समाचार 01 फ़ोटो 01

खबर का असर, बस की छत पर सवारी बैठाने वाले मंदाकिनी बस पर हुई कार्यवाही, 5 हजार का जुर्माना   

अनूपपुर

बस चालक बस की छत पर सवारियां बिठाकर परिवहन करते हुए लोगों की  जान जोखिम में डालकर बस का वेंकट नगर से जैतहरी होते हुए अनूपपुर के लिए परिवहन कर रहा था। जिसका प्रकाशन अखबार में किया गया था। खबर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा तत्काल  यातायात प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।जिसके पालन में आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त बस चालक पर कार्यवाही करते हुए ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।मंदाकिनी बस क्रमांक MP-65ZB-4257 के चालक का  5000 का चालान ( खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, ड्राइवर बिना वर्दी एवं नेम प्लेट के पाया जाना  एवं वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स ना होने पर ) काटा गया। 

*अन्य बसों की भी की गई चेकिंग*

अभियान के दौरान यात्रियों के जोखिम  रहित  सुगम परिवहन  के लिए आज दिनांक को विशेष अभियान चलाकर अनूपपुर जिला मुख्यालय से अन्य स्थानों को जाने एवं अन्य स्थानों से अनूपपुर आने वाले यात्री वाहन बस की चेकिंग की गई ।

इस दौरान कुल 29 बसों को  चेक किया गया। बसों के आवश्यक दस्तावेज  रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, परमिट, सहित  वाहन चालक एवं परिचालक के लाइसेंस की जांच की गई साथ ही सुरक्षा उपकरणों जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, फायरफाइटर आदि की जांच की गई।  उक्त कार्यवाही के द्वारा बस चालकों को बस चलाने के दौरान रखे जाने वाली सावधानि के बारे में भी समझाइए दी गई साथ ही क्षमता से अधिक सवारी परिवहन न करने की हिदायत दी गई जिससे यात्रियों के परिवहन को व्यवस्थित एवं जोखिम रहित किया जा सके।

समाचार 02 फ़ोटो 02

अमरकंटक के समग्र  विकास में श्री कल्याण सेवा आश्रम की अहम भूमिका 

पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आध्यात्मिक गतिविधियों मे सराहनीय सहयोग

अनूपपुर

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के मुख्य मार्ग में नगर के सुप्रसिद्ध आश्रमों में एक कल्याण सेवा आश्रम वर्ष 1977 से जन सेवा समाज सेवा आध्यात्मिक एवं धार्मिक गतिविधियों को अपना हम उद्देश्य बनाकर निरंतर कार्य कर रहा है कल्याण  सेवा आश्रम यथा नाम तथा गुण के अनुरूप अमरकंटक नगर में मिशन के रूप में अपना कर कार्य कर रहा है कल्याण सेवा आश्रम पर्यावरणीय आध्यात्मिक धार्मिक सामाजिक तथा मानव सेवा को अपना धर्म और कर्म मानते हुए अपने कार्यों में संलग्न है। आश्रम के प्रमुख परम तपस्वी वीतराग उदासीन संप्रदाय का अलख जगाने वाले बाबा कल्याण दास लगभग 47 वर्षों से सेवा को अपना धर्म  कर्म मानते हुए शिक्षा स्वास्थ्य धर्म आध्यात्म पर्यावरण गौ सेवा संवर्धन संरक्षण गौ सेवा गरीब असहाय निशक्त जनों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं तथा साथ ही साथ पवित्र नगरी अमरकंटक के विकास कार्यों में अपनी भागीदारी जिम्मेदारी के रूप में निभाते आ रहे हैं हालांकि तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज अपनी विभिन्न योजनाओं कार्य कार्यक्रमों के लिए अधिकांश समय अन्य आश्रमों एवं स्थान पर निरंतर आते-जाते रहते हैं लेकिन कार्य प्रभावित न हो कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधक ट्रस्टी हिमाद्री मुनि महाराज आश्रम ट्रस्ट की गतिविधियों कार्यों के सतत निगरानी करते हैं तथा योजनाओं को मूर्त रूप देने विकास कार्यों को धरातल पर अमली जामा पहनाए जाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहते हैं कभी भी कोई भी व्यक्ति आश्रम अपनी परेशानी या दिक्कतों को लेकर गया है उन्हें जानकारी मिली वह कभी भी निराश होकर वापस नहीं लौटा उसके समस्या का निदान हर हाल में हुआ है । 

*सामाजिक दायित्व* 

अमरकंटक नगर के हित में कल्याण सेवा आश्रम भी अपना सामाजिक दायित्व समझता है इसी को ध्यान में रखते हुए नगर के प्रमुख स्थल नर्मदा नदी के पावन तट पर इस शमशान घाट का नए सिरे से बेहतर ढंग से कार्य लगभग 20 लाख रूपयों की लागत से किया एवं कराया जा रहा है इस हेतु एक नग  अग्नि संस्कार हेतु पक्का शेड कंक्रीट का सुसज्जित बनाया जा रहा है तथा 100 लोगों के लिए प्रतीक्षालय तथा एक कमरा निर्माण किया जा रहा है साथ ही दो और अग्नि संस्कार स्थल बनाया जा रहा है।

नर्मदा नदी के उत्तर तट पर 100 - 200 भूमि पर उसमें फेंसिंग लगाकर लगभग एक हजार छायादार तथा अन्य प्रजातियों के पौधे यहां की जलवायु एवं मौसम के अनुरूप पौधारोपण कराया गया है। पावनी मां नर्मदा जी के मेकल पार्क प्रथम बांध  पुष्कर मध्य में मां नर्मदा जी की 51 फुट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया गया है जो कि पर्यटक तीर्थ यात्रियों एवं भक्ति श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है आने वाला हर व्यक्ति उसकी फोटो लेना नहीं भूलता है।  कल्याण सेवा आश्रम गौ माता के संरक्षण संवर्धन तथा गौ सेवा के तहत लगभग 500 से भी अधिक गौ माता गौशाला में रखकर अपनी निष्ठा एवं ईमानदारी के तहत अपनी भूमिका इस दिशा में बखूबी अदा कर रहा है। नर्मदा परिक्रमा वासियों के रहने हेतु निशुल्क आवास भजन भोजन  की निशुल्क व्यवस्था आश्रम द्वारा होती है चाहे जितने भी आ जाएं उनका ससम्मान रहन-सहन होता है। गरीब बालकों को रखकर विद्यालयों में पठन-पाठन कराया जा रहा है बच्चों के रहने भोजन  तथा कपड़े पुस्तक आदि निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है । वर्ष में दो-तीन अवसरों पर जनजाति महिला एवं पुरुषों को वस्त्र साड़ी आदि वितरित किए जाते हैं तथा नगर के जो भी व्यक्ति जन्म मृत्यु वैवाहिक कार्यों में सहयोग हेतु जाते हैं उन्हें आधिकारिक सहयोग रकम से सामग्री से देकर की जाती है आज तक आश्रम से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा है इसी कारण आश्रम में सहयोग की आकांक्षा के साथ  लोग जाते हैं उन्हें निराश नहीं होना पड़ा है। गरीब मरीजों का उपचार किया कराया जाता है आवश्यकता पड़ने पर उन्हें निशुल्क एंबुलेंस यथा स्थल पर जाने हेतु उपलब्ध कराया जाता है तथा आवश्यक सहयोग मदद भी की जाती है ।

समाचार 03 फ़ोटो 03

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर म, 37 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

आवेदक मनीष कुमार मालू पिता प्रदीप मालू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 चेतना नगर बस्ती रोड़ अनूपपुर के द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन आवेदन पत्र की जांच पर आरोपी दिवेश शुक्ला, आशा शुक्ला दोनों निवासी वार्ड नं० 09 विकलांग छात्रावास के पास अनूपपुर, पुष्पा गुप्ता, पंकज गुप्ता, दुर्गेश नारायण सिंह तीनों निवासी बलपुरवा शहडोल, रवीना राठौर निवासी पपरौड़ी थाना जैतहरी, धीरेन्द्र सिंह, अमित तिवारी दोनों नि० अनूपपुर उपरोक्त सभी आठों आरोपी गणों के खिलाफ फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ग्रामीण बैंक शाखा मेड़ियारास से 17,00,000 रूपये एवं ए.यू.स्माल फाईनेंस बैंक शाखा शहडोल मेन ब्रांच कटनी से 20,00,000 रूपये के लोन का लाभ लेना पाये जाने पर थाना चचाई में अप० क्र0 10/2025 धारा 419,420,465,467, 468,471,120-बी भा०द०स० का कायम कर विवेचना की गई दौरान विवेचना के आरोपी दिवेश शुक्ला पिता रामेश्वर शुक्ला उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया, जिसे न्यायालय व्दारा जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल अनूपपुर में दाखिल कर दिया गया है। अन्य आरोपी गणों की पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के द्वारा मेंटल हॉस्पिटल में किया नुक्कड़ नाटक

पीआरटी नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है- डॉ. संजय लारिया 

अनूपपुर

नगर में संचालित पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग अनूपपुर के विद्यार्थियों के द्वारा मेंटल हॉस्पिटल ग्वालियर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर  नुक्कड़ नाटक और  पोस्टर बनाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संजय लारिया संचालक मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नंद कुमार सिंह सलाहकार मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर और डॉक्टर रंजीत सिंह उपस्थित थे ।

11 जनवरी, 2025 को, मेंटल हॉस्पिटल के OPD के पास हॉल पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। एक आकर्षक और संवादात्मक नुक्कड़ प्रदर्शन के माध्यम से नाटक ने कलंक को खत्म करने, खुले संवाद को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक समर्थन की वकालत करने की कोशिश की, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रयासों में एक महत्वपूर्ण योगदान है।

मुख्य अतिथि डॉ. संजय लारिया जी ने कहा कि सब लोग प्रयास करें कि वह अकेले नहीं रहे। अपने मन की बात को दूसरों को अवश्य बताएं। जिससे मानसिक समस्याओं का बोझ नहीं उठाना पड़े। संचालक महोद ने कहा कि  छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी लोगों को जागरूक किया कॉलेज का बहुत ही अच्छा प्रयास रहा। 

विशिष्ट अतिथि डॉ नंद कुमार सिंह ने छात्रों को बताते हुए कहा कि कहा कि आज के समय में लोग अधिक से अधिक समय तक सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं। इस कारण लोगों में आपसी हिंसा का मामला काफी आ रहा है। इसे देखते हुए सोशल मीडिया में ज्यादा व्यस्त न होकर हमें परिवारों के साथ समय बिताना चाहिए। उन्होंने कहा  कि कॉलेज के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों ने यह बताने का प्रयास किया है कि हमें मन में फैले भ्रांतियों को दूर करना है और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है। डॉक्टरी सलाह भी बेहद अहम है, ताकि समय रहते बीमारी का पता चल जाए और मरीज को सही इलाज मिल सके। अंत मे कॉलेज के प्रबंधक विजय कुमार तिवारी जी के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक रणविजय शाही और दोहित सोनवानी और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

समाचार 05 फ़ोटो 05

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, ट्रक हुआ फरार, पुलिस जांच ने जुटी 

*सेमरा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा*

शहडोल

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, पहली घटना में ट्रैक्टर से गिरे एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई तो दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटी है। पहली घटना ब्यौहारी तो दुसरी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में हुई है। दोनों ही मामलों पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। 

जानाकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के देवरीडोल गांव में ट्रैक्टर से नीचे गिरे युवक राजेश विश्वकर्मा की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा (30) ट्रैक्टर में सवार होकर अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में यह हादसा हो गया, घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक एवं स्थानीय लोगों ने राजेश को घायल अवस्था में ब्यौहारी सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले पर विवेचना शुरू कर दी है।

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सेमरा पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बताया गया कि रिंकू सिंह गोंड कन्नड़ी का रहने वाला था, युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर बाजार की ओर जा रहा था, तभी बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पेट्रोल पंप में तैनात कर्मचारियों ने पुलिस की डायल 100 को दी, जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकीन ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया था । पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू की है अभी तक ट्रक का पता नहीं लगाया जा सका है

समाचार 06 फ़ोटो 06

बाघ की मौजूदगी की सूचना पर,सर्चिंग करने पहुंची टीम, नही मिले पगमार्ग, इधर झीरसागर मार्ग में दिखा बाघ

*प्रशासन ने लोगो को किया सतर्क, रात में अकेले सूनसान जगह में न निकले*

शहडोल

बाघ होने की मौजूदगी की सूचना पर रात भर वन विभाग की टीम सर्चिंग करती रही लेकिन बाघ के होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। मेडिकल कॉलेज हाईवे के समीप बीती रात्रि कुछ लोगों ने बाघ की दहाड़ सुनकर मामले की खबर वन विभाग को दी थी, जिसके बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और रात भर सर्चिंग करती रही,लेकिन बाघ के पगमार्क मौके पर नहीं मिले। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि बाघ की मौजूदगी वहां है ही नहीं। वन विभाग ने कहा कि किसी और जानवर की आवाज सुनकर लोगों ने हमे बाघ के होने की खबर दी थी। अधिकारियो ने कहा की सूचना के बाद हमने टीम मौके पर भेजी लेकिन वहां कोई भी बाघ के पगमार्क नही मिले। पास में ही मेडिकल कॉलेज है, जहां रात में लोगों का आना-जाना बना रहता है, स्टाफ के साथ-साथ मरीजों के परिजन व मरीज भी इस मार्ग से आना-जाना करते हैं। जिसकी वजह से वन विभाग ने बाघ की मौजूदगी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर टीम को मौके पर भेज कर सर्चिंग करवाई थी।

बीते कुछ दिनों पहले मुख्यालय से सटे गांव पचगांव में जंगल लकड़ी बिनने गए एक शख्स को बाघ ने अपना शिकार बनाया था,जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। उसके बाद सिंहपुर में वही बाघ ने एक मवेशी पर हमला किया, जिससे शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ की दहशत फैल गई। अब हर दिन वन विभाग अलग-अलग स्थान पर सर्चिंग कर लोगों को जागरूक करता दिखाई दे रहा है, वन विभाग की चार टीम लगातार सर्चिंग ऑपरेशन कर रही है। जहां भी वन विभाग के अधिकारियों को बाघ के होने की खबर लग रही है ,वहां वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच सर्चिंग ऑपरेशन कर आसपास के लोगों को जागरुक कर जंगल की ओर न जाने की सलाह दे रही है।

तीन दिन पहले एक बाघ झीरसागर जानें वाले मार्ग में देखा गया था, बिजौरी के रहने वाले पुनीत यादव बताते है की वह अपनी पत्नी को लेकर स्कूटी में गांव जा रहे थे ,तभी रास्ते में ही उन्हें बाघ का सामना हो गया, जिससे वह काफी भयभीत हो गए और वापस शहडोल आ गए। वन विभाग ने झीर सागर मार्ग में बाघ के होने की पुष्टि भी की है। ठंड शुरू होते ही कई टाइगर आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं,वन विभाग की कई टीमें लगातार बाघ की निगरानी बनाए हुए हैं। और लोगों को जागरुक कर रही है कि लोग जंगल की ओर अकेले ना जाएं।

एसडीओ फारेस्ट बादशाह रावत से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के समीप बीती रात बाघ के होने की जानकारी कुछ लोगों ने हमें दी थी, टीम भेज कर सर्चिंग करवाई गई है। लेकिन वहां बाघ के पघमार नहीं मिले हैं। जिससे यह स्पष्ट है कि वहां कोई भी टाइगर मौजूद नहीं है। रही बात झीरसागर मार्ग की तो वहा टाइगर देखा गया है। हमारी टीम निगरानी बनाए हुए है। लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

जर्जर भवन में नौनिहालों पढ़ने को मजबूर, न शौचालय न खेल मैदान, जिम्मेदार मौन

*कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना, बज रही हैं खतरे की घंटी,  पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर*

शहडोल

सबको शिक्षा का अधिकार अभियान के तहत शासन प्रशासन द्वारा जिले व संभाग में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं बावजूद इसके  जिले की शिक्षा व्यवस्था सुधरती नजर नहीं आ रही है। बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार मुहैया कराने के नाम पर हर साल लाखों करोड़ों रुपए का बजट खर्च होता है लेकिन क्या इन बच्चों को वास्तव में वह सुविधा मिल पा रही हैं जिनके वह हकदार हैं? यह देखने वाला कोई नहीं है। चुस्त दुरुस्त शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों पर यह कोई आरोप नहीं बल्कि वह कड़वी सच्चाई है जिसकी पुष्टि संभागीय मुख्यालय के सोहागपुर स्थित मंदिर शाला को देखकर की जा सकती है।

*बहुत पुराना भवन*

बताया जाता है कि संभाग मुख्यालय के अति प्राचीन मंदिरों में से एक श्री राम जानकी मंदिर सोहागपुर वार्ड नंबर 4 का निर्माण रीवा रियासत के पूर्व महाराजा रघुराज सिंह द्वारा सैकड़ो साल पूर्व कराया गया था। सार्वजनिक उपयोग के लिए महाराजा द्वारा निर्मित कराए गए इस प्राचीन मंदिर के सामने धर्मशाला के नाम पर मंदिर के सामने सड़क के किनारे एक भवन का निर्माण कराया गया था ताकि दूर दराज से आने वाले साधु, महात्मा, संतो  को धर्मशाला के रूप में बनाए गए इस भवन में आश्रय प्राप्त हो। कथित धर्मशाला का उपयोग आश्रय के रूप में तो नहीं हो सका, कालांतर में जिला प्रशासन द्वारा उक्त भवन में प्राथमिक शाला का संचालन आरंभ कर दिया गया। दो कमरों की इस प्राथमिक शाला ने कई बड़े नामी डॉक्टर, इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। मंदिर शाला कभी सोहागपुर का नामी स्कूल हुआ करता था लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। जर्जर भवन और समस्याओं के अंबार ने छात्रों, अभिभावकों को इस शाला से दूर कर दिया। नाम मात्र के बच्चे पढ़ने आते हैं और उनकी भी जान कब तक सुरक्षित है यह कहां नहीं जा सकता है।

*कहा पढ़े नौनिहाल*

चौबीसों घंटे व्यस्त रहने वाली सड़क से महज डेढ़ से तीन मीटर की दूरी पर स्थित शाला भवन में पढ़ने वाले बच्चों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह आखिर जाएं कहां? शिक्षा के साथ खेल जरूरी है, सच भी है, लेकिन मंदिर शाला के बच्चे कहां खेलें, क्या खेलें? फुटबॉल,हॉकी, क्रिकेट तो दूर यहां गिल्ली डंडा, बंटी, या छुपम छुपाई खेलने की जगह भी नहीं है। संपन्न वर्ग के होते तो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे होते, गरीबों के यह बच्चे आखिर जाए तो जाए कहां?

*नाम मात्र की छात्र संख्या*

महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि मंदिर शाला सोहागपुर में छात्र संख्या नाम मात्र की है। विद्यालय के समय पर सड़क से गुजरने वाले  लोगों की यही प्रतिक्रिया होती है कि यहां तो बच्चों से ज्यादा शिक्षक हैं यदि बच्चे नहीं आ रहे हैं या संख्या कम है और स्थान का भी अभाव है तो इस विद्यालय को किसी और विद्यालय में शासन क्यों नहीं मर्ज कर देता है। इसी विद्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर कमला प्राथमिक शाला है जहां इस शाला को मर्ज किया जा सकता है। 

संमाचार 08 फ़ोटो 08

वन्य प्राणियों के संरक्षण व इको सिस्टम के संरक्षण हेतु अपनाई जाने वाली उन्नत तकनीकों की समीक्षा 

उमरिया

भारत सरकार की पार्लियामेंट की संचार प्रौद्योगिकी  प्रबंधन स्थाई समिति के सभापति निरंजन बीसी एवं गुलाम अली सदस्य ने बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में वन्य प्राणियों के संरक्षण तथा इको सिस्टम के संरक्षण हेतु अपनाई जाने वाली उन्नत तकनीकों  की समीक्षा की । बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में वन्य प्राणियों एवं जैव विविधता के संरक्षण हेतु अपनाई जाने वाली तकनीकों पर संतोष व्यक्त किया तथा विदेशों में अपनाई जाने वाली तकनीकों का अध्धयन कर उन्हें अपनाने का सुझाव दिया। अपर पी सी सी एफ श्री कृष्ण मूर्ति ने बताया कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क का क्षेत्रफल 1536 वर्ग किलोमीटर है, जिसमे कोर एरिया 716 वर्ग किलो मीटर तथा बफर एरिया 820 वर्ग किलो मीटर है। यहाँ 165 बाघ निवास करते है। मध्यप्रदेश को टाइगर राज्य का दर्जा प्राप्त है। बाघों के संरक्षण के लिए बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में उपयोग की जाने वाली तकनीकों का अनुसरण अन्य रिजर्व पार्क भी करते है। यहाँ ई आई तकनीक , एलर्ट तकनीक, ड्रोन तकनीक, रिमोट सेंसिंग तकनीक, सेसे लाइट कालरिंग, पेट्रोलिंग, बगीरा एप तथा आग से संरक्षण एवं वन्य जीव मानव अंतर द्वंद को बचाने हेतु अन्य तकनीकों का प्रयोग किया जाता है। 

बैठक में आयुक्त शहडोल संभाग सुरभी गुप्ता , कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पार्लियामेंट के साथ आये अधिकारी एस के मरवाह, कविता भाटिया, संदीप कुमार, विनोद कुमार, नातला सुधीर रेड्डी, राजीव शर्मा, विनोद प्रिया, जे पी भास्कर, वीरेंद्र कुमार, उप संचालक बी टी आर पी के वर्मा, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह सहित विभिन्न विभागों के राज्य एवं सम्भाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

युवाओं ने ऐतिहासिक सगरा तालाब मे चलाया स्वच्छता अभियान, पॉलीथिन के लिए किया जागरूक

उमरिया

राष्ट्रीय युवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में  स्वच्छता अभियान के तहत जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार युवा टीम उमरिया की टोली के द्वारा  बिरसिंहपुर पाली का ऐतिहासिक सगरा तालाब में स्वच्छता अभियान आयोजित कर सगरा तालाब से पॉलीथिन प्लास्टिक मलवा आदि बाहर कर तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों के आतालाब से बाहर निकालकर  साफ करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। तालाब के किनारे अत्यधिक मात्रा में पड़ी हुई पॉलीथीन व प्लास्टिक को हटाया गया।

पर्यावरण मित्र  हिमांशु तिवारी ने बताया कि तालाब के तीनों घाटों में आमजन के द्वारा फूल मालाओं व पूजन सामग्री का विसर्जन किया जाता है। लेकिन जिन पॉलीथीन के बैग में रखकर ये सामग्री लाई जाती है। उन बेग को भी वही किनारे फेंक दिया जाता है। इन  घाटों को पॉलीथीन व प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास किया गया। साथ ही आमजन को प्लास्टिक व पॉलीथीन उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। खुशी सेन ने बताया कि हमारे द्वारा अनावश्यक सामग्री को तालाब या पानी के स्त्रोत में फेंकने से जल तो प्रदूषित होता ही है। साथ ही पानी मे रहने वाले जीव जंतुओं पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एवं वे इस प्रदूषण से मर भी जाते है। पूरा इकोसिस्टम खराब हो जाता है।ये रहे मौजूद इस अभियान में हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,साक्षी रैदास,खुशबू बर्मन,अनुसूइया दहिया,शिवंजली सोनी,दीपिका मरकाम,फरहाना खातून,रानी बैगा,एवम सभी उपस्थित रहे।

बाघ की मौजूदगी की सूचना पर,सर्चिंग करने पहुंची टीम, नही मिले पगमार्ग, इधर झीरसागर मार्ग में दिखा बाघ

*प्रशासन ने लोगो को किया सतर्क, रात में अकेले सूनसान जगह में न निकले*


शहडोल

बाघ होने की मौजूदगी की सूचना पर रात भर वन विभाग की टीम सर्चिंग करती रही लेकिन बाघ के होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। मेडिकल कॉलेज हाईवे के समीप बीती रात्रि कुछ लोगों ने बाघ की दहाड़ सुनकर मामले की खबर वन विभाग को दी थी, जिसके बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और रात भर सर्चिंग करती रही,लेकिन बाघ के पगमार्क मौके पर नहीं मिले। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि बाघ की मौजूदगी वहां है ही नहीं। वन विभाग ने कहा कि किसी और जानवर की आवाज सुनकर लोगों ने हमे बाघ के होने की खबर दी थी। अधिकारियो ने कहा की सूचना के बाद हमने टीम मौके पर भेजी लेकिन वहां कोई भी बाघ के पगमार्क नही मिले। 

पास में ही मेडिकल कॉलेज है, जहां रात में लोगों का आना-जाना बना रहता है, स्टाफ के साथ-साथ मरीजों के परिजन व मरीज भी इस मार्ग से आना-जाना करते हैं। जिसकी वजह से वन विभाग ने बाघ की मौजूदगी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर टीम को मौके पर भेज कर सर्चिंग करवाई थी।

बीते कुछ दिनों पहले मुख्यालय से सटे गांव पचगांव में जंगल लकड़ी बिनने गए एक शख्स को बाघ ने अपना शिकार बनाया था,जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। उसके बाद सिंहपुर में वही बाघ ने एक मवेशी पर हमला किया, जिससे शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ की दहशत फैल गई। अब हर दिन वन विभाग अलग-अलग स्थान पर सर्चिंग कर लोगों को जागरूक करता दिखाई दे रहा है, वन विभाग की चार टीम लगातार सर्चिंग ऑपरेशन कर रही है। जहां भी वन विभाग के अधिकारियों को बाघ के होने की खबर लग रही है ,वहां वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच सर्चिंग ऑपरेशन कर आसपास के लोगों को जागरुक कर जंगल की ओर न जाने की सलाह दे रही है।

तीन दिन पहले एक बाघ झीरसागर जानें वाले मार्ग में देखा गया था, बिजौरी के रहने वाले पुनीत यादव बताते है की वह अपनी पत्नी को लेकर स्कूटी में गांव जा रहे थे ,तभी रास्ते में ही उन्हें बाघ का सामना हो गया, जिससे वह काफी भयभीत हो गए और वापस शहडोल आ गए। वन विभाग ने झीर सागर मार्ग में बाघ के होने की पुष्टि भी की है। ठंड शुरू होते ही कई टाइगर आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं,वन विभाग की कई टीमें लगातार बाघ की निगरानी बनाए हुए हैं। और लोगों को जागरुक कर रही है कि लोग जंगल की ओर अकेले ना जाएं।

एसडीओ फारेस्ट बादशाह रावत से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के समीप बीती रात बाघ के होने की जानकारी कुछ लोगों ने हमें दी थी, टीम भेज कर सर्चिंग करवाई गई है। लेकिन वहां बाघ के पघमार नहीं मिले हैं। जिससे यह स्पष्ट है कि वहां कोई भी टाइगर मौजूद नहीं है। रही बात झीरसागर मार्ग की तो वहा टाइगर देखा गया है। हमारी टीम निगरानी बनाए हुए है। लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है।

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, ट्रक हुआ फरार, पुलिस जांच ने जुटी 

*सेमरा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा*


शहडोल

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, पहली घटना में ट्रैक्टर से गिरे एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई तो दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटी है। पहली घटना ब्यौहारी तो दुसरी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में हुई है। दोनों ही मामलों पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। 

जानाकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के देवरीडोल गांव में ट्रैक्टर से नीचे गिरे युवक राजेश विश्वकर्मा की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा (30) ट्रैक्टर में सवार होकर अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में यह हादसा हो गया, घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक एवं स्थानीय लोगों ने राजेश को घायल अवस्था में ब्यौहारी सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले पर विवेचना शुरू कर दी है।

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सेमरा पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बताया गया कि रिंकू सिंह गोंड कन्नड़ी का रहने वाला था, युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर बाजार की ओर जा रहा था, तभी बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पेट्रोल पंप में तैनात कर्मचारियों ने पुलिस की डायल 100 को दी, जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकीन ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया था । पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू की है अभी तक ट्रक का पता नहीं लगाया जा सका है

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget