युवक ने छात्रा से किया था दुष्कर्म, आरोपी को 10 वर्ष की सजा, 20 हजार का जुर्माना


अनूपपुर

अपर सत्र न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376 (2) जे, 34 भादवि एवं 3/4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 28 वर्षीय लवलेश महरा पुत्र राजबहोर महरा निवासी ग्राम बसही को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 363-क भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने सोमवारको बताया कि 14 नवंबर 2018 को पीडिता ने थाना राजेन्द्रग्राम में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कक्षा 11वी में पढती हैं, 12 नवंबर 2018 को विद्यालय से बाहर निकली और नाला तरफ गई तो वह पर आरोपित लवलेश उसे जबरजस्ती पकडकर बरबसपुर के जंगल की ओर ले गया और जंगल में उसके साथ गलत काम (बलात्कार) किया तथा रात में जंगल में रखा फिर सुबह फोन करके कल्लू को बुलाया और कल्लू के पास उसे छोडकर चला गया। बाद में कल्लू ने लवलेश को बुलाया तब लवलेश उसे अनूपपुर ले जा रहा था तब बरबसपुर में विजयभान व तुलसी ने उसे छुडाया और माता-पिता को बुलवाकर घर भेज दिया। पीडिता घर पहुंचकर सारी बात माता-पिता को बताई। पीडिता की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्ध थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध की धारा 376, 376(2) जे, 34 भादवि एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट के अंतर्गत लेखबद्ध करते हुए संपूर्ण विवेचना पश्चीत् अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी लवलेश महरा को सजा सुनाई।

शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का बीएससी नर्सिग परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

*छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन*


शहडोल

नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज शहडोल महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उकृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा।  

विदित हो कि उच्च न्यायालय जबलपुर  के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पा रही थी। परीक्षाएं संपन्न हुई जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ। परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा आरती केवट ने 84.44% प्रथम स्थान, छात्र विपिन कुमार ने 83.11% द्वितीय स्थान,  कुसुम लता धुर्वे ने 80.55%  तृतीय स्थान अंक जितकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ दिनेश कुमार द्विवेदी जी बताया कि नर्सिंग का यह पहला बैच और पहले बैच का पहला परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित  महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं।

यह परीक्षा परिणाम वास्तव में उत्कृष्ट हैं क्योंकि 2020 में प्रवेशित बच्चों का परीक्षा 2024 में जाकर के संपन्न हुआ, बहुत सारे विद्यार्थियों द्वारा बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी गई लेकिन जो विद्यार्थी लगे रहे बीएससी नर्सिंग करना जिसका सपना था उन विद्यार्थियों ने अपना अध्ययन जारी रखा और आज बेहतर परिणाम के रूप में उनका परीक्षा परिणाम सामने है।

पानी भरे सेफ्टी टैंक में गिरकर अधेड़ की हुई मौत


शहडोल

मामला ग्राम पंचायत मोहनी जनपद जयसिंहनगर का है जहां पर कल देर रात 12:00 बजे के दरमियान नानशाह पिता चैतु बैगा निवासी ग्राम मोहनी उम्र 53 वर्ष अपने घर के पास बने सेफ्टी टैंक में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद सुबह आसपास के गांव वाले एवं परिजनों ने तलाश की बाद में उसे घर के बगल से बने 20 फीट गहरे फ्टी टैंक में मृत्य पाया गया। बताया जा रहा है कि टैंक में 10 फीट में पानी भरा हुआ था । लहाल पूरे मामले की जांच जय सिंह नगर थाना कर रही है। हालांकि शव का पीएम करने के बाद उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget