प्रलेस के कवियों का कविता संग्रह शीघ्र होगा प्रकाशित, बैठक हुई संपन्न 


अनूपपुर

प्रलेस अनूपपुर के नवंबर माह की बैठक विगत दिवस प्रलेस अध्यक्ष गिरीश चन्द्र पटेल के निवास स्थान पर संपन्न हुई । इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के कवियों और लेखकों का एक उत्कृष्ट संग्रह प्रकाशित किया जाएगा जिसमें कविताओं के अतिरिक्त समीचीन लेखों को भी सम्मिलित किया जाएगा ।इस संग्रह में केवल प्रलेस अनूपपुर के कवियों और लेखकों को ही शामिल किया जाएगा ।पुस्तक प्रकाशित होने के पश्चात् इसे नामचीन साहित्यकारों तथा पाठकों को प्रेषित किया जाएगा, ताकि इसे पढ़ कर वे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकेंगे ।इस बैठक में सर्वश्री राजेंद्र कुमार बियाणी संरक्षक प्रलेस. पवन छिब्बर संरक्षक, रामनारायण पाण्डेय, सचिव, सुश्री मीना सिंह सदस्य अध्यक्ष मंडल, एडवोकेट संतोष सोनी सदस्य अध्यक्ष मंडल, डॉक्टर असीम मुखर्जी कोषाध्यक्ष, पी एस राउतराय वरिष्ठ सदस्य, बाल गंगाधर सेंगर उपाध्यक्ष,डी एस राव पूर्व शिक्षा अधिकारी, आनंद पाण्डेय मीडिया प्रभारी व सदस्य अध्यक्ष मंडल और गिरीश पटेल उपस्थित थे ।

कांग्रेस की बैठक में उभरे विरोध के स्वर, प्रभारी व जिलाध्यक्ष को हटाने की हुई मांग


अनूपपुर

कांग्रेस संगठन की बैठक प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।लेकिन बैठक में काफी विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई और लोगों ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त कांग्रेस संगठन प्रभारी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष को परिवर्तन करने की मांग करने लगे।

लोगों का कहना था कि कांग्रेस को उभारने के लिए कांग्रेस संगठन में तत्काल बदलाव की आवश्यकता है। अन्यथा कांग्रेस रही सही भी अनूपपुर जिले में समाप्त हो जाएगी।कांग्रेस जनों ने कहा कि अगर भविष्य में संगठन में परिवर्तन नहीं किया गया तो तो कांग्रेस जनो का अन्य दलों में पलायन होने लगेगा।जिससे कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। देखा गया की बैठक में कांग्रेस जनों में काफी आक्रोश व्याप्त था और कांग्रेस की जिस तरह से आज के समय में अनूपपुर जिले में हालात हुई है उससे सच्चे  कांग्रेस जन हताश एवं निराश है।

कांग्रेस की आयोजित बैठक में देखा गया कि काफी गुटों में बटी हुई कांग्रेस नजर आई।यहां तक की कांग्रेस के एकमात्र विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को भी बैठक में नजर नहीं आए।निश्चित ही पूरे संभाग में एकमात्र कांग्रेस विधायक का अनुपस्थित रहना निश्चित ही संगठन में कमी को दर्शाता है।आज अधिकांश कांग्रेस जन भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं और इसी तरह प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष का परिवर्तन नहीं हुआ तो आने वाले समय में अनूपपुर जिला कांग्रेस मुक्त जिला हो जाएगा।कोई कांग्रेस का नाम लेने वाला नजर नहीं आएगा।देखना है प्रदेश अध्यक्ष कितनी गंभीरता से अनूपपुर जिले की कांग्रेस को ले रहे हैं।

कामरेड जुगुल किशोर के ऊपर हमला, गिरफ्तारी नही हुई तो होगा धरना प्रदर्शन


अनूपपुर

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध जन संगठन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा का संयुक्त बैठक ग्राम धनगवा पूर्वी में संपन्न हुआ । बैठक में नेताओं ने मजदूर एवं किसानों के मसीहा कहे जाने वाले साथी कामरेड जुगुल किशोर राठौर के ऊपर किए जा रहे जानलेवा हमला एवं जिला प्रशासन की उदासीनता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए निंदा किया है । 

नेताओं ने कहा कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर जैसे सुलझे हुए शांतिप्रिय नेता के ऊपर जानलेवा हमला करना मानसिक पागलपन का सबूत है । उन्होंने बताया कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर जब से मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रभावित किसान एवं मजदूरों के हित में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलाए हैं तब से लगातार उनके ऊपर हमले पर हमला किए जा रहे हैं , और जिला प्रशासन इस पर गंभीरता नहीं दिख रही है । नेताओं ने कहा कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर के हमलावरों खिलाफ यदि पुलिस समय रहते कार्यवाही नहीं करती है तो इस जिला के किसान, मजदूर ,छात्र , नौजवान एवं महिलाएं चुप नहीं बैठेगी ।हमलावरों को और हमला करने के लिए सह देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी । नेताओं ने कहा की पुलिस के पास अभी 3 दिन का समय है और तीन दिवस के अंदर हमलावरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध कर जेल के सलाखों में नहीं भेजती है तो सभी संगठन मिलकर के जैतहरी थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे । जन संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों में से मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के अध्यक्ष एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के सचिव कामरेड रमेश सिंह, मध्य प्रदेश किसान सभा के  महासचिव कामरेड दलवीर केवट सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड रामू यादव एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी सहित दर्जनों नेतागण मौजूद रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget