समाचार 01 फ़ोटो 01
दो दिनों से शिकार का सेवन कर रहा बाघ, वन व पुलिस विभाग कर रहा निगरानी
*ग्रामीणों में दहशत का माहौल, प्रशासन ने सतर्क रहने की दी सलाह*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमरकंटक के ग्राम पंचायत लपटी में स्थित मेढाखार गांव में विगत दो दिनों से टाइगर(बाघ) डेरा जमाए हुए हैं, जो शिकार किये गये भैंस के मांस का कुछ-कुछ घंटे में आकर खा रहा है, बाघ के निरंतर विचरण पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी बाघ की निगरानी करते हुए, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, इस दौरान बाघ की गतिविधियों पर निगरानी रखे जाने हेतु ट्रेप कैमरे भी जगह-जगह लगाए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि एक दिसंबर की मध्य रात एक बाघ वन परिक्षेत्र अमरकंटक एवं पुष्पराजगढ़ तहसील के दोनिया-बिजौरी गांव के बीच कुछ राहगीरों ने देखा रहा, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल होने पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी रात भर गस्ती कर निगरानी कर रहे थे, तभी सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत लपटी के मेढाखार गांव में बीच बस्ती में ईश्वर नायक की तीन वर्ष उम्र की भैंस पर हमला कर भैंस को मृत करने बाद उसके पीछे के हिस्से का मांस खाया रहा, दिन होने तथा ग्रामीणों की भीड़ के कारण बाघ कुछ दूर पर स्थित लेन्टाना की झाड़ियो में पूरे दिन विश्राम करने बाद देर शाम अपनी भूख मिटाने के लिए फिर से मृत भैंस के शव के पास जा रहा था तभी ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर फिर से वह लेंटाना की झाड़ियो में चला गया, देर रात होने पर वह फिर से मृत भैंस की शव के पास आकर उसके मांस को रात में खाता रहा है मंगलवार की सुबह होने पर बाघ फिर से लेंटना की झाड़ियां के बीच पूरे दिन बिताने बाद शाम होते ही निकल कर मृत भैंस के शव के पास जो अरहर की झाड़ियो के बीच पड़ा हुआ है के पास पहुंचा है।
बाघ के निरंतर विचरण पर वनविभाग,पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर निगरानी कर रहे हैं वहीं देर शाम पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने भी मेढाखार पहुंचकर बाघ के विचरण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्थल का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को बाघ से दूरी बनाए रखना स्वयं तथा अन्य लोगों को सुरक्षित रखने रात्रि समय अकेले ना घूमने की सलाह दी, इस दौरान मुख्य वन संरक्षक शहडोल वृत अजय कुमार पांडेय ने भी क्षेत्र के नागरिकों को वन्यप्राणी बाघ के विचरण क्षेत्र से दूरी बनाए रखने तथा वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निरंतर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
डेढ साल से फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर6
श्रीमान पुलिस अधीक्षकअनूपपुर द्वारा पुराने हत्या के प्रकरणो के फरार आरोपियों की पता तलाश के लिये सार्थक प्रयास किये जाने के निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में डेढ साल पुराने थाना बिजुरी के हत्या के प्रकरण 191/23 मे फरार आरोपी की पता तलाश के लिये विशेष टीम का गठन किया गया जिसके प्रयास से आरोपी सुलेमान लकडा पिता शनीराम लकडा उम्र 54 वर्ष निवासी पत्तरा बेट केला महेशपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा छ.ग. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 19 जून 2023 को सूचनाकर्ता पूरन यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 49 वर्ष निवासी माईनस कालोनी क्वा. नंबर 602 सिंगल स्टोरी बिजुरी का थाना उपस्थित आकर इस आशय की सूचना दिया कि छोटेलाल सिंह गोड के साथ लकडा नाम का व्यक्ति मार-पीट किया है जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है जिस पर थाना बिजुरी मे अपराध क्रमाकं 191/23 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी।
इस प्रकरण मे बिजुरी पुलिस के समक्ष दोहरी चुनौती थी पहले मृतक का नाम पता व सकूनत की जानकारी अप्राप्त थी, मृतक का नाम छोटेलाल सिंह गोड होना ज्ञात था परंतु उसके पिता व स्थाई निवास के संबंध मे कोई जानकारी उपलब्ध नही थी तथा आरोपी का नाम लकडा होना पता था वल्दियत व स्थाई पते के संबंध मे कोई जानकारी नही थी। इस समस्या के समाधान के लिये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रो मे उक्त समुदाय के लोग ज्यादा निवासरत है वहा पता तलाश कर मृतक एवं आरोपी की पहचान स्थापित की जाय एवं प्रकरण का विधिक निकाल किया जाय, जिसके अनुपालन करने पर मृतक का नाम छोटेलाल सिंह गोड पिता एतारु सिंह गोड उम्र 45 वर्ष निवासी नौगांव राजेन्द्रग्राम का होना पाया गया। आरोपी का नाम सुलेमान लकडा पिता शनिराम लकडा उम्र 54 वर्ष निवासी पत्तरा बेटकेल महेशपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा छ.ग. का होना पाया गया।
आरोपी उराव जनजाति समुदाय से आता है इस कारण जशपुर अंबिकापुर तरफ पुलिस टीम भेजकर लगातार उसके हुलिये के व्यक्ति की पता तलाश की गई पता तलाश के लिये छत्तीसगढ पुलिस तथा आदिवासी क्षेत्र मे कार्य कर रहे एनजीओ से संपर्क किया गया जो यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सुलेमान लकडा अंबिकापुर छ.ग. मे बॉसुरी बजाते हुये घूमता है, तथा बंजारे की तरह जीवन यापन कर रहा है, जिसे बिजुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
खदान में ब्लास्टिंग के बाद पत्थर गिरा, 2 मजदूर की हुई मौत
अनूपपुर
जिले के एसईसीएल उपक्रम के हसदेव क्षेत्र के राजनगर उपक्षेत्र के झिरिया अंडरग्राउंड खदान में कोयले में ब्लास्टिंग करने के बाद ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें प्रबंधन के द्वारा केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। खान दुर्घटना में श्रमिक लखन लाल पिता चरकू एवं वॉलटर तिर्की पिता लजरस तिर्की की मृत्यु हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनलाल एवं वॉल्टर नामक सपोर्ट पर्सन झिरिया खदान के अंदर कोयले में ब्लास्टिंग के उपरांत ड्रेसिंग कर रहे थे तभी ड्रेसिंग के दौरान एक श्रमिक के ऊपर छोटा पत्थर का टुकड़ा गिरा। उस श्रमिक को सहयोग करने के लिए दूसरा श्रमिक उसके नजदीक पहुंचा तब एक बड़ा कोयले का टुकड़ा इन श्रमिकों के ऊपर गिरा। सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि ब्लास्टिंग के करीब एक से डेढ़ घंटे बाद श्रमिक कोयल की ब्लास्टिंग की ड्रेसिंग कर रहे थे उसी दरमियान यह घटना घटी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में शराबखोरी करते 3 युवक गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में शराबखोरी या किसी भी प्रकार के असामाजिक कृत्य की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के बरामदे में शराब का सेवन कर रहे तीन युवक आशुतोष पनगरे, पिता संतोष कुमार पनगरे, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 13, उज्ज्वला कॉलोनी, अनूपपुर, शुभ शर्मा, पिता उत्तम शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 09, बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर, अक्षत यादव, पिता रविशंकर यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
रात्रि करीब 10:00 बजे चेकिंग के दौरान, जैतहरी रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राथमिक शाला के बरामदे में तीन युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा। मौके से शराब की बोतल, पानी के पाउच, डिस्पोजल गिलास और नमकीन आदि बरामद किए गया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 510/24, धारा 36(ब) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पुलिस ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर जप्तकर की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के खोडरी तरफ से एक ट्रेक्टर में अवैध रेत उत्खनन कर ग्राम चाका की ओर परिवहन करते जाने वाले हैं, सूचना पर पुलिस स्टाफ ने मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई तो, एक नीले रंग का स्वराज कम्पनी का नंबर एमपी 65 AA 5035 का ट्रेक्टर चालक रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया, चालक का नाम छवि लाल पिता मिस्टर जायसवाल निवासी रेउसा थाना कोतमा का होना पाया गया एवं ट्रेक्टर के स्वामी रामपाल जायसवाल निवासी चाका के कहने पर खोडरी के पास नदी से चोरी से रेत निकाल कर ट्रैक्टर में लोड़कर परिवहन करना बताया, जिनके कब्जे से स्वराज कम्पनी व ट्राली में अवैध रेत लोड कुल मशरूका 405000/- रूपये का जप्त कर आरोपी चालक छबिलाल जायसवाल पिता मिस्टर जायसवाल निवासी रेउसा थाना कोतमा एवं ट्रेक्टर के स्वामी रामपाल जायसवाल निवासी चाका के खिलाफ धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
नाबालिग से दुष्कर्म पर 4 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार, 18 हजार की ठगी, महिला को मिला वापस
अनूपपुर
16 नवंबर 2024 महजबी बानों पिता मुख्तार अहमद निवासी वार्ड नं. 09 अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित होकर इस आशय की शिकायत पत्र प्रस्तुत की गयी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादिया के भाई को पैसे देने के बहाने फरियादिया से 18,000/-रु. की ठगी कर लिया गया है। उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल अनूपपुर को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था। जिस पर सायबर सेल अनूपपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी गयी सम्पूर्ण राषि 18,000/-रु. को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया है।
जिले में फरार चल रहे अपराधियों एवं गिरफ्तारी वारंटी की लगातार धरपकड़ कर गिरफ्तारी की जा रही है। नाबालिक बालिका के अपहरण एवं बलात्कार के मामले में चार वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी शंकर रौतेल उर्फ सलोने पिता मोतीलाल रोतेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम करहीवाह अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी शंकर उर्फ़ सलोने रोतेल के विरुद्ध दिनांक 17 सितंबर 2020 को 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को भगाकर ले जाने के थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 389/ 20 में धारा 363, 366 ए, 376 (3) 376(2 ) भारतीय दंड विधान एवं 3/4, 5/6 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया था जो आरोपी लगातार फरार होने से न्यायालय अंजलि शाह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 49 / 20 धारा 363, 366 ए, 376 (दो ) भारतीय दंड विधान एवं 3/4, 5/6 पाकसो एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उक्त फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹2000 इनाम भी उद्घोषित किया गया था।
समाचार 07 फ़ोटो 07
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने ली शपथ
*धनश्री पैलेस में जन जागरण अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित*
अनूपपुर
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अनूपपुर के श्री धन पैलेस में संपन्न हुआ जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर तथा जनसंपर्क विभाग सपना प्रजापति कार्यक्रम में शामिल हुए अनूपपुर के नवागत जिला अध्यक्ष सोहन पटेल के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जहां मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर (प्रयागराज), सपना प्रजापति (प्रयागराज), संभागीय प्रभारी मुक्तिनाथ मिश्रा (अनूपपुर), संभागीय अध्यक्ष अशोक मिश्रा (उमरिया), मनेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा,राष्ट्रीय विधिक सचिव राकेश महौत (चिरमिरी), दिवाकर विश्वकर्मा,डॉक्टर मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, वासुदेव चटर्जी,संतोष सिंह,आदर्श दुबे , जिला अध्यक्ष अनूपपुर सोहनलाल पटेल,पुष्पेंद्र मिश्रा, मंचासीन रहे। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया जहां कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के नवीन सदस्यों को अन्याय,भ्रष्टाचार,महिला शोषण, रिश्वतखोरी अवैध वसूली कार्य के खिलाफ कार्य करने की शपथ दिलाई गई है। कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश पटेल के द्वारा सभी अतिथियो को बैच लगाकर तथा साल श्रीफल से सम्मानित किया गया। मंच संचालन गिरधारी साहू के द्वारा किया गया।
जहां पर सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में मानव अधिकार से संबंधित विषय पर अपनी-अपनी राय दी है कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा है मानवाधिकार वे अधिकार है जो सिर्फ इसलिए मिले हैं क्योंकि हम मनुष्य के रूप में मौजूद है यह किसी राज्य द्वारा प्रदान नहीं किए जाते इस सार्वभौमिक अधिकार हम सभी में निहित है चाहे हमारे राष्ट्रीयता,लिंग राष्ट्रीय या जातीय मूल,रंग,धर्म,भाषा या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो, संविधान द्वारा मूल रूप से सात मूल अधिकार प्रदान किए गए हैं,समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार,धर्म, संस्कृति एवं शिक्षा की स्वतंत्रता का अधिकार,संपत्ति का आधार तथा संविधान उपचारों का अधिकार दिए गए हैं जो मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य अपने अधिकारों को जाने और सभी को उनके मौलिक अधिकार बताए और असहायों की मदद करें।
समाचार 08
बाघ ने चर रहे मवेशियो पर किया हमला, गाय व बछड़े की मौत
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडग़ुड़ी और आसपास के इलाकों मे एक बाघ की मौजूदगी से लोगों मे दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि गत दिवस बाघ ने गांव के समीप चर रहे मवेशियों पर हमला कर दिया। इस घटना मे एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई। जबकि कई पशु जख्मी हो गये। बताया गया है कि ये पालतू पशु गांव की गौशाला के थे, जिन्हे चरने के लिये ले जाया जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह इलाका घने जंगलों से भरा हुआ है, वहीं पास ही भदार नदी बहती है। जहां पालतू और जंगली जीव पानी पीने पहुंचते हैं। इन्ही के पीछे-पीछे बाघ भी चले आते हैं। कई बार मवेशियों को चराने, लकड़ी बीनने और निस्तार आदि के लिये आये ग्रामीण बाघों के हमले का शिकार हो जाते हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने नागरिकों से सतर्कता बरतने तथा अकेले जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है।
समाचार 09
नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगने वाले एक आरोपी को धर-दबोचा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपना नाम केशव प्रजापति, जिला पंचायत मे आजीविका मिशन का सहायक प्रबंधक बताते हुए सुखसेन प्रजापति 24 निवासी ग्राम चंदवार सहित कुल 4 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रूपये ऐंठ लिये थे। जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली मे धारा 318 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी निवेदिता नायडू ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान शिवकुमार पिता मोहन लाल प्रजापति 31 निवासी ग्राम सरई जिला रीवा के रूप मे हुई। जिसके बाद से शिवकुमार को पकडऩे की कोशिश की जा रही थी, परंतु वह गिरफ्तारी से बचने के लिये प्रदेश के अलग-अलग जिलों मे छिपता फिर रहा था। अंतत: मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रीवा से पकड़ लिया गया। इस कार्यवाही मे थाना कोतवाली के प्रभारी बालेन्द्र शर्मा, सिविल लाईन चौकी के प्रभारी बृजकिशोर गर्ग, प्रआर शिशिर, आरक्षक सैय्यद मराज नीलेश, कृष्णा कापसे, नरबद एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय थी।