प्रलेस के कवियों का कविता संग्रह शीघ्र होगा प्रकाशित, बैठक हुई संपन्न
प्रलेस के कवियों का कविता संग्रह शीघ्र होगा प्रकाशित, बैठक हुई संपन्न
अनूपपुर
प्रलेस अनूपपुर के नवंबर माह की बैठक विगत दिवस प्रलेस अध्यक्ष गिरीश चन्द्र पटेल के निवास स्थान पर संपन्न हुई । इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के कवियों और लेखकों का एक उत्कृष्ट संग्रह प्रकाशित किया जाएगा जिसमें कविताओं के अतिरिक्त समीचीन लेखों को भी सम्मिलित किया जाएगा ।इस संग्रह में केवल प्रलेस अनूपपुर के कवियों और लेखकों को ही शामिल किया जाएगा ।पुस्तक प्रकाशित होने के पश्चात् इसे नामचीन साहित्यकारों तथा पाठकों को प्रेषित किया जाएगा, ताकि इसे पढ़ कर वे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकेंगे ।इस बैठक में सर्वश्री राजेंद्र कुमार बियाणी संरक्षक प्रलेस. पवन छिब्बर संरक्षक, रामनारायण पाण्डेय, सचिव, सुश्री मीना सिंह सदस्य अध्यक्ष मंडल, एडवोकेट संतोष सोनी सदस्य अध्यक्ष मंडल, डॉक्टर असीम मुखर्जी कोषाध्यक्ष, पी एस राउतराय वरिष्ठ सदस्य, बाल गंगाधर सेंगर उपाध्यक्ष,डी एस राव पूर्व शिक्षा अधिकारी, आनंद पाण्डेय मीडिया प्रभारी व सदस्य अध्यक्ष मंडल और गिरीश पटेल उपस्थित थे ।