शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में शराबखोरी करते 3 युवक गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में शराबखोरी या किसी भी प्रकार के असामाजिक कृत्य की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के बरामदे में शराब का सेवन कर रहे तीन युवक आशुतोष पनगरे, पिता संतोष कुमार पनगरे, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 13, उज्ज्वला कॉलोनी, अनूपपुर, शुभ शर्मा, पिता उत्तम शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 09, बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर, अक्षत यादव, पिता रविशंकर यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

रात्रि करीब 10:00 बजे टी.आई. कोतवाली, अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू और आरक्षक कपिल सोलंकी व गिरीश चौहान ने चेकिंग के दौरान, जैतहरी रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राथमिक शाला के बरामदे में तीन युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा। मौके से शराब की बोतल, पानी के पाउच, डिस्पोजल गिलास और नमकीन आदि बरामद किए गया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 510/24, धारा 36(ब) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

नाबालिग से दुष्कर्म पर 4 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार, 18 हजार की ठगी, महिला को मिला वापस

अनूपपुर


16 नवंबर 2024 महजबी बानों पिता मुख्तार अहमद निवासी वार्ड नं. 09 अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित होकर इस आशय की शिकायत पत्र प्रस्तुत की गयी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादिया के भाई को पैसे देने के बहाने फरियादिया से 18,000/-रु. की ठगी कर लिया गया है। उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल अनूपपुर को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था। जिस पर सायबर सेल अनूपपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी गयी सम्पूर्ण राषि 18,000/-रु. को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया है।

जिले में फरार चल रहे अपराधियों एवं  गिरफ्तारी वारंटी की लगातार धरपकड़ कर गिरफ्तारी की जा रही है। नाबालिक बालिका के अपहरण  एवं बलात्कार के मामले में चार वर्षो से फरार चल रहे  स्थाई वारंटी शंकर रौतेल उर्फ सलोने पिता मोतीलाल रोतेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम करहीवाह  अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

गिरफ्तार आरोपी शंकर उर्फ़ सलोने रोतेल के विरुद्ध  दिनांक 17 सितंबर 2020 को 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को  भगाकर ले जाने के  थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 389/ 20 में  धारा 363, 366 ए, 376 (3) 376(2 ) भारतीय दंड विधान एवं 3/4, 5/6 पाक्सो एक्ट  में गिरफ्तार किया जाकर  न्यायालय पेश किया गया था जो आरोपी  लगातार फरार होने से न्यायालय अंजलि शाह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट,  किशोर न्याय बोर्ड, अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 49 / 20 धारा 363, 366 ए, 376 (दो ) भारतीय दंड विधान एवं 3/4, 5/6  पाकसो एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उक्त फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹2000 इनाम भी  उद्घोषित  किया गया था।


आयोजित विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम से पत्रकारों को रखा गया दूर

*सामाजिक न्याय विभाग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मीडिया को नही किया गया आमंत्रित*


अनूपपुर

विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के परिसर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा एक वृहद जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि, इस कार्यक्रम में अनूपपुर के किसी भी पत्रकार को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे स्थानीय मीडिया जगत में नाराजगी है कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों और अतिथियों को आमंत्रित किया गया, लेकिन जिला उपसंचालक द्वारा पत्रकारों से दूरी बनाए रखना कई सवाल खड़े करता है। इस घटना से पत्रकारों में असंतोष है, जो इसे मीडिया की अनदेखी और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति उदासीनता मान रहे हैं।वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि जब पत्रकारों को जिला स्तरीय कार्यक्रमों से जानबूझकर अलग रखा जाएगा, तो ऐसे आयोजनों की कवरेज करना उचित नहीं होगा। इस विषय में एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, "हमारा दायित्व है कि हम समाज के हर पहलू को उजागर करें, लेकिन जब हमसे दूरी बनाई जाती है, तो ऐसे कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार नहीं किया जाना चाहिए।" गौरतलब है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और पत्रकारों की अनदेखी करना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि प्रशासन और मीडिया के बीच संवादहीनता को भी बढ़ावा देता है।इस विषय में जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के समाचार को कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित नहीं करने का निर्णय लिया है। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि जब तक मीडिया को सम्मान और भागीदारी नहीं मिलेगी, तब तक ऐसे आयोजनों का बहिष्कार करना उचित रहेगा।

*इनका कहना है।*

*आप के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लाया गया है, मै दिखवाता हूं*

*हर्षल पंचोली, कलेक्टर*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget