सराफा व्यापारी से 1.5 लाख की हुई लूट, 8.5 लाख के चोरी का नही हुआ खुलासा
सराफा व्यापारी से 1.5 लाख की हुई लूट, 8.5 लाख के चोरी का नही हुआ खुलासा
शहडोल
जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में चोरों और लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। बीते 15 दिनों में दो बड़ी घटनाएं सामने आईं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी तिराहा में जयस्तंभ सोहागपुर निवासी सराफा व्यवसायी प्रणय सोनी से अज्ञात बदमाशों ने दो किलो चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी उसे लूट लिए। प्रणय सोनी ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपने जेवरात लेकर जा रहे थे, जब बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर यह वारदात की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
*8.5 लाख की हुई थी चोरी*
ग्राम उधिया में 16 नवंबर को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर का ताला तोड़कर नकद 20 हजार रुपये और करीब 8.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर थे। घर लौटने पर टूटे ताले और बिखरे सामान देखकर चोरी का पता चला। चोरी गए सामान में सोने के 93 ग्राम और चांदी के 155 तोला जेवरात शामिल हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं है।