शादी के दहेज में नही दिया कार तो सास-ससुर ने पति की करा दी दूसरी शादी

*पति, सास, ससुर व देवर पर मामला हुआ दर्ज*


अनूपपुर

शादी के बाद दहेज में कार, सोने की चैन वा अंगूठी की मांग करने तथा बहू को मारने पीटने व शारीरिक वा मानसिक रूप से प्रताडि़त कर घर से निकाल देने पर महिला थाना पुलिस ने 4 ससुराली जनों पति मिथेलेश प्रजापति सहित ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति सभी निवासी ग्राम दुलहरा के खिलाफ 498 ए, 294, 506, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। पीडि़ता ने बताया की शादी के पहले उसके ससुराल वालो ने उसे आगे पढ़ाने की बात कही थी, लेकिन शादी के बाद उन्होने पढ़ाने से मना कर दिया, जिसके बाद पीडि़ता के पिता ने बैंक से लोन लेकर अपनी बेटी को पढ़ाया। 

मामले की जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय दुर्गा प्रजापति पति मिथेलश प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दुलहरा अपने पिता के साथ महिला थाना पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताई कि उसका मायका ग्राम कटकोना थाना बिजुरी है। तथा उसका विवाह 8 फरवरी 2013 को मिथिलेश प्रजापति पिता रामावतार प्रजापति निवासी ग्राम दुलहरा के साथ हुआ था। शादी में पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार तिलक में 51 हजार नगद, घरेलू उपयोग की सामग्री एवं लगभग 1 लाख के बर्तन दिए थे। शादी के समय महिला 12वीं में पढ़ती थी, जिसकी आगे की पढ़ाई के लिए ससुराल वालो ने जारी रखने की बात कही गई। लेकिन शादी के बाद उन्होने पढ़ाई कराने से मना कर दिया। जिसके बाद महिला के पिता बालकरण प्रजापति ने अपनी बेटी के आगे की पढ़ाई के लिए स्टेट बैंक कोतमा से 4 लाख रूपए का लोन लेकर उसे बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कराई। जिसके लोन का पैसा भी उसके पिता ने भुगतान किया। शादी के बाद 4 वर्ष तक भोपाल में रहकर पढ़ाई की एवं पढ़ाई के बाद जब लौटकर ससुराल गई तो पति मिथिलेश प्रजापति, ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति, देवर नरेश प्रजापति चारो लोगो ने दहेज में कुछ भी ना देने पर अपने मायके से चार पहिया वाहन एवं सोने की चैन वा अंगूठी की मांग करने लगे। जिसकी जानकारी महिला ने अपने माता-पिता को बताई। जहां पिता के द्वारा दहेज में चार पहिया वाहन वा सोने की चैन वा अंगूठी नही दिए जाने के कारण ससुरालियों ने महिला को शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते हुए पति की दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिये थे और कुछ महीनों बाद ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति द्वारा मेरे पति मिथिलेश प्रजापति की दूसरी शादी करा दिये। जहां पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पति मिथिलेश पिता रामावतार प्रजापति सहित ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति पति रामावतार प्रजापति एवं देवर नरेश प्रजापति पिता रामावतार प्रजापति सभी निवासी ग्राम दुलहरा के खिलाफ 498 ए, 294, 506, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

बिजलीं चोरी पकड़ने गए जेई से गाली गलौज व मारपीट, मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर

विद्युत चोरी कर मोटर पंप लगाकर सिंचाई की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे कनिष्ठ अभियंता के साथ विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा जिसके बाद विद्युत चोर ने कनिष्ठ अभियंता से गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। कनिष्ठ अभियंता ने किसी तरह किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र राजेंद्रग्राम में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता लालमणि प्रजापति पिता मंगल प्रसाद प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई कि विद्युत चोरी करते हुए अवैध रूप से पंप से पानी की सिंचाई किए जाने की सूचना पर ग्राम थुरकी टोला बेलगवा अधिनस्थ स्टाफ के साथ अवैध रूप से चलाए जा रहे विद्युत पंप एवं विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए गए हुए थे। जहां शाम 4:30 बजे निरीक्षण के दौरान थुरकी टोला बेलगवा में राजकुमार चंद्रवंशी के खेत में 3 एचपी के दो विद्युत पंप चलाई जा रही थी। इससंबंध में राजकुमार से विद्युत कनेक्शन के वैध दस्तावेज की मांग की गई जो विद्युत कनेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। साथ ही अवैध रूप से विद्युत मोटर चलाए जाने पर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही थी तभी राजकुमार ने आवेश में आकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कनिष्ठ अभियंता को गाली गलौज करने के साथ ही डंडे से मारपीट करने लगा। जिससे मारपीट की वजह से कनिष्ठ अभियंता के हाथ में अंदरूनी चोट आई है। कनिष्ठ अभियंता ने सहयोगी स्टाफ के साथ में राजेंद्रग्राम थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है वहीं आरोपी अभी भी फरार है।

नहाने गई महिला गहरे पानी मे डूबी हुई मौत, एसडीआरएफ रेस्क्यू कर निकाला शव


अनूपपुर

राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसेलकला में गहरे पानी में नहाने के लिए गई हुई महिला की डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने के कार्य में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेंद्र कुमार बरकड़े ने बताया कि परसेलकला सुबह 22 वर्षीय महिला पप्पी मोगरे पति मुरारी मोगरे नहाने समीप में स्थित पत्थर के उत्खनन के बाद उसमें बारिश का पानी भर जाने से बने जल स्रोत में नहाने के लिए गई थी। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जाने की वजह से डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। जब काफी देर तक महिला घर नहीं आई तो परिजनों ने खोज खबर लेते हुए मौके पर जाकर के उसकी तलाश शुरू की जहां कपड़े सहित अन्य समान मौके पर था लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। इसके बाद महिला के डूबने की आशंका को लेकर के पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद पानी के अंदर डूबे हुए महिला के शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर कार्यवाई की जा रहीं हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget