विद्यालय परीक्षा देने निकली दसवीं की छात्रा हुई लापता, अपहरण का मामला दर्ज


शहडोल 

जिले में एग्जाम देने के लिए दसवीं की छात्रा स्कूल गई। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी।रास्ते में ही उसका अपहरण हो गया। ऐसी शिकायत थाने में परिजनों ने दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना बुढार थाना क्षेत्र की है।

जिले के बुढार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा एग्जाम देने के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे घर से निकली। लेकिन शाम तक वह वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजन परेशान हो गए और छात्रा की तलाश करने लगे, काफी तलाश करने के बाद भी छात्रा का कहीं पता नहीं लग पाया। परेशान होकर परिजन बुढार पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार में दसवीं का एग्जाम देने के लिए 14 वर्षीय छात्रा घर से सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

दसवीं की छात्रा बुढार थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि साइबर सेल से मदद ली जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। छात्रा की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। स्कूल में जाकर पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। उसके साथ रहने वाली छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही छात्रा का पता लगाने में पुलिस सफलता प्राप्त करेगी।

पत्थर से टकराई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, घायल युवक की उपचार के दौरान मौत


शहडोल 

जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर डायल-100 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया। हालांकि, उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। यह घटना ब्यौहारी रेलवे स्टेशन मार्ग पर बीती रात घटी।

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक बाइक सवार युवक घायल अवस्था में पड़ा था। स्टेशन की ओर जा रहे यात्रियों ने यह देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल-100 में तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां खून से लथपथ युवक को देखकर उसे तुरंत डायल-100 वाहन से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा कि बाइक तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गई। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं, और वह काफी समय तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे राहगीरों ने घायल युवक को देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक न्यू बरौंधा का रहने वाला है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है। उसकी पहचान होने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि वह कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराने की वजह से हुआ है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, दो वाहन हुए जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा  शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जोहिला पुल के पास वाहन चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग के दौरान  मोटर साइकिल क्रमांक MP -52-ZA-2459 के वाहन चालक जो बसनिया तरफ से राजेन्द्रग्राम आ रहा था, जिसे रोका जाकर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रहलाद सिंह पिता बिहारी सिंह उम्र 28 साल निवासी बम्हनी थाना समनापुर जिला डिंडोरी का होना बताया, चालक के मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी, व शराब के नशे में वाहन को चला रहा था। वाहन चालक प्रहलाद सिंह का शराब परीक्षण अल्कोवाईजर मशीन से चेक किया गया तो एल्कोहल की मात्रा 224.5 mg/100 ml पाया गया तथा एक बिना नंबर मोटरसाइकिल टीवीएस एस स्पोर्ट चालक को वाहन चैकिंग के दौरान रोककर चैक किया जो शराब के नशे में अपना वाहन चलाते पाया गया जिसको शराब परीक्षण अल्कोवाईजर मशीन से चेक किया गया तो एल्कोहल की मात्रा 82.6 mg/100 ml पाया गया, कोई भी दस्तावेज पत्र मौके पर नहीं होना पाया गया । आरोपी वाहन चालक द्वारा शराब के नशे मे वाहन चलाने पर एवं मौके से वाहन के कोई भी दस्तावेज पेश न करने पर अनावेदक चालको का कृत्य धारा 185,130/177 (3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर मौके पर गवाहों के समक्ष चैकिंग पंचनामा तैयार कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोनों मोटर सायकिल जप्त किया व जप्तशुदा वाहनो को पुलिस स्टाफ की मदद से थाना लाकर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। अनावेदको के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 652/2024 , 653/5024 धारा 185,130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट का कायम कर न्यायालय में पेश किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget