पूर्व सांसद प्रतिनिधि विक्की पुलिस की सह पर दिन दहाड़े कर रहा है जुआं फड का संचालन, देखे वायरल वीडियो

*पवित्र नगरी अमरकंटक को भाजपा के नेता कर रहे बदनाम*


अनूपपुर

जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब से टी.आई. कलिराम परते पदस्थ हुए हैं, अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा हैं, पुलिस के सह पर जगह-जगह लग रहे जुए के फड़ संचालित हो रहे हैं, सूत्र बताते हैं कि जुआं फड़ में पूर्व सांसद प्रतिनिधि विक्की द्विवेदी बहती गंगा में हाथ धोकर लाखो की कमाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे विक्की द्विवेदी फड़ का संचालन करते हुए पत्ते बांट रहे है। यह वीडियो कब की हैं इसमे कितनी सच्चाई हैं हम इसकी पुष्टि नही करते हैं। इस तरह सांसद की ईमानदार छवि को भाजपा के नेता और पदाधिकारी बदनाम करने में लगे हुए है। भाजपा पार्टी के आड़ में विक्की अवैध धंधों को कई वर्षों से अंजाम दे रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता हैं कि जैसे इनको भाजपा से अवैध कार्य करने का लाइसेंस मिल गया हो। इस तरह के मामले में भाजपा के बड़े पदाधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, मगर सूत्र बताते हैं कि पुलिस के सह पर आए दिन नए-नए अपराध पवित्र नगरी अमरकंटक मे बढ़ते जा रहे हैँ। दिन दहाड़े जुआं, सट्टा, शराब की ठीहे संचालित हो रहे हैं  टी.आई. कलिराम परते अपनी काली कमाई को दिन दोगुनी, रात चौगनी मे करने के लिए छत्तीसगढ़ की अवैध रेत का परिवहन 500 =00 (पांच सौ) प्रति ट्रैक्टर फिक्स करके रात भर परिवहन कराते हैँ, मजे की बात तो यह है, इस काम के लिये एक आरक्षक और एक नगरसेना की ड्यूटी भी लगाई जाती है, ट्रैक्टर की गिनती करने के लिए। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि अमरकंटक में जगह-जगह आपको छत्तीसगढ़ का अवैध रेत देखने को मिलेगा।

*देखे वायरल वीडियो*👇👇👇


दो दिनों से शिकार का सेवन कर रहा बाघ, वन व पुलिस विभाग कर रहा निगरानी


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमरकंटक के ग्राम पंचायत लपटी में स्थित मेढाखार गांव में विगत दो दिनों से टाइगर(बाघ) डेरा जमाए हुए हैं जो शिकार किये गये भैंस के मांस का कुछ-कुछ घंटे में आकर खा रहा है बाघ के निरंतर विचरण पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी बाघ की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं इस दौरान बाघ की गतिविधियों पर निगरानी रखे जाने हेतु ट्रेप कैमरे भी जगह-जगह लगाए गए हैं।

 ज्ञातव्य है कि एक दिसंबर की मध्य रात एक बाघ वन परिक्षेत्र अमरकंटक एवं पुष्पराजगढ़ तहसील के दोनिया-बिजौरी गांव के बीच कुछ राहगीरों ने देखा रहा जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल होने पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी रात भर गस्ती कर निगरानी कर रहे थे तभी सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत लपटी के मेढाखार गांव में बीच बस्ती में ईश्वर नायक की तीन वर्ष उम्र की भैंस पर हमला कर भैंस को मृत करने बाद उसके पीछे के हिस्से का मांस खाया रहा दिन होने तथा ग्रामीणों की भीड़ के कारण बाघ कुछ दूर पर स्थित लेन्टाना की झाड़ियो में पूरे दिन विश्राम करने बाद देर शाम अपनी भूख मिटाने के लिए फिर से मृत भैंस के शव के पास जा रहा था तभी ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर फिर से वह लेंटाना की झाड़ियो में चला गया देर रात होने पर वह फिर से मृत भैंस की शव के पास आकर उसके मांस को रात में खाता रहा है मंगलवार की सुबह होने पर बाघ फिर से लेंटना की झाड़ियां के बीच पूरे दिन बिताने बाद शाम होते ही निकल कर मृत भैंस के शव के पास जो अरहर की झाड़ियो के बीच पड़ा हुआ है के पास पहुंचा है।

 बाघ के निरंतर विचरण पर वनविभाग,पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर निगरानी कर रहे हैं वहीं देर शाम पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने भी मेढाखार पहुंचकर बाघ के विचरण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्थल का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को बाघ से दूरी बनाए रखना स्वयं तथा अन्य लोगों को सुरक्षित रखने रात्रि समय अकेले ना घूमने की सलाह दी इस दौरान मुख्य वन संरक्षक शहडोल वृत अजय कुमार पांडेय ने भी क्षेत्र के नागरिकों को वन्यप्राणी बाघ के विचरण क्षेत्र से दूरी बनाए रखने तथा वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निरंतर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

समाचार 01 फोटो 01

दो अलग-अलग स्थानो में जुआ फड़ में छापा 11 जुआरी गिरफ्तार 7,670 रूपये जप्त

अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री में पूरन ताल पनिका के घर के बरामदा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान में जाने पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले, जिन्हे घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया जिसमें रामदुलारे पनिका पिता रामरतन पनिका उम्र 45 वर्ष वर्ष निवासी वार्ड क० 18 ग्राम हर्री, बीरन प्रसाद केवट पिता जवाहर प्रसाद केवट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क० 01 ग्राम पिपरहा, धनश्याम केक्ट पिता पूरन केवट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क० 06 ग्राम रेउंदा, कामता प्रसाद केवट पिता रामलाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 ग्राम रेउंदा,  घनश्याम उर्फ लाता जोगी पिता बालकनाथ जोगी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम फुलकोना, होरीतात केवट पिता बिहारीलाल केवट उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 ग्राम रेउंदा थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) के कुल छः जुआरी मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते पत्ते और नगदी 4120 /- रूपये मिले। जिसे जुआँ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उक्त जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

दूसरे मामले में ग्राम हर्री में देवी तालाब के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान में जाने पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया, जिनका नाम सुरेंद्र अगरिया पिता आनंदराम अगरिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क० 01 ग्राम पिपरहा थाना रामनगर, देवप्रसाद उर्फ दद्दू केवट पिता रामलाल केवट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 07 ग्राम रेउंदा थाना रामनगर, गोपाल उर्फ ब्रजेश केवट पिता स्व० हुबलाल केवट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 16 ग्राम हर्री 04- पूरनलाल पनिका पिता रामखेलावन पनिका उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड क० 05. हर्री, विद्याशंकर यादव पिता दूधनाथ यादव उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड कं० 15 शांतिनगर राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) के कुल पांच जुआरी मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते और नगदी 3550 /- रूपये मिले। जिसे जुओं एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उक्त जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। रात मुखबिर सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों में जुआ रेड कर 11 जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट तहत कार्यवाही कर ताश पत्ते व कुल नगदी 7,670/-  रूपये जप्त किए गए।

समाचार 02 फ़ोटो 02

युवक ने छात्रा से किया था दुष्कर्म, आरोपी को 10 वर्ष की सजा, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर

अपर सत्र न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376 (2) जे, 34 भादवि एवं 3/4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 28 वर्षीय लवलेश महरा पुत्र राजबहोर महरा निवासी ग्राम बसही को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 363-क भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने सोमवारको बताया कि 14 नवंबर 2018 को पीडिता ने थाना राजेन्द्रग्राम में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कक्षा 11वी में पढती हैं, 12 नवंबर 2018 को विद्यालय से बाहर निकली और नाला तरफ गई तो वह पर आरोपित लवलेश उसे जबरजस्ती पकडकर बरबसपुर के जंगल की ओर ले गया और जंगल में उसके साथ गलत काम (बलात्कार) किया तथा रात में जंगल में रखा फिर सुबह फोन करके कल्लू को बुलाया और कल्लू के पास उसे छोडकर चला गया। बाद में कल्लू ने लवलेश को बुलाया तब लवलेश उसे अनूपपुर ले जा रहा था तब बरबसपुर में विजयभान व तुलसी ने उसे छुडाया और माता-पिता को बुलवाकर घर भेज दिया। पीडिता घर पहुंचकर सारी बात माता-पिता को बताई। पीडिता की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्ध थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध की धारा 376, 376(2) जे, 34 भादवि एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट के अंतर्गत लेखबद्ध करते हुए संपूर्ण विवेचना पश्चीत् अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी लवलेश महरा को सजा सुनाई।

समाचार 03 फ़ोटो 03

आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने सौंपा पीएम, सीएम के नाम सीईओ को सौपा ज्ञापन 

*मैहर आजीविका परिषद के सहायक प्रबंधक के साथ प्रज्ञा पाठक द्वारा मारपीट की शिकायत*

अनूपपुर

रंग दारी में महिला भी कम नहीं आजीविका परियोजना के सहायक प्रबंधक अरविंद पांडे को मनमाने काम करवाने प्रज्ञा पाठक नाम की स्व सहायता समूह संचालक प्रज्ञा पाठक ने  थप्पड़ मारा  बाद में उन्हीं विरोध शिकायत लिखाई,

मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड मैहर, जिला मैहर में पदस्थ सहायक विकासखंड प्रबंधक अरविंद पांडे के साथ घटी घटना को लेकर आज  मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एवं कलेक्टर साहब को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में गौरी स्व सहायता समूह की संचालक पद्मा पाठक के ऊपर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पद्मा पाठक द्वारा सहायक विकासखंड प्रबंधक अरविंद पांडे पर नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। इस घटना के विरोध में आज पूरे मध्य प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा का प्रण लो, सनातनी चेतना मंच भरेगा हुंकार, सौपेगा ज्ञापन

*हिंदू समुदायों पर बढ़ी हिंसा एवं हिंदुओं की रक्षा के लिए सनातन चेतना मंच का सराहनीय पहल*

अनूपपुर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर भारतीय काफी चिंतित हैं। देश के कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हाल ही में एक खुला पत्र जारी कर भारतीय संसद से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।  उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को एक गंभीर खतरा बताते हुए चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने पत्र में हाल ही के दिनों में मेहरपुर में इस्कॉन सेंटर और देश के अन्य इलाकों में मंदिरों को जलाने और नुकसान पहुंचाने का जिक्र किया है। इसके साथ ही पत्र में बताया कि वहीं पर दंगाई हिंदुओं को मारने-पीटने के बाद जश्न मना रहे हैं। जो काफी पीड़ादायक है। बांग्लादेश में काफी लंबे वक्त से हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा चल रही है। साल 2013 से अब तक वहां पर 36 हजार से अधिक हिंदुओं पर हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक वहां की सेना ने हिंदुओं को आश्वासन दिया कि वो हर कीमत पर उनकी रक्षा करेंगी लेकिन हिंदुओं की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। 

कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे अनूपपुर के सनातनी चेतना मंच द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय हुआ कि  4 दिसंबर दिन बुधवार सामतपुर तिराहे  हनुमान मंदिर में समय 12.30 दोपहर को एकत्रीकरण होगा जहां मंचीय कार्यक्रम होगा एवं समाज के प्रमुख बुद्धजीवी वर्ग द्वारा इस संदर्भ में विचार व्यक्त किए जाएंगे विभिन्न सामाजिक संगठनों , हिंदू जागरण समितियों ,एवं साधु संत मातृ शक्तियों ,युवाओं के साथ मिलकर  राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपेंगे अनूपपुर जिले का हर नागरिक  बीते दिनों पूरे बांग्लादेश में विशेषकर चिट्टागोंग के क्षेत्र में हिंदुओं के कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना,बांग्लादेश सरकार एवं वहां की पुलिस इस्लामिक कट्टरपंथियों को दंडित करने के स्थान पर शांति से विरोध करने वाले हिंदुओं पर ही अत्याचार होने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ संगठित हिंसा से अत्यंत दुखी है सनातनी चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बांग्लादेश सरकार का दायित्व बनता है कि वह हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा से मधुर रहे है। किंतु बीते कुछ महीनों से हम वह कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे हैं। जिसका निशाना वहां के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय बन रहे हैं। यह पूर्ण रूप से असहनीय है। हम बांग्लादेश सरकार से मांग करते है कि वो शीघ्र-अतिशीघ्र सभी दोषियों पर समुचित कार्रवाई करें। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का बीएससी नर्सिग परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

*छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन*

शहडोल

नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज शहडोल महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उकृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा।  

विदित हो कि उच्च न्यायालय जबलपुर  के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पा रही थी। परीक्षाएं संपन्न हुई जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ। परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा आरती केवट ने 84.44% प्रथम स्थान, छात्र विपिन कुमार ने 83.11% द्वितीय स्थान,  कुसुम लता धुर्वे ने 80.55%  तृतीय स्थान अंक जितकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ दिनेश कुमार द्विवेदी जी बताया कि नर्सिंग का यह पहला बैच और पहले बैच का पहला परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित  महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं।

यह परीक्षा परिणाम वास्तव में उत्कृष्ट हैं क्योंकि 2020 में प्रवेशित बच्चों का परीक्षा 2024 में जाकर के संपन्न हुआ, बहुत सारे विद्यार्थियों द्वारा बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी गई लेकिन जो विद्यार्थी लगे रहे बीएससी नर्सिंग करना जिसका सपना था उन विद्यार्थियों ने अपना अध्ययन जारी रखा और आज बेहतर परिणाम के रूप में उनका परीक्षा परिणाम सामने है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

2 पुलिसकर्मियो को मिला केन्द्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी ने दी शुभकामनाएं

शहडोल

पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल में कार्यरत्त 02 पुलिसकर्मियों कार्यवाहक प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी एवं अभिमन्यु वर्मा को वर्ष 2023 के लिए ”केन्द्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक“ प्राप्त हुआ है। उक्त पदक पुलिस सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऐसे कर्मचारियों को प्रदाय किया जाता है जिन्होंने न्यूनतम 15 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर ली हो। पदक हेतु पुलिसकर्मियों के सेवा विवरण, ईनाम और कार्यों की समीक्षा की जाती है। पदक हेतु कर्मचारियों का अंतिम चयन पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश द्वारा सर्वोच्च समिति की अनुशंसा पर किया जाता है। 

लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने वर्ष 2004 में पुलिस सेवा में आरक्षक के पद पर प्रवेश किया, उनकी पहली पदस्थापना जिला इंदौर में हुई। सत्र 2006-2007 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद थाना खजराना जिला इंदौर में प्रथम पदस्थापना हुई। वर्ष 2008 में जिला शहडोल स्थानांतरित होकर वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शहडोल में रीडर के पद पर कार्य कर रहे है। अपनी 20 वर्षों की सेवा अवधि के दौरान श्री द्विवेदी ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन अत्यंत निष्ठापूर्वक तरीके से किया है, जिसके लिए इन्हें उक्त पदक प्राप्त हुआ है।

अभिमन्यु वर्मा वर्ष 2007 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर पचमढ़ी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अनूपपुर जिले में पदस्थ हुए। दिसम्बर 2022 में जिला डिण्डौरी से स्थानांतरण होने के बाद वे शहडोल जिले में आए और वर्तमान में सीएम हेल्पलाईन शाखा में कार्यरत् हैं। 17 वर्ष की लम्बी सेवा अवधि के दौरान श्री वर्मा ने सायबर सेल में कार्यरत रहकर कई अपराधों का खुलासा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही अवैध नशीले मादक पदार्थ, इंजेक्शन आदि को पकड़ने और गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी में इनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

शहडोल पुलिस के लिए यह अत्यंत ही गौरव का विषय है कि उक्त दोनों कर्मचारियों का चयन केन्द्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए हुआ है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को बधाई देते हुए सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

सराफा व्यापारी से 1.5 लाख की हुई लूट, 8.5 लाख के चोरी का नही हुआ खुलासा

शहडोल 

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में चोरों और लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। बीते 15 दिनों में दो बड़ी घटनाएं सामने आईं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी तिराहा में जयस्तंभ सोहागपुर निवासी सराफा व्यवसायी प्रणय सोनी से अज्ञात बदमाशों ने दो किलो चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी उसे लूट लिए। प्रणय सोनी ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपने जेवरात लेकर जा रहे थे, जब बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर यह वारदात की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

*8.5 लाख की हुई थी चोरी*

ग्राम उधिया में 16 नवंबर को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर का ताला तोड़कर नकद 20 हजार रुपये और करीब 8.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर थे। घर लौटने पर टूटे ताले और बिखरे सामान देखकर चोरी का पता चला। चोरी गए सामान में सोने के 93 ग्राम और चांदी के 155 तोला जेवरात शामिल हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार वैन जोरदार टक्कर, सचिव की मौके पर मौत

शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह मरावी की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वैन चालक ने तेज रफ्तार में ओमनी वैन को सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर मार दी। वैन का आधा हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया, जिससे सचिव की मौत हो गई।

घटना उस समय हुई जब पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह मरावी अपने घर तिखवा जा रहे थे। उनका वाहन कनाडी से तिखवा की ओर जा रहा था, तभी जोरा गांव में यह हादसा हुआ। घटना के बाद, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सचिव को निकालने की कोशिश की, लेकिन वैन ट्रक के पीछे बुरी तरह फंसी हुई थी और सचिव की मौत हो चुकी थी। वैन चालक घटना के बाद से फरार है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही सामने आ रही है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सचिव की मौत पर मर्ग कायम किया है और ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागियों को प्रदान किया मेडल

उमरिया

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 14 में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था दिव्यांग बच्चों की इस प्रतियोगिता मुख्य रूप से कुर्शी रेस,रस्सी दौड़ व 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रोहित पासी, द्वितीय स्थान प्रियंका कोल व तृतीय स्थान दिशा साहू ने प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उमरिया पुलिस के पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी उपस्थित रहे।

   थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, उनके सशक्तिकरण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि खेल-कूद में बच्चों ने अपनी क्षमता और उत्साह का प्रदर्शन किया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि यह पहल समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और उन्हें मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक कदम है।आयोजकों ने भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget