पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिग प्रथम वर्ष का परीक्षा शत प्रतिशत

*छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन*


अनूपपुर

नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम विगत दिवस को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उकृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा।  

विदित हो कि उच्च न्यायालय जबलपुर  के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पा रही थी। परीक्षाएं संपन्न हुई जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ। परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिन महाविद्यालयों के सीबीआई जांच के उपरांत महाविद्यालय उपयुक्त पाए गए हैं उनके विद्यार्थी उन्हीं महाविद्यालयों में अध्ययन करेंगे। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा बसंती सिंह ने 84.44% प्रथम स्थान, छात्रा निशी पनारीया ने 83.11% द्वितीय स्थान, छात्रा ज्योती देवी सिंह ने 80.55%  तृतीय स्थान अंक जितकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी बताया कि नर्सिंग का यह पहला बैच और पहले बैच का पहला परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित  महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं।

यह परीक्षा परिणाम वास्तव में उत्कृष्ट हैं क्योंकि 2020 में प्रवेशित बच्चों का परीक्षा 2024 में जाकर के संपन्न हुआ, बहुत सारे विद्यार्थियों द्वारा बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी गई लेकिन जो विद्यार्थी लगे रहे बीएससी नर्सिंग करना जिसका सपना था उन विद्यार्थियों ने अपना अध्ययन जारी रखा और आज बेहतर परिणाम के रूप में उनका परीक्षा परिणाम सामने है।

जिले में कांग्रेस का पूर्व से ही बंटाधार अब गुरमीत सिंह मंगू के प्रभारी बनने से आक्रोश व्याप्त

*जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाते ही कांग्रेस कई भागो में हुई थी विभाजित*


अनूपपुर

कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों की उपेक्षा करते हुए शासकीय नौकरी से कांग्रेस की राजनीति में पदार्पण किए रमेश कुमार सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाते ही कांग्रेस कई भागो में विभाजित हो गई। वर्षों से कांग्रेस की राजनीति कर रहे लोगों को कांग्रेस हाई कमान ने दरकिनार करते हुए रमेश कुमार सिंह को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष अनूपपुर नियुक्त कर दिया।

इसके बाद कांग्रेस की मजबूती के लिए रीवा के कांग्रेसी नेता गुरमीत सिंह मंगू को प्रभारी बनाकर भेज दिया गया।जिनकी उपस्थिति में कांग्रेस तमाम गुटों में बट गई और कांग्रेस को विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस लगभग 33000 वोटो से चुनाव गुरमीत सिंह मंगू के प्रभारी बनने से हारी थी।जो किसी से छुपा हुआ नहीं है।उसके बावजूद भी प्रदेश कांग्रेस हाई कमान पता नहीं क्या सोचकर फिर से प्रभारी बनाकर अनूपपुर की कांग्रेस को चौपट करने के लिए उन्हें भेज दिया। सभी जानते हैं की गुरमीत सिंह मंगू ने कांग्रेस का अनूपपुर जिले में बंटाधार किया था।लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पता नहीं क्या सोचकर उनको फिर से अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी का प्रभारी बनाकर भेज दिया।

जिसको लेकर सच्चे कांग्रेस जनों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।लोगों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र द्वारा तत्काल अनूपपुर जिले के प्रभारी को परिवर्तित करने की मांग की है।यदि यह परिवर्तन नहीं होता है तो अनूपपुर में रही सही कांग्रेस पूरी तरह से चौपट हो जाएगी और इसका पूरा श्रेय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को जाएगा।

अनूपपुर में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।गुटों में बांटने का समय अब नहीं रहा।लेकिन गुरमीत सिंह मंगू के रहते कांग्रेस एक हो जाए यह जीवन में संभव नहीं है।इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को चाहिए कि तत्काल अनूपपुर जिले से प्रभारी को बदलते हुए निर्विवाद व्यक्ति को कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त करें। जिससे कांग्रेस संगठन मजबूत हो सके और पूरी मजबूती के साथ आने वाले चुनाव में भाजपा का मुकाबला कर सके।प्रदेश कांग्रेस को प्रभारी नियुक्त करते समय प्रभारी जिले के ही कांग्रेस नेता को बनाना चाहिए जो जिले से पूरी तरह से वाकिफ होता है और लोग उसकी बातों को मानते हैं।

पूर्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अच्छा काम किया था और इनको ही अनूपपुर जिले का प्रभारी बनाया जाना था तो निश्चित ही जिले में कांग्रेस के संगठन में एक नई जान आती।आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को बदलना भी बहुत जरूरी है।क्योंकि अनूपपुर जिले का संगठन पूरी तरह से मृतप्राय हो चुका है।जिसमें जान फूंकने के लिए किसी वरिष्ठ पुराने कांग्रेस के नेता को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।जिससे संगठन का वर्ष भर का कार्यक्रम निर्धारित समय पर पूरा होता रहे।अभी देखा जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व इंदिरा जी की जयंती अनूपपुर जिला मुख्यालय में नहीं मनाई गई।यह कांग्रेस संगठन की कमजोरी का सबसे बड़ा उदाहरण है।

अनूपपुर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू का पुरजोर विरोध हो रहा है।इनकी नियुक्ति पर लोगों ने घोर आपत्ति जताई है।जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल परिवर्तन कर किसी निर्विवाद व्यक्ति को कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त करना चाहिए एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर भी परिवर्तन कर कांग्रेस के संगठन को मजबूती देने का कार्य करना चाहिए। जिससे कांग्रेस का संगठन अनूपपुर जिले में फिर से खड़ा हो सके।एक समय था जब अनूपपुर जिला नहीं था लेकिन शहडोल जिला कांग्रेस का संचालन अनूपपुर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर बाबू शर्मा द्वारा किया जाता था और पूरे शहडोल जिले में कांग्रेस की तूती बोलती थी।लेकिन आज कांग्रेस पूरे संभाग में केवल पुष्पराजगढ़ को छोड़कर कहीं भी नहीं रह गई।इसमें सुधार की काफी आवश्यकता है।जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को गंभीरता से विचार कर तत्काल परिवर्तन करना चाहिए।जिससे एक बार फिर कांग्रेस की अनूपपुर जिले में तूती बोलने लगे।

रेत के अवैध उत्तखनन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त


अनूपपुर

ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गतिविधियों विशेषकर खनिज चोरी पर रोकथाम हेतु खनिज विभाग के साथ संयुक्त बैठक में उक्त संबंध में कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे , जिसके तारतम्य में जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत मुखबिर  सूचना पर केवई नदी छताई घाट ग्राम मझौलीं बिजुरी से एक लाल रंग का महेंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली अवैध रेत परिवहन करते मिला जो चालक दीपेश तिवारी एवं वाहन मलिक केशव तिवारी दोनो निवासी ग्राम बिछिया छत्तीसगढ़ का उक्त कृत्य अपराध धारा 303(2),317(5),3 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने पर  मौक़े से उक्त ट्रेक्टर मय अवैध लोड ट्राली से जप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget