सराफा व्यापारी से 1.5 लाख की हुई लूट, 8.5 लाख के चोरी का नही हुआ खुलासा


शहडोल 

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में चोरों और लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। बीते 15 दिनों में दो बड़ी घटनाएं सामने आईं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी तिराहा में जयस्तंभ सोहागपुर निवासी सराफा व्यवसायी प्रणय सोनी से अज्ञात बदमाशों ने दो किलो चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी उसे लूट लिए। प्रणय सोनी ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपने जेवरात लेकर जा रहे थे, जब बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर यह वारदात की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

*8.5 लाख की हुई थी चोरी*

ग्राम उधिया में 16 नवंबर को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर का ताला तोड़कर नकद 20 हजार रुपये और करीब 8.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर थे। घर लौटने पर टूटे ताले और बिखरे सामान देखकर चोरी का पता चला। चोरी गए सामान में सोने के 93 ग्राम और चांदी के 155 तोला जेवरात शामिल हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं है।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार वैन जोरदार टक्कर, सचिव की मौके पर मौत


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह मरावी की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वैन चालक ने तेज रफ्तार में ओमनी वैन को सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर मार दी। वैन का आधा हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया, जिससे सचिव की मौत हो गई।

घटना उस समय हुई जब पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह मरावी अपने घर तिखवा जा रहे थे। उनका वाहन कनाडी से तिखवा की ओर जा रहा था, तभी जोरा गांव में यह हादसा हुआ। घटना के बाद, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सचिव को निकालने की कोशिश की, लेकिन वैन ट्रक के पीछे बुरी तरह फंसी हुई थी और सचिव की मौत हो चुकी थी। वैन चालक घटना के बाद से फरार है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही सामने आ रही है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सचिव की मौत पर मर्ग कायम किया है और ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

2 पुलिसकर्मियो को मिला केन्द्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी ने दी शुभकामनाएं


शहडोल

पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल में कार्यरत्त 02 पुलिसकर्मियों कार्यवाहक प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी एवं अभिमन्यु वर्मा को वर्ष 2023 के लिए ”केन्द्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक“ प्राप्त हुआ है। उक्त पदक पुलिस सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऐसे कर्मचारियों को प्रदाय किया जाता है जिन्होंने न्यूनतम 15 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर ली हो। पदक हेतु पुलिसकर्मियों के सेवा विवरण, ईनाम और कार्यों की समीक्षा की जाती है। पदक हेतु कर्मचारियों का अंतिम चयन पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश द्वारा सर्वोच्च समिति की अनुशंसा पर किया जाता है। 

लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने वर्ष 2004 में पुलिस सेवा में आरक्षक के पद पर प्रवेश किया, उनकी पहली पदस्थापना जिला इंदौर में हुई। सत्र 2006-2007 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद थाना खजराना जिला इंदौर में प्रथम पदस्थापना हुई। वर्ष 2008 में जिला शहडोल स्थानांतरित होकर वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शहडोल में रीडर के पद पर कार्य कर रहे है। अपनी 20 वर्षों की सेवा अवधि के दौरान श्री द्विवेदी ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन अत्यंत निष्ठापूर्वक तरीके से किया है, जिसके लिए इन्हें उक्त पदक प्राप्त हुआ है।

अभिमन्यु वर्मा वर्ष 2007 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर पचमढ़ी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अनूपपुर जिले में पदस्थ हुए। दिसम्बर 2022 में जिला डिण्डौरी से स्थानांतरण होने के बाद वे शहडोल जिले में आए और वर्तमान में सीएम हेल्पलाईन शाखा में कार्यरत् हैं। 17 वर्ष की लम्बी सेवा अवधि के दौरान श्री वर्मा ने सायबर सेल में कार्यरत रहकर कई अपराधों का खुलासा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही अवैध नशीले मादक पदार्थ, इंजेक्शन आदि को पकड़ने और गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी में इनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

शहडोल पुलिस के लिए यह अत्यंत ही गौरव का विषय है कि उक्त दोनों कर्मचारियों का चयन केन्द्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए हुआ है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को बधाई देते हुए सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget