युवक डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचा, शातिर ठग ने बनाया था दबाव, सूझबूझ से खुद को बचाया

*11 लाख का जुर्माना बताकर, डाटा रिकवरी के लिए फ़ोन पे से करवा रहा था रुपए ट्रांसफर*


शहड़ोल

जिले के खैरहा थाना के खन्नाथ गांव में रहने वाले केशवप्रसाद पटेल (39) पिता रामदुलारे पटेल के पास कल सुबह 11 बजे एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाला खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए धमकाने लगा। उसने युवक पर मोबाइल से अश्लील वीडियो देखने और उसे फैलाने के आरोप लगाए। चूंकि युवक ने कभी ऐसे वीडियो देखे ही नहीं थे, इस कारण वह समझ गया था कि उसके साथ कोई फ्रॉड हो रहा है और उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है। पीड़ित युवक बात करके उस 30 मिनट 45 सेकंड के मंजर को समझा, जिसमें युवक ने सूझबूझ तरीके से ठगों को चकमा देकर डिजिटल अरेस्ट से मुक्त होने का रास्ता पाया। 

मामले में जानकारी देते हुए केशवप्रसाद पटेल बताते हैं कि कल सुबह ठीक 11 बजे मेरे फोन पर नंबर +91 7294196969 से फोन आया तो मैं उस समय नहा रहा था। मेरी पत्नी देवकी पटेल (32) ने फोन उठाया तो उधर से ठग ने कहा कि हम क्राइम ब्रांच दिल्ली से बोल रहे हैं। तुम्हारे पति के नाम से यहां एफआईआर हुई है, उसने मोबाइल से गंदगी फैलाई है। उसे उठाने पुलिस घर आ रही है। घबराई पत्नी ने पति को पूरी बात बताई, इसके बाद केशव फोन पर ठग से बात करने लगा।

*फोन सर्विलांस में है, काटना नहीं है*

केशव बाथरूम में था, वह जैसे ही फोन पर आया, सामने से ठग ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया और धमकाने लगा। उसने आरोप लगाया कि तुम मोबाइल में अश्लील वीडियो देखते हो और सब जगह फैला रहे हो। तुम्हारा फोटो और डेटा यहां आया है, 10 मिनट में पुलिस तुम्हारे घर तुम्हें गिरफ्तार करने आ रही है। तुम्हारा फोन सर्विलांस में है, इसलिए तुम फोन नहीं काटोगे, फोन चालू रखना।

*DM और CM का आदेश है*

ठग ने केशव से यह भी कहा कि तुम्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है। मुख्यमंत्री समेत DM और SP का तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश है। तुम्हारी फाइल यहां हमारे पास फोटो समेत रखी है। तुम्हारे फोन का पूरा डेटा हमने निकाल लिया है और अब यह यहां से ही डिलीट होगा।

*7700 डाटा रिकवरी फाइन चार्ज लगेगा*

ठग ने केशव से कहा कि पुलिस तुम्हारे घर नहीं आए इसलिए फाइन चार्ज जमा कराना होगा तभी तुम्हारे फोन का डाटा यहां से डिलीट होगा। यदि तुम्हारी आईडी कोई और चला रहा है तो उसे डिलीट करके लॉक कर दिया जाएगा। 11 लाख जुर्माना है। इस कार्रवाई से बचना है तो 7700 रुपए की रसीद कटवा लो। 200 चालान में कट जाएगा और 7500 रुपये तुम्हारे खाते में वापस आ जाएंगे।

*फोन पे से पेमेंट करो*

डिजिटल अरेस्ट करने के दौरान ठग बार-बार यह कह रहे थे कि पुलिस बस तुम्हारे घर आ रही है, 2 किलोमीटर दूर है। इसके साथ ही पीछे से सायरन भी बज रहा था। लाइन में बने रहने के साथ ही ठग ने कहा फोन पे ऑन करो, मैं तुमको अपने अधिकारी का नंबर देता हूं उसमें पैसा डालकर तत्काल रसीद कटवा लो। अपना फोन किसी को नहीं देना, जल्दी पेमेंट करो।

*युवक ने दिखाई सूझबूझ*

8 मिनट तक ठग का टॉर्चर सुनने के बाद युवक केशव समझ चुका था उसे डिजिटल अरेस्ट किया गया है। ठग द्वारा बार-बार पेमेंट के लिए दबाव बनाने पर केशव ने सूझबूझ दिखाते हुए कहा कि मेरे फोन में बैलेंस नहीं है और इंटरनेट भी नहीं चल रहा है और मेरे खाते में 7700 रुपये भी नहीं हैं, इस कारण मैं पेमेंट नहीं कर पाऊंगा। जब ठग को इस बात का भरोसा हो गया कि केशव के पास मोबाइल में बैलेंस नहीं है वह तत्काल पैसा नहीं भेज पाएगा तब उसने केशव को बैंक और दुकान जाने की मोहलत दी। इस दौरान उसने फोन नहीं काटने की बात कही। इस दौरान ठग ने केशव को दूसरा नंबर देते हुए 9936344023 नंबर लिखाया और कहा कि इस पर पेमेंट कर दे। 

इसके बाद केशव ने फोन म्यूट किया और घर से निकलकर लगभग 3 किलोमीटर दूर सीधे अपने क्षेत्र की जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय के पास पहुंचा और फोन चालू रहते ही उसने आप बीती बताई। इसके बाद जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय ने केशव का फोन लिया और ठग से बात करके उसे फटकार लगाई। इसके बाद ठग ने फोन काट दिया और युवक डिजिटल अरेस्ट से मुक्त हो गया।

सीमित संसाधन, दृढ़ इच्छा शक्ति से विकास कार्यों का नया इतिहास रचने, स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ


अनूपपुर 

जिले के नगर परिषद् जैतहरी ने अपने सीमित संसाधन के बावजूद दृढ़ इच्छा शक्ति व विकास कार्यों का नय इतिहास रचने नित्य नए कार्यों को साकार करते हुए जैतहरी नगर को संभाग का उत्कृष्ट नगर बनाने संकल्पित है। जैतहरी नगर परिषद् के युवा अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर महानगर जैसा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर जैतहरी की तस्वीर बदलने की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गौरव पथ में आयोजित सादे किन्तु गरिमामयी समारोह आयोजित कर अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद् श्रीमती सुनीता जैन, सभापति एवं पूर्व मण्डी अध्यक्ष कैलाश सिंह मरावी तथा अध्यक्षता उमंग अनिल गुप्ता ने किया। समारोह का संचालन विधायक प्रतिनिधि नरेश नापित ने किया।

मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता ने कहा नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने भाजपा की परिषद ने डा. ए.पी.जे. अब्दूल कलाम स्मार्ट क्लास एवं लायब्रेरी तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ कराकर प्रदेश के नगरीय निकायों में जैतहरी ने नया इतिहास रचा है। जैतहरी नगर की जनता व जनप्रतिनिधि का सम्मान म.प्र. की सरकार ने स्वच्छता ही सेवा है, पखवाडा में म.प्र पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर जैतहरी नगर के साथ ही शहडोल संभाग को गौरान्वित किया है। नगर की जनता का आर्शीवाद ही नगर को सर्वोत्तम स्थान दिलाया है। श्रीमती सुनीता जैन ने अध्यक्ष उमंग गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा नए विचार व नया संकल्प से ही विकास के अदभुत कार्य हो रहे है।

अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने कहा जनता का आशीर्वाद व मार्ग दर्शन से जैतहरी में पेयजल, स्वच्छता व स्ट्रीट लाइट के साथ ही नगर में कई ब्यूटी प्वाइंट, पार्क निर्माण, वेज-नानवेज चौपाटी, सड़कों का निर्माण स्मार्ट क्लास व लायब्रेरी सहित अनेक कार्य अल्प समय में मेरी परिषद ने किया है। समारोह में सिद्वार्थ सिंह (राजा), उत्तमचन्द गुप्ता, बद्रीनारायण गुप्ता, नाथूराम राठौर, दिनेश कोल, लाल प्रताप सिंह (लाला), महेन्द्र सोनी पूर्व पार्षद, अशोक राठौर पूर्व पार्षद, मो जलील, प्रेमानंद द्विवेदी, हरीश देवानी, अनिल प्रजापति, मो. हुसैन बोहरा, अमर सिंह, मनीष गुप्ता (टाईल्स वाले), मनीष गुप्ता (मोबाईल), के के. अग्रवाल, राहुल गुप्ता, सुनील गुप्ता, लाल बाबू अवस्थी, सुशील गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, शिव सराफ, लक्ष्मी गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, संतोष अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राजू कनकने, कुंजन वर्मा पूर्व पार्षद, मनोज ताम्रकार, राजा गुप्ता, मोहित मोटवानी, रामावतार राठौर, भरतलाल राठौर, पंकज पंजवानी (पत्रकार), हेतराम वर्मा (पत्रकार), नगर परिषद अधिकारी/कर्मचारी के साथ नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रामकथा के समापन पश्चात रामसेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने जताया जिलेवासियों का आभार 


अनूपपुर 

जिला मुख्यालय में प्रेमभूषण महाराज के मुखारबिंद से रामकथा प्रारम्भ  हुई थी जो 9 दिनों तक निरंतर चलती रही इन 9 दिनों में नगर का माहौल राममय बना हुआ था , अनूपपुर नगर ही नही अपित पूरे जिले से रामकथा सुनने के लिए आम जनमानस कथा स्थल तक पहुच रहा था । रामकथा के पूर्ण होने के बाद श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने समस्त जिले वासियो का सहयोग के लिए आभार जताया है।

अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रायः ऐसा आयोजन पूर्व में कभी नही हुआ था ,प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में नगर के युवाओं की एक टीम ने जिला मुख्यालय में रामकथा के आयोजन का फैसला किया , कार्यक्रम को निर्विध्न समपन्न कराना आसान भी नही था लेकिन युवाओ के बुलंद हौसलो के आगे नामुमकिन भी नही था, नगर के युवाओ की इक्षाशक्ति और बुलंद हौसले ने पहाड़ जैसे कार्य को राई के समान कर दिया ।  और जिले का आम जनमानस युवाओ के साथ जुड़ता चला गया और अनूपपुर नगर में ऐतिहासिक रामकथा का आयोजन हुआ और राममय माहौल में सम्पन्न हुआ । 

श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने 9 दिवसीय रामकथा के सफल आयोजन का श्रेय  जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ,जिले के जनमानस ,युवाओ जिला प्रसाशन और पुलिस प्रसाशन के समस्त अधिकारियों, कोतवाली थाना प्रभारी, यातायात पुलिस, पत्रकार साथी, भोजवानी,परिवार व केवलानी परिवार,विद्युत विभाग, टेंट व्यवस्था में लगी टीम,भंडारे में लगी टीम, मंच व्यवस्था में लगी टीम ,पूरी समिति और रामकथा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी रामभक्तो को दिया है और उनका आभार व्यक्त किया है और कहा है कि आप सभी रामभक्तो के सहयोग से ही श्रीराम कथा का सफल आयोजन संभव हो सका है। श्रीराम सेवासमिति आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती है ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget