भारत सरकार एवं कोयला प्रबंधन के खिलाफ़ संघर्ष तेज करो -हरिद्वार सिंह
भारत सरकार एवं कोयला प्रबंधन के खिलाफ़ संघर्ष तेज करो -हरिद्वार सिंह
*एटक के सम्मेलन में कामरेड उग्रभान मिश्रा अध्यक्ष व कामरेड रिषी तिवारी सचिव बने*
अनूपपुर
जमुना कोतमा क्षेत्र का सम्मेलन केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता एवं कामरेड हरिद्वार सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ सम्मेलन के प्रारम्भ मे कामरेड हरिद्वार सिंह ने झंडातोलन कर शहीद बेदी पर पुष्प चढाकर प्रारम्भ किया हाल में एटक के लड़ाकू साथि कामरेड रामकुमार को एक मीनट मौन होकर श्रद्धांजलि दी गयी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं एस ई सी एल के केन्द्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि एटक ने 105 बर्ष पुरे कर है मज़दूर आंदोलन क दम पर 44 श्रम कानून बने सार्वजनिक क्षेत्र का निर्माण हुआ करोड़ों लोगों को रोज़गार मिले बुढ़ापे के लिए सामाजिक सुरक्षा कवच बनाया गया आज देश में पूँजीपतियों का राज है ऐसी परिस्थिति में मज़दूरों को सड़कों पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है देश के तमाम किसान संगठनों ने सरकार से दो दो हाथ करने का फ़ैसला किया है इसी संदर्भ में देश दस केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं 103 किसान संगठनों ने मिलकर 26 नवम्बर 2024 को आंदोलन पर जाने का फ़ैसला किया है हमें आंदोलन में बढ़ चढ कर हिस्सा लेना है आंदोलन के लिए एक मज़बूत संगठन की जरुरत है आज के क्षेत्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधि गण इसका बिशेष ध्यान रखेंगे केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा ने कहा कि नियमित मज़दूरों के साथ साथ ठेका मज़दूरों को गोलबंद करना चाहिए सम्मेलन को उपमहासचिव कामरेड नागेंद्र सिंह हसदेव क्षेत्र के सचिव कामरेड कन्हैया सिंह चिरीमीरी क्षेत्र के सचिव कामरेड लिंगराज नायक भटगाँव क्षेत्र के सचिव कामरेड मनोज पांडेय बिश्रामपुर क्षेत्र के सचिव कामरेड पंकज गर्ग सोहागपुर क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड रावेंद्द शुक्ला ने भी संबोधित किया संचालन कामरेड विजय सिंह ने किया सम्मेलन मे 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन में 14 जमुना कोतमा क्षेत्र के साथियों ने बहस में भाग लिया तत्पश्चात् सर्वसम्मति से कामरेड उग्रभान मिश्रा अध्यक्ष कामरेड राजकुमार शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड रिषी तिवारी को क्षेत्रीय सचिव कामरेड पंचू यादव कोषाध्यक्ष कामरेड मुबारक को संगठन सचिव के पद पर रखा गया कामरेड मुरली को उपाध्यक्ष सभी शाखाओं के अध्यक्ष को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं शाखा सचिवों को क्षेत्रीय संयुक्त सचिव चुना गया है अगली बैठक में युनिटों से नाम लेकर कमेटी पूर्ण की जायेगी सम्मेलन में कामरेड राजकुमार शर्मा ने सभी आगन्तुकों एवं प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया भोजनों परान्त सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त हुआ।