अज्ञात कारणो युवक ने पेड़ में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कर्राटोला गांव में 30 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना के संबंध में ग्राम पड़री(खोलाड़ी) थाना जैतहरी निवासी भूपेंद्र सिंह ने कर्राटोला निवासी पप्पू सिंह के साथ कोतवाली थाना अनूपपुर सूचना दर्ज कराई की वह अपने ससुराल ग्राम कर्राटोला में विगत सप्ताह से कुछ काम के लिए आकर रुका हुआ है, उनका 30 वर्षीय साला जोहन सिंह पिता स्व,बजरंग सिंह मार्को को कुछ दिन पूर्व आवारा कुत्ते ने काटा था जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता रहा विगत 28 नवंबर की रात से घर से निकल गया गया था जो घर वापस नहीं आया, पड़ोस के गांव चंदहाटोला निवासी बबलू सिंह एवं कैलाश सिंह का खेत घटनास्थल के पास है, खेत में घुसे बंदरों को भगाते समय देखा कि बबूल के पेड़ में कोई फांसी लगे लटका है, जिसे देखकर पहचान कर मृतक के मां एवं परिजनों को बताया इसके बाद सूचना दर्ज कराया, जिस पर सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ देर रात ही मौके पर पहुंचे, देर रात होने के कारण मृतक के शव की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस एवं ग्रामीणों को निगरानी में रखा गया,रविवार की सुबह परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बबूल के पेड़ से नीचे उतारते हुए पंचनामा की कार्रवाही कर मृतक के शव का पी,एम,हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा इस दौरान परिजनो ने बताया कि मृतक जोहन सिंह को कुछ दिन पूर्व आवारा कुत्ते ने काटा रहा जिससे वह तरह-तरह की हरकतें करता रहा है।

अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त, 02 आरोपियों पर मामला दर्ज


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनुपपुर के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के विरूद्ध अवैध नशे पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस चौकी फुनगा द्वारा मुखबिर की सूचना पर धुर्वासिन - रक्शा रोड तिराहा पर आरोपी गिरधारी पटेल पिता जयपाल प्रसाद पटेल उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम रक्शा चौकी फुनगा जिला अनूपपुर को रेड कार्यवाही कर 798 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 8000/- रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 397/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त  मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद खरीदी का पता करते हुए पूछताछ पर आरोपी गिरधारी पटेल द्वारा इसे आरोपी मोबाइल नंबर 7389****41 के धारक निवासी ज़ैतहरी जिला अनूपपुर से खरीद कर लाया जाना बताया जिससे उक्त व्यक्ति के विरुद्ध भी मामला पंजीकृत किया जाकर अन्य बिंदुओं पर अग्रिम विवेचना की जा रही है।

शीतलहर के कारण 9 बजे से होगा स्कूल का संचालन, आदेश जारी


अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली के अनुमोदन उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने तापमान में कमी एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं के हित में जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/सी.बी.एस.ई. विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक प्रथम पाली में संचालित समस्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। उक्त विद्यालय 02 दिसम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक प्रातः 9:00 बजे से संचालित होंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget