समाचार 01 फ़ोटो 01
शादी के दहेज में नही दिया कार तो सास-ससुर ने पति की करा दी दूसरी शादी
*पति, सास, ससुर व देवर पर मामला हुआ दर्ज*
अनूपपुर
शादी के बाद दहेज में कार, सोने की चैन वा अंगूठी की मांग करने तथा बहू को मारने पीटने व शारीरिक वा मानसिक रूप से प्रताडि़त कर घर से निकाल देने पर महिला थाना पुलिस ने 4 ससुराली जनों पति मिथेलेश प्रजापति सहित ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति सभी निवासी ग्राम दुलहरा के खिलाफ 498 ए, 294, 506, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। पीडि़ता ने बताया की शादी के पहले उसके ससुराल वालो ने उसे आगे पढ़ाने की बात कही थी, लेकिन शादी के बाद उन्होने पढ़ाने से मना कर दिया, जिसके बाद पीडि़ता के पिता ने बैंक से लोन लेकर अपनी बेटी को पढ़ाया।
मामले की जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय दुर्गा प्रजापति पति मिथेलश प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दुलहरा अपने पिता के साथ महिला थाना पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताई कि उसका मायका ग्राम कटकोना थाना बिजुरी है। तथा उसका विवाह 8 फरवरी 2013 को मिथिलेश प्रजापति पिता रामावतार प्रजापति निवासी ग्राम दुलहरा के साथ हुआ था। शादी में पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार तिलक में 51 हजार नगद, घरेलू उपयोग की सामग्री एवं लगभग 1 लाख के बर्तन दिए थे। शादी के समय महिला 12वीं में पढ़ती थी, जिसकी आगे की पढ़ाई के लिए ससुराल वालो ने जारी रखने की बात कही गई। लेकिन शादी के बाद उन्होने पढ़ाई कराने से मना कर दिया। जिसके बाद महिला के पिता बालकरण प्रजापति ने अपनी बेटी के आगे की पढ़ाई के लिए स्टेट बैंक कोतमा से 4 लाख रूपए का लोन लेकर उसे बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कराई। जिसके लोन का पैसा भी उसके पिता ने भुगतान किया। शादी के बाद 4 वर्ष तक भोपाल में रहकर पढ़ाई की एवं पढ़ाई के बाद जब लौटकर ससुराल गई तो पति मिथिलेश प्रजापति, ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति, देवर नरेश प्रजापति चारो लोगो ने दहेज में कुछ भी ना देने पर अपने मायके से चार पहिया वाहन एवं सोने की चैन वा अंगूठी की मांग करने लगे। जिसकी जानकारी महिला ने अपने माता-पिता को बताई। जहां पिता के द्वारा दहेज में चार पहिया वाहन वा सोने की चैन वा अंगूठी नही दिए जाने के कारण ससुरालियों ने महिला को शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते हुए पति की दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिये थे और कुछ महीनों बाद ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति द्वारा मेरे पति मिथिलेश प्रजापति की दूसरी शादी करा दिये। जहां पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पति मिथिलेश पिता रामावतार प्रजापति सहित ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति पति रामावतार प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति पिता रामावतार प्रजापति सभी निवासी ग्राम दुलहरा के खिलाफ 498 ए, 294, 506, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
नहाने गई महिला गहरे पानी मे डूबी हुई मौत, एसडीआरएफ रेस्क्यू कर निकाला शव
अनूपपुर
राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसेलकला में गहरे पानी में नहाने के लिए गई हुई महिला की डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने के कार्य में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेंद्र कुमार बरकड़े ने बताया कि परसेलकला सुबह 22 वर्षीय महिला पप्पी मोगरे पति मुरारी मोगरे नहाने समीप में स्थित पत्थर के उत्खनन के बाद उसमें बारिश का पानी भर जाने से बने जल स्रोत में नहाने के लिए गई थी। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जाने की वजह से डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। जब काफी देर तक महिला घर नहीं आई तो परिजनों ने खोज खबर लेते हुए मौके पर जाकर के उसकी तलाश शुरू की जहां कपड़े सहित अन्य समान मौके पर था लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। इसके बाद महिला के डूबने की आशंका को लेकर के पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद पानी के अंदर डूबे हुए महिला के शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर कार्यवाई की जा रहीं हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
बिजलीं चोरी पकड़ने गए जेई से गाली गलौज व मारपीट, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
विद्युत चोरी कर मोटर पंप लगाकर सिंचाई की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे कनिष्ठ अभियंता के साथ विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा जिसके बाद विद्युत चोर ने कनिष्ठ अभियंता से गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। कनिष्ठ अभियंता ने किसी तरह किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र राजेंद्रग्राम में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता लालमणि प्रजापति पिता मंगल प्रसाद प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई कि विद्युत चोरी करते हुए अवैध रूप से पंप से पानी की सिंचाई किए जाने की सूचना पर ग्राम थुरकी टोला बेलगवा अधिनस्थ स्टाफ के साथ अवैध रूप से चलाए जा रहे विद्युत पंप एवं विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए गए हुए थे। जहां शाम 4:30 बजे निरीक्षण के दौरान थुरकी टोला बेलगवा में राजकुमार चंद्रवंशी के खेत में 3 एचपी के दो विद्युत पंप चलाई जा रही थी। इससंबंध में राजकुमार से विद्युत कनेक्शन के वैध दस्तावेज की मांग की गई जो विद्युत कनेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। साथ ही अवैध रूप से विद्युत मोटर चलाए जाने पर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही थी तभी राजकुमार ने आवेश में आकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कनिष्ठ अभियंता को गाली गलौज करने के साथ ही डंडे से मारपीट करने लगा। जिससे मारपीट की वजह से कनिष्ठ अभियंता के हाथ में अंदरूनी चोट आई है। कनिष्ठ अभियंता ने सहयोगी स्टाफ के साथ में राजेंद्रग्राम थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है वहीं आरोपी अभी भी फरार है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, दो वाहन हुए जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जोहिला पुल के पास वाहन चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल क्रमांक MP -52-ZA-2459 के वाहन चालक जो बसनिया तरफ से राजेन्द्रग्राम आ रहा था, जिसे रोका जाकर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रहलाद सिंह पिता बिहारी सिंह उम्र 28 साल निवासी बम्हनी थाना समनापुर जिला डिंडोरी का होना बताया, चालक के मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी, व शराब के नशे में वाहन को चला रहा था। वाहन चालक प्रहलाद सिंह का शराब परीक्षण अल्कोवाईजर मशीन से चेक किया गया तो एल्कोहल की मात्रा 224.5 mg/100 ml पाया गया तथा एक बिना नंबर मोटरसाइकिल टीवीएस एस स्पोर्ट चालक को वाहन चैकिंग के दौरान रोककर चैक किया जो शराब के नशे में अपना वाहन चलाते पाया गया जिसको शराब परीक्षण अल्कोवाईजर मशीन से चेक किया गया तो एल्कोहल की मात्रा 82.6 mg/100 ml पाया गया, कोई भी दस्तावेज पत्र मौके पर नहीं होना पाया गया । आरोपी वाहन चालक द्वारा शराब के नशे मे वाहन चलाने पर एवं मौके से वाहन के कोई भी दस्तावेज पेश न करने पर अनावेदक चालको का कृत्य धारा 185,130/177 (3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर मौके पर गवाहों के समक्ष चैकिंग पंचनामा तैयार कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोनों मोटर सायकिल जप्त किया व जप्तशुदा वाहनो को पुलिस स्टाफ की मदद से थाना लाकर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। अनावेदको के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 652/2024 , 653/5024 धारा 185,130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट का कायम कर न्यायालय में पेश किया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
भगवद् गीता अर्जुन को युद्धभूमि में दी गई शिक्षा बस नहीं युवाओं को मिलती है शिक्षा- प्रशांत पाण्डेय
अनूपपुर
शिक्षक प्रशांत पाण्डेय ने बताया कि भगवद् गीता केवल अर्जुन को युद्धभूमि में दी गई शिक्षा नहीं है, युद्धभूमि में यह ज्ञान प्रदान करने का तात्पर्य है कि यह हर युग और हर व्यक्ति के लिए प्रासंगिक है। इसे शंखनाद के बाद कहा गया है, जो हर समय के लिए उपयुक्त है एवं मानव जीवन को नई दिशा देने का सामर्थ्य रखता है। विशेषकर आज की युवा पीढ़ी, जो कई मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक समस्याओं से जूझ रही है, उनके लिए भगवद्गीता अनेक लाभदायक समाधान प्रस्तुत करती है। स्वधर्म पालन: गीता सिखाती है कि हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों को समझकर उसे पूर्ण निष्ठा से निभाना चाहिए।समत्व भाव: सफलता और असफलता दोनों में समान दृष्टि रखना जीवन को संतुलित बनाता है। स्वयं को पहचानें: आत्मा की पहचान और आत्म-साक्षात्कार जीवन के वास्तविक उद्देश्य को समझने में मदद करता है। कर्मयोग: गीता सिखाती है कि फल की चिंता किए बिना अपना श्रेष्ठ कर्म करना चाहिए।आध्यात्मिकता का महत्व: जीवन में भौतिक उपलब्धियों से परे आत्मिक शांति और संतोष आवश्यक हैं। साहस और धैर्य: कठिन परिस्थितियों में साहस और धैर्य बनाए रखना सफलता की कुंजी है। निर्णय लेने की क्षमता: गीता से युवाओं को जीवन में सही निर्णय लेने की प्रेरणा मिलती है। संदेह से बचें: संदेह करने वाले व्यक्ति का जीवन अस्थिर रहता है; इसलिए विश्वास और श्रम से आगे बढ़ें। कृष्ण भक्ति: श्रीकृष्ण की भक्ति युवाओं को आत्मिक शांति, आनंद और सच्चे प्रेम का अनुभव कराती है। यह भक्ति जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और समर्पण की भावना लाती है। आदर्श नेतृत्व: गीता से नेतृत्व के गुण सीखकर युवा समाज के प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। गीता केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि जीवन जीने की संपूर्ण कला है।
समाचार 06 फोटो 06
विद्यालय परीक्षा देने निकली दसवीं की छात्रा हुई लापता, अपहरण का मामला दर्ज
शहडोल
जिले में एग्जाम देने के लिए दसवीं की छात्रा स्कूल गई। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी।रास्ते में ही उसका अपहरण हो गया। ऐसी शिकायत थाने में परिजनों ने दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना बुढार थाना क्षेत्र की है।
जिले के बुढार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा एग्जाम देने के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे घर से निकली। लेकिन शाम तक वह वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजन परेशान हो गए और छात्रा की तलाश करने लगे, काफी तलाश करने के बाद भी छात्रा का कहीं पता नहीं लग पाया। परेशान होकर परिजन बुढार पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार में दसवीं का एग्जाम देने के लिए 14 वर्षीय छात्रा घर से सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
दसवीं की छात्रा बुढार थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि साइबर सेल से मदद ली जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। छात्रा की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। स्कूल में जाकर पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। उसके साथ रहने वाली छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही छात्रा का पता लगाने में पुलिस सफलता प्राप्त करेगी।
समाचार 07 फ़ोटो 07
पत्थर से टकराई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
शहडोल
जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर डायल-100 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया। हालांकि, उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। यह घटना ब्यौहारी रेलवे स्टेशन मार्ग पर बीती रात घटी।
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक बाइक सवार युवक घायल अवस्था में पड़ा था। स्टेशन की ओर जा रहे यात्रियों ने यह देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल-100 में तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां खून से लथपथ युवक को देखकर उसे तुरंत डायल-100 वाहन से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा कि बाइक तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गई। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं, और वह काफी समय तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे राहगीरों ने घायल युवक को देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक न्यू बरौंधा का रहने वाला है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है। उसकी पहचान होने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि वह कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराने की वजह से हुआ है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
कुएं में गिरे 2 सांभर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला
उमरिया
जिले के बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर क्षेत्र अंतर्गत सुखदास गांव में दो नर साम्भर देर रात कुंएं में गिर गए थे। जिसकी खबर सुबह ग्रामीणों को लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जिम्मेदार पार्क अधिकारियों को जानकारी दी। कुछ देर में ही पार्क टीम पनपथा बफर क्षेत्र पहुंच गई। बताया जाता है कि घटना स्थल कुंआ ज्यादा गहरा नही था, जिस वजह से कुंएं में गिरने के बाद से ही दोनों नर साम्भर बाहर निकलने काफी प्रयास करते रहे, पर दुर्भाग्य से नही निकल पा रहे थे, इस मशक्कत में दोनों साम्भर काफी थक भी गए थे, पार्क टीम मौके का मुआयना कर घटना स्थल पर जेसीबी मंगाई और कुंएं का ऊपरी सिरा गिरा दिया, जिसके बाद सहजता से दोनों साम्भर बाहर निकले और जंगल की ओर दौड़ लगाकर चले गए। इस तरह दोनो सांभर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, बीटीआर क्षेत्र से जुड़े रहवासी गांव में ओपन कुंएं को लोहे के जाली आदि से ढकने की ज़रूरत है,ऐसी घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है,कई बार वन्य प्राणियों को बचा लिया गया है, कई बार ऐसी घटनाओं से वन्य प्राणियों की मौत भी हो चुकी है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
सीएम करेंगे सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन, पर्यटकों को मिलेगी बोट, क्लब, रेस्टोरेंट की सुविधाएं
शहडोल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को पर्यटन विभाग द्वारा नवनिर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे। शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा। इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा। पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं। 14 दिसंबर को होने वाले इस भव्य उद्घाटन के साथ शहडोल और इसके आसपास का क्षेत्र देशभर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा।