैनलाल शिवहरे । हमारे पिता भाईलाल पटेल और शंकर प्रसाद शर्मा ने घर एक साथ बनाया पर गृह प्रवेश के दिन तक यह तय नहीं था कि कौन किस घर में रहेगा, इन दोनों के बीच इतना गहरा रिश्ता था ।

समाचार 08 फोटो 08

बाघ गया नहीं,  भालू आ गया, अब हाथी की भी हों गई एंट्री,  दहशत में लोग, वन विभाग ने कराई मुनादी

*ब्यौहारी के गोदावल वन परिक्षेत्र के कोठिया से लगे जंगल कक्ष क्रमांक 217 में गजराज*

शहडोल

बाघ गया नहीं, अब जिले में हाथी ने दस्तक दे दी जिसके बाद वन विभाग ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है ,और लोगों को समझाइए दी जा रही है कि वह जंगल की ओर न जाए। ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कोठिया जंगल में फिर एक बार एक जंगली हाथी की आमद हो गई है, जिसके बाद लोगो में दहशत है। आसपास के गांव में वन विभाग ने मुनादी कर लोगों को सतर्क किया है। वन विभाग ने लोगों को बताया कि जंगल में एक हाथी देखा गया है, आप लोग जंगल की ओर न जाएं।

जानकारी के अनुसार ब्यौहारी के गोदावल वन परिक्षेत्र के कोठिया से लगे जंगल कक्ष क्रमांक 217 में एक जंगली हाथी देखा गया है। वन विभाग ने बताया की जंगल में मावेशी चरा रहे एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी हमें दी थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की निगरानी बनाए हुऎ हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की एक जंगली हाथी कोठिया जंगल में विचरण कर रहा है वह अपने झुंड से भटक कर यहां पहुंचा है। हाथी की निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया हैं जो हाथी की निगरानी बनाए हुऎ है।

हम आपको बता दे की जिले में अभी भी बाघ की दहशत बनी हुई है,शहरी क्षेत्र में आए दिन बाघ होने की सूचना लोग वन विभाग को दे रहे हैं, दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के समीप बाघ के दहाड़ने की आवाज लोगों ने सुनी, और वन विभाग को इसके बारे में बताया, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची सर्चिंग ऑपरेशन किया गया,लेकिन बाघ की मौजूदगी की पुष्टि न हो सकी। अब फिर एक बार ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी पहुंच गया है ,जिससे लोगों में डर का माहौल है। बीते माह पहले इसी क्षेत्र में कई जंगली हाथियों ने फसलों को बर्बाद किया था और विचरण करते हुए हाथी ब्यौहारी वन परिक्षेत्र से चले गए थे। सोहागपुर क्षेत्र के झीरसागर में एक बाघ का मूवमेंट अभी भी बना हुआ है।

ब्यौहारी एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि एक जंगली हाथी का मूवमेंट कोठिया जंगल में मिला है। निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है, आसपास के सटे गांव में मुनादी करवाई गई है। लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

कैंसर की बीमारी से परेशान होकर नव विवाहिता ने फांसी, लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

शहडोल

शहडोल। कैंसर की बीमारी से तंग होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के गोरतरा तालाब टोला की है। नव विवाहिता का फांसी के फंदे में शव लटका देख मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद थाना स्टाफ मौके पर पहुंच पड़ताल कर रहा है।

जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के गोरतरा तालाब टोला में नव विवाहिता सावित्री बैगा पति सुमन बैगा (25) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार की दोपहर हुई है, महिला की पुत्री और पति किसी काम से घर से बाहर गए थे,तभी महिला ने कमरे का दरवाजा बंद किया और घर के अंदर सीलिंग में लगे पाइप से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

पिता और पुत्री जब घर वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था, काफी आवाज लगाने के बाद भी सावित्री ने दरवाजा अंदर से नहीं खोला,इसके बाद सावित्री के पति को शंका हुई और उसने अपनी पुत्री को छत में लगी अल्बेस्टर सीट पर चढ़या और सीट तोड़कर अंदर देखा गया तो सावित्री फांसी के फंदे में लटकी हुई थी, इसके बाद दरवाजा खोलकर पति अंदर पहुंचा और इस घटना की जानकारी आस पड़ोस के साथ-साथ पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी है। 

परिजनों ने बताया कि महिला को 6 माह पहले कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई थी, जिससे वह काफी परेशान रहती थी और आए दिन वह अपनी जान देने की कोशिश भी किया करती थी, इस घटना की जानकारी परिजनों ने सबसे पहले पुलिस की डायल 100 को दी थी, जानकारी लगने के बाद डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक मनोज व पायलट प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की खबर थाना स्टाफ को दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget