आंदोलन के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय


अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप था कि प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया में अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाया। छात्र संगठनों ने इन आरोपों के विरोध में विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। दो दिनों से चल रहे इस आंदोलन के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया।

*छात्र संगठनों का आरोप और आंदोलन*

आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रोहित मरावी ने कहा कि प्रशासन ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती के लिए ऐसी कंपनियों को टेंडर दिया जो कुलपति के करीबी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह नहीं बताया कि किन-किन कंपनियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए चुना गया। इसके अलावा, प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए और इन केंद्रों पर नियुक्त अधिकारियों के करीबी लोगों ने ही परीक्षा दी। डॉ. मरावी ने यह भी कहा कि नियमों के अनुसार, जिन अधिकारियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर होती है, उनके करीबी इन केंद्रों पर परीक्षा नहीं दे सकते। लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया गया। भर्ती प्रक्रिया में लगे आरोपों और छात्रों के आंदोलन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया।

उपेन्द्र मिश्रा पीटीआई का स्टेट ऑफिशियल खेल विशेषज्ञ क्रिकेट के रूप में हुआ चयन


अनूपपुर 

लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के गत दिवस पारित आदेश में अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में पदस्थ पीटीआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा को स्टेट ऑफिशियल, खेल विशेषज्ञ क्रिकेट के रूप में चयन किया जाकर उपेन्द्र को मिली नई पारी की जवाबदारी सौपी गई।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर सरिता नायक के आदेशानुसार जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर  संतोष बाजपेई,के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख खलील कुरेशी,विद्यालय प्राचार्य आर पी सोनी के मार्गदर्शन में अशोकनगर में आयोजित 68वी शालेय राज्य स्तरीय क्रिकेट 17 वर्ष बालक में एम्पायरिंग की भूमिका में नजर आए बड़े ही सहज सरल मृदुभाषी पीटीआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा गत दिवस विभागीय अधिकारी कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्वालियर में मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य विभाग के दल में शामिल होकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा दायित्वों का निर्वहन कर अशोकनगर में एम्पायरिंग के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

*विभाग सहित जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई*

विद्या विशेषज्ञ के रूप में उनकी इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शहडोल एवं संभागीय क्रिकेट डीसीए शहडोल के सचिव अजय कुमार द्विवेदी, बीसीसीआई लेवल एम्पायर कोच राकेश त्रिपाठी जिला अनूपपुर अजय मिश्रा,विनय सिंह सचिव जिला क्रिकेट संघ जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख खलील कुरेशी,सरपंच सकरा संतोष सिंह,पंचायत सकरा के सभी जन प्रतिनिधि विद्यालय परिवार के बीडी पटेल, अरूण गुप्ता,विनोद कुमार,जशवंत वाधवा,रेखा दीक्षित, लवकेश कुमार, मधु तिवारी सुनील जी, फूलमती देवी संजय कोल,प्रेषित दाश, निधि तिवारी, साहिल मंसूरी, शारदा चौरसिया, सुरेंद्र सिंह,गणेशवती, पीटीआई परिवार  संगीता दीन,राजेंद्र त्रिपाठी प्रेम पांडे, विनोद कुमार,रोहित,लल्लू लाल मिश्र, सलीम सिद्दकी अरूण सिंह,शिवकुमार मार्को,मनोज सोनी,दीपक कुमार राठौर,विवेक यादव,संतोषी सोनी,संजय सर,मिथलेश कुमार मिश्रा विनोद केवट,संदीप मंडल, शेख कुनेने कुरेशी,सुश्री सलमा खान,दिवाकर सर वसन्त परस्ते,सहित खेल प्रेमियों ,इष्ट मित्रो ने अपनी बधाई शुभकामनाएं दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पांच माह पूर्व चोरी का हुआ खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर बरामद


अनूपपुर

जिले के थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा पाँच माह पूर्व  हुई चोरी के प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात को बरामद किया है।

मनीराम सिंह पिता शोभलाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जुहिली थाना राजेन्द्रग्राम का दिनांक 03 जुलाई 2024 को रिपोर्ट लेख कराया कि 02 जुलाई 2024 को घर के सभी लोग बाहर गये थे तभी शाम करीब 03.00 बजे से शाम करीब 05.30 बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात दो नग चांदी का करधन, चार नग चांदी का पैजेब, तीन पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र चोरी कर ले गये थे। रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे अपराध क्र0 186/24 धारा 331(3), 305(A) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। दो संदेही विमलेश पिता महिपाल नायक उम्र 19 साल एवं शुभम सिह पिता अनूप सिह टेकाम उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लखनपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को पकडकर पूछताछ किया गया जो ग्राम जुहली मे चोरी करने की घटना स्वीकार कर चोरी का समान राजेश सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 48 वर्ष नि. पुरानी बस्ती अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को बेचना स्वीकार किये। संदेहियो के बताए अनुसार राजेश सोनी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई जिसके द्वारा चोरी गये समान दो नग चांदी का करधन, चार नग चांदी का पैजेब, तीन पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र कुल कीमती 1 लाख 50 हजार रू का समान खरीदना स्वीकार किया गया।  उक्त घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की अपाचे बाइक एक मोबाईल बरामद कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिन्हे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है ।

थाना राजेंद्रग्राम में गिरफ्तार उक्त आरोपियों के द्वारा अन्य चोरी की घटनाएँ करित करना भी स्वीकार किया गया है जिनमें थाना करनपठार के अपराध  क्रमांक 139/24 धारा 331(1), 305A बीएनएस में ग्राम खाल्हेदूधी के दिनांक 26.7.2024 को दिन में फरियादी दुर्गेश लाल नंदा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करने व थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 378/24 धारा 331(2), 305 ए बीएनएस में दिनांक 12/8/24 को पुरानी बस्ती अनूपपुर में सूने मकान में रात में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करना शामिल है। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget