बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा का प्रण लो, सनातनी चेतना मंच भरेगा हुंकार, सौपेगा ज्ञापन

*हिंदू समुदायों पर बढ़ी हिंसा एवं हिंदुओं की रक्षा के लिए सनातन चेतना मंच का सराहनीय पहल*


अनूपपुर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर भारतीय काफी चिंतित हैं। देश के कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हाल ही में एक खुला पत्र जारी कर भारतीय संसद से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।  उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को एक गंभीर खतरा बताते हुए चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने पत्र में हाल ही के दिनों में मेहरपुर में इस्कॉन सेंटर और देश के अन्य इलाकों में मंदिरों को जलाने और नुकसान पहुंचाने का जिक्र किया है। इसके साथ ही पत्र में बताया कि वहीं पर दंगाई हिंदुओं को मारने-पीटने के बाद जश्न मना रहे हैं। जो काफी पीड़ादायक है। बांग्लादेश में काफी लंबे वक्त से हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा चल रही है। साल 2013 से अब तक वहां पर 36 हजार से अधिक हिंदुओं पर हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक वहां की सेना ने हिंदुओं को आश्वासन दिया कि वो हर कीमत पर उनकी रक्षा करेंगी लेकिन हिंदुओं की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। 

कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे अनूपपुर के सनातनी चेतना मंच द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय हुआ कि  4 दिसंबर दिन बुधवार सामतपुर तिराहे  हनुमान मंदिर में समय 12.30 दोपहर को एकत्रीकरण होगा जहां मंचीय कार्यक्रम होगा एवं समाज के प्रमुख बुद्धजीवी वर्ग द्वारा इस संदर्भ में विचार व्यक्त किए जाएंगे विभिन्न सामाजिक संगठनों , हिंदू जागरण समितियों ,एवं साधु संत मातृ शक्तियों ,युवाओं के साथ मिलकर  राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपेंगे अनूपपुर जिले का हर नागरिक  बीते दिनों पूरे बांग्लादेश में विशेषकर चिट्टागोंग के क्षेत्र में हिंदुओं के कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना,बांग्लादेश सरकार एवं वहां की पुलिस इस्लामिक कट्टरपंथियों को दंडित करने के स्थान पर शांति से विरोध करने वाले हिंदुओं पर ही अत्याचार होने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ संगठित हिंसा से अत्यंत दुखी है सनातनी चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बांग्लादेश सरकार का दायित्व बनता है कि वह हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा से मधुर रहे है। किंतु बीते कुछ महीनों से हम वह कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे हैं। जिसका निशाना वहां के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय बन रहे हैं। यह पूर्ण रूप से असहनीय है। हम बांग्लादेश सरकार से मांग करते है कि वो शीघ्र-अतिशीघ्र सभी दोषियों पर समुचित कार्रवाई करें। हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। बैठक में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद , मजदूर संघ , इस्कॉन के कार्यकर्ता श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष ,सचिव , सामाजिक कार्यकर्ता , विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख मौजूद रहे।

आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने सौंपा पीएम, सीएम के नाम सीईओ को सौपा ज्ञापन 

*मैहर आजीविका परिषद के सहायक प्रबंधक के साथ प्रज्ञा पाठक द्वारा मारपीट की शिकायत*


अनूपपुर

रंग दारी में महिला भी कम नहीं आजीविका परियोजना के सहायक प्रबंधक अरविंद पांडे को मनमाने काम करवाने प्रज्ञा पाठक नाम की स्व सहायता समूह संचालक प्रज्ञा पाठक ने  थप्पड़ मारा  बाद में उन्हीं विरोध शिकायत लिखाई,

मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड मैहर, जिला मैहर में पदस्थ सहायक विकासखंड प्रबंधक अरविंद पांडे के साथ घटी घटना को लेकर आज  मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एवं कलेक्टर साहब को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में गौरी स्व सहायता समूह की संचालक पद्मा पाठक के ऊपर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पद्मा पाठक द्वारा सहायक विकासखंड प्रबंधक अरविंद पांडे पर नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। इस घटना के विरोध में आज पूरे मध्य प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

यह ज्ञापन अनूपपुर से भी सौंपा गया, जहां मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर जिला प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के साथ जिला अध्यक्ष दुर्गेश दहिया के नेतृत्व  में यह ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें रजनीश सिंह परिहार रामपाल पांडे विकास सिंह चंदेल रमेश मिश्रा संजय विश्वास अर्ची गुप्ता कनिजा फातमा अनुराधा सोनवानी  लक्ष्मी गुप्ता कोमल राठौर शामिल हुए

दो अलग-अलग स्थानो में जुआ फड़ में छापा 11 जुआरी गिरफ्तार 7,670 रूपये जप्त


अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री में पूरन ताल पनिका के घर के बरामदा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान में जाने पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले, जिन्हे घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया जिसमें रामदुलारे पनिका पिता रामरतन पनिका उम्र 45 वर्ष वर्ष निवासी वार्ड क० 18 ग्राम हर्री, बीरन प्रसाद केवट पिता जवाहर प्रसाद केवट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क० 01 ग्राम पिपरहा, धनश्याम केक्ट पिता पूरन केवट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क० 06 ग्राम रेउंदा, कामता प्रसाद केवट पिता रामलाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 ग्राम रेउंदा,  घनश्याम उर्फ लाता जोगी पिता बालकनाथ जोगी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम फुलकोना, होरीतात केवट पिता बिहारीलाल केवट उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 ग्राम रेउंदा थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) के कुल छः जुआरी मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते पत्ते और नगदी 4120 /- रूपये मिले। जिसे जुआँ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उक्त जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

दूसरे मामले में ग्राम हर्री में देवी तालाब के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान में जाने पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया, जिनका नाम सुरेंद्र अगरिया पिता आनंदराम अगरिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क० 01 ग्राम पिपरहा थाना रामनगर, देवप्रसाद उर्फ दद्दू केवट पिता रामलाल केवट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 07 ग्राम रेउंदा थाना रामनगर, गोपाल उर्फ ब्रजेश केवट पिता स्व० हुबलाल केवट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 16 ग्राम हर्री 04- पूरनलाल पनिका पिता रामखेलावन पनिका उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड क० 05. हर्री, विद्याशंकर यादव पिता दूधनाथ यादव उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड कं० 15 शांतिनगर राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) के कुल पांच जुआरी मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते और नगदी 3550 /- रूपये मिले। जिसे जुओं एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उक्त जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। रात मुखबिर सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों में जुआ रेड कर 11 जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट तहत कार्यवाही कर ताश पत्ते व कुल नगदी 7,670/-  रूपये जप्त किए गए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget