15 नाबालिग स्कूल छात्रो द्वारा वाहन चलाने पर पुलिस ने की बाइक जप्त


अनूपपुर

नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर कोतमा पुलिस द्वारा वाहन स्वामी के खिलाफ 10 मोटरसाइकिलों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की। जिले के कोतमा नगर में नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा  तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने एवं दुर्घटना करने एवं दुर्घटना होने की संभावना की शिकायत मिलने पर बच्चो के स्कूल टाइम पर दो अलग-अलग टीम बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई तो स्कूली नाबालिग बच्चे मोटरसाइकिल चलाते पाए गए सभी बच्चे नाबालिक होने से 10 बाइक मौके से जप्त कर उक्त सभी वाहनों में वाहन स्वामी द्वारा नाबालिक , बिना लाइसेंस वाले बच्चों से वाहन चलवाते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 4/181, 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और यह कार्रवाई लगातार की जाएगी सभी सावधान हो जाएं अपने नाबालिक बच्चों को कोई भी वाहन चलाने ना दें, यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो वाहन स्वामी की ही संपूर्ण जवाबदारी होती है। सावधान रहें यातायात के नियमों का पालन करें।

*5 नाबालिग स्कूली छात्रोओ पर कार्यवाही*


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा विगत तीन दिवस से अभियान चलाया जाकर नाबालिग वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।अभियान के तीसने दिन शनिवार की सुबह टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक गुपाल यादव, राजेश बड़ोले के द्वारा अनूपपुर के शासकीय उत्तकृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास वाहन चेकिंग लगाई गई जो चेकिंग के दौरान कुल 05 दोपहिया वाहन के नाबालिग बालको को नियम विरूद्ध दो पहिया वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट में चालान बनाया जाकर वाहन को जप्त कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा भारत ज्योति स्कूल एवं बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास चेकिंग लगाई जाकर नाबालिग वाहन चालको के वाहन जप्त कर कानूनी कार्यवाही की गई है।

ठंड में जरूरत विद्यार्थियों बांटी गई स्वेटर, खुशियां बांटने से दुगनी होती है

*अगर वक्त मिले तो दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटें समाजसेवी व शिक्षाविद्  सुखबीर जाखड़*


झज्जर 

जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया गांव, जिला झज्जर  के 53 जरूरतमंद विद्यार्थियों व 4 महिला कर्मचारियों को आयोजित वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में कुल 57 स्वेटर वितरण की गई। स्वेटर पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

समाजसेवी एवं शिक्षाविद् चेयरमैन सुखबीर जाखड़ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे। अपने संबोधन में सुखबीर जाखड़ ने कहा कि खुशियां बांटने से हमेशा खुशियां बढ़ती हैं, इसलिए कोशिश करें कि अपने साथ दूसरों को भी खुश रखें जिसे खुशियां आपकी दोगुनी हो जायेगी।

सुधराणा गांव, जिला रेवाड़ी की समाजसेविका व रक्तदानी लक्ष्मी सिंह और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मंजीत सिंह अम्बोली निवासी,  प्रो. हँस बैग हाउस, कोसली  ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।  लक्ष्मी सिंह व मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन मे कहा कि शास्त्रों व विद्वानों का भी कहना है कि मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कुछ अंश सामाजिक कामों और जरूरतमंदों की भलाई में खर्च करना चाहिए।

पवन कुमार, मुख्याध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया गांव, जिला झज्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अध्यापक ने मां-मातृभूमि सेवा समिति की विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण करने की अनूठी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया के प्रेरणादायक मास्टर राकेश कुमार कोसली निवासी ने मंच का बेहतरीन संचालन किया।

21 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि 1. सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स 2.रक्तदानी मंजीत सिंह, प्रो. हँस बैग हाउस, कोसली 3.सुधराणा गांव, जिला रेवाड़ी की रक्तदानी लक्ष्मी सिंह 4.धनिया गांव, जिला झज्जर निवासी नवीन कुमार सेक्रेटरी 5.युद्धवीर सिंह लांबा,वीरों की देवभूमि धारौली 6.समाजसेवी व रक्तदानी सागर यादव, (फिजिकल ट्रेनर ऑफ़ इंडियन नेवी) रेलवे स्टेशन कोसली 7.हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर अजय मलिक, खानपुर कलां, सोनीपत 8.कोसली रेलवे स्टेशन में नाहड रोड पर 'सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर' प्रो. सोनू कुमार धारौली 9. प्रेमसुख कुमार, प्रो.,बिट्टू स्कूल ड्रेस,  कोसली 10.रक्तदानी नितेश भौरिया, प्रो.अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली में कपड़ों की मशहूर दुकान 11.रक्तदानी मास्टर रोहित यादव, कोसली 12.शिक्षाविद व रक्तदानी मास्टर पवन कुमार, गांव धनीरवास झज्जर निवासी 13. पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत रक्तदानी धर्मपाल बेरीवाल तुम्बाहेडी निवासी 14.फौजी महेश कुमार रक्तदानी, धारोली निवासी 15.समाजसेवी व शिक्षाविद मास्टर सतीश यादव, भाकली निवासी 16.पोस्ट ऑफिस में पीए पद पर कार्यरत रक्तदानी अमित कुमार   मुबारिकपुर, झज्जर निवासी  17.कुलवेन्द्र सिंह यादव, गांव मुमताजपुर, जिला रेवाड़ी आदि समाजसेवियों व शिक्षाविदों  ने अपनी ईमानदारी से कमाया नेक धन से कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग दिया।

समाचार 01 फ़ोटो 01

कार्यपरिषद का फर्जी गठन व दुरुपयोग मामले में कुलपति पर राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने किया प्रकरण दर्ज

*भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन सौपकर अधिकारीयों से पाँच प्रश्न पूछा*

अनूपपुर

कुलपति प्रो श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी तथा कार्य परिषद के अन्य पांच सदस्यों के विरुद्ध राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है, इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री तथा मध्य क्षेत्र के स्वालंबन कार्य प्रमुख मोरध्वज पैकरा ने अनुसूचित जनजाति आयोग में किया था। प्रकरण पंजीबद्ध हो जाने के पश्चात राष्ट्रीय जनजाति आयोग कार्य परिषद के फर्जी गठन तथा कार्य परिषद की शक्ति के दुरुपयोग के अपराध की जांच शुरू कर दिया है। उसके बावजूद भी कुलपति अपने साथ-साथ अन्य कार्य परिषद के अन्य सदस्यों को जेल भिजवाने में लगे हैं तथा कार्य परिषद की बैठक 2-3 दिसंबर 2024 को फिर से सुनिश्चित कर लिया है। कार्यकाल समाप्त होने के 48 घंटे पहले की जा रही फर्जी कार्यपरिषद् की बैठक करने पर कुलपति तथा कार्य परिषद् के सदस्यों को तत्काल गिरफतार करने हेतु भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यमंत्री तथा सीबीआई को ज्ञापन सौपा है।

*भगवा पार्टी ने पूछा पाँच यक्ष प्रश्न*

भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने ज्ञापन सौपकर अधिकारीयों से पाँच यक्ष प्रश्न पूछा है की क्या, कुलपति प्रो श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी का भ्रष्टाचार- घोटाला का ताकत, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से ज्यादा प्रभावी एवं ताकतवर हो गया है?? अनेक शिकायत तथा राष्ट्रपति भवन से शिकायत कार्रवाई हेतु अग्रेषित होने के बावजूद भी ना तो भ्रष्टाचार रुक रहा है ना हीं घोटाला पर कोई कंट्रोल हो रहा है ऐसा क्यों?? विश्व के सबसे सम्मानित, राष्ट्रऋषि, साधु स्वभाव परम तेजस्वी माननीय नरेंद्र मोदी  यशस्वी प्रधानमंत्री भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी, क्या इसीप्रकार का 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' देंगे?? क्या ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’ का यही परिभाषा मंत्रालय के अधिकारी दे रहे है?? जनजातियों के साथ छल करके बनाए गए कार्य परिषद के फर्जी होने के स्पष्ट साक्ष्य के बावजूद कार्यपरिषद के दुरुपयोग पर रोक क्यों नहीं लग पा रहा है? इन पाँच प्रश्नों के जवाब के लिए मंत्रालय में सूचना का अधिकार भी लगाया जायेगा।  

समाचार 02 फ़ोटो 02

एक वर्ष से जंगली सूअर के शिकार का फरार आरोपी को वनविभाग ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

वन परिक्षेत्र जैतहरी के खोड़री अंतर्गत सुलखारी गांव में एक साल पहले करंट लगाकर जंगली सूअर के शिकार का एक आरोपी जो निरंतर फरार चल रहा था। मुखबिर के द्वारा जानकारी दिए जाने पर वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने पर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। 

इस संबंध में परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर ज्ञानचंद सिंह नागेश ने बताया कि विगत वर्ष 26 अक्टूबर 2023 को वन परिक्षेत्र जैतहरी के खोडरी बीट अंतर्गत सुलकारी गांव में बिजली से तार बिछा कर करंट लगाकर एक जंगली सूअर का शिकार किया गया था, जिस पर वनविभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, किंतु घटना में संलिप्त एक आरोपी गुड्डू पिता रामजीत कोल 32 वर्ष निवासी मरनीटोला सुलकारी एक वर्ष निरंतर फरार चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर 32 वर्षीय गुड्डू कोल को विगत दिनों गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिस पर न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेजा गया है इस कार्यवाही में कार्यवाहक वनपाल बेसाहन सिंह आर्मो,वनरक्षक बीट उमरिया रमेश सिंह सेंगर,वनरक्षक बीट खोड़री विनय कुमार अहिरवार कार्यवाही में सम्मिलित रहे हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

ससुराल पक्ष से पीड़ित महिला की जहर खाने से मौत, वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अनूपपुर

दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला एवं वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है जिस पर अस्पताल पुलिस एवं कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया गया कि शहडोल जिले के बुढार नगर एवं थाना निवासी 30 वर्षीय महिला अंकिता सिंह पति रवि गुप्ता जो कुछ माह पूर्व आपस में प्रेम विवाह कर पति के साथ बुढ़ार में रहती रही जो विगत दिनों पति के साथ कोतमा में एक कार्यक्रम में गई रही जहां आपसी विवाद के कारण जहरीला पदार्थ खाने पर गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया रहा जिससे जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किए जाने पर प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजे जाने के दौरान रास्ते में मौत हो जाने पर जिला अस्पताल अनूपपुर ला कर रखा गया रहा जिसकी शुक्रवार की सुबह मायके पक्ष के लोगों के सामने कार्यपालिक दंडाधिकारी अनूपपुर श्री पटेल के समक्ष पंचनामा करते हुए डॉक्टर टीम से मृतिका का शव का पी,एम,कराया गया इस दौरान मृतिका के मायका पक्ष जो ग्राम मीडियारास थाना चचाई जिला अनूपपुर के परिजनो द्वारा बताया गया कि कुछ माह पूर्व बुढा़र निवासी रवि गुप्ता जो नफीस बस में काम करता है के साथ अंकिता सिंह का संबंध होने पर दोनों आपस में विवाह कर पति-पत्नी के रूप में बुढा़र में रहते रहे इस बीच रवि गुप्ता के परिजनों द्वारा अंकिता के साथ प्रताड़ना करते रहे जिसकी सूचना बुढार थाने में भी की गई रही रवि गुप्ता एवं उसके परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर अंकिता ने जहरीला पदार्थ खाया ।

दूसरी घटना कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत जमुडी निवासी 55 वर्षीय वृद्ध हरिसिंह पिता स्व,ईश्वरदीन सिंह ने जमुडी गांव के सूपरपाथर जंगल में जहां पर उसका खेत भी है आज सुबह लाइलोन की रस्सी से महुआ के पेड़ में फांसी लगा ली इस बीच रस्सी के टूटने से वह नीचे मृत स्थिति में गिर गया परिजनों के देखे जाने पर घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को दिए जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर शव वाहन से पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा तथा परिजनों एवं गवाहों के कथन लिए गए समाचार लिखे जाने तक वृद्ध के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

5 नाबालिग स्कूली छात्रो के द्वारा दो पहिया वाहन चलाने पर कार्यवाही

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा विगत तीन दिवस से अभियान चलाया जाकर नाबालिग वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।अभियान के तीसने दिन शनिवार की सुबह टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक गुपाल यादव, राजेश बड़ोले के द्वारा अनूपपुर के शासकीय उत्तकृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास वाहन चेकिंग लगाई गई जो चेकिंग के दौरान कुल 05 दोपहिया वाहन के नाबालिग बालको को नियम विरूद्ध दो पहिया वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट में चालान बनाया जाकर वाहन को जप्त कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा भारत ज्योति स्कूल एवं बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास चेकिंग लगाई जाकर नाबालिग वाहन चालको के वाहन जप्त कर कानूनी कार्यवाही की गई है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त, 02 आरोपियों पर मामला दर्ज

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनुपपुर के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के विरूद्ध अवैध नशे पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस चौकी फुनगा द्वारा मुखबिर की सूचना पर धुर्वासिन - रक्शा रोड तिराहा पर आरोपी गिरधारी पटेल पिता जयपाल प्रसाद पटेल उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम रक्शा चौकी फुनगा जिला अनूपपुर को रेड कार्यवाही कर 798 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 8000/- रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 397/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त  मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद खरीदी का पता करते हुए पूछताछ पर आरोपी गिरधारी पटेल द्वारा इसे आरोपी मोबाइल नंबर 7389****41 के धारक निवासी ज़ैतहरी जिला अनूपपुर से खरीद कर लाया जाना बताया जिससे उक्त व्यक्ति के विरुद्ध भी मामला पंजीकृत किया जाकर अन्य बिंदुओं पर अग्रिम विवेचना की जा रही है।

समाचार 06

कलेक्टर ने दो पटवारियों को निलंबित

शहडोल

कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने सोहागपुर तहसील अंतर्गत सोहागपुर पटवारी प्रेम कुमार मिश्रा एवं ब्यौहारी तहसील अंतर्गत ब्यौहारी पटवारी राजकुमार पटेल को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण एवं राजस्व महा अभियान 3.0 के कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह गहरवार उर्फ अब्बु व अयाज खान के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

उमरिया

सँभाग के जिले उमरिया में जिले के नए बस स्टैंड पर हुए विवाद के बाद युवा कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह गहरवार,अयाज खान और उनके अन्य साथियों के खिलाफ निम्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना ने जिले में राजनीति और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित पक्ष ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप पीड़ित महफूज अली और उनके परिवार ने आरोप लगाया कि बृजेंद्र सिंह गहरवार और अयाज खान एवं उनके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना के दौरान मारपीट, गाली-गलौज और डराने-धमकाने की बात भी सामने आई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू हुई।

*थाने में दर्ज हुई एफआईआर*

उमरिया थाने में युवा कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह गहरवार, अयाज खान और उनके साथियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 296, 115(2), 351(3), और 3(5) के तहत शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ये धाराएं सार्वजनिक शांति भंग करने, जान से मारने की धमकी, और हिंसा में शामिल होने से संबंधित हैं।पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी वीडियो कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बृजेंद्र सिंह गहरवार और उनके साथियों को झगड़े और हिंसा में शामिल होते हुए देखा गया। इस सबूत ने मामले को और गंभीर बना दिया है, जिससे पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। एफआईआर में कई धाराएं शामिल उमरिया थाने में दर्ज मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की निम्न धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें धमकी, मारपीट, सार्वजनिक उपद्रव और शांति भंग करने जैसी धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

*पीड़ित ने उठाए थे सवाल*

पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमारे अनुसार एफआईआर पत्र में शिकायत का उल्लेख नहीं किया गया जिसमें हमारे दुकान नए बस स्टैंड उमरिया में बृजेंद्र सिंह गहरवार उर्फ अब्बू सिंह एवं उनके 8 से 10 साथियों के द्वारा आकर पैसों की वसूली को लेकर, गाली गोलौज, लाठी डंडो से गंभीर मारपीट की गई एवं जान से मारने धमकी दी गई है जो सीसीटीवी वीडियो कैमरे में साफ देखा जा सकता है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

गुफा मे आराम फरमाता मिला घायल बाघ छोटा भीम, इलाज के लिए वन विभाग भेजा भोपाल

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के घायल बाघ का तीन दिनो के कठिन परिश्रम के बाद अंतत: रेस्क्यू कर लिया गया। शुक्रवार को यह खितौली तथा पनपथा बफर परिक्षेत्र की सीमा पर स्थित एक गुफा मे आराम फरमाता मिला। टैंक्यूलाईज के बाद सबसे पहले उसके गले से लोहे का फंदा निकाला गया। बताया गया है कि इसकी वजह से छोटे भीम के गले पर घाव बन गया था। प्राथमिक उपचार कर बाघ को पिंजरे मे विशेष वाहन द्वारा ताला लाया गया। जहां से उसे वन विहार भोपाल के लिये रवाना किया गया। पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि बेहतर इलाज के लिये बाघ को भोपाल भेजा गया है। उल्लेखनीय खितौली रेंज के डमडमा इलाके मे विचरण करने वाला छोटा भीम गत 26 नवंबर को गले मे फंसे कड़े के सांथ देखा गया था। तभी से विभागीय अमला उसकी तलाश मे जुटा हुआ था।

एक बार पुन: घायल बाघ की खोजबीन शुरू हई। इस कार्य मे 5 हांथी, 15 से 20 जिप्सियां, रेस्क्यू वाहन तथा करीब 80 के आसपास अधिकारी, कर्मचारी लगाये गये थे। मुहिम का नेतृत्व उप संचालक पीके वर्मा कर रहे थे। मौके पर दो अनुविभागीय अधिकारी तथा 5 रेंजर भी मौजूद थे। इसी बीच खितौली तथा पनपथा बफर की सीमा पर बाघ के होने की खबर मिली। जिस पर तत्काल पहुंच कर टीम द्वारा रेस्क्यू कार्यवाही की गई। जानकारी के मुताबिक रात मे ही अधिकारियों का दल बाघ को लेकर भोपाल रवाना हो गया।

समाचार 09 फ़ोटो 09

सोशल मीडिया विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

*सूचना का उपयोग जनहित में किया जाना चाहिए*

उमरिया

सोशल मीडिया में कंटेंट पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें तभी उस कंटेंट को पोस्ट करें। सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा अलग-अलग तरीके से कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी आज उमरिया जिले के ताला बांधवगढ़ स्थित द सन रिसोर्ट में आयोजित सोशल मीडिया एवं न्यू एज मीडिया विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला में अपर संचालक जनसंपर्क संजय जैन व्दारा दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ अपर संचालक जनसंपर्क  संजय जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर संचालक जनसंपर्क संजय जैन ने कहा कि सोशल मीडिया आमजन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है जिससे सोशल मीडिया पर सकारात्मक रूप से कार्य करने वाले लोगों को और बढ़ावा दिया जा सके। जिससे आमजन को शासन की विभिन्न योजनाओ, कार्यक्रम तथा अभियानों से अवगत कराया जा सके।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप संचालक जनसंपर्क भोपाल सुनील वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया रियल टाइम और खुद का मीडिया है। उहोंने कहा कि सूचना ही शक्ति है जिसका सही दिशा में उपयोग किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अहम भूमिका निभाए। आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राजस्व महा अभियान जैसे अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं व केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समयचलाए जा रहे अभियानों के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का प्रयास करें जिससे हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर जनता द्वारा न चुने जाने के बावजूद भी जनता के लिए कार्य करती है। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगभग 400 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

समाचार 10 फ़ोटो 10

महाविद्यालय छात्राओं ने बाल विवाह रोकथाम थीम पर किया  नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत

उमरिया

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत  उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन पर नौरोजाबाद पुलिस व युवा टीम उमरिया द्वारा  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने पुलिस विभाग के थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा,युवा टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन का स्वागत किया। नौरोजाबाद पुलिस थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए क्रमशः बाल विवाह निषेध अधिनियम और इन कानूनों के उल्लंघनों के कानूनी परिणामों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है। बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, आर्थिक और शैक्षणिक दुष्परिणाम होते हैं और यह अपराध की श्रेणी में आता है। बाल विवाह कराने तथा इसमें शामिल लोगों के लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत के लिए विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.राजकुमार सिंह कहा कि जिन परिवारों में पहले कभी बाल विवाह हुए हैं, वह भी इसके दुष्परिणामों को जानते हैं। बाल विवाह, बालक-बालिका दोनों के लिए परेशानी दायक होता है। वह शारीरिक और मानसिक रूप से विवाह के तैयार नहीं होते हैं।

कार्यक्रम प्रभारी प्रो. डॉ अंजली कनोजिया ने बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक कुरीतियां जैसे बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget