समाचार 01 फ़ोटो 01
पुलिस ने बिना जांच दर्ज की एफआईआर ? विक्की सिंह ने लगाए आरोप
*सुरक्षा कर्मियों की लगभग आधा दर्जन शिकायते आखिर पुलिस क्यूं नही करती जांच व कार्यवाही?*
अनूपपुर
मामला जमुना कोतमा क्षेत्र के गोविंदा साइडिंग का है। जहां शनिवार की दोपहर सीआईएसएफ के आरक्षक और कोल साइडिंग के रैक लोडिंग ठेकेदार के बीच हुए विवाद के बाद कोतमा थाने में दोनों पक्षो द्वारा की गई शिकायत के मामले में ठेकेदार विक्की सिंह ने कोतमा थाना प्रभारी के ऊपर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह बात कही कि उक्त मामले में सीआईएसएफ के आरक्षक गणेश सिंह ने साइडिंग डीजल छोड़ने गए मेरे साथी विवेक सिंह के साथ पहले गाली गलौज की हफ्ता बांधने की बात कही विवेक सिंह द्वारा मना करने पर की आप ठेकेदार से बात करिए व मुझे बुलाने पर मेरे साथ भी गाली गलौज की। व वीडियो बनाने लगा। मेरे द्वारा वीडियो बनाने से मना करने पर बहस वाद विवाद के बाद आरक्षक गणेश सिंह और ठेकेदार के बीच आपसी समझौता हो गया व मामला वही शार्ट आउट हो गया। उसके बाद जब एक पक्ष थाने शिकायत करने गया तब दूसरे पक्ष ने भी कोतमा थाने में शिकायत की जिस शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने से भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल पसान नगर पालीका के अध्यक्ष रामअवध सिंह के पुत्र जो बीते 4 वर्षों से पिता से अलग रहते है के ऊपर गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज करा एकपक्षीय कार्यवाही कराकर कहीं राजनीति का शिकार तो नही बना दिया गया। जनचर्चा है कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी द्वारा नगर के व्यापारियों ठेकेदारों पर बिना जांच की जा रही लगातार एकतरफा कार्यवाही फिलहाल नगर में सुर्खियों पर है।
*क्या है मामला*
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत विक्की सिंह निवासी गोविंदा जो रुद्राक्ष और प्रगति कम्पनी के प्रोपराइटर हैं, जिनका कोयला रैक लोडिंग का काम गोविंदा साइडिंग में चल रहा है। जहां विक्की सिंह द्वारा अपने भालूमाड़ा आफिस से पिकअप के मॉध्यम से मशीन में डीजल डालने के लिए विवेक सिंह के हाथों गोविंदा साइडिंग में डीजल भेजे थे। जहां साइडिंग में डीजल डालकर लौटते समय पिकअप वाहन ब्रेक डॉउन हो गयी थी। उसी दौरान एसआईएसएफ के आरक्षक गणेश प्रधान ने विवेक सिंह के पास पहुंचकर सड़क से वाहन हटाने की बात कहकर गाली गलौज की जिस पर जब विवेक सिंह ने पिकअप ब्रेकडाउन होने की बात कही व गाली गलौज न करने को बोले। विवेक सिंह ने कोतमा थाने में की शिकायत में एसआईएसएफ के आरक्षक गणेश प्रधान द्वारा हफ्ता बांधने की व पैसे मांगने के आरोप भी लगाए हैँ। वही मामले की सूचना विक्की सिंह को देने व मौके पर पहुंचने के बाद आरक्षक गणेश प्रधान ने विक्की सिंह से बहस की व गाली गलौज कर वीडियो बनाने लगा जिसपर विक्की सिंह ने भी गाली सुनकर प्रतिक्रिया स्वरूप गाली देकर वीडियो बनाने से मना किया व मोबाइल छीनने का प्रयास किये। जिसपर कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने गाली गलौज की वीडियो के आधार पर मामले की बिना जांच किये एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए सीआईएसएफ के आरक्षक की शिकायत पर ठेकेदार विक्की सिंह पर अपराध क्रमांक 0470/24 धारा 132, 121/1 121, 351/3, व बीएनएस की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिए। वही ठेकेदार की शिकायत पर कोई कार्यवाही न कर जांच उपरांत कार्यवाही का आस्वाशन दिया गया है।
*राजनीतिक छवि बिगाड़ने प्रयास*
पसान नगर पालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह के छोटे पुत्र विक्की सिंह ने यह बात कही है कि आज 4 साल से मैँ अपने पिता से अलग गोविंदा कालरी मे अपने परिवार के साथ रहता हूँ। व पिताजी भालूमाड़ा में रहते हैं। मेरा व्यवसाय अलग है। वो राजनीतिक नेता व जनप्रतिनिधि है। मगर हम दोनों को एक दूसरे के मामले में हमेसा राजनीतिक शिकार बनाया जाता हैं। आज पिताजी संगठन में जिलाध्यक्ष की दौड़ में है तो मेरे मामले को लेकर उनकी फोटो लगाकर भ्रामक खबर चलाई जा रही है जो बिल्कुल गलत है।
कोतमा थाने पहुंचे विक्की सिंह ने थाना प्रभारी कोतमा से यह बात कही की लगभग 25 मिनट की बहस व गाली गलौज की पूरी वीडियो है मगर आपको कट करके सिर्फ उतनी वीडियो दी गयी है। जिंसमे मैंने गाली गलौज की है आप वहां लगे सीसीटीव्ही की जांच कर लीजिए यदि मैँ गलत होऊंगा तो जो सजा देंगे मुझे स्वीकार है। मगर यदि आप एकपक्षीय कार्यवाही करेंगे व हमारी शिकायत पर कोई कार्यवाही न करेंगे तो मैँ थाने के सामने आत्मदाह के लिए मजबूर होऊंगा जो आपकी जवाबदारी होगी। आपके द्वारा की गई एकपक्षीय कार्यवाही को लेकर मेरे पिता की राजनीतिक छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मेरा उनसे कोई लेना देना नही है।
*ब्रजेंश पांडे ने जोश में खोया होश*
उक्त मामले को लेकर जब लगभग दर्जन भर पत्रकार कोतमा थाने पहुंचे व थाना प्रभारी से बिना जांच किस आधार पर एफआईआर की बात पूंछे तब थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने पत्रकारो को बाहर कर विक्की सिंह को रुकने व बयान दर्ज कराने रोक लिए जिसपर विक्की सिंह पत्रकारों को बाइट देने जब बाहर निकले तो एएसआई ब्रजेंश पांडे ने पत्रकारों को बाइट लेने से मना कर दिए। व विक्की सिंह को जबरदस्ती बयान के लिए दवाव बनाकर अंदर ले जाने लगे। इतने में विक्की सिंह बाहर निकलकर अपने वकील से बात करने लगे व पत्रकार थाना प्रभारी के चेम्बर में जाकर बाइट लेने बैठ गए। इतने में ब्रजेंश पांडे ने थाना प्रभारी के कमरे में आकर विक्की सिंह का पक्ष लेने की बात कहकर पत्रकारों पर ही एफआईआर कराने की धमकी दे डाले। बहरहाल ब्रजेंश पांडे का यह रवैया पत्रकारों को नागवार गुजरा व सभी पत्रकार बिना बाइट के ही थाने से चले गए।
*आधा दर्जन शिकायते*
सूत्रों की माने तो एसईसीएल में सिक्युरिटी की जिम्मेदारी निभा रहे एसआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों द्वारा चोरों से सांठगांठ कर कालरी के कीमती लोहा व कोयला व वाहनों के डीजल चोरी कराए जाते हैं। बीते कुछ महीने पहले गोविंदा कॉलोनी वार्ड नंबर 12 के एक लड़के के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था जिसमें सीआईएसएफ के जवानों ने माफी मांग और दोबारा ऐसी गलती ना होने का लिखित समझौता भी किया था उसके बाद वार्ड नंबर 13 लहसूई कैम्प गैस गोदाम के पास एक नाबालिक लड़के से भी मारपीट का मामला सामने आया और थाने में शिकायत होने के बाद मामले को रफादफा कर दिया गया वार्ड नंबर 12 में सीआईएसएफ के जवान के द्वारा बीच कॉलोनी में बंदूक से फायर करने का भी मामला सामने आया जिसे शिकायत होने के बाद रफा दफा कर दिया गया कोयला चोरी करवाने और पैसे की मांग करने का वीडियो भी सामने आया लेकिन उसे पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसे एक दर्जन मामले हैं। जिसकी शिकायते कोतमा थाना में जा चुकी हैं लेकिन आज तक उन पर कोतमा पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की वही अब जबकि सीआईएसएफ के आरक्षक गणेश सिंह द्वारा ठेकेदार से पैसे की मांग कर गाली गलौज की गई व वीडियो बनाकर पुलिस को दे दिए तो कोतमा पुलिस द्वारा बिना जांच किये ही एकतरफा मुकदमा दर्ज कर न्यायसंगत कार्यवाही न करने की नगर में जनचर्चा है।
*इनका कहना है।*
सुरक्षा पर तैनात प्रधान आरक्षक गणेश प्रधान के साथ गाली गलौज की वीडियो प्राप्त हुई थी जिसे आधार मानते हुए मामला दर्ज किया गया है ।
*सुंदरेश सिंह मरावी, थाना प्रभारी, कोतमा*
गोविंदा साइडिंग में रैक लोडिंग टेंडर मेरे पास है जहां रोजाना डीजल से भरे टैंकर वाहन जाते हैं सुरक्षा पर तैनात कर्मचारी के द्वारा डीजल व पैसों की मांग की गई जब डीजल व पैसा नहीं दिया गया तो गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की गई है । जिसकी शिकायत मैंने थाने में दर्ज कराई है ।
*विक्की सिंह, ठेकेदार, जमुना कोतमा*
समाचार 02 फ़ोटो 02
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
तो क्या जिले में ऐसे मनाया जाएगा "विश्व दिव्यांग दिवस"..?_
घूस ना देने पर उपयंत्री और सहायक यंत्री ने किया मनमाना मूल्यांकन
अनूपपुर
जिले में जहां एक ओर शासन प्रशासन विश्व दिव्यांग दिवस मना रहा है, दिव्यागों को शासन की सारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिलाने व्यापक स्तर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए है,वही इन सब के बीच एक जिले का एक दिव्यांग शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा (मा.शि.एवं सचिव एस.एम.सी.) शा.मा. विद्यालय कोदैली वि.ख. जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. द्वारा अपने विद्यालय में ही कराए गए कार्य के पैसो के लिए तथा विभागीय उपयंत्री मनोज वर्मा और सहायक यंत्री प्रदीप पांडे की अनैतिक मांगों से त्रस्त होने के बाद लिखित शिकायत लेकर विभागो में दर दर भटकने को मजबूर है।
दिव्यांग शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने दिनांक 02 दिसम्बर 2024 को अपने शिकायत में बताया है कि उनके द्वारा स्वीकृत राशि 156000रु. के आधार पर उपरोक्त निर्माण कार्य कराया गया है, और उसके अतिरिक्त विद्यालय भवन की चारदीवारी भी बनवाई गई जिसकी राशि आगे मूल्यांकन कर देने की बात कही गई, परंतु सचिव के अवकाश के समय में सहायक यंत्री पांडे द्वारा अंतिम मूल्यांकन कर सीसी जारी की गई जो उचित नहीं है।जबकि बाउंड्रीवाल मरम्मत कार्य गुणवत्तायुक्त होने के साथ ही उसमें स्कूल प्रबंधन समिति की भी भूमिका है।इसलिए मेरी उपस्थिति में निर्माण एवं मरम्मत कार्य का अंतिम मूल्यांकन कराके सीसी जारी की जाए।क्योंकि उपयंत्री और सहायक यंत्री के द्वारा अंतिम मूल्यांकन 156000/रु. के विरुद्ध 127081/रु. किया गया है,उनका आरोप है,कि कुछ और ही मामला है जिसके कारण मूल्यांकन कम किया गया है।
*मूल्यांकन हेतु मांग रहे हैं रुपया*
ठीक इसी प्रकार दिव्यांग अनिल कुमार मिश्रा ने पूर्व में भी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र अनूपपुर को 20 सितंबर 2024 दिनांक- 07 अक्टूबर 2024 तथा दिनांक- 05 नवंबर 2024 को लिखित शिकायत कर बताया है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोदैली विकास खण्ड जैतहरी जिला अनूपपुर के लिए सत्र 2019-2020 मे भवन मरम्मत हेतु प्रशासनिक स्वीकृत 156000/रु स्वीकृत हुआ था।जिसका प्रशासनीय स्वीकृत राशि के आधार पर ईमानदारी से कार्य कराया गया तथा निर्माण कार्य की मात्र राशि 78000/रु. स्कूल प्रबंधन समिति के खाता क्रमांक 63040257927 में 12 अक्टूबर 21 को प्राप्त हुआ।जिसके बाद दिनांक 24 अक्टूबर 2021को सहायक यंत्री प्रदीप पांडे एवं उपयंत्री मनोज वर्मा के दिशा निर्देशों के अनुरूप शा.मा. विद्यालय कोदैली के भवन मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया।कुछ महीनों बाद उपयंत्री मनोज वर्मा द्वारा कार्य का प्रथम मूल्यांकन करते समय पैसों की मांग करते हुए कहा गया कि पंडित जी खर्चा दे देना अधिकारियों को देना पड़ता है।तभी आपका अंतिम मूल्यांकन होगा और सी.सी.भी जारी होगी साथ ही कई बार रास्ते में भी मुझसे इस प्रकार पैसे की मांग की गई।
*कार्यों का नहीं हुआ अन्तिम मूल्यांकन*
दिव्यांग शिक्षक की शिकायत है कि स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक दिनांक 10 अप्रैल 2023 के अनुसार सहायक यंत्री प्रदीप पांडे के कहने पर विद्यालय के पश्चिम दिशा में 40 फिट लंबे एवं 05 फिट ऊंचे बाउन्ड्रीबाल का निर्माण कराया गया जिसकी भी राशि उन्हें अप्राप्त है।जबकि बाउन्ड्रीबाल स्कूल प्रबंधन समिति के अन्य मदों की राशि से बनवाने का निर्देश प्रदीप पांडे ने ही दिया था।
जिस राशि से बाउन्ड्रीबाल का कार्य कराया गया उस राशि को कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक राज्य योजना मद के खाता क्रमांक 30445875350 में 25946/रू. पूर्व डी.पी.सी. के द्वारा जमा कराया गया।वही दिनांक 15 फरवरी 2024 को शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा कलेक्ट्रेट एरिया में पत्र जारी कर शेष राशि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के मूल्यांकन के बाद मात्र 6400/रु. तक आहरण करने कहा गया किंतु स्टेटमेंट निकलवाने पर मात्र खाते में 611रू.राशि शेष थी।तथा लगभग सात से आठ माह बाद प्रथम किस्त की राशि उपयोग करने दिनांक 13 फरवरी 2023 को स्कूल प्रबंधन समिति के खाता क्रमांक 63040257927 में 62400/-रू. प्राप्त हुई,किंतु मात्र 41400/ रू. खर्च किए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन समिति के खाता में होल्ड लगवा दिया गया जिससे आगे का मरम्मत कार्य रूक गया।साथ ही आज तक स्कूल प्रबंधन समिति शा.मा.विद्यालय कोदैली को भवन मरम्मत की कुल राशि आज दिनांक तक मात्र 128000/ रु.प्राप्त हुआ तथा आज दिनांक तक शा.मा. विद्यालय कोदैली का अन्तिम मूल्यांकन नहीं हुआ है,जिससे भवन मरम्मत की शेष राशि एवं बाउंड्रीबाल के निर्माण की राशि नहीं मिल पा रही है।जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि मेरे द्वारा कमीशन नही देने से वर्षों बाद मेरे द्वारा कराए गए भवन मरम्मत एवं बाउंड्रीवाल निर्माण की राशि मुझे नहीं मिली।जबकि मेरे द्वारा अपने वेतन से दुकानों से क्रय टाइल्स,सीमेंट तथा मजदूरी आदि का भुगतान किया गया है,और बाकी देना बाकी है।
जिसके बाद दिव्यांग शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा मा.शि.एवं सचिव एस.एम.सी. शा.मा.विद्यालय कोंदली वि.ख. द्वारा निवेदन किया गया है कि उसके द्वारा कराए गए मरम्मत एवं निर्माण कार्य का अच्छे से मूल्यांकन कराया जाए जिससे खर्च की गई सही राशि प्राप्त हो सके।
समाचार 03 फ़ोटो 03
वन परिक्षेत्र विचरण कर रहा टाइगर, ग्रामीणों में दहशत, देर रात भैंस का किया शिकार
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक वन परिक्षेत्र एवं थाना अंतर्गत दोनिया, भेजरी इलाके में हिंसक वन्यप्राणी टाइगर विगत रात से निरंतर विचरण कर रहा है, जिसके द्वारा एक पालतू भैंस का शिकार किया गया, सोमवार की सुबह यह टाइगर मेढाखार के गांव मे लेन्टाना की झाड़ियो में विश्राम कर रहा है वनविभाग, पुलिस विभाग के द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को नजदीक नहीं जाने तथा रात्रि समय सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है।
ज्ञातव्य है कि एक टाइगर रविवार की रात दोनिया एवं भेजरी गांव के बीच गांव के मार्ग को पार करते चार पहिया वाहन चालक को दिखा, जिसका वीडियो बनाने बाद वनविभाग को सूचित किया गया, सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक वीरेंद्र श्रीवास्तव वन कर्मचारियों के साथ रात भर गस्त करते हुए टाइगर की पहचान तथा उसके लोकेशन की जानकारी लेते रहे हैं। टाइगर झाड़ियो के बीच से विचरण करता हुआ मेढाखार गांव में पहुंचकर गांव के ईश्वर सिंह नायक पिता खुमान नायक के बाडीं में चर रही एक 3 वर्ष उम्र की भैंस को पर हमला कर मारने बाद मांस खाते हुए पास पर ही लेन्टना की झाड़ियां में घुसकर विश्राम कर रहा है। सोमवार को पूरे दिन वनविभाग एवं थाना अमरकंटक की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है, टाइगर के आने की जानकारी पर आसपास के ग्रामों में ग्रामीण भयभीत है, वही टाइगर को देखने के लिए भारी मात्रा में ग्रामीणों के पहुंचने पर उन्हें स्थल से दूर रखते हुए निरंतर निगरानी जा रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
प्रलेस के कवियों का कविता संग्रह शीघ्र होगा प्रकाशित, बैठक हुई संपन्न
अनूपपुर
प्रलेस अनूपपुर के नवंबर माह की बैठक विगत दिवस प्रलेस अध्यक्ष गिरीश चन्द्र पटेल के निवास स्थान पर संपन्न हुई । इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के कवियों और लेखकों का एक उत्कृष्ट संग्रह प्रकाशित किया जाएगा जिसमें कविताओं के अतिरिक्त समीचीन लेखों को भी सम्मिलित किया जाएगा ।इस संग्रह में केवल प्रलेस अनूपपुर के कवियों और लेखकों को ही शामिल किया जाएगा ।पुस्तक प्रकाशित होने के पश्चात् इसे नामचीन साहित्यकारों तथा पाठकों को प्रेषित किया जाएगा, ताकि इसे पढ़ कर वे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकेंगे ।इस बैठक में राजेंद्र कुमार बियाणी संरक्षक प्रलेस. पवन छिब्बर संरक्षक, रामनारायण पाण्डेय, सचिव, सुश्री मीना सिंह सदस्य अध्यक्ष मंडल, एडवोकेट संतोष सोनी सदस्य अध्यक्ष मंडल, डॉक्टर असीम मुखर्जी कोषाध्यक्ष, पी एस राउतराय वरिष्ठ सदस्य, बाल गंगाधर सेंगर उपाध्यक्ष,डी एस राव पूर्व शिक्षा अधिकारी, आनंद पाण्डेय मीडिया प्रभारी व सदस्य अध्यक्ष मंडल और गिरीश पटेल उपस्थित थे ।
समाचार 05 फ़ोटो 05
कामरेड जुगुल किशोर के ऊपर हमला, गिरफ्तारी नही हुई तो होगा धरना प्रदर्शन
अनूपपुर
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध जन संगठन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा का संयुक्त बैठक ग्राम धनगवा पूर्वी में संपन्न हुआ । बैठक में नेताओं ने मजदूर एवं किसानों के मसीहा कहे जाने वाले साथी कामरेड जुगुल किशोर राठौर के ऊपर किए जा रहे जानलेवा हमला एवं जिला प्रशासन की उदासीनता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए निंदा किया है ।
नेताओं ने कहा कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर जैसे सुलझे हुए शांतिप्रिय नेता के ऊपर जानलेवा हमला करना मानसिक पागलपन का सबूत है । उन्होंने बताया कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर जब से मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रभावित किसान एवं मजदूरों के हित में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलाए हैं तब से लगातार उनके ऊपर हमले पर हमला किए जा रहे हैं , और जिला प्रशासन इस पर गंभीरता नहीं दिख रही है । नेताओं ने कहा कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर के हमलावरों खिलाफ यदि पुलिस समय रहते कार्यवाही नहीं करती है तो इस जिला के किसान, मजदूर ,छात्र , नौजवान एवं महिलाएं चुप नहीं बैठेगी ।हमलावरों को और हमला करने के लिए सह देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी । नेताओं ने कहा की पुलिस के पास अभी 3 दिन का समय है और तीन दिवस के अंदर हमलावरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध कर जेल के सलाखों में नहीं भेजती है तो सभी संगठन मिलकर के जैतहरी थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे । जन संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों में से मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के अध्यक्ष एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के सचिव कामरेड रमेश सिंह, मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव कामरेड दलवीर केवट सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड रामू यादव एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी सहित दर्जनों नेतागण मौजूद रहे।
समाचार 06 फोटो 06
कांग्रेस की बैठक में उभरे विरोध के स्वर, प्रभारी व जिलाध्यक्ष को हटाने की हुई मांग
अनूपपुर
कांग्रेस संगठन की बैठक प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।लेकिन बैठक में काफी विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई और लोगों ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त कांग्रेस संगठन प्रभारी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष को परिवर्तन करने की मांग करने लगे।
लोगों का कहना था कि कांग्रेस को उभारने के लिए कांग्रेस संगठन में तत्काल बदलाव की आवश्यकता है। अन्यथा कांग्रेस रही सही भी अनूपपुर जिले में समाप्त हो जाएगी।कांग्रेस जनों ने कहा कि अगर भविष्य में संगठन में परिवर्तन नहीं किया गया तो तो कांग्रेस जनो का अन्य दलों में पलायन होने लगेगा।जिससे कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। देखा गया की बैठक में कांग्रेस जनों में काफी आक्रोश व्याप्त था और कांग्रेस की जिस तरह से आज के समय में अनूपपुर जिले में हालात हुई है उससे सच्चे कांग्रेस जन हताश एवं निराश है।
कांग्रेस की आयोजित बैठक में देखा गया कि काफी गुटों में बटी हुई कांग्रेस नजर आई।यहां तक की कांग्रेस के एकमात्र विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को भी बैठक में नजर नहीं आए।निश्चित ही पूरे संभाग में एकमात्र कांग्रेस विधायक का अनुपस्थित रहना निश्चित ही संगठन में कमी को दर्शाता है।आज अधिकांश कांग्रेस जन भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं और इसी तरह प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष का परिवर्तन नहीं हुआ तो आने वाले समय में अनूपपुर जिला कांग्रेस मुक्त जिला हो जाएगा।कोई कांग्रेस का नाम लेने वाला नजर नहीं आएगा।देखना है प्रदेश अध्यक्ष कितनी गंभीरता से अनूपपुर जिले की कांग्रेस को ले रहे हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
बाणसागर डैम में दो मासूमो की दर्दनाक मौत, हुआ अंतिम संस्कार
उमरिया
जिले के बाड़सागर डैम में डूबकर दो मासूमो की दर्दनाक मौत के बाद दोनों मासूमो का अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कर इंदवार पुलिस ने सुबह अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।दरअसल दोपहर करीब 2 बजे दोनों मृत मासूम साक्षी पिता अरुण कुमार लोनी उम्र करीब 4 वर्ष एवम आनंद पिता सममित लोनी उम्र 6 वर्ष दोनों निवासी मझोखर बाणसागर डैम के लोनी घाट पर निस्तार आदि के लिए गए थे।बताया जाता है कि लोनी घाट पर एक उल्टी जहाज़ खड़ी थी,मृत मासूम इसी उल्टी जहाज पर चढ़ गए,जहाज पर काई जमी थी,जिस वजह से दोनों मासूम गहरे बाणसागर डैम में गिर गए,दुर्भाग्य से इसकी जानकारी जल्दी गांव वालों को नही मिली,बाद में जब इसकी जानकारी मिली तो मासूमो ने दम तोड़ दिया था।ह्रदय विदारक हुई इस घटना में दो अलग अलग परिवारों के मासूमो की मौत हुई है।घटना के बाद से ही गांव में शोक व्याप्त है,वही परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इंदवार पुलिस इस मामले में मर्ग आदि कायमी कर पूरे घटना की विवेचना में जुटी है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
पुलिस व कानून को चैलेंज, टेंट लगाकर खेल रहे है जुआं, कब चलेगा पुलिस का डंडा
शहडोल
जिले में ‘खाकी’ के नाक के नीचे बकायदा टेंट लगाकर जुआ खेला जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. हालांकि इस फोटो वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है।
यह वीडियो जिला मुख्यालय से लगे सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमा का बताया जा रहा है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेखौफ जुआरी पुलिस के नाक के नीचे टेंट-लाइट लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूत्रों की मानें तो इस जुए को कथित अनूपपुर जिले के अतुल, कपिल और अंकुर संचालित कर रहे हैं।
जुआ खेलने के दौरान शराब और कबाब भी उपलब्ध कराई जा रही है, यही कारण है कि जुआ खेलने के लिए उमरिया, कटनी, सतना, रीवा ,अनूपपुर के अलावा छत्तीसगढ़ से लोग शहडोल आते हैं, यह कहना उचित होगा कि शहडोल जुआ का गढ़ बनता जा रहा, हाल ही में केशवाही चौकी क्षेत्र से जुए के फड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, वहीं इस पूरे मामले में एसपी रामजी श्रीवास्तव ने जांच की बात कही है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
युवती को ब्लैकमेल करने वाला व तार चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले में अपराधियों और महिलाओं का शोषण करने वाले बदमाशों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी मे थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत निजी वीडियो बना कर युवती को परेशान करने वाले एक ब्लैकमेलर को दबोचा गया है। जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवती ने थाना मानपुर मे सूचना दी कि करीब दो माह पूर्व एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिये पहले परिचय बढ़ाया फिर मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने उसका प्राइवेट वीडियो बना लिया। यह बात पता चलने और संदिग्ध बर्ताव के कारण पीडि़ता ने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाश ने युवती को धमकाते हुए उक्त वीडियो वायरल कर दिया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 77, 78, (2), 351(3)बीएनएस एवं 66इ, 67, 67ए आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की और आरोपी को कुछ ही घंटे मे गिरफ्तार कर लिया।
*तार चोरी के 2 आरोपी पकड़ाये*
एक अन्य मामले मे चंदिया पुलिस ने बिजली की तार चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि ग्राम सलैया मे ठेेकेदार द्वारा खींची जा रही तार दो लोग खंबे मे चढ़ कर काट रहे थे, तभी वहां ग्रामीण पहुंच गये। जिन्हे देख कर एक युवक भाग खड़ा हुआ जबकि दूसरा पकड़ा गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और थोड़ी ही देर मे फरार युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का नाम अजय धूलिया तथा आकाश सिंह गोंड़ दोनो निवासी ग्राम उजान बताया गया है। आरोपियों से चोरीशुदा तार एवं घटना मे प्रायुक्त मोटर सायकल जप्त कर ली गई है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी चंदिया एवं उनकी टीम का उल्लेखनीय योगदान था।