समाचार 01 फ़ोटो 01

मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर दिनदहाड़े, दो युवक ने की 20 हजार की चोरी

अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के आजाद चौक के पास 5 दिसंबर को दिन दहाडें बाइक की डिक्की से 20 हज़ार रूपए पार हो गयें। बीच बाज़ार में हुई चोरी की घटना चर्चा बनी हुई हैं। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ज्ञात हो कि कोतमा नगर में इसके पूर्व भी इस तरह की घटनायें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस चोरो को तलासने में ना कामयाब रहीं हैं।

जानकारी अनुसार फुनगा निवासी 40 वर्षीय श्यामलाल अपनी दो पहिया वाहन की डिक्की में 20 हजार रुपए रख वाहन खड़ कर दूसरे काम में लग गया और मौका पाते ही दो युवक गाड़ी के डिक्की तोड़ते हुए 20 हजार निकाल कर फरार हो गए। आरोपियों की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। जिस पर पीडित घटना की सूवना थाना कोतमा में दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। माना जा रहा हैं कि चोर पीडित का पहले से पीछा करते हुए नजर रखे हुए थे और मौंका पाते ही वाहन की डिक्की में 20 हजार रुपए पार कर दियें। पुलिस ने चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। पुलिस ने बदमाशों के तलाश में नगर के स्टेशन चौक बस स्टैंड सहित बाहर जाने वाले मार्गों में नाकाबंदी करते हुए पता तलाश की गई लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए।

समाचार 02 फ़ोटो 02

पांच माह पूर्व चोरी का हुआ खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर बरामद

अनूपपुर

जिले के थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा पाँच माह पूर्व  हुई चोरी के प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात को बरामद किया है।

मनीराम सिंह पिता शोभलाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जुहिली थाना राजेन्द्रग्राम का दिनांक 03 जुलाई 2024 को रिपोर्ट लेख कराया कि 02 जुलाई 2024 को घर के सभी लोग बाहर गये थे तभी शाम करीब 03.00 बजे से शाम करीब 05.30 बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात दो नग चांदी का करधन, चार नग चांदी का पैजेब, तीन पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र चोरी कर ले गये थे। रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे अपराध क्र0 186/24 धारा 331(3), 305(A) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। दो संदेही विमलेश पिता महिपाल नायक उम्र 19 साल एवं शुभम सिह पिता अनूप सिह टेकाम उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लखनपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को पकडकर पूछताछ किया गया जो ग्राम जुहली मे चोरी करने की घटना स्वीकार कर चोरी का समान राजेश सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 48 वर्ष नि. पुरानी बस्ती अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को बेचना स्वीकार किये। संदेहियो के बताए अनुसार राजेश सोनी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई जिसके द्वारा चोरी गये समान दो नग चांदी का करधन, चार नग चांदी का पैजेब, तीन पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र कुल कीमती 1 लाख 50 हजार रू का समान खरीदना स्वीकार किया गया।  उक्त घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की अपाचे बाइक एक मोबाईल बरामद कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिन्हे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है ।

थाना राजेंद्रग्राम में गिरफ्तार उक्त आरोपियों के द्वारा अन्य चोरी की घटनाएँ करित करना भी स्वीकार किया गया है जिनमें थाना करनपठार के अपराध  क्रमांक 139/24 धारा 331(1), 305A बीएनएस में ग्राम खाल्हेदूधी के दिनांक 26.7.2024 को दिन में फरियादी दुर्गेश लाल नंदा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करने व थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 378/24 धारा 331(2), 305 ए बीएनएस में दिनांक 12/8/24 को पुरानी बस्ती अनूपपुर में सूने मकान में रात में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करना शामिल है। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

आंदोलन के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय

अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप था कि प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया में अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाया। छात्र संगठनों ने इन आरोपों के विरोध में विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। दो दिनों से चल रहे इस आंदोलन के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया।

*छात्र संगठनों का आरोप और आंदोलन*

आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रोहित मरावी ने कहा कि प्रशासन ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती के लिए ऐसी कंपनियों को टेंडर दिया जो कुलपति के करीबी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह नहीं बताया कि किन-किन कंपनियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए चुना गया। इसके अलावा, प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए और इन केंद्रों पर नियुक्त अधिकारियों के करीबी लोगों ने ही परीक्षा दी। डॉ. मरावी ने यह भी कहा कि नियमों के अनुसार, जिन अधिकारियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर होती है, उनके करीबी इन केंद्रों पर परीक्षा नहीं दे सकते। लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया गया। भर्ती प्रक्रिया में लगे आरोपों और छात्रों के आंदोलन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

उपेन्द्र मिश्रा पीटीआई का स्टेट ऑफिशियल खेल विशेषज्ञ क्रिकेट के रूप में हुआ चयन

अनूपपुर 

लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के गत दिवस पारित आदेश में अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में पदस्थ पीटीआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा को स्टेट ऑफिशियल, खेल विशेषज्ञ क्रिकेट के रूप में चयन किया जाकर उपेन्द्र को मिली नई पारी की जवाबदारी सौपी गई।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर सरिता नायक के आदेशानुसार जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर  संतोष बाजपेई,के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख खलील कुरेशी,विद्यालय प्राचार्य आर पी सोनी के मार्गदर्शन में अशोकनगर में आयोजित 68वी शालेय राज्य स्तरीय क्रिकेट 17 वर्ष बालक में एम्पायरिंग की भूमिका में नजर आए बड़े ही सहज सरल मृदुभाषी पीटीआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा गत दिवस विभागीय अधिकारी कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्वालियर में मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य विभाग के दल में शामिल होकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा दायित्वों का निर्वहन कर अशोकनगर में एम्पायरिंग के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

समाचार 05 फोटो 05

विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, देश के 9 नामचीन कविगण करेंगे शिरकत

अनूपपुर

राष्ट्रीय ख्याति लब्ध अनूपपुर के विख्यात कवि दीपक अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 7 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देश के माने हुए हास्य व्यंग्य गीत गजल ओज श्रृंगार सहित सभी विधा के कवि देश भर से पधार रहे हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रमुख संतोष झा, अजीत मिश्रा व अनुपम सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 दिसंबर को शाम 6:45 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर के प्रथम तल पर स्थित सभागार में होना है। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय में लगभग 8 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहा है। जिसकी पूरे उत्साह के साथ व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। आम नागरिकों प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सभी में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने श्रोताओं से अपील की है कि यह कार्यक्रम सायं 6-45 से शुरू होकर रात्रि 11:00 तक समाप्त भी हो जाएगा इसलिए कार्यक्रम में समय का ध्यान रखते हुए पहुंचे। छोटे बच्चों को साथ लेकर न आए इससे कार्यक्रम में व्यवधान आता है, उन्हें घर पर आराम करने दें। मोबाइल साइलेंट मोड पर रखें तो बेहतर होगा। किसी भी प्रकार की असुविधा होने  पर संपर्क सूत्र के नंबर जारी किए गए हैं उनका उपयोग करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जितनी जवाबदारी हमारी है उतनी ही आपकी है। मेहमान कवियों और श्रोताओं का स्वागत का जिम्मा हमारे साथ-साथ स्थानीय लोगों पर भी है और वे सहयोग भी कर रहे हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्य ने छात्रावास का किया निरीक्षण

अनूपपुर

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ऋषि कुमार यादव ने अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान पोस्ट मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास अनूपपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, शयन कक्ष, किचन का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षकों को हॉस्टल में साफ सफाई को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। रसोईघर में जाकर खाद्य सामग्री एवं बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की तथा मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्य ने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर छात्रावास की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंजुला सेंद्रे, निरीक्षक निकिता भल्लावी सहित अन्य अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

समाचार 07 

छत्तीसगढ़ को रवाना हुआ बाघ, गाय पर किया हमला

अनूपपुर

विगत 5 दिनों से विचरण करते हुए अनूपपुर वनमंडल के अमरकंटक से जैतहरी रेंज के ग्रामीण अंचलों तथा वन क्षेत्रो में विचरण करता हुआ गुरुवार की दिन रात छत्तीसगढ़ राज्य की ओर रवाना हो गया इस बीच बाघ द्वारा वेंकटनगर के पास खोड़री निवासी दलबीर सिंह पिता भुवन सिंह के घर के सामने बंधे एक गाय पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी देर रात मौत हो गई वन्यप्राणी के विचरण की सूचना पर वनविभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर निगरानी बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क करने की सलाह दी।

समाचार 08

सायबर सेल ने सायबर ठगी के 2.10 लाख रुपए कराया वापस 

अनूपपुर

राज कुमार निवासी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित होकर इस आशय की शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोल्ड ड्रीम ट्रेड ऐप के माध्यम से 100 दिन में पैसा दोगुना करने का लालच देकर आवेदक से 02 बार 2 लाख 10 हजार रु. की ठगी कर लिया गया था। जिसकी शिकायत आवेदक के द्वारा सायबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल (एनसीआरपी पोर्टल) में दर्ज कराया गया था। उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल अनूपपुर को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर सायबर सेल अनूपपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी गयी सम्पूर्ण राषि 2 लाख 10 हजार को होल्ड करवा दिया गया था। उक्त होल्ड राषि को सायबर सेल अनूपपुर के द्वारा आवेदक के खाते में वापस करा दिया गया है।

समाचार 09

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने पर ट्रेक्टर जप्त

अनूपपुर

मुखबिर द्वारा सूचना पर ग्राम चंद्रौठी नाला से अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर थाना बिजुरी से टीम गठित की जा कर चंद्रौठी से उमरदा मुख्य सड़क पर रेड कार्यवाही कर एक लाल रंग का महिंद्रा योवो कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 65 AA 2351 मिला जिसमे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई गई। आरोपी वाहन स्वामी चालक राम निवास सिंह पिता दलबीर सिंह 42 वर्ष निवासी उमरदा के द्वारा कोई वैध खनिज संबंधी दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर विधिवत जप्त कर कार्यवाही कर थाना बिजुरी लाया गया। आरोपी वाहन चालक स्वामी पर खनिज चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

समाचार 10 फ़ोटो 10

रक्तदान कर जीवन दान देने का दिया संदेश, युवाओं ने 15 यूनिट ब्लड डोनेट किया

उमरिया

रक्तदान जीवन दान के उद्देश्य से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मुकुल तिवारी ने  रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान शरीर शोधन की प्रक्रिया है। इससे नया रक्त बनता है और शरीर में मौजूद कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं कम होती हैं।

एचडीएफसी बैंक राहुल दस व लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा ने ने कहा, "रक्तदान महादान है। स्वस्थ लोगों को साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, जिससे बेहतर स्वास्थ्य बना रहता है। उन्होंने युवाओं से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने का आह्वान किया और बताया कि यह दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने रक्त की कुछ बूंदें किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती हैं। युवाओं को इस पुनित कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम योगदान दिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड मेटल देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान के दौरान लैब टेक्नीशियन विनीत साहू ,राहुल दास,रक्तवीर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, रक्तदाता वर्षा बर्मन, मुस्कान महोबिया, सेजल सिंह,निखिल,साक्षी रैदास,शिवम, योगेंद्र रैदास,लष्मी महोबिया,अंजली सिंह, सुलेखा राठौर, संजना केवट, सोनिया पटेल एवं सभी उपस्थित रहे।

समाचार 11

भीषण हादसा, तड़पता रहा घायल, नहीं आई एंबुलेंस

उमरिया

नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहिला पुल के समीप को दो बाईकों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे मे वाहन क्रमांक एमपी 18 जेड सी 6573 के चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन पर इसकी सूचना दी, परंतु वह नहीं आई। लोग लगातार फोन लगाते रहे परंतु एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसी दौरान घायल बाइक सवार को तड़पता देख कुछ मुसाफिर उसे अपनी टू व्हीलर पर बैठा कर बिरसिंहपुर पाली अस्पताल ले गये।



विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, देश के नामचीन कविगण करेंगे शिरकत

8 वर्षो के बाद फिर जमेगी महफिल, दीपक अपनी कविताओं से बांधेंगे एक शाम*


अनूपपुर

राष्ट्रीय ख्याति लब्ध अनूपपुर के विख्यात कवि दीपक अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 7 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देश के माने हुए हास्य व्यंग्य गीत गजल ओज श्रृंगार सहित सभी विधा के कवि देश भर से पधार रहे हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रमुख संतोष झा, अजीत मिश्रा व अनुपम सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 दिसंबर को शाम 6:45 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर के प्रथम तल पर स्थित सभागार में होना है। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय में लगभग 8 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहा है। जिसकी पूरे उत्साह के साथ व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। आम नागरिकों प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सभी में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने श्रोताओं से अपील की है कि यह कार्यक्रम सायं 6-45 से शुरू होकर रात्रि 11:00 तक समाप्त भी हो जाएगा इसलिए कार्यक्रम में समय का ध्यान रखते हुए पहुंचे। छोटे बच्चों को साथ लेकर न आए इससे कार्यक्रम में व्यवधान आता है, उन्हें घर पर आराम करने दें। मोबाइल साइलेंट मोड पर रखें तो बेहतर होगा। किसी भी प्रकार की असुविधा होने  पर संपर्क सूत्र के नंबर जारी किए गए हैं उनका उपयोग करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जितनी जवाबदारी हमारी है उतनी ही आपकी है। मेहमान कवियों और श्रोताओं का स्वागत का जिम्मा हमारे साथ-साथ स्थानीय लोगों पर भी है और वे सहयोग भी कर रहे हैं

इस कार्यक्रम में पधार रहे मेहमान कवियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है-

*अक़ील नोमानी*

अक़ील नोमानी बरेली उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। आप इन दोनों पूरी दुनिया में हिंदुस्तानी ग़ज़ल का परचम फहराने वाले तीन चार शीर्ष शायरों में शुमार किए जाते हैं। आसान ज़बान में सादगी के साथ बड़ी बात कहना अक़ील नोमानी साहब की ख़ासियत। दुनिया भर में उनको जानने वाले और मानने वाले लोगों की एक बड़ी तादाद है। उन्होंने दर्जनों देशों की यात्राएं कई कई बार की है। अभी दो-तीन महीने पहले भी इन्होंने लगभग तीन-चार महीने अमेरिका में विभिन्न शहरों में दर्जनों कवि सम्मेलनों में शिरकत की है। आप विंध्य में पहली बार पधार रहे हैं। उनका एक शेर है -

लगता है कहीं प्यार में थोड़ी सी कमी थी

और प्यार में थोड़ी सी कमी कम नहीं होती

*मनोहर मनोज*

कटनी में रहने वाले मनोहर मनोज देश में हास्य व्यंग्य के सबसे वरिष्ठ कवियों में माने जाते हैं। आप पिछले कई दशक से तमाम टीवी चैनलों और कवि सम्मेलनों के लगभग सभी मंचों पर कविता पाठ कर रहे हैं इनकी झपटमार मोबाइल, पानी की समस्या, रेलयात्रा से जुड़ी बीमारी इत्यादि रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े विषयों पर जो कविताएं हैं वह लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट तो करती ही है साथ ही सोचने समझने और समस्या का हल खोजने के लिए विवश भी करती है। देशभर में इनके कई दर्जन शिष्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों का हिस्सा बनकर के देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

*अतुल अजनबी*

ग्वालियर के रहने वाले अतुल अजनबी एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर हैं इन्होंने कई देशों की यात्राएं करके वहां पर अपनी शायरी का लोहा मनवाया है। इनको शेर 

जब ग़ज़ल मीर की पढ़ता है पड़ोसी मेरा,

इक नमी सी मेरी दीवार में आ जाती है 

को दुनिया भर में शायरी की सबसे सुंदर तख़्लीक़ में से एक माना जाता है। आपके प्रशंसकों में आम और ख़ास दोनों हैं। लेकिन दर्शन और आध्यात्मिक जगत से जुड़े शीर्षस्थ लोग भी अतुल अजनबी के मुरीद देखे जाते हैं। देश के सबसे बड़े कथावाचक मोरारी बापू तक ने उनके शेरों को अपनी कथा में स्थान दिया है और उस पर लंबा प्रवचन दिया है। आपने भी आधा दर्जन से ज्यादा देशों में काव्य पाठ कर ग्वालियर शहर और देश का नाम रोशन किया है। आप भी अनूपपुर में पहली बार किसी कवि सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

*मनवीर मधुर*

मथुरा के रहने वाले युवा कवि मनवीर मधुर पिछले दो दशकों से देश में ओज का सबसे मीठा स्वर माने जाते हैं। उनकी ओज कविता की शास्त्रीय परंपरा पर जो पकड़ है वह श्रोताओं को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देती है। आप एक श्रेष्ठ मंच संचालक भी हैं। बाबा रामदेव की पतंजलि सहित देश के विभिन्न संस्थाओं से आपका जुड़ाव रहा है। मनवीर काव्य मंच पर जिस शैली और तेवर के साथ काव्य पाठ करते हैं और जितना मीठा काव्य पाठ करते हैं  उसका समन्वय देखना एक अद्भुत अनुभव को जीना है। अनूपपुर जिले में हालांकि कई बार आ चुके हैं लेकिन अनूपपुर शहर में मनवीर पहली बार आ रहे हैं।

*अभय सिंह निर्भीक*

मूलत: प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभय सिंह निर्भीक बहुत युवा कवि हैं लेकिन थोड़े से अंतराल में ही इन्होंने वीर रस के कवियों के बीच अपना सिक्का जमा लिया है। आपकी राम पर कर्ण पर भारत दर्शन पर ऐसी-ऐसी कविताएं हैं जो श्रोताओं को अपने स्थान पर जड़ कर देती है। और केवल उनके हाथ चलते रहते हैं तालियां बजाने के लिए। उनके काव्य पाठ में सम्मोहन महसूस किया जाता है। राष्ट्रीय चेतना का तीखा स्वर है अभय सिंह निर्भीक आप इस अंचल में पहली बार काव्य पाठ करने आ रहे हैं।

*निकहत अमरोहवी*

अमरोहा इस देश का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा अदबी शहर है जिसने इस देश को बड़े-बड़े शायर दिए हैं। पाकिस्तान के मशहूर शायर जॉन एलिया का ताल्लुक भी अमरोहा से ही था। ऐसे शहर से निकल कर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता वह भी अपनी शायरी की क्वालिटी के दम पर और अपनी आवाज के दम पर। लेकिन निकहत ने इस कमाल को जिस तरीके से किया है वह क़ाबिले एहतराम है। उन्होंने काफी कम उम्र में दुनिया भर के तमाम शहरों में अपनी शायरी के चाहने वालों का एक बड़ा हुजूम तैयार लिया है। उनकी ग़ज़ल 

मेरा बचपन कटा ग़म के आगोश में एक पल मैं खिलौनों से खेली नहीं,

हर तरफ भीड़ है लड़कियों की मगर मेरी किस्मत में कोई सहेली नहीं।

से उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह आम शायरा नहीं बल्कि इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाने के लिए आने वाली शायरा हैं। आप भी इस इलाक़े में पहली बार काव्य पाठ करने आ रही हैं।

*चेतन चर्चित*

सबसे कम उम्र के कवि चेतन चर्चित पिछले एक दशक से हिंदी काव्य मंचों का एक चर्चित हास्य व्यंग्य चेहरा रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में तो उन्होंने अपना नाम हास्य व्यंग्य के देश के शीर्ष कवियों में दर्ज कर लिया है। आपके काव्य पाठ के हर वर्ग के लोग मुरीद हैं। बहुत आसान लहजे में बहुत आसान शब्दों में बहुत तीखा व्यंग्य करना और लोगों को हंसने पर मजबूर कर देना चेतन चर्चित का कमाल है। खासतौर पर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में तो चेतन के कविता पाठ का दूसरा कोई सानी नहीं मिलता। चेतन चर्चित का होना किसी कवि सम्मेलन की सफलता की ज़मानत हो जाता है। आप कटनी बिलासपुर मंडला डिंडोरी क्षेत्र में कई बार काव्य पाठ कर चुकेहैं। अभी पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आपके संयोजन में देश के शीर्ष कवियों ने काव्य पाठ किया था जिसकी सफलता का सेहरा चेतन चर्चित के सर पर बंधा था। अपने छोटे कद को लेकर वह जिस तरह का व्यंग्य खुद पर करते हैं वह श्रोताओं के कानों में रस घोलने के साथ-साथ उनकी आंखों के सामने दृश्य पैदा कर देता है।

*दीपक अग्रवाल*

तमाम मेहमान कवियों के साथ ही अनूपपुर के दीपक अग्रवाल भी इस कवि सम्मेलन का हिस्सा रहेंगे जिन्होंने अनूपपुर को साहित्यिक पहचान दिलाने में काफी अहम भूमिका अदा की है। काफी कम उम्र में ही उन्होंने एक राष्ट्रीय मुकाम बिना किसी सहारे के हासिल किया और उसके बाद उन्हें देशभर के शायरों का आशीर्वाद मिला और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले दिनों मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू लिपि में उनके एक ग़ज़ल संग्रह का प्रकाशन भी किया है जिसका नाम है रेत पर कश्तियां। सबसे अलग रदीफ और बिल्कुल अलग विषयों पर ग़ज़ल लिखना और आसान ज़बान में लिखना उनकी ख़ासियत है उनका शेर पढ़ने का प्रभावशाली लहजा दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान के बहुत बड़े प्रशासनिक अधिकारी और बहुत प्रसिद्ध शायर रहमान फारिस ने भी उनकी किताब में अपने ख़यालात दर्ज कराते हुए दीपक अग्रवाल को लुप्त हो चुके दीपक राग का शायरी में प्रकट होना बताया और कहा कि हिंदुस्तान में एक लम्बे समय बाद कोई शायर इतने तीखे तेवर के साथ दिखाई पड़ा है। दीपक अग्रवाल ने हिंदुस्तान के लगभग  हर हिस्से में बड़े मंचों पर काव्य पाठ किया है।

उनका एक शेर है -

यह सियासत की है कोशिश कोई इंसान न हो 

आदमी नीला हरा लाल या भगवा हो जाए

मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर दिनदहाड़े, दो युवक ने की 20 हजार की चोरी


अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के आजाद चौक के पास 5 दिसंबर को दिन दहाडें बाइक की डिक्की से 20 हज़ार रूपए पार हो गयें। बीच बाज़ार में हुई चोरी की घटना चर्चा बनी हुई हैं। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ज्ञात हो कि कोतमा नगर में इसके पूर्व भी इस तरह की घटनायें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस चोरो को तलासने में ना कामयाब रहीं हैं।

जानकारी अनुसार फुनगा निवासी 40 वर्षीय श्यामलाल अपनी दो पहिया वाहन की डिक्की में 20 हजार रुपए रख वाहन खड़ कर दूसरे काम में लग गया और मौका पाते ही दो युवक गाड़ी के डिक्की तोड़ते हुए 20 हजार निकाल कर फरार हो गए। आरोपियों की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। जिस पर पीडित घटना की सूवना थाना कोतमा में दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। माना जा रहा हैं कि चोर पीडित का पहले से पीछा करते हुए नजर रखे हुए थे और मौंका पाते ही वाहन की डिक्की में 20 हजार रुपए पार कर दियें। पुलिस ने चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। पुलिस ने बदमाशों के तलाश में नगर के स्टेशन चौक बस स्टैंड सहित बाहर जाने वाले मार्गों में नाकाबंदी करते हुए पता तलाश की गई लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget