अवैध शराब का जखीरा, पुलिस ने किया जप्त


उमरिया

जिले में अपराधों एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिले मे लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी तारतम्य मे गत दिवस थाना कोतवाली क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की गई है। टीआई बालेन्द्र शुक्ला ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम निगहरी मे आरोपी माधो सिंह 44 के घर के पास टपरे पर दबिश देकर 55 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया। इस मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली एवं टीम का सराहनीय योगदान था।

बांधवगढ़ में गश्ती दल को मिला मृत बाघिन का शव, वन विभाग जुटा जांच में

*आपसी संघर्ष से मौत की आशंका, किया गया अंतिम संस्कार*


उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से काला साया हटने का नाम नही ले रहा है, कहीं हाथियों की मौत तो कहीं तेंदुए की मौत और अब बाघिन की मौत।

टाइगर रिजर्व के कोर जोन अंतर्गत कल्लवाह रेंज के कक्ष क्रमांक आर एफ 230 में सुबह गश्ती के दौरान एक बाघिन मृत अवस्था मे गश्ती दल को नजर आई तो बस फिर क्या था, सभी अधिकारियों को सूचना दी गई और आनन फानन में सारा टाइगर रिजर्व का अमला मौके पर पहुंच कर पता लगाने में जुट गया। डॉक्टरों की टीम भी आई पोस्टमार्टम कर बिसरा प्रिजर्व किया गया, और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में देर शाम बाघिन का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस मामले में कल्लवाह रेंजर राहुल किरार ने बताया कि सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच गश्ती दल ने सूचना दिया कि एक बाघिन मरी हुई पड़ी है तो हमने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दिया और घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। वहां पहुंचने पर देखे की कक्ष क्रमांक आर एफ 230 बीट पूर्व मैनवाह के बूढाताल हार में लगभग 4 से 5 वर्ष उम्र की बाघिन मृत अवस्था में पड़ी है, चारो तरफ सर्चिग करवाई गई तो वहां दूसरे बाघ की उपस्थिति के निशान मिले हैं, उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, सारे आर्गन मौजूद रहे, जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बाघिन की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई है, अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकती है वहीं मैटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे एरिया का सर्च करवाया जा रहा है, वहीं उस क्षेत्र में किसी भी इंसान की मजूदगी के चिन्ह नही मिले हैं साथ ही पीओआर काट कर जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले बाघ के गले में फंदा लगा नजर आया जिसके पीछे 5 दिन पूरा पार्क प्रबंधन परेशान हुए तब कहीं जाकर रेस्क्यू कर सका अभी वो मामला ठंडा भी नही हुआ और बाघिन की मौत हो गई। कहीं ऐसा तो नही कि कोई शिकारी गिरोह सक्रिय हो और वन्य जीवों का शिकार कर ले जाने में सफल नही हो पा रहा है। हालांकि यह सघनता पूर्वक जांच में ही सामने आ पायेगा। बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पार्क प्रबंधन जांच में जुटा

 छत्तीसगढ़ को रवाना हुआ बाघ, गाय पर किया हमला


अनूपपुर

विगत 5 दिनों से विचरण करते हुए अनूपपुर वनमंडल के अमरकंटक से जैतहरी रेंज के ग्रामीण अंचलों तथा वन क्षेत्रो में विचरण करता हुआ गुरुवार की दिन रात छत्तीसगढ़ राज्य की ओर रवाना हो गया इस बीच बाघ द्वारा वेंकटनगर के पास खोड़री निवासी दलबीर सिंह पिता भुवन सिंह के घर के सामने बंधे एक गाय पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी देर रात मौत हो गई वन्यप्राणी के विचरण की सूचना पर वनविभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर निगरानी बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क करने की सलाह दी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget